सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Google Duo से कॉल करना

आप Google Duo का इस्तेमाल करके, वीडियो या वॉइस कॉल कर सकते हैं. सभी कॉल आपके मोबाइल डेटा प्लान या वाई-फ़ाई कनेक्शन का इस्तेमाल करके किए जाते हैं. कॉल के लिए टॉक टाइम का इस्तेमाल नहीं किया जाता. अगर आप मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं, तो शुल्क लागू हो सकते हैं.

मोबाइल पर, Duo ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके मीटिंग बनाई जा सकती है, शेड्यूल की जा सकती है या उसमें शामिल हुआ जा सकता है. Google Duo ऐप्लिकेशन में Google Meet की सुविधाएं इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Duo का इस्तेमाल शुरू करने से पहले

Google Duo सेट अप करना

वीडियो या ऑडियो कॉल करना

पक्का करें कि आपके डिवाइस पर, Duo ऐप्लिकेशन का नया वर्शन इंस्टॉल हो. साथ ही, आपके डिवाइस में Android 7.0 या इसके बाद का वर्शन हो.

  1. Google Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. सबसे ऊपर, जिस संपर्क को कॉल करना है उसे खोजें या उसका नंबर डायल करें.
  3. कॉल करने के लिए, संपर्क के नाम या नंबर पर टैप करें.
  4. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • वीडियो कॉल करने के लिए, कॉल करें पर टैप करें.
    • ऑडियो कॉल करने के लिए, वॉइस कॉल  पर टैप करें.

Google Home डिवाइस पर Google Duo का इस्तेमाल करना 

खास बात: आपकी Google Assistant की भाषा अंग्रेज़ी US, अंग्रेज़ी UK, कनाडाई अंग्रेज़ी, या फ़्रेंच कनाडाई पर सेट होनी चाहिए.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. अपनी संपर्क सूची के सबसे ऊपर, Home को कॉल करें पर टैप करें.

आप Google Duo का इस्तेमाल करके ऐसे किसी भी Google Home डिवाइस को कॉल कर सकते हैं जिस पर आपने साइन इन किया हुआ है. जैसे, Google Assistant वाला स्मार्ट डिसप्ले.

ग्रुप वीडियो कॉल करना

Google Duo के ग्रुप वीडियो कॉल में आप 32 लोगों को जोड़ सकते हैं. 

ग्रुप बनाना

  1. Google Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, नया कॉल इसके बाद ग्रुप बनाएं पर टैप करें.
  3. अपने संपर्क चुनें.
  4. हो गया पर टैप करें.
  5. ज़रूरी नहीं: आपका वीडियो डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होता है. वीडियो बंद या चालू करने के लिए, वीडियो पर टैप करें.
  6. शुरू करें वीडियो कॉल पर टैप करें.
सलाह: आप ग्रुप का कोई नाम रख सकते हैं. बदलाव करें Edit पर टैप करें. इसके बाद, कोई नाम डालें और सेव करें पर टैप करें. ग्रुप में शामिल सभी लोगों को ग्रुप का नाम दिखता है.

ग्रुप कॉल करने के लिए लिंक शेयर करना

  1. Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, नया कॉल इसके बाद ग्रुप बनाएं पर टैप करें.
  3. अपने संपर्क चुनें.
  4. हो गया पर टैप करें.
  5. लिंक शेयर करने या संपर्कों को जोड़ने के लिए, कॉपी करें Copy या शेयर करें शेयर करना पर टैप करें.
    • अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आपने लिंक भेजा है वह कंप्यूटर पर लिंक को क्लिक करता है, तो duo.google.com खुल जाएगा.
    • अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आपने लिंक भेजा है वह मोबाइल पर लिंक को टैप करता है और उसके डिवाइस में Google Duo इंस्टॉल है, तो Google Duo ऐप्लिकेशन खुल जाएगा.
    • अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आपने लिंक भेजा है वह मोबाइल पर लिंक को टैप करता है, लेकिन उसके डिवाइस में Google Duo इंस्टॉल नहीं है, तो Google Play या App store में Google Duo खुल जाएगा.
  6. शुरू करें पर टैप करें.

किसी मौजूदा ग्रुप को कॉल करना या किसी लाइव ग्रुप कॉल में शामिल होना

अहम जानकारी: बच्चे के खातों से किसी ग्रुप में शामिल होने के लिए ज़रूरी है कि उनकी संपर्क सूची में मौजूद लोगों में से कम से कम कोई एक व्यक्ति उस ग्रुप में शामिल हो.

  1. Google Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, नया कॉल पर टैप करें.
  3. "ग्रुप" सेक्शन में, किसी ग्रुप को कॉल करें या लाइव ग्रुप में शामिल हों. अगर किसी ग्रुप के नाम के नीचे "लाइव" दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि उस ग्रुप का कॉल चल रहा है और आप उसमें शामिल हो सकते हैं.
  • किसी मौजूदा ग्रुप को कॉल करने के लिए, ग्रुप के नाम, सदस्यों के नाम या नंबर इसके बाद शुरू करें वीडियो कॉल पर टैप करें.
  • किसी लाइव ग्रुप कॉल में शामिल होने के लिए, ग्रुप के नाम, सदस्यों के नाम या नंबर इसके बाद शामिल हों वीडियो कॉल पर टैप करें.

