Display & Video 360 को Google Analytics से कनेक्ट करना

यह लेख उन वेबसाइट के मालिकों के लिए है जिन्हें अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को, Display & Video 360 के ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक करना है.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को, Display & Video 360 के ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक करने पर, ये फ़ायदे मिलते हैं:

  • Analytics, ऑडियंस और कन्वर्ज़न को Display & Video 360 पर एक्सपोर्ट करता है.
  • आपका Display & Video 360 ऐडवर्टाइज़र खाता, GA4 की पेड और ऑर्गैनिक चैनल रिपोर्ट में ट्रैफ़िक सोर्स के तौर पर दिखता है.
  • Display & Video 360 के कैंपेन और लागत का डेटा, Analytics में इंपोर्ट हो जाता है.
  • विज्ञापन सेक्शन में, Display & Video 360 की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, अपने कैंपेन की लागत का डेटा देखें.
  • जानें कि रिपोर्ट सेक्शन में मौजूद, Display & Video 360 की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके कैंपेन से हासिल किए गए लोग, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कैसे जुड़ते हैं.
  • एक्सप्लोर, ऑडियंस बिल्डर, सेगमेंट बिल्डर, और कस्टम रिपोर्ट में, Display & Video 360 के हिसाब से डाइमेंशन ऐक्सेस करें.

ग्राहक के पहले इंटरैक्शन से लेकर कन्वर्ज़न होने तक की जानकारी पाने के लिए, अपने Display & Video 360 खाते को Analytics प्रॉपर्टी (इसमें सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी भी शामिल हैं) से लिंक करें. इससे पता चलता है कि उपयोगकर्ता आपके विज्ञापनों से कैसे इंटरैक्ट करते हैं, जैसे कि विज्ञापनों पर क्लिक करना. साथ ही, यह भी पता चलता है कि आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले उपयोगकर्ता आपके तय किए गए कन्वर्ज़न ऐक्शन को कैसे पूरा करते हैं. जैसे, खरीदारी करना और कॉन्टेंट देखना.

ध्यान दें: डेटा बैकफ़िल या लिंक करने की प्रोसेस से पहले जनरेट किया गया डेटा, आपकी रिपोर्ट में नहीं दिखेगा. इस डेटा को ऐक्सेस करने के लिए, आपको अपनी मौजूदा Display & Video 360 रिपोर्ट देखनी होंगी.

ऑडियंस एक्सपोर्ट करना

Analytics से ऑडियंस एक्सपोर्ट करने के लिए:

'Google सिग्नल' या उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा चालू होने पर, ऑडियंस अपने-आप Display & Video 360 में एक्सपोर्ट हो जाती हैं. साथ ही, लिंक करने की सेटिंग में जाकर, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने पर भी ऐसा होता है.

जिन ऑडियंस के डेटा में, डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह से जुड़ा डेटा) या दिलचस्पी से जुड़ा डेटा शामिल है उन्हें एक्सपोर्ट नहीं किया जाता.

Display & Video 360 ऐडवर्टाइज़र खाते के लिए एक्सपोर्ट की गई ऑडियंस, उस खाते के सभी ऑडियंस सेक्शन में दिखेंगी. इस ऑडियंस का इस्तेमाल सीधे टारगेटिंग के लिए किया जा सकता है या इसे दूसरी ऑडियंस के साथ मिलाया जा सकता है. इसका विश्लेषण भी किया जा सकता है.

कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट करना

Analytics, कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट करने के लिए पेड और ऑर्गैनिक चैनल पर लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल का इस्तेमाल करता है. Display & Video 360 में उन कन्वर्ज़न का इस्तेमाल, कस्टम बिडिंग के लिए किया जा सकता है.

Analytics की पेड और ऑर्गैनिक चैनल रिपोर्ट में Display & Video 360 का डेटा

Display & Video 360 का डेटा Analytics में उपलब्ध होने पर, सोर्स, मीडियम, कैंपेन, और डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप जैसे डाइमेंशन के लिए, उपयोगकर्ता, सेशन, और कन्वर्ज़न मेट्रिक देखी जा सकती हैं.

ध्यान दें: सोर्स प्लैटफ़ॉर्म डाइमेंशन की वैल्यू dv360 होगी.

Display & Video 360 के लिए खास तौर पर इस्तेमाल होने वाले ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन के बारे में ज़्यादा जानें.

