वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

2. Google टैग सेट अप करना

अगर आपने यूआरएल का इस्तेमाल करके कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाया है, तो आपको इनमें से कोई स्क्रीन दिखेगी:

  • अगर आपने Google टैग सेट अप किया है, तो आपको एक स्क्रीन दिखेगी. इसमें बताया गया होगा कि आपका कन्वर्ज़न ऐक्शन अब सेट अप हो गया है. अब आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपने ट्रांज़ैक्शन के हिसाब से वैल्यू को डाइनैमिक तौर पर ट्रैक करने का विकल्प चुना है, तो आपको अपने कोड में बदलाव करना होगा.
  • अगर आपने Google टैग सेट अप नहीं किया है, तो आपको Google टैग सेट अप करने के निर्देशों वाली स्क्रीन दिखेगी.

अगर कन्वर्ज़न ऐक्शन को मैन्युअल रूप से सेट अप किया जाता है, तो आपको इनमें से कोई एक स्क्रीन दिखेगी:

  • अगर आपने Google टैग सेट अप किया है, तो आपको इवेंट स्निपेट जोड़ने के निर्देश दिखेंगे.
  • अगर आपने Google टैग सेट अप नहीं किया है, तो आपको ऐसे कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए Google टैग और इवेंट स्निपेट, दोनों को जोड़ने के लिए निर्देश दिखेंगे.

Google टैग इंस्टॉल करना

अगर डेटा कलेक्शन आपने सेट अप किया है, तो Google टैग आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों की जानकारी को "वेबसाइट पर आने वाले सभी लोग" वाले डेटा सेगमेंट में जोड़ देता है. साथ ही, यह आपके डोमेन के लिए नई कुकी सेट कर देता है. ये कुकी, उस विज्ञापन पर हुए क्लिक की जानकारी सेव करती हैं जिस विज्ञापन से कोई व्यक्ति आपकी साइट पर आता है. आपके Google Ads खाते से लिंक होने के बाद Google टैग, क्लिक की जानकारी का इस्तेमाल आपके Google Ads कैंपेन में किसी कन्वर्ज़न को एट्रिब्यूट करने के लिए करता है. इसलिए, कृपया पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं को डेटा इकट्ठा करने के बारे में पूरी और सही जानकारी दी जा रही हो. साथ ही, जहां कानूनी तौर पर ज़रूरी है वहां उनसे सहमति भी ली जा रही हो.

आपको अपनी वेबसाइट के हर पेज पर, Google टैग इंस्टॉल करना होगा. हालांकि, हर Google Ads खाते के लिए आपको सिर्फ़ एक Google टैग की ज़रूरत होगी.

टैग इंस्टॉल करने के लिए, इन दो विकल्पों में से कोई एक चुनें

विकल्प 1: अपनी वेबसाइट के लिए Google टैग सेट अप करना

“Google टैग सेट अप करें” सेक्शन में, अपनी स्थिति के हिसाब से सबसे सही विकल्प चुनें. इसके बाद, टैग इंस्टॉल करने के निर्देशों का पालन करें:

आपकी वेबसाइट पर मिले Google टैग का इस्तेमाल करना (सुझाया गया)

अपनी वेबसाइट पर मिले टैग का इस्तेमाल करके, सेटअप पूरा करें. आपको अपनी साइट के कोड में बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है. आपके खाते के उपयोगकर्ताओं को, टैग में उपयोगकर्ताओं के तौर पर जोड़ दिया जाएगा. Google टैग मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

1. अपने टैग की जानकारी देखने के लिए, जानकारी पर क्लिक करें.

2. पुष्टि करें पर क्लिक करें.

Google टैग सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: सबसे सही तरीका यह है कि अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज पर, Google टैग के एक से ज़्यादा इंस्टेंस न जोड़ें.

पहले से मौजूद Google टैग का इस्तेमाल करना

इस विकल्प से पता चलता है कि आपकी डाली गई साइट पर टैग मिला या नहीं. अपनी साइट के कोड में बदलाव किए बिना, सेटअप पूरा करने के लिए, "साइट पर मौजूद" लेबल वाला कोई टैग चुनें.

