Google Sheets में चार्ट और ग्राफ़ के प्रकार


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

अपनी स्प्रेडशीट में चार्ट जोड़ने का तरीका जानें.

लाइन चार्ट  रेखा

रुझानों या डेटा को समय के अनुसार देखने के लिए रेखा चार्ट का इस्तेमाल करें. रेखा चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉम्बो चार्ट  कॉम्बो

हर डेटा सीरीज़ को कॉलम, रेखा या एरिया लाइन जैसे अलग मार्कर प्रकार के रूप में दिखाने के लिए कॉम्बो चार्ट का इस्तेमाल करें. कॉम्बो चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

एरिया चार्ट  एरिया

एक या ज़्यादा डेटा की सीरीज़, यानी डेटा की श्रेणियों के बीच मान में होने वाले बदलावों को ग्राफ़ के रूप में ट्रैक करने के लिए एरिया चार्ट का इस्तेमाल करें. एरिया चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते चार्ट: स्टैक किया गया एरिया चार्ट, 100% स्टैक किया गया एरिया चार्ट, स्टैप वाला एरिया चार्ट, स्टैक किया गया स्टैप वाला एरिया चार्ट, 100% स्टैक किया गया स्टैप वाला एरिया चार्ट

स्तंभ चार्ट  कॉलम

खास तौर पर, जब डेटा की हर श्रेणी में उप-श्रेणियां हों, तो इसकी एक या ज़्यादा श्रेणियों या समूहों को दिखाने के लिए कॉलम चार्ट का इस्तेमाल करें. कॉलम चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते चार्ट: स्टैक्ड कॉलम चार्ट, 100% स्टैक्ड कॉलम चार्ट

बार चार्ट  बार

एक या ज़्यादा श्रेणियों के डेटा बिंदुओं के बीच अंतर दिखाने के लिए बार चार्ट का इस्तेमाल करें. बार चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते चार्ट: स्टैक किया गया बार चार्ट, 100% स्टैक किया गया बार चार्ट

पाई चार्ट  पाई

डेटा को "पाई के हिस्से (स्लाइस)" या पूरे हिस्से के अनुपातों के रूप में दिखाने के लिए पाई चार्ट का इस्तेमाल करें. इसे पाई ग्राफ़ भी कहा जाता है. पाई चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलता-जुलता चार्ट: डोनट चार्ट

स्कैटर चार्ट  स्कैटर

क्षैतिज (X) और लम्बवत (Y) अक्ष के साथ संख्या वाले निर्देशांक दिखाने और दो वैरिएबल के बीच रुझान और पैटर्न खोजने के लिए स्कैटर चार्ट का इस्तेमाल करें. स्कैटर चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते चार्ट: बबल चार्ट

हिस्टोग्राम  हिस्टोग्राम

अलग-अलग बकेट में डेटा सेट का वितरण दिखाने के लिए हिस्टोग्राम चार्ट का इस्तेमाल करें. हिस्टोग्राम चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

कैंडलस्टिक चार्ट  कैंडलस्टिक

शेयर की कीमत में होने वाले बदलावों जैसे कुल फ़ेरबदल के ऊपर लगाए गए खुलने और बंद होने के मान दिखाने के लिए कैंडलस्टिक चार्ट का इस्तेमाल करें. कैंडलस्टिक चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

संगठनात्मक  संगठनात्मक

कंपनी के सदस्यों, लोगों के समूह या फ़ैमिली ट्री के बीच संबंध दिखाने के लिए संगठनात्मक चार्ट का इस्तेमाल करें. इसे संगठन चार्ट भी कहा जाता है. संगठनात्मक चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

ट्री मैप चार्ट  Tree map

जब ऑब्जेक्ट पैरंट-चाइल्ड के क्रम में जमाए हुए हों, तो ऐसा डेटा ट्री दिखाने के लिए ट्री मैप का इस्तेमाल किया जा सकता है. ट्री मैप चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

 भौगोलिक

किसी देश, महाद्वीप या इलाके का नक्शा दिखाने के लिए भौगोलिक चार्ट का इस्तेमाल करें. हर जगह के मान रंगों के साथ दिखाए जाएंगे. भौगोलिक चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

 वॉटरफ़ॉल

बाद वाले मान किस तरह शुरुआती मान से जुड़ते या घटते हैं, इसे दिखाने के लिए वॉटरफ़ॉल चार्ट का इस्तेमाल करें. वॉटरफ़ॉल चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

 रडार

दो-आयाम वाले ऐसे ग्राफ़ में एक या ज़्यादा वैरिएबल दिखाने के लिए रडार चार्ट का इस्तेमाल करें, जिसमें हर वैरिएबल के लिए एक लाइन होती है. रडार चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

 गॉज

श्रेणी में अंकों वाले मान या माप दिखाने के लिए गॉज इस्तेमाल करें. हर मान एक गॉज बनाता है, इसलिए आप मापों की तुलना कर सकते हैं और उनकी विषमता जान सकते हैं. गॉज चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

 एनोटेट की गई समयावधि

नोट जोड़ने के विकल्प वाला इंटरैक्टिव समय शृंखला रेखा चार्ट दिखाने के लिए एनोटेट की गई समयावधि का इस्तेमाल करें. समयावधि चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

 टेबल

अपनी स्प्रेडशीट टेबल को क्रम से लगाए जा सकने और अलग-अलग पेज़ में बाँटे जा सकने वाले चार्ट में बदलने के लिए, टेबल चार्ट का इस्तेमाल करें. टेबल चार्ट अक्सर 'Google पत्रक' में डैशबोर्ड बनाने या वेबसाइट में चार्ट एम्बेड करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. टेबल चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12247195928509867903
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false