Google Ads का बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन अगर विज्ञापन न दिखाए या उससे कम ट्रैफ़िक मिले, तो क्या करना चाहिए

कभी-कभी, आपको ऐसा लग सकता है कि आपके बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, आपकी उम्मीद के मुताबिक इंप्रेशन नहीं दे रहे हैं या आपका रोज़ का तय बजट खर्च नहीं कर रहे हैं. इस लेख में, हम बताएंगे कि आपके विज्ञापनों के न दिखने की क्या वजहें हैं. साथ ही, Google Ads में टूल का इस्तेमाल करके, इन समस्याओं को कैसे हल किया जा सकता है.

शुरू करने से पहले

कैंपेन चालू होने पर क्या होगा

अगर आपने हाल ही में अपना बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन चालू किया है, तो आपके कैंपेन को इंप्रेशन दिखाना शुरू करने में, कुछ समय लग सकता है. ऐसा होने की कुछ वजहें होती हैं:

  • उन विज्ञापनों की समीक्षा करने में 24 से 48 घंटे लगते हैं जो नए बनाए गए हैं या जिनमें बदलाव किए गए हैं. इससे यह पक्का होता है कि वे, नीति से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.
  • ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन के लिए, हमारा सुझाव है कि आप एक से दो हफ़्ते इंतज़ार करें, ताकि सिस्टम तय किए गए आपके लक्ष्य को पूरा कर सकें और परफ़ॉर्मेंस शुरू कर सकें.
  • अगर कैंपेन की सेटिंग में बदलाव किया जाता है, तो Google Ads को विज्ञापन दिखाने में कुछ समय लग सकता है.

कैंपेन पर जाएं

गड़बड़ी की अहम जानकारी का इस्तेमाल करके, कैंपेन में विज्ञापन न दिखने की वजह का पता लगाना

गड़बड़ी की अहम जानकारी, उन समस्याओं को हाइलाइट करती है जिनसे आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस सीमित हो सकती है. डाइग्नोस्टिक्स इनसाइट से, आपको इन समस्याओं को ठीक करने के सुझाव भी मिलते हैं. डाइग्नोस्टिक्स इनसाइट के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण: कैंपेन बनाने के बाद, विज्ञापन देने वाली किसी कंपनी को कोई कन्वर्ज़न या ट्रैफ़िक न मिला हो. ऐसी स्थिति में, विज्ञापन देने वाली कंपनी डाइग्नोस्टिक्स इनसाइट का इस्तेमाल करती है. इसकी मदद से, उस कंपनी को यह पता चलता है कि कैंपेन की एसेट अस्वीकार किए जाने की वजह से उसका कैंपेन नहीं दिख रहा है. इसलिए, उस कंपनी को अस्वीकार की गई इन एसेट को ठीक करने का सुझाव दिया जाता है.

अगर तीन कामकाजी दिनों के बाद भी आपके विज्ञापन को इंप्रेशन नहीं मिलते हैं, तो इस लेख में बताई गई वजहें देखें.


आपके विज्ञापन न दिखने या कम ट्रैफ़िक मिलने की 13 आम वजहें

 

1. खाते से जुड़ी समस्याएं

अगर आपके खाते को निलंबित कर दिया गया है या उसमें बिलिंग से जुड़ी कोई समस्या है, तो समस्या हल होने तक आपके विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकेंगे. अगर आपका खाता निलंबित कर दिया गया है, तो आपको अपने होम पेज पर यह सूचना दिखेगी. आपको ईमेल से भी एक सूचना मिलेगी, जिसमें बताया गया होगा कि आपका खाता क्यों निलंबित किया गया है.

खाते से जुड़ी समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें और उन्हें ठीक करें.

 


 

2. तारीख की सीमाएं और कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख

आपकी चुनी गई तारीख की सीमा के आधार पर, Google Ads आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का डेटा दिखाता है.

तारीख की सीमाओं के साथ-साथ कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख के बारे में ज़्यादा जानें और उनसे जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करें.

 


 

3. कैंपेन चालू नहीं है

आपका कैंपेन लॉन्च हो चुका है और वह विज्ञापन दिखा सकता है, यह पक्का करने के लिए देखें कि आपका कैंपेन चालू है या नहीं.

कैंपेन चालू नहीं है गड़बड़ी के बारे में ज़्यादा जानें और इसे ठीक करें.

 


 

4. Google का एआई डेटा का आकलन कर रहा है

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, आपके कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस देने के लिए, ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियों और एआई (AI) का इस्तेमाल करते हैं.

Google का एआई डेटा का आकलन कर रहा है के बारे में ज़्यादा जानें और उससे जुड़ी गड़बड़ी को ठीक करें.

 


 

5. कम बजट

बजट कम होने पर, हो सकता है कि आपके विज्ञापन कई बार न दिखें, क्योंकि Google Ads यह पक्का करता है कि आपका कैंपेन, खर्च की सीमा से ज़्यादा खर्च न करे.

कम बजट से होने वाली गड़बड़ियों के बारे में ज़्यादा जानें और उन्हें ठीक करें.

