ऐसेट ग्रुप कैसे काम करते हैं

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


कोई ऐसेट ग्रुप, क्रिएटिव का कलेक्शन होता है. यह किसी थीम या परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में किसी टारगेट ऑडियंस पर आधारित होता है. ऐसेट ग्रुप के क्रिएटिव का इस्तेमाल, विज्ञापन बनाने और विज्ञापन लक्ष्य के हिसाब से सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए इन्वेंट्री बनाने में किया जाता है.

ऐसेट ग्रुप में मौजूद किसी ऐसेट को उसी ग्रुप की दूसरी ऐसेट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे Google Search, Google Maps, Display, YouTube, Gmail, डिस्कवर फ़ीड, और Google पार्टनर वेबसाइटों पर दिखने वाले विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. हर कैंपेन के लिए, अलग-अलग थीम या टारगेटिंग के हिसाब से कई ऐसेट ग्रुप बनाए जा सकते हैं.

Google अपने-आप ऐसेट बना सकता है, ताकि आप संभावित ग्राहकों से जुड़ सकें. इस सेटिंग के चालू रहने पर Google, अतिरिक्त ऐसेट (हेडलाइन और जानकारी) जनरेट करने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है. इनका इस्तेमाल, आपकी इनपुट की गई ऐसेट के साथ किया जाता है. ये नई ऐसेट, आपके लैंडिंग पेज, डोमेन, मौजूदा विज्ञापनों, और क्रिएटिव ऐसेट के हिसाब से होती हैं. हमारा सुझाव है कि कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, यह सेटिंग चालू रखें. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलती-जुलती थीम और ऑडियंस के आधार पर ऐसेट ग्रुप बनाना

ज़्यादातर विज्ञापन देने वालों को अपनी वेबसाइट पर दिखने वाले सेक्शन, कैटगरी या थीम के अनुसार ऐसेट ग्रुप बनाने की सुविधा फ़ायदेमंद लगती है.

हमारा सुझाव है कि अपनी वेबसाइट पर दिखने वाले प्रॉडक्ट के सेक्शन या कैटगरी के हिसाब से अपने ऐसेट ग्रुप बनाएं.

लिस्टिंग ग्रुप

लिस्टिंग ग्रुप, किसी कैंपेन के ऐसेट ग्रुप का हिस्सा होते हैं. इनमें वे लिस्टिंग होती हैं जिनमें प्रॉडक्ट और कलेक्शन दोनों शामिल होते हैं. इनमें आपके अलग-अलग प्रॉडक्ट के ग्रुप, ऐसेट, और आपकी वेबसाइट की किसी कैटगरी के लैंडिंग पेज से जुड़ा रिच डेटा शामिल होता है.

लिस्टिंग ग्रुप कैसे काम करते हैं

लिस्टिंग ग्रुप, Merchant Center में आपकी लिस्टिंग को, असाइन किए गए एट्रिब्यूट के आधार पर व्यवस्थित करते हैं. आपके कैंपेन में शामिल लिस्टिंग को मैनेज करने के लिए, इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले ऐसे कैंपेन को मैनेज करने का तरीका जानें जिसमें लिस्टिंग ग्रुप हों

ऐसेट ग्रुप से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

टेक्स्ट की जानकारी

Text specifications for text headlines, 30 character maximum Text specifications for long headlines, 90 characters are the maximum.
Recommended एक फ़ाइनल यूआरएल जोड़ें  Recommended ज़्यादा से ज़्यादा पांच हेडलाइन जोड़ें  Recommended ज़्यादा से ज़्यादा पांच लंबी हेडलाइन जोड़ें
Text specifications for descriptions: 90 characters maximum
Recommended ज़्यादा से ज़्यादा चार ब्यौरे जोड़ें Recommended एक कारोबार का नाम जोड़ें Recommended एक कॉल-टू-ऐक्शन जोड़ें
  Text specifications for Display URL path, 15 characters maximum  
   Recommended ज़्यादा से ज़्यादा दो विज्ञापन में शामिल यूआरएल पाथ जोड़ें  

इमेज की जानकारी

Performance Max image specifications for square image–for store visits–are 1:1 ratio, and either 1200 by 1200 pixels (recommended) or 300 by 300 pixels.

Recommended चार लैंडस्केप इमेज जोड़ें

फ़ाइल का साइज़ 5120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए

ये इमेज, सिर्फ़ इमेज सर्च मोड में दिखती हैं

Recommended स्क्वेयर साइज़ वाली चार इमेज जोड़ें

फ़ाइल का साइज़ 5120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए

ध्यान दें: इस आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात) से मेल न खाने वाली इमेज, इंटरफ़ेस में अपलोड करके काटी जा सकती हैं.