ध्यान दें: अगर आपकी साइट पर ट्रैफ़िक कम है, तो आपका टैग "साइट पर मौजूद नहीं" के तौर पर दिख सकता है. "साइट पर मौजूद नहीं" लेबल वाला टैग चुनने पर, आपको उसे इंस्टॉल करना पड़ सकता है. आपके खाते के उपयोगकर्ताओं को, टैग में उपयोगकर्ताओं के तौर पर जोड़ दिया जाएगा. Google टैग मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आपके पास सूची में दिए गए टैग का एडमिन ऐक्सेस है, तो वे आपको दिखेंगे. अगर सूची में आपके काम का टैग नहीं दिख रहा, तो हो सकता है आपके पास उस Google टैग में बदलाव करने के लिए, ज़रूरी अनुमतियां न हों.

1. खोजने के लिए, टैग चुनें पर क्लिक करें:
  • उन टैग की सूची जिनका एडमिन ऐक्सेस आपके पास है
  • टैग के आईडी
  • जहां टैग मिला.
    • अगर आपकी डाली गई साइट पर टैग मिलता है, तो आप अपनी साइट के कोड में बदलाव किए बिना, सेटअप पूरा करने के लिए, "साइट पर मौजूद" लेबल वाला कोई टैग चुनें. “साइट पर मौजूद नहीं” लेबल वाला टैग चुनने पर, आपको उसे इंस्टॉल करना पड़ सकता है.
2. वह Google टैग चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

Google टैग इंस्टॉल करना

Google टैग को इंस्टॉल करने के दो तरीके हैं:

वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करके इंस्टॉल करना

Google टैग को इंस्टॉल करने के लिए, Wix या Duda जैसे वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपना वेबसाइट बिल्डर चुनें और कोड में बदलाव किए बिना, Google टैग को सेट अप करने के लिए, निर्देशों का पालन करें. अगर सीएमएस/वेबसाइट बिल्डर इंटिग्रेशन की मदद से टैग को डिप्लॉय करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सीएमएस इंटिग्रेशन किसी GT- टैग आईडी के साथ काम नहीं करता, तो सीएमएस के साथ काम करने वाले किसी उपनाम (AW-XXXXX या G-XXXXX) का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर यहां दिए गए किसी भी प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, साइट को मैनेज किया जा रहा है, तो कोड में बदलाव किए बिना भी Google टैग को सेट अप किया जा सकता है.

वेबसाइट बिल्डर की मदद से अपना Google टैग इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें

इंस्टॉल करने के बाद, हो गया पर क्लिक करें. इसके बाद, हम आपकी वेबसाइट स्कैन करेंगे.

Google टैग का सेटअप पूरा करने के लिए, हो गया पर क्लिक करें.

मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करना

अगर आपके खाते में किसी कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए, पहली बार टैग सेट अप किया जा रहा है और आपने Google टैग को इंस्टॉल नहीं किया है, तो यह विकल्प चुनें. टैग इंस्टॉल करने के लिए, उसे कॉपी करके अपनी वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में, <head> एलिमेंट के ठीक बाद चिपकाएं. हर पेज पर एक से ज़्यादा Google टैग न जोड़ें.
1. सेवा देने वाली कंपनी की सही सेटिंग में, TAG-ID जोड़ें.
Google Ads में, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए Google साइट टैग इंस्टॉल करने का तरीका दिखाने वाला ऐनिमेशन.

यहां Google टैग का उदाहरण दिया गया है. इसमें “TAG_ID”, आपके Google Ads खाते का टैग आईडी है:

<script async
src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG
_ID"></script>

<script>

window.dataLayer = window.dataLayer || [];

function gtag(){dataLayer.push(arguments);}

gtag('js', new Date());

gtag('config', 'TAG_ID');

</script>

2. (ज़रूरी नहीं) अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर Google टैग में बदलाव करें:

  • अगर अपने Google टैग की 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड में, यहां हाइलाइट किया गया हिस्सा जोड़ दिया जाता है, तो Google टैग, वेबसाइट पर आने वाले लोगों को पेज लोड होने के शुरुआत में ही आपकी रीमार्केटिंग सूची में नहीं जोड़ेगा:

    gtag('config',' TAG_ID',{'send_page_view': false});

  • Google टैग, आपकी साइट के डोमेन पर पहले-पक्ष की कुकी सेट न करे, इसके लिए अपने Google टैग की 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड में, यहां हाइलाइट किया गया हिस्सा जोड़ें:

gtag('config',' TAG_ID',{'conversion_linker': false});

ध्यान दें: हम ऐसा करने का सुझाव नहीं देते, क्योंकि इससे सटीक कन्वर्ज़न मेज़रमेंट नहीं हो पाएगा.

