ट्रैश में, ऐसे खाते और प्रॉपर्टी हैं जिन्हें मिटाने के लिए चुना गया है. ट्रैश में मौजूद आइटम को 35 दिनों के अंदर वापस लाया जा सकता है. इसके बाद, आइटम हमेशा के लिए मिट जाएंगे.
इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:ट्रैश के बारे में जानकारी
ट्रैश वह जगह है जहां खातों और प्रॉपर्टी को हमेशा के लिए मिटाने से पहले, सीमित समय के लिए होल्ड किया जाता है. खाते और प्रॉपर्टी, ट्रैश में 35 दिनों तक रहती हैं. इसके बाद, उन्हें हमेशा के लिए मिटा दिया जाता है.
ट्रैश में, उन सभी इकाइयों की सूची दिखती है जिन्हें मिटाने के लिए चुना गया है. इसमें यह जानकारी भी शामिल होती है कि किस उपयोगकर्ता ने उन्हें मिटाने के लिए चुना और किस तारीख को वे हमेशा के लिए मिटा दी जाएंगी. किसी भी इकाई को वापस पाने के लिए, उसे चुनें और उसे ट्रैश से बाहर निकाल लें. ट्रैश को ऐक्सेस करने के लिए, आपके पास खाते में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.
अगर किसी इकाई को ट्रैश में 35 दिन हो जाते हैं, तो Analytics उसे हमेशा के लिए मिटा देता है. यह कार्रवाई, बदलाव का इतिहास में रिकॉर्ड हो जाती है. कार्रवाई पूरी होने के बाद, गतिविधि करने वाले उपयोगकर्ता के तौर पर 'Analytics सिस्टम' दिखता है.
किन आइटम को वापस लाया जाता है
किसी खाते को वापस लाने पर, उससे जुड़ी प्रॉपर्टी अपने-आप वापस आ जाती हैं. हालांकि, ऐसी प्रॉपर्टी वापस नहीं आती हैं जिन्हें अलग से ट्रैश में भेजा गया था. किसी प्रॉपर्टी को ट्रैश से वापस लाने पर, उससे जुड़ी वे डेटा स्ट्रीम अपने-आप वापस आ जाती हैं जो ट्रैश में भेजते वक्त उसमें मौजूद थीं. उदाहरण के लिए, खाता A में डेटा स्ट्रीम DS1 और DS2 वाली प्रॉपर्टी P1 है और डेटा स्ट्रीम DS3 और DS4 वाली प्रॉपर्टी P2 है.
- पहला उदाहरण: खाता A, ट्रैश में भेजा जाता है. खाता A को वापस लाने पर, P1 (DS1 और DS2 के साथ) और P2 (DS3 और DS4 के साथ) अपने-आप वापस आ जाएंगी.
- दूसरा उदाहरण: P1 को ट्रैश में भेजा जाता है. बाद में, खाता A ट्रैश में भेजा जाता है. खाता A को वापस लाने पर, A तो वापस आएगा ही, P2 (DS3 और DS4 के साथ) भी वापस आ जाएगी. हालांकि, P1 अपने-आप वापस नहीं आ पाएगी, क्योंकि इसे अलग से ट्रैश में भेजा गया था.
किसी डेटा स्ट्रीम को ट्रैश में नहीं भेजा जा सकता, बल्कि उसे सिर्फ़ मिटाया जा सकता है. हालांकि, किसी प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाने पर उस प्रॉपर्टी की डेटा स्ट्रीम भी ट्रैश में चली जाती है.
ट्रैश से किसी खाते या प्रॉपर्टी को वापस लाने पर, सभी सेटिंग और कॉन्फ़िगरेशन सेव रहते हैं. सेटिंग और कॉन्फ़िगरेशन में, फ़िल्टर, उपयोगकर्ता अनुमतियां, और Google के अन्य प्रॉडक्ट के लिंक वगैरह शामिल हैं.
जब खाते और प्रॉपर्टी ट्रैश में होती हैं, तब डेटा प्रोसेस नहीं होता. किसी प्रॉपर्टी को ट्रैश से वापस लाने के बाद, कोर रिपोर्ट के लिए डेटा प्रोसेसिंग को शुरू होने में एक घंटे का समय लग सकता है. वहीं, रीयल टाइम प्रोसेसिंग कुछ ही सेकंड में शुरू हो जाती है.
सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी
सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी को ट्रैश में डालने या वापस लाने के समय आपको कुछ और चीज़ों का ध्यान रखना होगा.
सब-प्रॉपर्टी को ट्रैश में डालने और वापस लाने के बारे में ज़्यादा जानें
रोल-अप प्रॉपर्टी को ट्रैश में डालने और वापस लाने के बारे में ज़्यादा जानें
किसी खाते या प्रॉपर्टी को वापस लाने का तरीका
- एडमिन में में जाकर, खाता में मौजूद ट्रैश पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए खाते के लेवल पर , ताकि किसी खाते या प्रॉपर्टी को रिस्टोर किया जा सके.
- आपको जो आइटम वापस लाना है उसे ढूंढने के लिए, टेबल को देखें. इसके अलावा, टेबल में दिए खोज फ़ील्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
- आइटम चुनें और वापस लाएं पर क्लिक करें.