ग्रुप का नाम बदलना, सदस्यों को जोड़ना, ग्रुप के लिंक को रीसेट करना या ग्रुप छोड़ना

  1. Google Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, नया कॉल पर टैप करें.
  3. “ग्रुप” सेक्शन में, किसी ग्रुप इसके बाद ज़्यादा विकल्प ज़्यादा पर टैप करें.
  4. कोई विकल्प चुनें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को पूरा करें.

संदिग्ध ग्रुप

अगर आपको किसी ऐसे ग्रुप में जुड़ने होने का न्योता मिलता है जिसमें वे लोग शामिल हैं जिन्हें आपने ब्लॉक किया हुआ है या उस ग्रुप का कोई सदस्य आपकी संपर्क सूची में नहीं है, तो Google Duo उस ग्रुप को संदिग्ध के तौर पर मार्क कर देगा. Google Duo आपको ग्रुप के उन सदस्यों की कोई भी जानकारी नहीं देगा जिन्हें आपने ब्लॉक किया हुआ है.

आप ग्रुप में शामिल हो सकते हैं या उसे अस्वीकार कर सकते हैं. अगर आप ग्रुप में शामिल होते हैं, तो Google Duo उन लोगों को अनब्लॉक नहीं करेगा जिन्हें आपने ब्लॉक किया हुआ है.

ग्रुप से किसी सदस्य को निकालना

  1. Google Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, नया कॉल पर टैप करें.
  3. "ग्रुप" सेक्शन में, किसी ग्रुप पर टैप करें.
  4. उस संपर्क के नाम या नंबर को दबाकर रखें जिसे आप ग्रुप से निकालना चाहते हैं.
  5. ग्रुप से निकालें पर टैप करें.
    • ज़रूरी नहीं: आप ग्रुप के किसी सदस्य को ब्लॉक भी कर सकते हैं.

सलाह: अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आपने ब्लॉक किया है वह ग्रुप में शामिल होने वाले मूल लिंक पर क्लिक करके ग्रुप में फिर से शामिल होने की कोशिश करता है, तो उसे 'ग्रुप मौजूद नहीं है' मैसेज मिलेगा. ग्रुप का लिंक उस व्यक्ति को छोड़कर ग्रुप के बाकी सदस्यों के लिए रीफ़्रेश हो जाएगा. ग्रुप कॉल में ब्लॉक किए गए नंबरों के बारे में जानें.

दूसरे ऐप्लिकेशन से Google Duo कॉल करना

अगर आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी वीडियो कॉल करने की सुविधा देती है, और आपको और जिस व्यक्ति को आप कॉल करते हैं:

  • दोनों को मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी एक ही है, तो: कॉल करने के लिए, उस कंपनी की वीडियो सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • दोनों को मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियां अलग-अलग हैं, तो: कॉल करने के लिए, Google Duo का इस्तेमाल किया जाता है.
फ़ोन ऐप्लिकेशन से कॉल करना

फ़ोन ऐप्लिकेशन के साथ, Google Duo का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपके पास वर्शन 13.0 और उसके बाद का कोई वर्शन है.

  1. फ़ोन ऐप्लिकेशन फ़ोन ऐप खोलें.
  2. कोई संपर्क इसके बाद इतिहास खोलें चुनें.
  3. सबसे नीचे, वीडियो कॉल वीडियो कॉल पर टैप करें.

सलाह: हो सकता है कि आपके सभी संपर्कों के पास Google Duo का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करने की सुविधा न हो.

संपर्क ऐप्लिकेशन से कॉल करना

'संपर्क' के साथ, Google Duo इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपके पास 2.1 और उसके बाद का कोई वर्शन है.

  1. संपर्क संपर्क ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. किसी संपर्क का जानकारी कार्ड खोलें.
  3. वीडियो वीडियो कॉल पर टैप करें.
Messages ऐप्लिकेशन से कॉल करना

Messages ऐप्लिकेशन के साथ, Google Duo का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपके पास वर्शन 2.6 और उससे बाद का कोई वर्शन है.

  1. Messages ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कोई बातचीत खोलें.
  3. सबसे ऊपर, वीडियो कॉल करें वीडियो कॉल पर टैप करें.
Google Assistant से कॉल करना

आप यह बोलकर या लिखकर Google Duo पर वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं:

  • "OK Google, [नाम] को Duo कॉल करें."
  • "OK Google, [नाम] को वीडियो कॉल करें." 

कॉल से जुड़ी परेशानियों को ठीक करना

वीडियो कॉल नहीं कर पा रहे हैं
अगर आप Android 8.0 और उसके बाद का कोई वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपनी Google Duo सेटिंग सिंक करें. सेटिंग इसके बाद खाता इसके बाद Duo इसके बाद खाता सिंक करें इसके बाद ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद अभी सिंक करें पर टैप करें.
इफ़ेक्ट या फ़िल्टर नहीं मिल रहे हैं
अगर आपको इफ़ेक्ट या फ़िल्टर नहीं मिल रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके पास Android का पुराना वर्शन हो. ये सुविधाएं Android 9 और उसके बाद के वर्शन पर काम करती हैं. ⁠अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
कॉल की सूचनाएं नहीं मिल रही हैं

पक्का कर लें कि:

  • आपके पास Google Duo ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन है.
  • आपका डिवाइस, वाई-फ़ाई से कनेक्ट है.
  • आपके पास डेटा कनेक्शन है.

कॉल छूटने या देरी से कॉल आने से जुड़ी गड़बड़ी को ठीक करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11063516586827208169
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false