अगर आपको रीमार्केटिंग डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा बंद करनी है, तो हाइलाइट की गई gtag('set') कमांड को, अपने Google टैग में gtag('js') कमांड के ऊपर जोड़ें. ऐसा करने से, कॉन्फ़िगर किए गए सभी Google Ads खातों के लिए, रीमार्केटिंग डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद हो जाएगी.

<script async

src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>

<script>

window.dataLayer = window.dataLayer || [];

function gtag(){dataLayer.push(arguments);}

gtag('set', 'allow_ad_personalization_signals', false);

gtag('js', new Date());

gtag('config', 'TAG_ID');

</script>

3. Google टैग कॉपी करके, उसे अपनी वेबसाइट में जोड़ें.

4. अपनी वेबसाइट के उस पेज का एचटीएमएल खोलें जिस पर खरीदार, कन्वर्ज़न पूरा करने के बाद पहुंचते हैं. उदाहरण के लिए, "आपके ऑर्डर के लिए धन्यवाद" पेज. इसे कन्वर्ज़न पेज कहते हैं.

5. पेज के हेड टैग (<head></head>) के बीच में, ग्लोबल साइट टैग चिपकाएं. इसके बाद, पेज पर लागू होने वाला कोई भी इवेंट स्निपेट चिपकाएं.

6. अपने वेबपेज में किए गए बदलावों को सेव करें.

7. हो गया पर क्लिक करें.

8. इवेंट टैग इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.

9. "इवेंट स्निपेट" के बगल में मौजूद विकल्प चुनकर तय करें कि कन्वर्ज़न कैसे रिकॉर्ड करना है पेज लोड होने पर या क्लिक होने पर.

  • पेज लोड: अगर कोई ग्राहक कन्वर्ज़न पेज (जैसे कि खरीदारी या साइन-अप के लिए पुष्टि करने वाले पेज) पर पहुंचता है, तो इसकी गिनती कन्वर्ज़न के तौर पर करें. यह डिफ़ॉल्ट और सबसे सामान्य विकल्प है. Google के सुरक्षा मानकों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • क्लिक: ग्राहकों के किसी बटन या लिंक (जैसे "अभी खरीदें" बटन) पर क्लिक किए जाने पर कन्वर्ज़न की गिनती करें.

    इवेंट स्निपेट की सेटिंग में बदलाव करने का तरीका बताने वाला ऐनिमेटेड GIF.

10. इवेंट स्निपेट कॉपी करें और उसे अपनी वेबसाइट पर जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें. अगर आपको बाद में जोड़ना है, तो स्निपेट डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

  • अगर आपको पेज लोड होने के आधार पर कन्वर्ज़न ट्रैक करने हैं, तो इवेंट स्निपेट को उस पेज पर जोड़ें जिसे ट्रैक करना है.
  • अगर आपको क्लिक के आधार पर कन्वर्ज़न ट्रैक करने हैं, तो इवेंट स्निपेट को उस पेज से जोड़ें जिसमें मौजूद बटन या लिंक को क्लिक के लिए ट्रैक करना है.

11. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

12. हो गया पर क्लिक करें.

ऐसा ऐनिमेटेड GIF जिसमें, Google Ads यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में इवेंट स्निपेट को कॉपी या डाउनलोड करने के विकल्प को दिखाया गया है.

13. पूरा करें पर क्लिक करें. अगर वेबसाइट पर होने वाले क्लिक को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना है, तो अपनी वेबसाइट पर होने वाले क्लिक को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना लेख में दिए गए निर्देशों का पालन करके, उस बटन या लिंक में अतिरिक्त कोड जोड़ें जिसे ट्रैक करना है. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग काम कर सके, इसके लिए ऐसा करना ज़रूरी है.

अब आपने अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को सेट अप कर लिया है.

दूसरा तरीका: Google Tag Manager का इस्तेमाल करना

Google Tag Manager एक टैग मैनेजमेंट सिस्टम है. इससे, वेबसाइट पर टैग और कोड स्निपेट को आसानी और जल्दी से अपडेट करने में मदद मिलती है. Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, Google टैग और कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग इंस्टॉल करें.

