एसेट ग्रुप, क्रिएटिव का एक सेट होता है. इसका इस्तेमाल, अलग-अलग चैनलों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन बनाने के लिए किया जाता है. विज्ञापन ग्रुप की तरह ही, प्रॉडक्ट या सेवा की हर कैटगरी के लिए अलग-अलग एसेट ग्रुप बनाना सबसे सही तरीका है. उदाहरण के लिए, एसेट ग्रुप को अलग-अलग प्रॉडक्ट या सेवा के टाइप के हिसाब से अलग-अलग किया जा सकता है.
कैंपेन बनाते समय सिर्फ़ एक एसेट ग्रुप जोड़ा जा सकता है. हालांकि, कैंपेन लॉन्च होने के बाद अन्य एसेट ग्रुप बनाए जा सकते हैं. Google का एआई, ऐसेट को आपके लक्ष्य के हिसाब से लागू होने वाले सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट में एक ऐसेट ग्रुप में इकट्ठा कर देगा. साथ ही, आपके कैंपेन के लिए सबसे काम का क्रिएटिव दिखाएगा. किसी कैंपेन के लिए जितनी ज़्यादा एसेट उपलब्ध कराई जाती हैं, सिस्टम उतने ही ज़्यादा विज्ञापन फ़ॉर्मैट बना पाता है. इससे, आपका विज्ञापन ज़्यादा से ज़्यादा इन्वेंट्री पर दिखता है.
ऐसेट ग्रुप के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.