Recommended स्क्वेयर साइज़ वाली चार इमेज जोड़ें

फ़ाइल का साइज़ 5120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए

सिर्फ़ स्टोर विज़िट वाले कैंपेन के लिए

Performance Max image specifications for landscape logos are 1:1.91 ratio, either 1200 by 628 pixels (recommended) or 600 by 314 pixels
Recommended दो पोर्ट्रेट इमेज जोड़ें

Recommended स्क्वेयर साइज़ वाला एक लोगो जोड़ें

फ़ाइल का साइज़ 5120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए

Recommended लैंडस्केप साइज़ वाला एक लोगो जोड़ें

फ़ाइल का साइज़ 5120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए

लेजेंड:

Recommended

एसेट के सुझाव

Performance MAX - unlock audiences icon

सभी इमेज के लिए ज़्यादा से ज़्यादा संख्या: 20

Performance MAX - unlock audiences icon

इससे ज़्यादा लोगो नहीं होने चाहिए: पांच

Performance Max image file formats accepted Performance Max image file minimum resolution Performance Max image maximum file size Performance Max image file minimum resolution
फ़ाइल फ़ॉर्मैट:

JPG या PNG

इससे कम रिज़ॉल्यूशन नहीं होना चाहिए:

Recommendedसुझाया गया साइज़ 1200x1200 पिक्सल है

ज़्यादा से ज़्यादा
5120 केबी की फ़ाइल

इमेज के लिए सुझाया गया सेफ़ एरिया:

अपना मुख्य कॉन्टेंट, इमेज के बीच के 80% हिस्से में रखें

एक यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) का ऐनिमेशन, जिसमें ऐसी एसेट को अपलोड करने की प्रोसेस दिखाई जा रही है जिसे Google Ads मीडिया पिकर में अपस्केल करना पड़ता है.

वीडियो की जानकारी

सलाह: Google, प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से आपकी परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने और विज्ञापन की खूबियों को बेहतर बनाने के लिए, आपके वीडियो विज्ञापनों के साइज़ अपने-आप बदल देता है. अगर आपको कोई वीडियो अपलोड नहीं करना है, तो तय करें कि साइज़ बदलने पर आपकी अन्य क्रिएटिव एसेट कैसी दिखेंगी.
वीडियो की जानकारी

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले सभी कैंपेन के लिए, 10 सेकंड से लंबे वीडियो ज़रूरी हैं

अगर आप कोई वीडियो अपलोड नहीं करते हैं, तो आपके लिए किसी दूसरे क्रिएटिव से वीडियो जनरेट किया जा सकता है

Recommended ज़्यादा से ज़्यादा पांच वीडियो जोड़ें

अगर बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के एसेट ग्रुप में कोई वीडियो नहीं जोड़ा जाता, तो एसेट ग्रुप में मौजूद एसेट से एक या ज़्यादा वीडियो अपने-आप जनरेट हो सकते हैं. अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो, लंबे और स्टैंडर्ड YouTube फ़ॉर्म या वर्टिकल फ़ॉर्मैट में अपने-आप जनरेट हो सकते हैं, ताकि उन्हें YouTube Shorts पर दिखाया जा सके. अगर आपके पास वीडियो एसेट नहीं है और आपको अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो का इस्तेमाल नहीं करना है, तो Google Ads के वीडियो क्रिएशन टूल की मदद से वीडियो बनाएं और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में उसका इस्तेमाल करें. विज्ञापन देने वाले, YouTube Shorts की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला कोई वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं. वीडियो वर्टिकल फ़ॉर्मैट में होना चाहिए और इसकी लंबाई 10 से 60 सेकंड से कम होनी चाहिए. इस वीडियो को YouTube Shorts पर दिखाया जा सकता है. Google Ads में वीडियो बनाने का तरीका जानने के लिए, एसेट लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके वीडियो बनाएं पर जाएं.

Google, आपके वीडियो विज्ञापनों का साइज़ अपने-आप बदल सकता है. ऐसा करने से, प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से आपकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है और विज्ञापन की खूबियों को बेहतर बनाया जा सकता है. क्रिएटिव एसेट बनाने और अपलोड करने के बाद, लैंडस्केप वीडियो को, YouTube इनस्ट्रीम और YouTube Shorts के लिए, स्क्वेयर (1:1) या पोर्ट्रेट (9:16) के आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) के हिसाब से स्केल किया जा सकता है. Google हर वीडियो की समीक्षा करेगा, ताकि यह पक्का किया जा सके कि उसकी क्वालिटी खराब न हो. अगर वीडियो का साइज़ बदलने से कोई समस्या हो रही है, तो इस सेवा से ऑप्ट आउट करने के लिए कृपया Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

ऐसेट की जानकारी

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन लॉन्च करने के लिए, किसी ऐसेट की ज़रूरत नहीं होती. हालांकि, उन्हें जोड़ने से उपयोगकर्ताओं को आपके विज्ञापन पर कार्रवाई करने के लिए बढ़ावा मिल सकता है. ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

