सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Google Meet का नया ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना

Google Duo और Google Meet को Meet के नए ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट कर दिया गया है. नए ऐप्लिकेशन से वीडियो कॉलिंग के साथ ही मीटिंग भी की जा सकती हैं. Google Duo में हुए बदलावों के बारे में जानें.

  • आपको Meet के नए ऐप्लिकेशन  में, मीटिंग ऐक्सेस करने का विकल्प मिलेगा . Meet के नए ऐप्लिकेशन  पर माइग्रेट करने के बाद, Meet (ओरिजनल) को अनइंस्टॉल किया जा सकता है.
  • Meet के मूल ऐप्लिकेशन का नाम बदलकर Meet (ओरिजनल) कर दिया गया है.
  • Duo ऐप्लिकेशन के नाम और आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet का नाम और आइकॉन दिखेगा.

अपने मोबाइल डिवाइस पर, नया Meet ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.

जानें कि ऐप्लिकेशन का कौनसा वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है

Google Meet का नया ऐप्लिकेशन : Duo का अपग्रेड किया गया ऐप्लिकेशन
  • अगर आपने अपना Google Duo ऐप्लिकेशन अपग्रेड कर लिया है, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन में वीडियो कॉलिंग के साथ ही, मीटिंग की सुविधा भी मिलेगी. Google Duo ऐप्लिकेशन के नाम और आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet का नाम और आइकॉन दिखेगा.
  • अगर आपने फ़ोन पर Duo और Meet, दोनों ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए हैं, तो Meet ऐप्लिकेशन को भी अपडेट करें. Meet के आपके पुराने ऐप्लिकेशन का नाम बदलकर अब Meet (ओरिजनल) कर दिया गया है.
  • Duo के अपडेट किए गए ऐप्लिकेशन में, मोबाइल डिवाइसों से वीडियो कॉल करने की सुविधा बिना किसी शुल्क के अब भी उपलब्ध होगी. ऐप्लिकेशन में, बातचीत का इतिहास, संपर्क, और मैसेज सेव रहेंगे. जानें कि Google Meet में कॉल करने की सुविधा कैसे इस्तेमाल की जाती है.
  • मीटिंग की सुविधाएं, Google Meet के आपके मौजूदा सदस्यता के प्लान पर निर्भर करती हैं. Google Workspace के अलग-अलग वर्शन के लिए उपलब्ध Meet की प्रीमियम सुविधाओं के बारे में जानें.

ऐप्लिकेशन में कॉल इतिहास या मैसेज का न दिखना

कॉल इतिहास और मैसेज देखने के लिए, आपको Meet के नए ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना होगा.

ऐप्लिकेशन का कौनसा वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है, यह देखने के लिए:

  1. अपने ऐप्लिकेशन में, सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सहायता पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प इसके बाद वर्शन की जानकारी पर टैप करें.
    • अगर ऐप्लिकेशन के वर्शन के नाम की शुरुआत में, “2022” दिख रहा है, तो: Meet (ओरिजनल) ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें Duo से किए गए कॉल का इतिहास नहीं दिखता. अपना कॉल इतिहास और मैसेज देखने के लिए, अपडेट किया गया Duo ऐप्लिकेशन खोलें.
    • अगर ऐप्लिकेशन के वर्शन के नाम की शुरुआत में “17” दिख रहा है, तो: नए Meet या अपग्रेड किए गए Duo ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें कॉल इतिहास और मैसेज देखे जा सकते हैं.

