कैंपेन बनाते समय ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल करना

ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल कर आसान और असरदार तरीके से, फिर से इस्तेमाल करने लायक ऑडियंस बनाई जा सकती हैं. इस प्रोसेस में, फ़ोकस किए गए सेगमेंट, डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करने और बाहर रखे गए सेगमेंट को आधार बनाया जाएगा.

अपनी टारगेटिंग या कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, खुद ही इकट्ठा किए गए ग्राहक डेटा के आधार पर या Google के अन्य प्लैटफ़ॉर्म से ऑडियंस सेगमेंट बनाए जा सकते हैं.

ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल करें और कैंपेन बनाते समय सीधे पहले पक्ष (ग्राहक) के डेटा का इस्तेमाल करके, डेटा सेगमेंट बनाएं.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है


शुरू करने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने, मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन बनाने या वीडियो ऐक्शन कैंपेन बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

कैंपेन के “टारगेटिंग” सेगमेंट पर पहुंचने के बाद, सेव की गई ऑडियंस का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें और + नई ऑडियंस चुनें.


नई ऑडियंस और नया सेगमेंट बनाने से जुड़ी जानकारी

ऑडियंस बिल्डर में, डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) ग्रुप, सेगमेंट, और बाहर रखे गए सेगमेंट को खोजा जा सकता है. साथ ही, उन्हें ब्राउज़ किया जा सकता है और चुना जा सकता है. ऑडियंस बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

सलाह: दाईं ओर दिए गए कॉलम में, “ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी” और “आपकी अनुमानित परफ़ॉर्मेंस” के डेटा का इस्तेमाल करके, यह जानें कि ऑडियंस को चुनने से, आपके कैंपेन की रीच और परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ सकता है. साथ ही, अपने कैंपेन में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करें.

दो चरणों में से पहला चरण: नई ऑडियंस बनाना

  1. अपनी ऑडियंस को एक नाम दें, जो आने वाले समय में इस्तेमाल करने के लिए आपकी ऑडियंस लाइब्रेरी में उसका नाम होगा.
  2. वे डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) ग्रुप चुनें जिन्हें आपको टारगेट करना है. इसके लिए, हर ग्रुप के आगे मौजूद, चेकबॉक्स Blue check box icon for selecting ad campaigns पर क्लिक करें. उम्र और लिंग की जानकारी डिफ़ॉल्ट रूप से दिखती है. हालांकि, आपके पास दूसरी डेमोग्राफ़िक्स पर क्लिक करके, पारिवारिक आमदनी या अभिभावक हैं या नहीं के आधार पर ग्रुप चुनने की सुविधा है.
    • उम्र के लिए, किसी उम्र सीमा में अपने हिसाब से उम्र को सेट करें. हालांकि, हर ऑडियंस के लिए सिर्फ़ एक ही उम्र सीमा चुनी जा सकती है.
  3. “आपका डेटा”, “दिलचस्पी”, और “खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द" के हिसाब से बनाए गए कस्टम सेगमेंट मॉड्यूल के तहत आने वाले ऑडियंस सेगमेंट चुनें.
  4. सेगमेंट जोड़ने के लिए, खोजें या ब्राउज़ करें पर क्लिक करें. सुझाए गए सेगमेंट, सूची में सबसे ऊपर दिखेंगे.
  5. जिन सेगमेंट का इस्तेमाल करना है उन्हें चुनने के बाद, सेगमेंट सेव करें पर क्लिक करें.

दो चरणों में से दूसरा चरण: नया सेगमेंट बनाना

अब आपके पास दिलचस्पी के हिसाब से नया कस्टम सेगमेंट, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों के हिसाब से नया कस्टम सेगमेंट या पहले पक्ष (ग्राहक) के डेटा के हिसाब से नया “आपका डेटा सेगमेंट” बनाने का विकल्प है.


खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों के हिसाब से नया कस्टम सेगमेंट बनाना

  1. टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear]ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों के हिसाब से बनाए गए कस्टम सेगमेंट” सेक्शन में, पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करें.
  3. “खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों के हिसाब से बनाए गए कस्टम सेगमेंट” मॉड्यूल के खोज बार पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, +खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों के हिसाब से बनाए गए नए कस्टम सेगमेंट पर क्लिक करें.
  5. खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों के हिसाब से बनाए गए कस्टम सेगमेंट को कोई नाम दें. इसकी मदद से, आने वाले समय में इस सेगमेंट का इस्तेमाल करने पर उसकी पहचान की जा सकेगी.
  6. “खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द” कार्ड में, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द जोड़ें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

दिलचस्पी के हिसाब से नया कस्टम सेगमेंट बनाना

  1. “दिलचस्पी और खास डेमोग्राफ़िक्स की जानकारी” मॉड्यूल के खोज बार पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप-डाउन के सबसे ऊपर दाएं कोने में, +दिलचस्पी के हिसाब से बनाए गए नए कस्टम सेगमेंट पर क्लिक करें.
  3. दिलचस्पी के हिसाब से बनाए गए कस्टम सेगमेंट को कोई नाम दें.
  4. “किसी प्रॉडक्ट में दिलचस्पी या उसे खरीदने की इच्छा” कार्ड में, ऐसे कीवर्ड डालें जो आपके टारगेट किए गए ग्राहकों की दिलचस्पी या किसी प्रॉडक्ट को खरीदने की इच्छा के बारे में बताते हों.
    • ऑडियंस का इस्तेमाल, मैन्युअल तरीके से टारगेट करने की सुविधा के साथ करने पर (बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस को छोड़कर, सभी कैंपेन के लिए मैन्युअल तरीके से टारगेट करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है), आपका कैंपेन उन लोगों तक पहुंचेगा जिनकी इसमें दिलचस्पी हो या जो खरीदारी करना चाहते हों. ऐसा विज्ञापन लक्ष्य या बोली लगाने की रणनीति जैसी आपकी कैंपेन सेटिंग के आधार पर होगा. अगर ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग के तहत, अपनी ऑडियंस का इस्तेमाल सिग्नल के तौर पर किया जा रहा है (परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, सिर्फ़ ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करते हैं), तो आपकी ऑडियंस चुनने की सुविधा से यह तय होगा कि आपके विज्ञापन किसे दिखेंगे. हालांकि, आपका कैंपेन, लक्ष्यों को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए फ़ोकस करेगा और इसके लिए हो सकता है कि यह उन लोगों को आपका विज्ञापन दिखाए जिन्हें आपने अपनी ऑडियंस में नहीं चुना है.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

पहले पक्ष (ग्राहक) के डेटा की मदद से, नया डेटा सेगमेंट बनाना

  1. “आपका डेटा” सेक्शन में, + नया सेगमेंट पर क्लिक करें.
  2. उपलब्ध सेगमेंट टाइप में से कोई सेगमेंट चुनें.
  3. सेगमेंट का नाम जोड़ें.
  4. नया सेगमेंट बनाने के लिए, जारी रखें पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

कोई मौजूदा ऑडियंस चुनें

कैंपेन बनाते समय आपको ऑडियंस चुननी होगी. मौजूदा ऑडियंस चुनने का तरीका यहां बताया गया है.