ऐसेट ग्रुप बनाने और इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके

  1. 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक दिखाने वाले इंडिकेटर का इस्तेमाल करके, देखें कि किसी ऐसेट ग्रुप में सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस पाने के लिए, ज़रूरी ऐसेट हैं या नहीं.
  2. पक्का करें कि हर ऐसेट ग्रुप में, सभी टाइप की ऐसेट (टेक्स्ट, इमेज, वीडियो) शामिल हों.
  3. पक्का करें कि आपकी ऐसेट, क्वालिटी से जुड़े दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों.
  4. सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले क्रिएटिव को खोजने के लिए ऐसेट के अलग-अलग वैरिएशन बनाएं.
  5. ज़्यादा से ज़्यादा ऐसेट जोड़ें. इनमें 15 हेडलाइन, 5 ब्यौरे, अलग-अलग ओरिएंटेशन वाली इमेज और वीडियो शामिल किए जा सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दी गई टेबल देखें.

टेक्स्ट ऐसेट की जानकारी

  टाइप कम से कम सुझाया गया अधिकतम
हेडलाइन 3 हेडलाइन 11 हेडलाइन 15 हेडलाइन, हर हेडलाइन में 30 वर्ण

लंबी हेडलाइन एक हेडलाइन 2 हेडलाइन 5 हेडलाइन, हर हेडलाइन में 90 वर्ण

ब्यौरा तीन ब्यौरे चार ब्यौरे 5 ब्यौरे, हर ब्यौरे में 90 वर्ण

कारोबार का नाम

एक नाम

एक नाम

1 नाम, 25 वर्ण


कॉल-टू-ऐक्शन

एक कॉल-टू-ऐक्शन

एक कॉल-टू-ऐक्शन

लंबाई अपने-आप तय होती है


फ़ाइनल यूआरएल

आवश्यक नहीं एक यूआरएल

2,048 वर्ण


यह आइकॉन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की टेक्स्ट ऐसेट के लिए, विज्ञापन में शामिल यूआरएल पाथ की खास बातें दिखाता है.

विज्ञापन में शामिल यूआरएल पाथ

दो यूआरएल

एक यूआरएल

2 यूआरएल, हर यूआरएल में 15 वर्ण


ध्यान दें: टेक्स्ट ऐसेट में, सभी भाषाओं के लिए लंबाई की सीमाएं एक जैसी होती हैं. कोरियन, जैपनीज़ या चाइनीज़ जैसी डबल-विथ वर्णों वाली भाषाओं के लिए, हर वर्ण को एक की जगह दो वर्णों के तौर पर गिना जाता है.

Images asset requirements

  Type Minimum Requirement Recommended Maximum

Landscape

1.91:1

1 image

4 images

1200 x 628 pixels
(min 600 x 314 pixels)

20 images

Square*

1:1

1 image

4 images

1200 x 1200 pixels
(min 300 x 300 pixels)

20 images

Portrait image

4:5

2 images

960 x 1200 pixels
(min 480 x 600 pixels)

20 images

Landscape logo*

4:1

1 image

1200 x 300 pixels
(min 512 x 128 pixels)

5 images

*Logos with a transparent background may be rendered on a white background when served in most ads. For this reason, we recommend you upload logos as a square image and to avoid a predominantly white logo on a transparent background.


Videos asset requirements

  Ratio Minimum Requirement Recommended Maximum

Landscape
16:9

10-60 seconds

1 video 5 videos
across all types

Vertical
9:16

10-60 seconds

1 video 5 videos
across all types

Square
1:1

10-60 seconds

1 video 5 videos
across all types
Note: Our system is able to automatically generate videos based on the assets provided. However, we still recommend that advertisers upload at least one video themselves.

ऐसेट ग्रुप को इस्तेमाल करने के उदाहरण:

ऐसेट ग्रुप में, अलग-अलग तरह की क्रिएटिव ऐसेट मैनेज की जाती हैं. इनमें टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, लोगो, और फ़ाइनल यूआरएल शामिल होते हैं. ऑडियंस सिग्नल के साथ सिर्फ़ एक ऐसेट ग्रुप या अलग-अलग फ़ाइनल यूआरएल के लिए कई ऐसेट ग्रुप बनाए जा सकते हैं.

ध्यान दें: अगर फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू है, तो उपयोगकर्ता की खोज क्वेरी के आधार पर, Google आपके फ़ाइनल यूआरएल को ज़्यादा काम के लैंडिंग पेज से बदल सकता है. साथ ही, उस लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट से मैच करने वाली डाइनैमिक हेडलाइन, जानकारी, और अन्य एसेट जनरेट कर सकता है. अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

ऐसेट रिपोर्ट

ऐसेट रिपोर्ट में, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में इस्तेमाल की गई हर ऐसेट की सूची होती है. साथ ही, इसकी मदद से अलग-अलग तरह की ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जा सकती है. अपनी ऐसेट रिपोर्ट देखने के लिए, आपको परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन सेट अप करना होगा. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में ऐसेट की रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6873288953467383876
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false