ध्यान दें: यूआरएल-आधारित कन्वर्ज़न, वेब के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप, और लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग जैसी कुछ कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के साथ Google Tag Manager का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Google टैग सेट अप करना

यूआरएल का इस्तेमाल करके कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करने पर, आपको Tag Manager में Google टैग बनाना होगा.

पहला चरण: नया Google टैग बनाना

  1. Google Tag Manager खोलें
  2. वह कंटेनर चुनें जिसे आपको कॉन्फ़िगर करना है. टैग मेन्यू खोलें.
  3. कोई नया टैग बनाएं. सबसे ऊपर, अपने टैग के लिए कोई नाम डालें (उदाहरण के लिए, "Google टैग कॉन्फ़िगरेशन - example.com").
  4. टैग कॉन्फ़िगरेशन बॉक्स में, Google टैग चुनें.
  5. अपना टैग कॉन्फ़िगर करें. टैग आईडी फ़ील्ड में अपना Google टैग आईडी डालें.

    मेरा Google टैग आईडी कहां है?

    Google टैग की सेटिंग को Google Ads, Google Analytics, और Google Tag Manager से मैनेज किया जा सकता है. अपना टैग आईडी देखने के लिए, इनमें से किसी प्रॉडक्ट में लॉग इन करें और नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

    Google Ads के लिए निर्देश

    Google Analytics के लिए निर्देश

    1. एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
    2.  किसी स्ट्रीम पर क्लिक करके उसकी जानकारी देखें.
    3. नतीजा: आपकी स्क्रीन पर, Google Analytics और Google टैग की सेटिंग दिखनी चाहिए.Google Analytics 4 की डेटा स्ट्रीम की सेटिंग का स्क्रीनशॉट. Google टैग की सेटिंग, डेटा स्ट्रीम की सेटिंग में मौजूद होती हैं

    Google Tag Manager के लिए निर्देश

    ध्यान दें: Google Tag Manager में Google टैग का आईडी देखने के लिए, आपको किसी कंटेनर में Google Ads, Analytics या Google टैग को मैनेज करना होगा.

    1. Google Tag Manager खोलें.
    2. पहले सेट अप किए गए Google टैग देखने के लिए, Google टैग टैब पर क्लिक करें.
      Google Tag Manager में Google टैग की खास जानकारी
    3. टैग के नाम पर क्लिक करके, Google टैग की सेटिंग में बदलाव करें.
  6. ज़रूरी नहीं: आपका Google टैग, डेस्टिनेशन के साथ डेटा कैसे शेयर करे, यह तय करने के लिए अतिरिक्त कॉन्फ़िगरेशन सेट अप किए जा सकते हैं. अगर आपने Google टैग सेट अप किया है और आपको उसकी सभी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बनाए रखनी हैं, तो सीधे दूसरा चरण: ट्रिगर बनाएं पर जाएं.

वैकल्पिक सेटिंग

ग्लोबल पैरामीटर सेटिंग

अगर आपको कई Google टैग के लिए एक जैसे पैरामीटर जोड़ने हैं, तो सीधे अपनी वेबसाइट पर gtag.js का इस्तेमाल करके ग्लोबल पैरामीटर तय करें.

ग्लोबल पैरामीटर को आपकी वेबसाइट पर मौजूद सभी Google टैग पढ़ते हैं. इस विकल्प का इस्तेमाल सिर्फ़ गैर-संवेदनशील डेटा के लिए करें.

एक से ज़्यादा टैग में किसी पैरामीटर को दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका, डेवलपर दस्तावेज़ में बताया गया है.

कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग

अपनी ज़रूरत के हिसाब से, टैग के लिए अतिरिक्त कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर तय किए जा सकते हैं. इससे Google टैग के काम करने का तरीका बदल जाएगा.

कई Google टैग में एक ही कॉन्फ़िगरेशन का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल बनाएं.

शेयर किए गए इवेंट की सेटिंग

हर इवेंट के साथ भेजे जाने वाले अतिरिक्त पैरामीटर भी तय किए जा सकते हैं, जैसे कि कीमत के लिए currency. इवेंट पैरामीटर सिर्फ़ उस टैग के लिए मान्य होते हैं जिसमें उन्हें जोड़ा जाता है.

