[UA→GA4] Google Ads के लिंक माइग्रेट करने वाला टूल

Universal Analytics प्रॉपर्टी में मौजूद Google Ads के लिंक, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में माइग्रेट करें
यह लेख वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन मालिकों के लिए है. इस लेख में, अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को उन Google Ads खातों से लिंक करने के बारे में बताया गया है जिनसे आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी लिंक है.

इस सुविधा का इस्तेमाल करके, Universal Analytics प्रॉपर्टी से अपने Google Ads के लिंक, कनेक्ट की गई अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में फटाफट इंपोर्ट करें.

Google Ads के लिंक इंपोर्ट करने पर क्या होता है

Google Ads के लिंक, Universal Analytics प्रॉपर्टी से Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इंपोर्ट करने के बाद, आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी की रिपोर्ट में Google Ads का डेटा दिखने लगेगा.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के डेटा का इस्तेमाल, लिंक किए गए Google Ads खातों में किया जा सकता है. हालांकि, Google Ads में उस डेटा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने Google Ads खाते में साइन इन करके ज़रूरी कार्रवाई करनी होगी. (अगले चरण देखें.)

निर्देश

Google Ads के लिंक इंपोर्ट करने के लिए, आपके पास Analytics खाते में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

ध्यान दें: अगर एडमिन के तौर पर ऐक्सेस रखने वाला Google Ads का कोई उपयोगकर्ता, आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी के साथ डेटा एक्सचेंज करने की अनुमति देता है, तो आपको एडमिन के तौर पर ऐक्सेस की ज़रूरत नहीं पड़ती. हालांकि, कोई नया लिंक बनाते समय, आपके पास यह ऐक्सेस होना चाहिए.
अगर आपके पास Google Analytics का सिर्फ़ एक खाता है, तो उसे अपने-आप चुन लिया जाएगा.
  1. एडमिन पेज पर, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर Google Ads लिंक पर क्लिक करें.
  2. ऐक्शन मेन्यू से, Universal Analytics से इंपोर्ट करें चुनें.
  3. टेबल में, एक या उससे ज़्यादा ऐसे Google Ads लिंक चुनें जिन्हें आपको अपनी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इंपोर्ट करना है.
  4. चुने गए सभी खातों के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग, डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है. इस सेटिंग की मदद से, Google Analytics की ऑडियंस की सूचियां और रीमार्केटिंग इवेंट/पैरामीटर को Analytics से जुड़े Google Ads खातों में पब्लिश किया जाता है. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन कॉलम में जाकर, इस सेटिंग को बंद किया जा सकता है.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, चुने गए Google Ads लिंक इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  6. पुष्टि करने वाले मैसेज की समीक्षा करें और ठीक है पर क्लिक करें.

इंपोर्ट पूरा होने के बाद, आपको पुष्टि करने वाला यह मैसेज दिखेगा: Google Ads के आपके लिंक इंपोर्ट कर लिए गए हैं.

अगले चरण

Google Ads के चुने गए लिंक इंपोर्ट करके, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के डेटा का इस्तेमाल Google Ads में किया जा सकेगा. हालांकि, डेटा का इस्तेमाल करने से पहले, आपको अपने Google Ads खाते में साइन इन करके इनमें से कम से कम एक कार्रवाई करनी होगी:

बेहतर रीमार्केटिंग के लिए, आपको Google सिग्नल को भी चालू करना होगा.

मुझे अपना Google Ads खाता क्यों नहीं दिख रहा?

इंपोर्ट टूल, सिर्फ़ ऐसे Google Ads खाते दिखाता है जो जोड़ी गई आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इंपोर्ट किए जा सकते हैं. अगर इंपोर्ट टूल में आपको कोई Google Ads खाता नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि वह पहले ही Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से जुड़ा हो. पक्का करें कि (1) आपने सही Google Analytics 4 प्रॉपर्टी चुनी हो और (2) आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, सही Universal Analytics प्रॉपर्टी से जुड़ी हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14057414622628361709
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false