Google Assistant में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी

पिछले कुछ सालों में, हमने Assistant की मदद से टास्क पूरा करने की प्रोसेस काफ़ी आसान बना दी है। इसमें आपके सुझाव, शिकायत या राय की काफ़ी अहम भूमिका रही है, इसलिए आपका धन्यवाद। हम क्वालिटी और भरोसे को बढ़ाने के लिए, कुछ बदलाव कर रहे हैं। इससे, आपका अनुभव बेहतर होगा और Assistant को सभी डिवाइसों पर इस्तेमाल करना ज़्यादा आसान हो जाएगा।

हम Google Assistant को ज़्यादा मददगार बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि आपकी पसंद को प्राथमिकता दी जाए और Google Assistant की टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाया जाए। इसलिए, अब कुछ ऐसी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होंगी जिनका इस्तेमाल कम किया जाता है।

इन बदलावों के दौरान, बंद की जा रही किसी सुविधा को चालू करने पर आपको एक सूचना मिल सकती है। इसमें बताया जाएगा कि इस तारीख़ से यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। ये सुविधाएँ अब उपलब्ध नहीं होंगी:

  • बोलकर फ़ोटो को पसंदीदा के तौर पर मार्क करना, शेयर करना, और पूछना कि फ़ोटो कब और कहाँ ली गई थीं। हालाँकि, Google Photos ऐप्लिकेशन में अब भी अपनी फ़ोटो को पसंदीदा के तौर पर मार्क और शेयर किया जा सकता है। साथ ही, स्मार्ट डिसप्ले और टैबलेट पर यह देखा जा सकता है कि फ़ोटो कहाँ और कब ली गई थीं।
  • बोलकर फ़ोटो फ़्रेम की सेटिंग या ऐंबियंट स्क्रीन की सेटिंग बदलना। हालाँकि, स्मार्ट डिसप्ले की सेटिंग में जाकर, फ़ोटो फ़्रेम की सेटिंग अब भी बदली जा सकती हैं।
  • अगर आपकी बातचीत किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हो रही है जो आपकी भाषा नहीं बोलता, तो अनुवादक मोड की मदद से लाइव बातचीत का अनुवाद किया जा सकता है। हालाँकि, किसी एक शब्द या वाक्यांश का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने की सुविधा अब भी काम करेगी। अनुवादक मोड के बारे में जानें
  • रूटीन के तौर पर, जन्मदिन के रिमाइंडर की सूचनाएँ पाने की सुविधा। अब भी Assistant से उन लोगों के जन्मदिन के रिमाइंडर सेट करने के लिए कहा जा सकता है जो आपके लिए मायने रखते हैं।
  • घंटी की आवाज़ के साथ सूचना शेड्यूल करने या पहले से शेड्यूल की गई सूचना सुनने की सुविधा। रूटीन बनाने का तरीक़ा जानें
  • Assistant से रोज़ अपडेट पाएँ। जैसे, “मुझे हर दिन मौसम की जानकारी भेजो”। कस्टम रूटीन बनाते समय, अपडेट शेड्यूल किए जा सकते हैं। रूटीन बनाने का तरीक़ा जानें
  • कार की उन ऐक्सेसरी पर Google Assistant का इस्तेमाल करें जिनमें ब्लूटूथ कनेक्शन या ऑक्स प्लग मौजूद है।

सुझाव/राय देने या शिकायत करने का तरीक़ा

आपके पास हमें सुझाव/राय देने या शिकायत करने का विकल्प है। आप चाहें, तो हमें इस बारे में भी बताएँ कि आज और आने वाले समय में Assistant आपके लिए किस तरह काम करे। हम जानते हैं कि इन बदलावों की वजह से, Assistant का इस्तेमाल करने के आपके तरीक़े पर असर पड़ सकता है। इसलिए, हम आपको बताते रहेंगे कि सुविधाओं में कब बदलाव होने वाले हैं।

Google Assistant के बारे में सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, “Ok Google, सुझाव/राय दो या शिकायत करो” कहें और फिर अपनी टिप्पणियाँ शेयर करें।

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
16398083979689576060
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू