किसी प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाना

किसी प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाएं.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने के बारे में जानकारी

अगर आपको Analytics में प्रॉपर्टी को अपने हिसाब से क्रम में लगाना है, तो उन्हें और उनके व्यू को एक से दूसरे खाते में ले जाएं.

प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने पर, आपके पास यह विकल्प होता है कि उस प्रॉपर्टी के लिए Analytics की जो सेटिंग तय की गई थी वह बाद में भी उस पर लागू रहे. Analytics में प्रॉपर्टी को फिर से व्यवस्थित करने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. जैसे, हो सकता है कि आपने किसी के साथ मर्जर किया हो, आपके संगठन में कोई बदलाव हुआ हो, कोई नई एजेंसी हायर की गई हो या आपने किसी नई रोल-अप रणनीति पर काम करना शुरू किया हो.

किसी प्रॉपर्टी को सोर्स खाते से डेस्टिनेशन खाते में ले जाया जा सकता है.

किसी प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने के लिए, आपके पास सोर्स और डेस्टिनेशन, दोनों खातों के लिए एडमिन और एडिटर की भूमिकाएं होनी चाहिए.

ध्यान रखने वाली बातें

सोर्स खाता

अगर प्रॉपर्टी की जगह बदलने के बाद, सोर्स खाते में कोई प्रॉपर्टी नहीं बचती है, तो आपके पास सोर्स खाते को मिटाने का विकल्प होता है. आपको इस विकल्प का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि Analytics में एक तय संख्या तक ही खाते बनाए जा सकते हैं. अगर बिना प्रॉपर्टी वाला खाता मौजूद रहेगा, तो वह भी उस संख्या में गिना जाएगा.

ट्रैकिंग आईडी और टैग करना

ट्रैकिंग आईडी (जैसे कि UA-12345-1) में बदलाव नहीं होता, इसलिए आपको दोबारा कुछ करने की ज़रूरत नहीं होती.

सोर्स खाता उस आईडी का दोबारा इस्तेमाल नहीं करता है. इस तरह, आपके पूरे Analytics के लिए वह ट्रैकिंग आईडी यूनीक रहता है.

ध्यान रखें कि मूल खाते को अब भी आईडी से पहचाना जा सकता है, जैसे कि UA-<सोर्स खाता नंबर>-1. यह भी ध्यान रखें कि आईडी नहीं बदलता है. इसलिए, आपने डेस्टिनेशन प्रॉपर्टी के लिए अपने-आप होने वाली जो प्रक्रिया सेट अप की है उस पर असर पड़ सकता है और वह शायद सही से काम न करे.

प्रॉपर्टी की अनुमतियां

किसी प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाते समय, आपके पास अनुमतियों को मैनेज करने के दो तरीके होते हैं:

  • प्रॉपर्टी की और उसे देखने की मौजूदा अनुमतियों को डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियों से बदलें. प्रॉपर्टी और उसके व्यू पर, डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियां लागू होंगी.
  • प्रॉपर्टी की और उसे देखने की मौजूदा अनुमतियां बनाए रखें. प्रॉपर्टी की और उसे देखने की मौजूदा अनुमतियां, प्रॉपर्टी के साथ ही कॉपी हो जाती हैं. सोर्स खाते में खाता-लेवल का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ताओं को डेस्टिनेशन खाते में प्रॉपर्टी-लेवल का ऐक्सेस मिलेगा.

रिपोर्टिंग डेटा

किसी प्रॉपर्टी से जुड़े पूरे रिपोर्टिंग डेटा को, डेस्टिनेशन खाते में कॉपी करने के बजाय वहां भेज दिया जाता है.

प्रॉपर्टी की सेटिंग, उससे जुड़े कॉन्फ़िगरेशन और ऑब्जेक्ट

जब किसी प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाया जाता है, तो प्रॉपर्टी सेटिंग नहीं बदलती हैं. साथ ही, अन्य सेटिंग और प्रॉपर्टी से जुड़े ऑब्जेक्ट भी नहीं बदलते हैं. जैसे- ट्रैकिंग कस्टमाइज़ेशन (जैसे-User-ID), रीमार्केटिंग ऑडियंस और डाइनैमिक विशेषताएं, कस्टम डेफ़िनिशन, डेटा इंपोर्ट, और कस्टम टेबल.