सभी Google टैग में, इवेंट सेटिंग को फिर से इस्तेमाल करने के लिए Google टैग इवेंट सेटिंग वैरिएबल बनाएं. इवेंट पैरामीटर के सुझाए गए नामों का इस्तेमाल करें, ताकि Google Analytics आपके लिए अपने-आप डाइमेंशन और मेट्रिक जनरेट कर सके.

टैग करने वाले किसी सर्वर को डेटा भेजना

सर्वर साइड टैगिंग की मदद से, अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कुछ टैग को बाहर ले जाकर, सर्वर पर रखा जा सकता है. इससे वेबसाइट या ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. सर्वर-साइड टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

सभी इवेंट को Google Analytics के बजाय Tag Manager सर्वर कंटेनर पर भेजने के लिए, इस पैरामीटर को कॉन्फ़िगर करें:

  1. कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग मेन्यू खोलें.
  2. नया कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर जोड़कर, सर्वर कंटेनर का यूआरएल सेट अप करें:
    • नाम: server_container_url
    • वैल्यू: अपने Tag Manager के सर्वर कंटेनर का यूआरएल डालें

नतीजे: आपके कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर इस तरह दिखने चाहिए:Google टैग में, सर्वर साइड टैगिंग को लागू करने की जानकारी देने वाला स्क्रीनशॉट.

उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट अप करना

उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी ऐसे एट्रिब्यूट हैं जिनसे आपके उपयोगकर्ता आधार के ग्रुप की जानकारी मिलती है. जैसे, भाषा से जुड़ी उनकी प्राथमिकताएं या उनकी जगह की जानकारी. ऑडियंस तय करने के लिए, उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, आपके पास favorite_food नाम की उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट करने का विकल्प है, ताकि आप इसका इस्तेमाल करके, हर उपयोगकर्ता के पसंदीदा खाने की जानकारी रिकॉर्ड कर सकें. इस डेटा का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को उनके पसंदीदा खाने के हिसाब से सेगमेंट में बांटा जा सकता है.

Analytics में, कुछ उपयोगकर्ता डाइमेंशन अपने-आप इकट्ठा हो जाते हैं. इस वजह से, आपको उनके लिए उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी तय करने की ज़रूरत नहीं होती. हर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 25 अतिरिक्त उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट अप की जा सकती हैं.

कस्टम उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को मेज़र करने के लिए, Google टैग की इवेंट सेटिंग में एक नया वैरिएबल बनाकर उसे Google टैग को असाइन करें.

7. अपना Google टैग सेव करें.

दूसरा चरण: ट्रिगर बनाना

  1. यह पक्का करने के लिए कि अन्य ट्रिगर से पहले Google टैग फ़ायर हो, ट्रिगर करना पर क्लिक करें और प्रोसेस शुरू करने वाला ट्रिगर - सभी पेज ट्रिगर का इस्तेमाल करें. पेज ट्रिगर के बारे में ज़्यादा जानें.
  2. टैग को नाम दें और टैग कॉन्फ़िगरेशन को सेव करें.

नतीजा

आपका टैग कॉन्फ़िगरेशन, ऐसा दिखना चाहिए:

Google टैग का सेटअप पूरा होने की जानकारी देने वाला स्क्रीनशॉट

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग सेट अप करना

मैन्युअल तौर पर कन्वर्ज़न सेट अप करने के लिए आपको कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग सेट अप करना होगा:

