किताबों को दुनिया भर में बेचना

अहम जानकारी:

  • Google Play के पार्टनर कुछ देशों/इलाकों में ई-बुक और ऑडियो बुक बेच सकते हैं. यहां बताई गई सुविधाएं हर देश/इलाके में उपलब्ध नहीं हैं.
    • कानूनी शर्तों की वजह से Google, भारत में पहले से ऑर्डर करने की सुविधा नहीं दे सकता. आपकी किताब, भारत में Google Play Store में रिलीज़ की तारीख के दिन उपलब्ध होगी.
  • पहले से ऑर्डर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार आपकी किताब को ऑर्डर तो कर सकते हैं, लेकिन उसे रिलीज़ की तारीख से पहले पढ़ नहीं सकते. आपकी किताब पहले से ऑर्डर करने वाले खरीदारों से, रिलीज़ की तारीख के दिन पैसे ले लिए जाते हैं और फिर वे उसे पढ़ सकते हैं.
  • किसी भी फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. अगर आपको Google Play पर अपनी किताबें बेचनी हैं, तो Google Play पर किताबों के पब्लिशर के लिए बनी हमारी कॉन्टेंट नीतियां देखें.
  • Analytics चार्ट और बिक्री से जुड़े लेन-देन की रिपोर्ट उस तारीख का इस्तेमाल कर सकती है, जो ग्राहक ने पहले से ऑर्डर करने के लिए चुनी है. इससे ग्राहक की दिलचस्पी के स्तर का पता लगाया जा सकता है. इस तरह के ऑर्डर में दिख रहे रेवेन्यू का पेमेंट आपको तब तक नहीं मिलेगा, जब तक कि किताब रिलीज़ नहीं हो जाती. आपके पेमेंट से मेल खाने वाली वित्तीय रिपोर्ट के लिए, Google Play पर आय की रिपोर्ट पर जाएं.

Google Play की मदद से, कई देशों/इलाकों में किताबें बेची जा सकती हैं. कोई नया देश/इलाका उपलब्ध होने पर, किताबों को वहां अपने-आप बेचे जाने के लिए सेट अप किया जा सकता है.

बिक्री के लिए देश/इलाके सेट अप करना

अहम जानकारी: अगर आपने जुलाई 2014 के बाद अपना खाता बनाया है, तो हो सकता है कि आपके पास दुनिया भर में किताबें बेचने के अधिकार मौजूद हों. साथ ही, उनके लिए बिक्री वाला देश/इलाका डिफ़ॉल्ट रूप से सेट अप किया गया हो.

किसी देश/इलाके में किताब बेचने के लिए:

  • आपको अपने बिक्री वाले देशों/इलाकों की किसी सूची में, उस देश/इलाके को शामिल करना होगा. उन देशों/इलाकों को सूची में शामिल किया जा सकता है जहां आपको किताबें बेचने की अनुमति है, भले ही वहां Google Play उपलब्ध न हो.
  • आपके पास किताब को किसी एक देश/इलाके में बेचने की अनुमति होनी चाहिए. साथ ही, किताब की स्थानीय कीमत उपलब्ध करानी होगी. किताब की कीमत सेट करने का तरीका जानें.
  1. Google Play Books Partner Center पर जाएं.
  2. अपने खाते में साइन इन करें.
  3. पेमेंट सेंटर पर जाएं.

मुद्रा बदलने की सुविधा चालू करना

अहम जानकारी: जुलाई 2014 के बाद बनाए गए खातों के लिए, मुद्रा बदलने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है.

मुद्रा बदलने की सुविधा चालू होने पर, आपकी किताब की कीमत किसी देश/इलाके की स्थानीय मुद्रा में अपने-आप बदल जाती है. ONIX या स्प्रेडशीट की मदद से भी, कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदला जा सकता है.

  1. Google Play Books Partner Center पर जाएं.
  2. अपने खाते में साइन इन करें.
  3. पेमेंट सेंटर पर जाएं.
  4. सबसे नीचे, मुद्रा बदलने की सेटिंग खोलें.
  5. मुद्रा बदलने की सुविधा चालू करें को चुनें.

मुद्रा बदलने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी किताबों के लिए कीमतें सेट करना

किसी देश/इलाके में किताब बेचने के लिए, वहां की स्थानीय मुद्रा में किताब की कीमत सेट करें. इस कीमत को ONIX या स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके, "कीमत तय करना" टैब में जाकर सेट किया जा सकता है. कीमतों को किसी दूसरी मुद्रा में अपने-आप बदलने के लिए, मुद्रा बदलने की सुविधा चालू करें.

अगर मुद्रा बदलने की सुविधा चालू है, तो आपको कम से कम किसी एक मुद्रा में कीमत सेट करनी होगी. इसके बाद, किताब की कीमत को जिन देशों/इलाकों की स्थानीय मुद्रा में बदलना है उनके बारे में बताएं.

स्प्रेडशीट की मदद से, किताब की कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदलने के लिए:

  1. 'किताब का कैटलॉग' सेक्शन पर जाएं.
  2. किताबों की स्प्रेडशीट डाउनलोड करें.
  3. स्प्रेडशीट खोलें.
  4. कीमत वाले कॉलम में, अपनी किताबों की कीमत सेट करें.
  5. फ़ॉर्मैट करने से जुड़े इन दिशा-निर्देशों की मदद से, देशों/इलाकों की सूची में बदलाव करें.

अहम जानकारी: अगर आपके पास बिक्री वाले देशों/इलाकों की सूची में शामिल किसी देश/इलाके में किताब बेचने का अधिकार नहीं है, तो उस देश/इलाके को सूची से हटा दें.

उदाहरण

स्थिति बिक्री वाले देश/इलाके वे देश/इलाके जहां कीमतें उपलब्ध हैं
आपके पास सभी देशों/इलाकों में किताबें बेचने के अधिकार हैं WORLD WORLD
आपके पास कुछ किताबों को अमेरिका और कनाडा में और कुछ किताबों को सिर्फ़ अमेरिका में बेचने के अधिकार हैं CA, US

अमेरिका में बेची जाने वाली किताबों के लिए:

US

दोनों देशों/इलाकों में बेची जाने वाली किताबों के लिए:

CA, US

 

मैन्युअल रूप से डाली गई कीमतें हटाना

अगर "कीमत तय करना" टैब पर जाकर या फिर ONIX या स्प्रेडशीट की मदद से मैन्युअल तरीके से कीमत नहीं सेट की जाती, तो मुद्रा बदलने वाले टूल के हिसाब से कीमतें लागू हो जाएंगी. अपने-आप बदली गई कीमतें इस्तेमाल करने के लिए, उस देश/इलाके के लिए मैन्युअल तरीके से सेट की गई कीमतें हटाएं.

  1. 'किताब का कैटलॉग' सेक्शन पर जाएं.
  2. किताबों की स्प्रेडशीट डाउनलोड करें.
  3. स्प्रेडशीट खोलें.
  4. कीमत वाले कॉलम में, किताब की जानकारी वाली पंक्तियों में "**" डालें.
  5. वह स्प्रेडशीट अपलोड करें जिसमें बदलाव किया गया है.मैन्युअल रूप से डाली गई कीमतों की जगह, बदली गई कीमतें दिखेंगी.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10503025691186931615
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false