  1. अगर आपने सेव की गई ऑडियंस का इस्तेमाल करें पर क्लिक किया है, तो ऑडियंस सिलेक्टर आपको उन ऑडियंस के सुझाव दिखाएगा जो नए कैंपेन के लिए आपके सेट किए गए विज्ञापन लक्ष्य से मेल खाती हैं. ऑडियंस की खास जानकारी वाला कार्ड देखें. इसमें ऑडियंस के खास सेगमेंट और बाहर रखे गए सेगमेंट शामिल हैं. (अपनी उस दूसरी मौजूदा ऑडियंस को भी देखा जा सकता है जो विज्ञापन लक्ष्य के आधार पर सुझाई नहीं गई है. इसके लिए, नहीं सुझाई गई ऑडियंस लिंक पर क्लिक करें.)
  2. अगर टेबल में मौजूद ऑडियंस आपके कैंपेन के हिसाब से सही है, तो उस पर क्लिक करके उसे चुनें. अगर आपको कैंपेन के लिए नई ऑडियंस बनानी है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, + नई ऑडियंस पर क्लिक करें. ऑडियंस बिल्डर के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ऊपर मौजूद "नई ऑडियंस बनाने का तरीका" देखें.
  3. आपकी चुनी गई ऑडियंस "विज्ञापन ग्रुप बनाएं" में दिखेगी. वहां से ऑडियंस को ऐसे ही छोड़ें, पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करके उसमें बदलाव करें, सबसे ऊपर दाईं ओर X आइकॉन Red X icon पर क्लिक करके इसे हटाएं या ऑडियंस बदलें पर क्लिक करके, इसे बदलें. इससे ऑडियंस सिलेक्टर पेज पर वापस पहुंचा जा सकता है.
    • अपनी ऑडियंस में बदलाव करने के बाद, “ऑडियंस बिल्डर” में भी ऐसा किया जा सकता है. डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करना, सेगमेंट, और बाहर रखे गए सेगमेंट को अपडेट करने के लिए, ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल करें या किसी भी लागू मॉड्यूल में, 'जोड़ें या बनाएं' विकल्प पर क्लिक करें. ऑडियंस बिल्डर के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ऊपर मौजूद "नई ऑडियंस बनाने का तरीका" देखें.
    • (सुझाया गया) अगर आपका बजट ज़्यादा है, तो अतिरिक्त इन्वेंट्री पर विज्ञापन दिखाने के लिए, बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा चालू करें चेकबॉक्स को चुनें.

अहम जानकारी: अपना विज्ञापन ग्रुप और कैंपेन बनाते समय किसी ऑडियंस में बदलाव करने से, वह ऑडियंस उन सभी विज्ञापन ग्रुप और कैंपेन के लिए बदल जाएगी जिनसे वह जुड़ी हुई है. अगर आपको अपनी ऑडियंस में किए गए बदलाव सिर्फ़ एक कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप पर लागू करने हैं, तो बदलावों को उस ऑडियंस के लिए एक नए नाम से सेव करें.

“आपके लिए बनी” ऑडियंस वाली सुविधा

“आपके लिए बनी” ऑडियंस एक नई सुविधा है. इसकी मदद से, विज्ञापन के मकसद और लक्ष्यों के आधार पर ऑडियंस का सुझाव दिया जाता है. इनमें ग्राहक की रुचियों, आदतों, और आपके कारोबार के साथ उनके पिछले इंटरैक्शन को शामिल किया जाता है. इससे आपको परफ़ॉर्मेंस मैक्सऔर मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, सही ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.

"आपके लिए बनी" ऑडियंस सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाई जा सकती है. इन ऑडियंस में, चुने गए पिछली बार इस्तेमाल किए गए ऑडियंस सेगमेंट शामिल होते हैं. ऐसा कई फ़ैक्टर के आधार पर होता है. इन फ़ैक्टर में उपयोगकर्ताओं के कन्वर्ज़न का इतिहास, परफ़ॉर्मेंस डेटा, और लैंडिंग पेज के साथ-साथ कई अन्य चीज़ें, ऑडियंस के सुझावों में अहम भूमिका निभाती हैं.

अन्य कैंपेन और विज्ञापन या ऐसेट ग्रुप के लिए, "आपके लिए बनी" ऑडियंस की सुविधा को कई बार सेव किया जा सकता है, उनमें बदलाव किया जा सकता है, और उनका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ परफ़ॉर्मेंस मैक्स और मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए उपलब्ध है.

निर्देश

जब आप ऑडियंस या ऑडियंस सिग्नल को जोड़ने का विकल्प चुनते हैं, तो “आपके लिए बनी” ऑडियंस, आपकी ऑडियंस लाइब्रेरी में अपने-आप दिखने लगेंगी. ऐसा करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Google Ads खाते में, बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में कैंपेन पर क्लिक करें.

  2. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  3. मार्केटिंग का कोई लक्ष्य चुनें, जैसे की बिक्री, लीड, वेबसाइट का ट्रैफ़िक. इसके अलावा आपके पास कोई लक्ष्य नहीं चुनने का विकल्प भी है.
  4. परफ़ॉर्मेंस मैक्स या मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन चुनें.
  5. “ऑडियंस [सिग्नल]” पेज पर, ऑडियंस जोड़ें [सिग्नल] का इस्तेमाल करें.
  6. पॉप-अप विंडो में, "आपके लिए बनी" ऑडियंस के पास होवर टाइटल होगा, जिसकी शुरुआत आपके [विज्ञापन के मकसद] के लिए बना से होती है.
    • अगर आपको सुझाई गई ऑडियंस में अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करना है या उसे मौजूदा सेटिंग के साथ ही चुनना है, तो पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करें.
  7. चुनने पर या बदलाव करके सेव करने पर "आपके लिए बनी" ऑडियंस, आपकी ऑडियंस लाइब्रेरी में अपने-आप सेव होती है. साथ ही, इसे बाद में दूसरे विज्ञापन या ऐसेट ग्रुप और कैंपेन में लागू किया जा सकता है.
    • ध्यान दें: अगर आपने “आपके लिए बनी” ऑडियंस में बदलाव करके सेव किया है, तो "आपके लिए बनी" टेक्स्ट हट जाएगा.
अहम जानकारी: Google Ads में, नए तरीके से बनाया गया ऑडियंस वर्कफ़्लो, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, YouTube, ऐप्लिकेशन कैंपेन इंस्टॉल (ACi), डिसप्ले, सर्च, ऐप्लिकेशन, और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के साथ काम करता है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मैं सभी ऑडियंस सेगमेंट के लिए, बाहर रखे गए सेगमेंट जोड़ सकता/सकती हूं?


नहीं, अब सिर्फ़ अपने डेटा सेगमेंट के लिए बाहर रखे गए सेगमेंट जोड़े जा सकते हैं.

मैन्युअल ऑडियंस टारगेटिंग, ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग से कैसे अलग है?

ध्यान दें: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन को छोड़कर, सभी कैंपेन के लिए मैन्युअल टारगेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, सिर्फ़ ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करते हैं.

अपनी ऑडियंस बनाने और मैन्युअल टारगेटिंग के लिए अपना कैंपेन सेट करने पर, आपका कैंपेन ऐसे विज्ञापन दिखाएगा जो आपके तय किए गए लोगों तक पहुंचते हैं. अपने कैंपेन के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करने पर भी, खास चीज़ों के आधार पर ऑडियंस बनाई जा सकती हैं. हालांकि, आपके विज्ञापन उन लोगों तक पहुंच सकते हैं जिन्हें आपने अपनी ऑडियंस में नहीं चुना है, क्योंकि आपका कैंपेन कन्वर्ज़न लक्ष्यों को ऑप्टिमाइज़ करता है.

किसी भी ऑप्टिमाइज़ किए गए टारगेटिंग कैंपेन में, ऑडियंस चुनने पर ऐसे सिग्नल बन जाते हैं जो कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को तेज़ी से ऑप्टिमाइज़ करने में, Google के एआई की मदद करते हैं. अगर ऐसे लोग हैं जो आपके कन्वर्ज़न लक्ष्यों के आधार पर बदल सकते हैं, तो आपके विज्ञापन उन्हें दिखाए जा सकते हैं. भले ही, वे आपकी चुनी गई ऑडियंस से तय न किए गए हों.

किसी विज्ञापन ग्रुप (मांग बढ़ाने में मदद करने वाले) या ऐसेट ग्रुप (परफ़ॉर्मेंस मैक्स) में कितनी ऑडियंस को टारगेट किया जा सकता है?

विज्ञापन दिखाने के सबसे बेहतर तरीके का इस्तेमाल करके, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करने के लिए, हर कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप (मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन) या ऐसेट ग्रुप (परफ़ॉर्मेंस मैक्स) में, एक बार में सिर्फ़ एक ही ऑडियंस शामिल की जा सकती है. चुनी गई एक ऑडियंस में कई ऑडियंस सेगमेंट शामिल हो सकते हैं). किसी भी समय ऑडियंस को बदला जा सकता है या उसमें बदलाव किए जा सकते हैं. अपनी ऑडियंस में बदलाव करने के लिए, ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
821866343840543365
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false