 


 

6. कम बिड वाले टारगेट और ऑप्टिमाइज़ेशन के लक्ष्य

बहुत कम बिड वाले विज्ञापन दिखाए तो जा सकते हैं, लेकिन इससे ज़्यादा नीलामियों में कैंपेन के शामिल होने और उन्हें जीतने की संभावना कम हो जाती है. साथ ही, यह भी हो सकता है कि आपके विज्ञापनों को कोई इंप्रेशन न मिले.

कम बिड वाले टारगेट और ऑप्टिमाइज़ेशन के लक्ष्यों के बारे में ज़्यादा जानें और उनसे जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करें.

 


 

7. टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) का दायरा काफ़ी कम होना

टारगेटिंग सेटिंग जोड़ने पर, आपके कारोबार में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रखने वाले उपयोगकर्ताओं को खोजा जा सकता है. हालांकि, जब भी टारगेटिंग सेटिंग को जोड़ा जाता है या रीमार्केटिंग सूचियों में समस्याएं होती हैं, तब आपके विज्ञापनों की संभावित पहुंच कम हो जाती है.

टारगेटिंग का दायरा कम होने के बारे में ज़्यादा जानें और उससे जुड़ी गड़बड़ी को ठीक करें.

 


 

8. टारगेटिंग का अन्य कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप से ओवरलैप होना

आपके खाते में, ऐसे कई कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप हो सकते हैं जो एक जैसे कीवर्ड या अन्य टारगेटिंग विकल्पों की वजह से ओवरलैप होने वाली नीलामियों में शामिल हो सकते हैं.

टारगेटिंग के ओवरलैप होने के बारे में ज़्यादा जानें और उससे जुड़ी गड़बड़ी को ठीक करें.

 


 

9. फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन का बंद होना

फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा को चालू करने से, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, ऐसी अन्य खोजों के लिए विज्ञापन दिखा सकता है जिनसे कन्वर्ज़न मिलने की संभावना ज़्यादा होती है. साथ ही, इससे क्वेरी के आधार पर डाइनैमिक तरीके से सबसे सही लैंडिंग पेजों पर ज़्यादा ट्रैफ़िक आता है. साथ ही, यह लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके, आपके विज्ञापनों के लिए हेडलाइन को डाइनैमिक तरीके से पसंद के मुताबिक बनाता है.

फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन के बंद होने के बारे में ज़्यादा जानें और उससे जुड़ी गड़बड़ी को ठीक करें.

 


 

10. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से जुड़ी समस्याएं

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए ऑटोमेटेड बिडिंग (बिड अपने-आप सेट होना) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, अगर आपके कैंपेन को ज़रूरत के मुताबिक कन्वर्ज़न डेटा नहीं मिल रहा है या कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को सही तरीके से सेट अप नहीं किया गया है, तो हो सकता है कि आपके विज्ञापन को सीमित तौर पर दिखाया जाए.

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से जुड़ी समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें और उन्हें ठीक करें.

 


 

11. विज्ञापन नीति की समीक्षा की स्थिति

आपके विज्ञापनों को दिखाने से पहले, नीति के तहत उनकी समीक्षा की जाती है. ऐसा इसलिए, ताकि यह पक्का किया जा सके कि वे Google Ads की नीतियों के मुताबिक हों. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, Google Ads की सभी नीतियों का पालन करते हैं.

विज्ञापन नीति की समीक्षा की स्थिति के बारे में ज़्यादा जानें और उससे जुड़ी गड़बड़ी को ठीक करें.


 

12. क्रिएटिव एसेट की कम कवरेज और विविधता (विज्ञापन की खूबियां)

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले आपके कैंपेन के लिए कई तरह के क्रिएटिव होना ज़रूरी है. इन्हें अलग-अलग विज्ञापन फ़ॉर्मैट में जोड़ा जा सकता है. ये विज्ञापन फ़ॉर्मैट सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जा सकते हैं.

क्रिएटिव एसेट की कम कवरेज के बारे में ज़्यादा जानें और उससे जुड़ी गड़बड़ी को ठीक करें.

 


 

13. नीलामी के डाइनैमिक

आपने जिन नीलामियों में हिस्सा लिया है उनमें मौजूद, विज्ञापन देने वाली दूसरी कंपनियां, आपके कैंपेन की विज्ञापन दिखाने की क्षमता पर असर डाल सकती हैं.

नीलामी के डाइनैमिक के बारे में ज़्यादा जानें और उनसे जुड़ी गड़बड़ी को ठीक करें.

 


विज्ञापन देने वाली उन कंपनियों के लिए जिनके पास Google Merchant Center खाता है

Google Merchant Center का इस्तेमाल करने वाले, विज्ञापन देने वाले जो लोग अपने बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन से जोड़े गए हैं उन्हें विज्ञापन न दिखने की समस्या हल करते समय कई अन्य सिग्नल की जांच करनी चाहिए.

अपने Merchant Center खाते से जुड़ी समस्या को हल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6339279306977980581
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false