Google पर फ़ैमिली ग्रुप बनाना

फ़ैमिली ग्रुप बनाने वाला व्यक्ति, फ़ैमिली मैनेजर बन जाता है. छह लोगों का फ़ैमिली ग्रुप बनाया जा सकता है. इसके लिए:

Google One की मदद से फ़ैमिली ग्रुप बनाने का तरीका जानें

Google Assistant की मदद से, फ़ैमिली ग्रुप बनाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Assistant Assistant खोलें. 
  2. "Ok Google, मेरा फ़ैमिली ग्रुप सेट अप करो" कहें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
फ़ैमिली ग्रुप बनाते समय मुझे गड़बड़ी का मैसेज मिलता है

उम्र से जुड़ी शर्तें पूरी नहीं की गईं

किसी फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करने के लिए आपकी उम्र, आपके देश में वयस्क होने की तय उम्र से ज़्यादा होनी चाहिए. फ़ैमिली मैनेजर अपने फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए आपको न्योता भेज सकता है.

आप पहले से किसी फ़ैमिली ग्रुप में हैं

एक सदस्य, एक समय में सिर्फ़ एक फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य हो सकता है. नया फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए, अपना मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप मिटाएं और नया बनाएं.

इन खातों से फ़ैमिली ग्रुप नहीं बनाया जा सकता

ऑफ़िस, स्कूल या किसी अन्य संगठन के Google खाते से फ़ैमिली ग्रुप नहीं बनाया जा सकता.

फ़ैमिली ग्रुप बनाने में समस्या आ रही है

एक साल में सिर्फ़ एक बार फ़ैमिली ग्रुप बदले जा सकते हैं. नया फ़ैमिली ग्रुप बनाने या किसी नए फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए, आपको एक साल इंतज़ार करना होगा.

ऐसे देश जहां यह सुविधा काम नहीं करती या ऐसे परिवार जिनके लिए यह सुविधा काम नहीं करती

पक्का करें कि फ़ैमिली मैनेजर और परिवार के सदस्यों ने Google Play में देश का नाम एक ही चुना हो.

फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को जोड़ते समय मुझे गड़बड़ी का मैसेज मिलता है

ईमेल पता किसी Google खाते से जुड़ा न हो

Google Assistant का इस्तेमाल करके फ़ैमिली ग्रुप बनाने पर, सिर्फ़ Google खातों से जुड़े ईमेल पते आपके फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं. अगर आपको किसी ऐसे ईमेल पते को जोड़ना है जो किसी Google खाते से नहीं जुड़ा है, तो किसी अन्य प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके फ़ैमिली ग्रुप बनाएं.

ऑफ़िस, स्कूल या किसी अन्य संगठन के Google खाते को अपने फ़ैमिली ग्रुप में नहीं जोड़ा जा सकता.

परिवार का सदस्य पहले से ही किसी फ़ैमिली ग्रुप में है

आपके परिवार का सदस्य एक समय में सिर्फ़ एक ही फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा हो सकता है. आपके परिवार का सदस्य अपना मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप छोड़ सकता है और आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल हो सकता है.

परिवार के सदस्य ने पहले ही फ़ैमिली ग्रुप बदल दिया है

एक साल में सिर्फ़ एक बार फ़ैमिली ग्रुप बदले जा सकते हैं. आपके परिवार के सदस्य को अपना मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप छोड़कर, आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए एक साल तक का इंतज़ार करना होगा.

ऐसे देश जहां यह सुविधा काम नहीं करती या ऐसे परिवार जिनके लिए यह सुविधा काम नहीं करती

पक्का करें कि आपका और परिवार के सदस्यों का Google Play में आपका देश एक ही है.

फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को न्योता देते समय मुझसे CVN मांगा जाता है

अगर आपने पूरे परिवार के लिए पैसे चुकाने का तरीका सेट अप किया है, तो परिवार के लोगों को अपने फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता देने पर, आपसे क्रेडिट कार्ड के CVN नंबर की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है.