  1. अपने कन्वर्ज़न ऐक्शन का कन्वर्ज़न आईडी और Google Ads में दिखाया गया कन्वर्ज़न लेबल कॉपी करें.
  2. Google Tag Manager में Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के निर्देशों का पालन करें. ज़रूरी जानकारी: सभी ब्राउज़र में कन्वर्ज़न की सही तरीके से ट्रैकिंग हो सके, इसके लिए वेबपेजों में कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग जोड़ें. साथ ही, अपने सभी वेबपेजों पर ट्रिगर करने के लिए, इसे कॉन्फ़िगर करें.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  4. हो गया पर क्लिक करें.
  5. अगर वेबसाइट पर होने वाले क्लिक को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना है, तो आपको Google Tag Manager में सेटअप के अतिरिक्त चरण पूरे करने होंगे. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग काम कर सके, इसके लिए ऐसा करना ज़रूरी है. इन दो विकल्पों में से किसी एक को चुनें:
    • बेसिक कॉन्फ़िगरेशन: क्लिक ट्रिगर सेट अप करें, ताकि सही क्लिक होने पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग ट्रिगर हो जाए.
    • बेहतर कॉन्फ़िगरेशन: लिंक, बटन या बटन इमेज के लिए, कोड में फ़ंक्शन कॉल जोड़ें. इसके बाद, कस्टम इवेंट ट्रिगर सेट अप करें, ताकि इवेंट (इस मामले में, एक क्लिक) होने पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग ट्रिगर हो जाए.
सलाह: Google Tag Manager की मदद से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग इंस्टॉल करें. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग को अपने वेबसाइट कोड में मैन्युअल तरीके से जोड़ने के बजाय, Google Tag Manager का इस्तेमाल करके टैग को इंस्टॉल करें. आपको यह जानकारी देनी होगी:
  • कन्वर्ज़न आईडी
  • कन्वर्ज़न लेबल
आपको अपने कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए इवेंट स्निपेट में यह जानकारी मिल जाएगी. नीचे, सैंपल के तौर पर दिए गए स्निपेट में, TAG_ID आपके खाते का कन्वर्ज़न आईडी दिखाता है. वहीं, AW-CONVERSION_LABEL, कन्वर्ज़न लेबल को दिखाता है, जो हर कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए अलग-अलग होता है.

<!-- Event snippet for Example conversion page --> <script>

gtag('event', 'conversion', {'send_to': 'AW-CONVERSION_ID/AW-CONVERSION_LABEL',

'value': 1.0,

'currency': 'USD'

});

</script>

अब आपने अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को सेट अप कर लिया है.

बेहतर विकल्प

लोगों का निजी डेटा संग्रह करने की सुविधा बंद करना

आप अब लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के डेटा को इकट्ठा करने की सेटिंग बंद कर सकते हैं. ऐसा आप उन उपयोगकर्ताओं के लिए कर सकते हैं जो पसंद के मुताबिक बनाए गए विज्ञापनों को नहीं देखना चाहते. इसके अलावा, आप अपनी शर्तों को पूरा करने के लिए भी इस सेटिंग को बंद कर सकते हैं. आप अपनी साइट पर आने वाले खास उपयोगकर्ताओं के लिए ग्लोबल साइट टैग में बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के डेटा को इकट्ठा करने की सेटिंग बंद कर सकते हैं. इसके अलावा, अपने Google Ads खाते के ऑडियंस मैनेजर सेक्शन में, किसी खास जगह के रहने वाले उपयोगकर्ताओं को शामिल न करने का विकल्प चुन सकते हैं.

क्या आपको नहीं पता कि टैग सही तरीके से सेट अप हुआ या नहीं?

आपका टैग सही तरीके से सेट अप हुआ है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए Tag Assistant का इस्तेमाल करें. समस्या हल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, पूरी वेबसाइट पर एक टैग लगाने से जुड़ी समस्या को हल करना या पुष्टि नहीं किए गए ऐक्शन या इनऐक्टिव कन्वर्ज़न ऐक्शन से जुड़ी समस्या को हल करने के लिए, Tag Assistant का इस्तेमाल करना लेख पढ़ें.

साइट पर आने वाले लोगों को डेटा इकट्ठा करने के बारे में जानकारी देना

हमेशा की तरह, कृपया पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट पर इकट्ठा किए जाने वाले डेटा के बारे में पूरी और सही जानकारी दी जा रही हो. साथ ही, जहां कानूनी तौर पर ज़रूरी है वहां उनकी सहमति भी ली जा रही हो.

वेबसाइट ट्रैकिंग के लिए सुरक्षा और निजता से जुड़े स्टैंडर्ड

Google के सुरक्षा मानक सख्त हैं. Google Ads सिर्फ़ उन पेजों का डेटा इकट्ठा करता है जिनमें ज़रूरत के मुताबिक टैग जोड़े गए हैं.

कृपया पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट पर इकट्ठा किए जाने वाले डेटा के बारे में पूरी और सही जानकारी दी जा रही हो. साथ ही, जहां कानूनी तौर पर ज़रूरी है वहां उनकी सहमति भी ली जा रही हो.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12070415893058220233
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false