Google Ads में, डाइनैमिक विशेषताओं को पैरामीटर के तौर पर देखा जा सकता है.

व्यू

किसी प्रॉपर्टी से जुड़े सभी व्यू नए खाते में भेज दिए जाते हैं और सभी व्यू सेटिंग पहले जैसी ही रहती हैं.

इसके अलावा, व्यू से जुड़ी सारी ऐसेट भी दूसरे खाते में भेज दी जाती हैं. इनमें, डैशबोर्ड, कस्टम रिपोर्ट, व्याख्या, सेगमेंट, और लक्ष्य भी शामिल हैं.

फ़िल्टर

किसी भी प्रॉपर्टी के व्यू पर लगाए गए फ़िल्टर, डेस्टिनेशन खाते में कॉपी कर दिए जाते हैं.

अगर Analytics को डेस्टिनेशन खाते में किसी फ़िल्टर और उसके कॉन्फ़िगरेशन का एग्ज़ैक्ट मैच मिलता है, तो फ़िल्टर को कॉपी नहीं किया जाता है. उसकी जगह डेस्टिनेशन खाते के फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जाता है.

सोर्स खाते से फ़िल्टर कभी भी हटाए नहीं जाते हैं.

लिंक किए गए खाते और इंटिग्रेशन

जब किसी प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में ले जाया जाता है, तो प्रॉपर्टी से लिंक किए गए आपके सभी खाते (जैसे कि Google Ads, AdSense) और BigQuery, Campaign Manager 360, Display & Video 360, और Search Ads 360 जैसे दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ आपके सभी इंटिग्रेशन बने रहते हैं.

अगर आपने अपनी Analytics प्रॉपर्टी को Google Ad Manager के ज़रिए किसी खाते से लिंक किया है, तो इस प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में नहीं ले जाया जा सकता. अगर आपको ऐसा करना है, तो पहले इसे Ad Manager से अनलिंक करें. इसके लिए, Google Marketing Platform के सहायता प्रतिनिधि से संपर्क करें. जगह बदलने के बाद उसे फिर से लिंक करें.

अगर आपको किसी प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने के लिए, Analytics 360 और Ad Manager के बीच के इंटिग्रेशन को अनलिंक करना पड़े, तो ध्यान रखें कि ऐसा करने से, लिंक किए गए डेस्टिनेशन में पब्लिश की गई ऑडियंस में डेटा इकट्ठा नहीं होगा. इन ऑडियंस में नए उपयोगकर्ताओं को शामिल नहीं किया जाएगा और सदस्यता अवधि 30 दिन के लिए रीसेट हो जाएगी. इन ऑडियंस को फिर से चालू करने के लिए, जिस प्रॉपर्टी की जगह बदली गई है उसे मूल Ad Manager खाते से दोबारा लिंक करें. ऑडियंस में फिर से नए उपयोगकर्ताओं को और उनके डेटा को शामिल किया जाने लगेगा. ऐसे में, आपको ऑडियंस को बंद करने और दोबारा चालू करने के समय के दौरान, ऑडियंस सदस्यता में अंतर दिखेगा.

एक्सपेरिमेंट ऑप्टिमाइज़ करना

अगर आपके पास किसी प्रॉपर्टी से जुड़े ऑप्टिमाइज़ किए गए एक्सपेरिमेंट हैं, तो प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में भेजने पर वे एक्सपेरिमेंट रुक जाएंगे.

बिलिंग

बिलिंग सिर्फ़ Analytics 360 प्रॉपर्टी पर लागू होती है.