पुष्टि की इस प्रक्रिया के तहत, आपके क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट पर 'अनुमति देना बाकी है' वाला लेबल दिख सकता है.

ये पुष्टि इसलिए की जाती हैं, ताकि Google यह पक्का कर सके कि कार्ड मान्य है. ये शुल्क असल में नहीं काटे जाते हैं और पुष्टि के लिए आपको पैसे नहीं देने होते.

'अनुमति देना बाकी है' वाले लेबल, आपके खाते में 14 कामकाजी दिनों तक दिख सकते हैं. अगर 14 कामकाजी दिनों के बाद भी आपको 'अनुमति देना बाकी है' वाला लेबल दिखता है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.

परिवार के सदस्य की भूमिकाएं

फ़ैमिली मैनेजर

फ़ैमिली ग्रुप बनाने वाला व्यक्ति, फ़ैमिली मैनेजर बन जाता है. सिर्फ़ फ़ैमिली मैनेजर ही ये काम कर सकते हैं:

आपके फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी वयस्क सदस्य, Google One की सदस्यता ले सकता है. यह ज़रूरी नहीं है कि फ़ैमिली मैनेजर ही Google One प्लान का एडमिन हो.

अभिभावक

फ़ैमिली मैनेजर जिसे अभिभावक बनाता है उस व्यक्ति की उम्र उसके देश में वयस्क व्यक्ति के लिए तय उम्र से ज़्यादा होनी चाहिए.

अभिभावक ये काम कर सकते हैं:

  • Google Play से की जाने वाली खरीदारी को मंज़ूरी देना.
  • माता-पिता के कंट्रोल और परिवार के सदस्यों की खरीदारी की अनुमति वाली सेटिंग बदलना.
  • बच्चों के Google खातों की निगरानी करने के लिए Family Link का इस्तेमाल करना.

अहम जानकारी: खरीदारी की अनुमति वाली सेटिंग, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होती हैं.

फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य
  • परिवार का सदस्य किसी फ़ैमिली ग्रुप में तब शामिल हो सकता है, जब फ़ैमिली मैनेजर उसे न्योता भेजे.
  • अगर किसी ने आपको फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजा है, तो फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने पर क्या होगा. इस बारे में ज़्यादा जानें.
फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य (सीमित ऐक्सेस)

परिवार के सदस्य के तौर पर, उसके पास कुछ ही परिवार सेवाओं को ऐक्सेस करने की अनुमति है. जब वह फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता स्वीकार कर लेता है, तो उसे परिवार सेवाओं का पूरा ऐक्सेस मिल जाता है. उदाहरण के लिए, फै़मिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता स्वीकार न करने वाले सदस्य को फ़ैमिली ग्रुप में भेजे गए ईमेल मिलते हैं. हालांकि, न्योता स्वीकार न करने तक, Assistant का इस्तेमाल करके फ़ैमिली ग्रुप में ईमेल नहीं भेजे जा सकते.
 
परिवार के जिन सदस्यों के पास सीमित ऐक्सेस है वे g.co/YourFamily पर न्योता स्वीकार कर सकते हैं.

फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य जिसे न्योता भेजा गया है

परिवार का सदस्य तब तक परिवार सेवाओं को ऐक्सेस नहीं कर सकता, जब तक कि वह परिवार में शामिल होने का न्योता स्वीकार नहीं कर लेता.

  • फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए, न्योता पाने वाला सदस्य अपने ईमेल पते या फ़ोन नंबर पर भेजे गए न्योते को स्वीकार कर सकता है.
  • न्योता फिर से भेजने के लिए, परिवार के उन सदस्यों को हटाएं जिन्हें न्योता भेजा गया था. इसके बाद, उन्हें फिर से जोड़ें.

Google के वे प्रॉडक्ट जिनका इस्तेमाल परिवार के तौर पर किया जा सकता है

फ़ैमिली ग्रुप बनाने के बाद, ये काम किए जा सकते हैं:

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4801838094362157971
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false