पिछले कुछ सालों में, हमने Assistant की मदद से टास्क पूरा करने की प्रोसेस काफ़ी आसान बना दी है। इसमें आपके सुझाव, शिकायत या राय की काफ़ी अहम भूमिका रही है, इसलिए आपका धन्यवाद। हम क्वालिटी और भरोसे को बढ़ाने के लिए, कुछ बदलाव कर रहे हैं। इससे, आपका अनुभव बेहतर होगा और Assistant को सभी डिवाइसों पर इस्तेमाल करना ज़्यादा आसान हो जाएगा।
हम Google Assistant को ज़्यादा मददगार बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि आपकी पसंद को प्राथमिकता दी जाए और Google Assistant की टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाया जाए। इसलिए, अब कुछ ऐसी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होंगी जिनका इस्तेमाल कम किया जाता है।
इन बदलावों के दौरान, बंद की जा रही किसी सुविधा को चालू करने पर आपको एक सूचना मिल सकती है। इसमें बताया जाएगा कि इस तारीख़ से यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। ये सुविधाएँ अब उपलब्ध नहीं होंगी:
- बोलकर फ़ोटो को पसंदीदा के तौर पर मार्क करना, शेयर करना, और पूछना कि फ़ोटो कब और कहाँ ली गई थीं। हालाँकि, Google Photos ऐप्लिकेशन में अब भी अपनी फ़ोटो को पसंदीदा के तौर पर मार्क और शेयर किया जा सकता है। साथ ही, स्मार्ट डिसप्ले और टैबलेट पर यह देखा जा सकता है कि फ़ोटो कहाँ और कब ली गई थीं।
- बोलकर फ़ोटो फ़्रेम की सेटिंग या ऐंबियंट स्क्रीन की सेटिंग बदलना। हालाँकि, स्मार्ट डिसप्ले की सेटिंग में जाकर, फ़ोटो फ़्रेम की सेटिंग अब भी बदली जा सकती हैं।
- अगर आपकी बातचीत किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हो रही है जो आपकी भाषा नहीं बोलता, तो अनुवादक मोड की मदद से लाइव बातचीत का अनुवाद किया जा सकता है। हालाँकि, किसी एक शब्द या वाक्यांश का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने की सुविधा अब भी काम करेगी। अनुवादक मोड के बारे में जानें।
- रूटीन के तौर पर, जन्मदिन के रिमाइंडर की सूचनाएँ पाने की सुविधा। अब भी Assistant से उन लोगों के जन्मदिन के रिमाइंडर सेट करने के लिए कहा जा सकता है जो आपके लिए मायने रखते हैं।
- घंटी की आवाज़ के साथ सूचना शेड्यूल करने या पहले से शेड्यूल की गई सूचना सुनने की सुविधा। रूटीन बनाने का तरीक़ा जानें।
- Assistant से रोज़ अपडेट पाएँ। जैसे, “मुझे हर दिन मौसम की जानकारी भेजो”। कस्टम रूटीन बनाते समय, अपडेट शेड्यूल किए जा सकते हैं। रूटीन बनाने का तरीक़ा जानें।
- कार की उन ऐक्सेसरी पर Google Assistant का इस्तेमाल करें जिनमें ब्लूटूथ कनेक्शन या ऑक्स प्लग मौजूद है।
- Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर मीडिया अलार्म, संगीत वाला अलार्म या रेडियो अलार्म सेट करने या इस्तेमाल करने की सुविधा। अपनी पसंद के हिसाब से एक तय रूटीन सेट किया जा सकता है या किसी सामान्य अलार्म का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- अपनी कुकबुक को ऐक्सेस या मैनेज करने की सुविधा, एक से दूसरे डिवाइस पर रेसिपी ट्रांसफ़र करने की सुविधा, रेसिपी का वीडियो चलाने की सुविधा या सिलसिलेवार तरीक़े से रेसिपी दिखाने की सुविधा। वेब और YouTube पर रेसिपी खोजने के लिए, Google Assistant का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- स्मार्ट डिसप्ले और स्पीकर पर स्टॉपवॉच को मैनेज करने की सुविधा। टाइमर और अलार्म अब भी सेट किए जा सकते हैं।