लिंक करना

जिस व्यक्ति के पास Analytics प्रॉपर्टी के लिए एडिटर और Display & Video 360 के ऐडवर्टाइज़र खाते के लिए एडमिन की भूमिका है वही इन दोनों को लिंक करने की प्रोसेस को पूरा कर सकता है.

जिस व्यक्ति के पास सिर्फ़ Analytics प्रॉपर्टी के लिए एडिटर की भूमिका है वह लिंक करने की प्रोसेस शुरू कर सकता है. साथ ही, उस उपयोगकर्ता को अनुरोध भेज सकता है जिसके पास Display & Video 360 के ऐडवर्टाइज़र खाते के लिए एडमिन की भूमिका है, ताकि वह उपयोगकर्ता इस प्रोसेस को पूरा कर सके.

आप चाहें, तो लिंक करने की प्रोसेस को Display & Video 360 के ऐडवर्टाइज़र खाते से भी शुरू किया जा सकता है. ज़्यादा जानें

किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को ज़्यादा से ज़्यादा 200 ऐडवर्टाइज़र खातों से लिंक किया जा सकता है. एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 20 ऐडवर्टाइज़र खातों को लिंक किया जा सकता है.

  1. एडमिन में पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Display &Video 360 के लिंक पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को, विज्ञापन देने वाले ज़्यादा से ज़्यादा 200 लोगों से लिंक करें.
  2. प्रॉडक्ट लिंकिंग की जानकारी दिखाने वाली टेबल में, लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपके पास एक या इससे ज़्यादा Display & Video 360 ऐडवर्टाइज़र खातों का एडमिन ऐक्सेस है, तो इन खातों को अपनी प्रॉपर्टी से लिंक किया जा सकता है. इसके लिए, Display & Video 360 के उन ऐडवर्टाइज़र खातों से लिंक करें जिनको मैनेज करने का ऐक्सेस मेरे पास है में जाकर, ऐडवर्टाइज़र खाते चुनें पर क्लिक करें.

    जिस ऐडवर्टाइज़र खाते को लिंक करना है, अगर आपके पास उसके एडमिन की भूमिका नहीं है, तो Display & Video 360 के ऐडवर्टाइज़र अन्य खातों के ऐक्सेस का अनुरोध करें वाली लाइन में जाएं. इसके बाद, उस खाते के लिए अनुरोध भेजें पर क्लिक करें जिसका ऐक्सेस आपको चाहिए. ऐसे हर खाते के लिए, ऐडवर्टाइज़र खाते का आईडी और एडमिन का ईमेल पता डालें.
  4. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. ये सेटिंग कॉन्फ़िगर करें:
    • लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू है. इस सेटिंग की मदद से, Analytics के डेटा का इस्तेमाल लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए किया जा सकता है.
    • कैंपेन एट्रिब्यूशन चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. Display & Video 360 कैंपेन का डेटा इंपोर्ट करने के लिए, इस सेटिंग को चालू करें.
    • लागत डेटा की रिपोर्टिंग चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. Display & Video 360 की लागत का डेटा इंपोर्ट करने के लिए, इस सेटिंग को चालू करें.
    • ऑटो-टैगिंग चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इस सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता.

      जब उपयोगकर्ता आपके विज्ञापनों पर क्लिक करके आपकी साइट के पेजों पर जाते हैं, तब ऑटो-टैगिंग की सुविधा आपके लैंडिंग पेज के यूआरएल में dclid पैरामीटर जोड़ देती है. dclid पैरामीटर, Analytics को सोर्स, मीडियम, और कैंपेन की जानकारी देता है.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करके, अपनी कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग की समीक्षा करें और उन्हें सबमिट करें.
  8. Display & Video 360 में जाकर पक्का करें कि Display & Video 360 के ऐडवर्टाइज़र खाते के लिए, बेहतर एट्रिब्यूशन विकल्प चालू है. ज़्यादा जानें. अगर आपके ऐडवर्टाइज़र खाते में Campaign Manager ऐडवर्टाइज़र खाते की एट्रिब्यूशन सेटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको Campaign Manager में बेहतर एट्रिब्यूशन विकल्प चालू करना होगा. ज़्यादा जानें.
    ध्यान दें: GA4 की रिपोर्ट में Display & Video 360 का डेटा शामिल किया जाए, इसके लिए डेटा के बेहतर एट्रिब्यूशन का विकल्प चालू होना ज़रूरी है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2793103153439611464
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false