एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने के दौरान दिखने वाले गड़बड़ी के मैसेज

जिन जगहों की जानकारी में गड़बड़ी हैं वे Maps पर तब तक नहीं दिखेंगी, जब तक उन्हें ठीक नहीं कर लिया जाता. Business Profile का पूरा फ़ायदा पाने के लिए, गड़बड़ियों को देखने और उन्हें ठीक करने का तरीका जानें.

नीचे दिए गए टेबल की मदद से, अपने खाते से जुड़ी गड़बड़ियों और उन्हें ठीक करने का तरीका जानें.

वे गड़बड़ियां जो आपको अपनी डेटा फ़ाइल अपलोड करते समय दिख सकती हैं

गड़बड़ी इसका क्या मतलब है और इसे कैसे ठीक करें
एक दिन में "Business Profile में जगहों की जानकारी अपलोड करने की आपकी सीमा पूरी हो चुकी है. कुछ देर बाद कोशिश करें.” Google पर मौजूद Business Profile को सुरक्षित रखने के लिए, यह सीमा तय की गई है कि एक Google खाते से कितनी प्रोफ़ाइलें बनाई जा सकती हैं. इस गड़बड़ी के दिखने पर, यह फ़ॉर्म भरें. “अपनी समस्या बताएं” फ़ील्ड में जानकारी दें कि आपको यह गड़बड़ी मिली है. सहायता टीम आपके खाते में जगहों की जानकारी लोड करने और एक साथ कई प्रोफ़ाइलों की पुष्टि करने की प्रक्रिया जारी रखने में आपकी मदद करेगी.
ऐसे वर्ण जिनकी मंज़ूरी नहीं है

कुछ वर्ण (जैसे, कुछ फ़ील्ड के लिए < and >) इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. आगे बढ़ने से पहले इन वर्णों को निकाल दें.

यह भी मुमकिन है कि आपकी स्प्रेडशीट में ऐसे वर्ण हों जो इस पर काम न करते हों, क्योंकि उसमें खराब डेटा है. खराब डेटा खोजने और उसे ठीक करने के लिए:

  1. Business Profile से कारोबार की जगहों की जानकारी डाउनलोड करें और अपनी स्प्रेडशीट में देखें.
  2. उन सेल का कॉन्टेंट हटाएं जहां यह वर्ण दिखता है और सही जानकारी को मैन्युअल तौर पर फिर से डालें.
  3. देख लें कि अपनी स्प्रेडशीट जनरेट करने के लिए आपने जिस किसी भी तीसरे पक्ष के सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया है उसमें वर्ण देने वाला बग न हो.
स्टोर कोड फ़ील्ड में यूआरएल स्टोर कोड में यूआरएल (जैसे, google.com) इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. अपने सभी स्टोर कोड से यूआरएल निकाल दें.

 

बहुत ज़्यादा वर्ण

आपके कुछ फ़ील्ड में बहुत ज़्यादा वर्ण हैं. आगे बढ़ने से पहले उन फ़ील्ड का डेटा कम करें.

पीओ बॉक्स की जानकारी डालने की अनुमति नहीं है कई फ़ील्ड में पोस्ट बॉक्स की मंज़ूरी नहीं है. उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल के डेटा से हटा दें.
बहुत ज़्यादा विराम चिह्न प्रोफ़ाइल के नाम में छह से ज़्यादा विराम चिह्न इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. आगे बढ़ने से पहले नाम में से कुछ विराम चिह्न हटाएं.
बहुत ज़्यादा अंक प्रोफ़ाइल के नाम में छह से ज़्यादा अंक इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. आगे बढ़ने से पहले नाम में से कुछ अंक हटाएं.
राज्य और देश मेल नहीं खा रहे हैं प्रोफ़ाइल के लिए चुना गया राज्य, प्रोफ़ाइल के लिए चुने गए देश से मेल खाना चाहिए. पक्का करें कि आपने जिस राज्य का नाम डाला है वह प्रोफ़ाइल के लिए चुने गए देश में मौजूद हो.
यह देश कोड अमान्य है या काम नहीं करता पक्का करें कि आपने जिस देश का नाम डाला है वहां Google Business Profile बनाने की सुविधा हो. अगर ऐसा है, तो मान्य देश कोड डालें. फ़िलहाल, क्रायमिया में Business Profile बनाने की सुविधा नहीं है.
पिन कोड गलत फ़ॉर्मैट में डाला गया है पक्का करें कि आपने प्रोफ़ाइल में चुने गए देश के लिए, पिन कोड डालने का सही फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किया हो.
अक्षांश और देशांतर की गड़बड़ियां अक्षांश के लिए -90 और 90 के बीच और देशांतर के लिए -180 और 180 के बीच के साथ मान्य निर्देशांक डालें.  पक्का करें कि अक्षांश और देशांतर के सभी वैल्यू में दशमलव के बाद कम से कम छह अंक हों, ताकि मैप पर आपकी कारोबार की जगह बिल्कुल सही दिखे. उदाहरण के लिए, 37.421998 का अक्षांश वैल्यू और -122.084059 का देशांतर वैल्यू Googleplex को बिल्कुल सही जगह पर रखेंगे.
पिन कोड गलत फ़ॉर्मैट में डाला गया है

पक्का करें कि आपने प्रोफ़ाइल में चुने गए देश के लिए, फ़ोन नंबर डालने का सही फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किया हो.

अगर किसी खास प्रोफ़ाइल में कारोबार का मुख्य फ़ोन नंबर या वेबसाइट का यूआरएल मौजूद नहीं है, तो फ़ोन नंबर गलत है या मौजूद नहीं है ऐसा मैसेज दिखेगा. प्रोफ़ाइल में कारोबार का मुख्य फ़ोन नंबर या वेबसाइट का यूआरएल डालकर, यह गड़बड़ी ठीक की जा सकती है.

बहुत ज़्यादा फ़ोन नंबर ज़्यादा से ज़्यादा दो अतिरिक्त फ़ोन नंबर डाले जा सकते हैं. आगे बढ़ने से पहले, अतिरिक्त फ़ोन नंबर निकालें.
अमान्य वेबसाइट वेबसाइट यूआरएल 256 वर्णों से ज़्यादा लंबे नहीं होने चाहिए, मान्य प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करें (जैसे http://) और सिर्फ़ स्वीकार किए गए वर्ण ही शामिल करें.
अमान्य कैटगरी कुछ देशों में सिर्फ़ कुछ खास कैटगरी ही उपलब्ध होती हैं. अगर आपने प्रोफ़ाइल में मुख्य कैटगरी नहीं डाली है या कोई ऐसी कैटगरी डाली है जो अब Business Profile के साथ काम नहीं करती, तो गड़बड़ी का मैसेज भी दिख सकता है. हर प्रोफ़ाइल में कारोबार के लिए नौ कैटगरी डालने की सुविधा होती है.
कारोबार के खुले होने का विशेष समय गलत है पक्का करें कि कारोबार के खुले होने का विशेष समय, Business Profile के फ़ॉर्मैट करने के नियमों के मुताबिक हों.
फ़ोटो से जुड़ी गड़बड़ियां फ़ोटो सही तरीके से फ़ॉर्मैट होनी चाहिए. इनमें ऐसे शब्द नहीं होने चाहिए जिनका इस्तेमाल करने के लिए मना किया गया है. साथ ही, वे प्रोफ़ाइल में पहले से अपलोड की गई फ़ोटो की डुप्लीकेट नहीं होनी चाहिए. प्रोफ़ाइल के लिए, "लोगो" या “कवर” की ही फ़ोटो होनी चाहिए.

 

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1766764895759194600
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false