अगर Duo के अपडेट किए गए ऐप्लिकेशन में मीटिंग करने की सुविधा नहीं दिखती

  • मीटिंग की सुविधाओं को ऐक्सेस करने के लिए, आपको Google खाते से साइन इन करना होगा. सिर्फ़ फ़ोन नंबर से सेट अप किए गए खातों से, मीटिंग की सुविधाएं ऐक्सेस नहीं की जा सकतीं.
  • अगर आपने सिर्फ़ फ़ोन नंबर से रजिस्टर किया है, तो मीटिंग बनाने, उन्हें शेड्यूल करने या उनमें शामिल होने के लिए, आपको Google खाते से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा.
    1. अपने फ़ोन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
      • Android पर: आपको वे Google खाते दिखेंगे जो आपके डिवाइस पर रजिस्टर किए गए हैं.
      • iOS पर: आपको वे Google खाते दिखेंगे जिनसे आपने अपने डिवाइस पर मौजूद Google के अन्य ऐप्लिकेशन में साइन इन किया है.
      • अगर आपको कोई Google खाता नहीं दिख रहा है, तो: दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें.
    2. जोड़ने के लिए कोई Google खाता चुनें.
      • Duo को अपने Google खाते से जोड़ने के बाद, अपने अन्य डिवाइसों पर Duo का इस्तेमाल किया जा सकता है.
      • जिन लोगों के पास आपके Google खाते की जानकारी है, वे अपडेट किए गए ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आपको कॉल कर सकते हैं. इस जानकारी में, आपका Gmail पता शामिल है.
  • देखें कि आपने सही Google खाते से साइन इन किया है या नहीं. आपके पास सिर्फ़ उस खाते से जुड़ी मीटिंग की जानकारी देखने की सुविधा होती है जिससे आपने साइन इन किया है.
  • अगर आपने पहले किसी कारोबार के खाते या EDU खाते से Duo का इस्तेमाल किया है, तो आपका एडमिन "Google की अतिरिक्त सेवाएं" टॉगल का इस्तेमाल करके, कॉल करने की सुविधा को कंट्रोल करता है. जानें कि एडमिन, सेवाओं के ऐक्सेस को कैसे मैनेज करते हैं.

अहम जानकारी: आने वाले समय में सुविधाएं और अपडेट पाने के लिए, अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करना न भूलें. Android डिवाइसों पर अपना ऐप्लिकेशन अपडेट करें.

Google Meet (ओरिजनल)
  • Google Meet ऐप्लिकेशन को अपडेट करने पर, इसकी जगह Meet (ओरिजनल) दिखने लगेगा.
  • नए अपडेट पाने के लिए, नया Meet ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें और Meet (ओरिजनल) ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करें.
Google Duo Duo: Duo का पुराना ऐप्लिकेशन

अगर आपको जुलाई 2022 का अपडेट मिला है, तो आपके पास Meet की सुविधाओं का ऐक्सेस होगा. Google Duo ऐप्लिकेशन में Google Meet की सुविधाओं को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

सलाह: इन्हें पाने के लिए, अपने Duo ऐप्लिकेशन Duo को अपडेट करें:

  • नया नाम और आइकॉन .
  • मीटिंग के लिए नई सुविधाएं. जैसे: बैकग्राउंड इफ़ेक्ट, मीटिंग के दौरान चैट करना, और कैप्शन.
Google Meet  का वेब ऐप्लिकेशन

Duo ऐप्लिकेशन के नाम और आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet का नाम और आइकॉन दिखेगा.

Meet.google.com का इस्तेमाल करने वाले लोगों को:

पहले की तरह ही मीटिंग शेड्यूल करने, शुरू करने, और उनमें शामिल होने की सुविधा मिलेगी.

ऐसे लोग जो Duo पर पहले रजिस्टर कर चुके हैं:

Google Meet पर कॉल की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, meet.google.com/calling/ पर जाएं.

अगर Duo के नए उपयोगकर्ताओं को वेब पर कॉल करने की सुविधा इस्तेमाल करनी है, तो: वे दो तरह से अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर कर सकते हैं:

  • अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ पर जाएं.
  • अपने मोबाइल डिवाइस पर, नया Meet ऐप्लिकेशन  डाउनलोड करें और उस पर रजिस्टर करें.

Google Meet में कॉल की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5937694257638849793
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false