Google Assistant में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी

पिछले कुछ सालों में, हमने Assistant की मदद से टास्क पूरा करने की प्रोसेस काफ़ी आसान बना दी है। इसमें आपके सुझाव, शिकायत या राय की काफ़ी अहम भूमिका रही है, इसलिए आपका धन्यवाद। क्वालिटी और भरोसे को बढ़ाने के लिए हम कुछ बदलाव कर रहे हैं. इससे, आपका अनुभव बेहतर होगा और Assistant को सभी डिवाइसों पर इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा।

हम Google Assistant को ज़्यादा मददगार बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि आपकी पसंद को प्राथमिकता दी जाए और Google Assistant की टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाया जाए। इसलिए, अब कुछ ऐसी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होंगी जिनका इस्तेमाल कम किया जाता है।

इन बदलावों के दौरान, बंद की जा रही किसी सुविधा को चालू करने पर आपको एक सूचना मिल सकती है। इसमें बताया जाएगा कि इस तारीख़ से यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। ये सुविधाएँ अब उपलब्ध नहीं होंगी:

  • Google Play Books पर अपनी आवाज़ से ऑडियो बुक चलाने और उन्हें कंट्रोल करने की सुविधा। मोबाइल डिवाइस से ऑडियो बुक अब भी कास्ट की जा सकती हैं।
  • Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर मीडिया अलार्म, संगीत वाला अलार्म या रेडियो अलार्म सेट करने या इस्तेमाल करने की सुविधा। अपनी पसंद के हिसाब से इस तरह का कोई रूटीन सेट किया जा सकता है या किसी सामान्य अलार्म का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • कुकबुक को ऐक्सेस या मैनेज करने की सुविधा, एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर रेसिपी ट्रांसफ़र करने की सुविधा, रेसिपी के बारे में निर्देश देने वाला वीडियो चलाने की सुविधा या सिलसिलेवार तरीक़े से रेसिपी दिखाने की सुविधा। वेब और YouTube पर रेसिपी खोजने के लिए, Google Assistant का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • स्मार्ट डिसप्ले और स्पीकर पर स्टॉपवॉच को मैनेज करने की सुविधा। टाइमर और अलार्म अब भी सेट किए जा सकते हैं।
  • किसी डिवाइस पर कॉल करने या Google फ़ैमिली ग्रुप में मैसेज ब्रॉडकास्ट करने के लिए, अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करने की सुविधा। होम से जुड़े डिवाइसों पर अब भी ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है।
  • अपनी आवाज़ से ईमेल, वीडियो या ऑडियो मैसेज भेजने की सुविधा। आपके पास अब भी कॉल करने और मैसेज भेजने का विकल्प होगा।
  • Google Calendar में अपनी आवाज़ से किसी इवेंट को फिर से शेड्यूल करने की सुविधा। नया इवेंट अब भी शेड्यूल किया जा सकता है।
  • मैसेज पढ़ने और भेजने, कॉल करने, और मीडिया कंट्रोल करने के लिए, Google Maps पर Google Assistant के ड्राइविंग मोड में ऐप्लिकेशन लॉन्चर का इस्तेमाल करने की सुविधा। Google Maps पर अपनी आवाज़ से कंट्रोल करने की सुविधा को इसी तरीक़े से अब भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • घंटी की आवाज़ के साथ सूचना शेड्यूल करने या पहले से शेड्यूल की गई सूचना सुनने की सुविधा। अपनी पसंद के हिसाब से इस तरीक़े का रूटीन सेट किया जा सकता है।
  • Google Assistant से Calm के ज़रिए मेडिटेशन के विकल्पों की जानकारी माँगने की सुविधा। मीडिया से जुड़ी सेवाएँ देने वाली कंपनियों, जैसे कि YouTube से अब भी मेडिटेशन के विकल्पों के बारे में जानकारी माँगी जा सकती है।
  • Fitbit Sense और Fitbit Versa 3 डिवाइसों पर, गतिविधियों को अपनी आवाज़ से कंट्रोल करने की सुविधा अब उपलब्ध नहीं होगी। आपको गतिविधियाँ शुरू करने, बंद करने, रोकने, और फिर से शुरू करने के लिए, अपने डिवाइस पर दिए गए बटन इस्तेमाल करने होंगे। Pixel Watch पर गतिविधियों को अब भी अपनी आवाज़ से कंट्रोल किया जा सकता है।
  • अपनी नींद के बारे में ख़ास जानकारी देखने की सुविधा अब सिर्फ़ Google स्मार्ट डिसप्ले पर उपलब्ध होगी। तीसरे पक्ष की स्मार्ट घड़ियों पर, अपनी आवाज़ की मदद से अब भी नींद की जानकारी माँगी जा सकती है।
  • स्पीकर और स्मार्ट डिसप्ले से किए गए कॉल, कॉलर आईडी के साथ तब तक नहीं दिखेंगे, जब तक Duo का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
  • स्मार्ट डिसप्ले पर, “घर से दफ़्तर के सफ़र” में लगने वाले समय के अनुमान देखने की सुविधा। घर से दफ़्तर आने-जाने में लगने वाले समय और रास्ते की जानकारी अब भी अपनी आवाज़ की मदद से माँगी जा सकती है।
  • अपनी आवाज़ से, यात्रा की निजी योजनाएँ जानने की सुविधा। फ़्लाइट की स्थिति के बारे में अब भी पूछा जा सकता है।
  • अपने संपर्कों के बारे में जानकारी माँगने की सुविधा। अपने संपर्कों को कॉल करने का विकल्प अब भी उपलब्ध होगा।
  • अपनी आवाज़ से कुछ कार्रवाइयाँ करने के लिए कहने की सुविधा, जैसे कि पेमेंट भेजना, बुकिंग करना या सोशल मीडिया पर पोस्ट करना। Assistant से अब भी इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन खोलने के लिए कहा जा सकता है। 

सुझाव/राय देने या शिकायत करने का तरीक़ा

आपके पास हमें सुझाव/राय देने या शिकायत करने का विकल्प है। आप चाहें, तो हमें इस बारे में भी बताएँ कि आज और आने वाले समय में Assistant आपके लिए किस तरह काम करे। हम जानते हैं कि इन बदलावों की वजह से, Assistant का इस्तेमाल करने के आपके तरीक़े पर असर पड़ सकता है। इसलिए, हम आपको बताते रहेंगे कि सुविधाओं में कब बदलाव होने वाले हैं।

Google Assistant के बारे में सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, “Ok Google, सुझाव/राय या शिकायत भेजो” कहें और फिर अपनी टिप्पणियाँ शेयर करें। 

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7688588899798105463
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false