- बोलकर किसी डिवाइस पर कॉल की जा सकती है या Google फ़ैमिली ग्रुप में मैसेज ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है। होम से जुड़े डिवाइसों पर अब भी ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है। मैसेज ब्रॉडकास्ट करने का तरीक़ा जानें।
- बोलकर ईमेल, वीडियो या ऑडियो मैसेज भेजा जा सकता है। आपके पास अब भी कॉल करने और मैसेज भेजने का विकल्प होगा।
- बोलकर Google Calendar में अपनी आवाज़ से किसी इवेंट को फिर से शेड्यूल किया जा सकता है। नया इवेंट अब भी शेड्यूल किया जा सकता है।
- मैसेज पढ़ने और भेजने, कॉल करने, और मीडिया कंट्रोल करने के लिए, Google Maps पर Google Assistant के ड्राइविंग मोड में ऐप्लिकेशन लॉन्चर का इस्तेमाल करने की सुविधा। बोलकर कंट्रोल करने की सुविधा को Google Maps पर इसी तरीक़े से अब भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप्लिकेशन लॉन्चर के बारे में जानें।
- Google Assistant से Calm के ज़रिए ध्यान लगाने के तरीके जानने की सुविधा। YouTube जैसे किसी प्लैटफ़ॉर्म से भी ध्यान के तरीकों की जानकारी माँगी जा सकती है।
- Fitbit Sense और Fitbit Versa 3 डिवाइसों पर, गतिविधियों को अपनी आवाज़ से कंट्रोल करने की सुविधा अब उपलब्ध नहीं होगी। आपको गतिविधियाँ शुरू करने, बंद करने, रोकने, और फिर से शुरू करने के लिए, अपने डिवाइस पर दिए गए बटन इस्तेमाल करने होंगे। Pixel Watch पर गतिविधियों को अब भी अपनी आवाज़ से कंट्रोल किया जा सकता है।
- नींद के बारे में ख़ास जानकारी सिर्फ़ Google स्मार्ट डिसप्ले पर उपलब्ध होगी। तीसरे पक्ष की स्मार्ट घड़ियों पर, अपनी आवाज़ की मदद से अब भी नींद की जानकारी माँगी जा सकती है। रूटीन बनाने का तरीक़ा जानें।
- स्पीकर और स्मार्ट डिसप्ले से किए गए कॉल, कॉलर आईडी के साथ तब तक नहीं दिखेंगे, जब तक Duo का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
- स्मार्ट डिसप्ले पर, “घर से दफ़्तर के सफ़र” में लगने वाले समय के अनुमान देखने की सुविधा। घर से दफ़्तर आने-जाने में लगने वाले समय और रास्ते की जानकारी अब भी बोलकर माँगी जा सकती है।
- बोलकर यात्रा की निजी योजनाएँ जानना। फ़्लाइट की स्थिति के बारे में अब भी पूछा जा सकता है।
- अपने संपर्कों के बारे में जानकारी माँगी जा सकती है। अपने संपर्कों को कॉल करने का विकल्प अब भी उपलब्ध होगा।
- बोलकर कुछ कार्रवाइयाँ की जा सकती हैं। जैसे कि पेमेंट भेजना, बुकिंग करना या सोशल मीडिया पर पोस्ट करना। Assistant से अब भी इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन खोलने के लिए कहा जा सकता है।
सुझाव/राय देने या शिकायत करने का तरीक़ा
आपके पास हमें सुझाव/राय देने या शिकायत करने का विकल्प है। आप चाहें, तो हमें इस बारे में भी बताएँ कि आज और आने वाले समय में Assistant आपके लिए किस तरह काम करे। हम जानते हैं कि इन बदलावों की वजह से, Assistant का इस्तेमाल करने के आपके तरीक़े पर असर पड़ सकता है। इसलिए, हम आपको बताते रहेंगे कि सुविधाओं में कब बदलाव होने वाले हैं।
Google Assistant के बारे में सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, “Ok Google, सुझाव/राय दो या शिकायत करो” कहें और फिर अपनी टिप्पणियाँ शेयर करें।
इसी विषय से जुड़े लिंक