जब किसी प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाया जाता है, तो उस महीने और आने वाले महीनों के लिए प्रॉपर्टी का बिल नए खाते को भेजा जाता है. उदाहरण के लिए, अगर महीने की 15 तारीख को किसी प्रॉपर्टी को खाता A से खाता B में ले जाया जाता है, तो उस पूरे महीने और आने वाले महीनों के लिए प्रॉपर्टी का बिल खाता B को भेजा जाएगा.

प्रॉपर्टी को कब दूसरे खाते में नहीं ले जाया जा सकता

यहां कुछ ऐसी स्थितियां दी गई हैं जिनमें प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में नहीं ले जाया जा सकता:

  1. जब सोर्स खाता और डेस्टिनेशन खाता एक ही Google Marketing Platform संगठन में न हों. संगठन के एडमिन से संपर्क करके यह पक्का करें कि दोनों खाते एक ही संगठन से हों.
  2. जब प्रॉपर्टी के लिए सेवा का लेवल 360 पर सेट किया गया हो और संगठन से जुड़े खाते की पुष्टि नहीं हुई हो. इनमें से कोई एक काम करने के लिए संगठन के एडमिन से संपर्क करें:
  3. आपके पास डेस्टिनेशन खाते के लिए, उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने और बदलाव करने की अनुमतियां नहीं हैं.
  4. प्रॉपर्टी Google Ad Manager से लिंक है.
    प्रॉपर्टी अनलिंक करने के लिए, Google Marketing Platform के सहायता प्रतिनिधि से संपर्क करें. एक से दूसरे खाते में ले जाने के बाद, प्रॉपर्टी को फिर से लिंक किया जा सकता है.
    अगर आपको प्रॉपर्टी को किसी ऐसे डेस्टिनेशन खाते में ले जाना है जिसका मालिकाना हक, सोर्स खाते से अलग किसी दूसरी कानूनी इकाई के पास है, तो लिंक करने के लिए आपको एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना होगा.
  5. प्रॉपर्टी के लिए एक या इससे ज़्यादा नमूनारहित रिपोर्ट प्रोसेस हो रही हैं.
    नमूनारहित रिपोर्ट की प्रोसेसिंग खत्म होने का इंतज़ार करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में ले जाने की कोशिश करें.
  6. डेस्टिनेशन खाते में जितनी प्रॉपर्टी रखी जा सकती हैं उतनी पहले से ही मौजूद हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से यह संख्या 50 होती है.
  7. यह प्रॉपर्टी एक रोल-अप प्रॉपर्टी या सोर्स प्रॉपर्टी है.
    किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में नहीं ले जाया जा सकता. अगर आपको किसी सोर्स प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाना है, तो उसे रोल-अप प्रॉपर्टी से अनलिंक करना होगा.

प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. खाता कॉलम में, मेन्यू का इस्तेमाल करके उस प्रॉपर्टी वाले खाते को चुनें जिसे आपको दूसरे खाते में ले जाना है.
    अगर आपके कई खाते हैं, तो खोज बॉक्स का इस्तेमाल करके सही खाता चुनें.
  4. प्रॉपर्टी कॉलम में वह प्रॉपर्टी चुनें जिसे आपको दूसरे खाते में ले जाना है.
  5. प्रॉपर्टी सेटिंग पर क्लिक करके, प्रॉपर्टी की जगह बदलें पर क्लिक करें.
  6. डेस्टिनेशन खाता चुनें.
  7. अपनी अनुमतियों की सेटिंग चुनें:
    • प्रॉपर्टी की और उसे देखने की मौजूदा अनुमतियां बनाए रखें. प्रॉपर्टी के साथ-साथ उपयोगकर्ता अनुमतियों के मौजूदा सेट को भी कॉपी किया जाता है. प्रॉपर्टी पर डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियां लागू नहीं होती हैं.
    • प्रॉपर्टी की और उसे देखने की मौजूदा अनुमतियों को डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियों से बदलें. प्रॉपर्टी पर डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियां लागू होंगी.
  8. जगह बदलें पर क्लिक करें.
  9. डेटा प्रोसेसिंग की पुष्टि करके, सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1762605826648867521
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false