Dimensions and metrics

[GA4] इवेंट के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन बनाना

कस्टम इवेंट पैरामीटर से मिले कैटगरी वाले डेटा की रिपोर्ट बनाएं और उसके आधार पर विज्ञापन दिखाएं

कस्टम इवेंट पैरामीटर की रिपोर्ट बनाने के लिए, इवेंट के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन बनाएं. इन डाइमेंशन की मदद से, उपयोगकर्ता की कार्रवाइयों की जानकारी कैप्चर होती है. चाहे आपको यह पता लगाना हो कि यूज़र किन लिंक पर क्लिक कर रहे हैं या किन वीडियो पर यूज़र ऐक्टिविटी हो रही है, सुझाए गए इवेंट या कस्टम इवेंट में कस्टम इवेंट पैरामीटर जोड़कर उपयोगकर्ताओं की कार्रवाइयों को मेज़र किया जा सकता है. साथ ही, इन इंटरैक्शन का ज़्यादा बारीकी से विश्लेषण किया जा सकता है.

शुरू करने से पहले

निर्देश

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर कस्टम डेफ़िनिशन पर क्लिक करें.
  2. कस्टम डाइमेंशन टैब चुनें
  3. कस्टम डाइमेंशन बनाएं पर क्लिक करें.
  4. यहां दिए गए फ़ील्ड में जानकारी भरें:
    फ़ील्ड जानकारी
    डाइमेंशन का नाम

    नए डाइमेंशन के लिए कोई यूनीक नाम डालें. आपने जो नाम डाला है वह आपकी रिपोर्ट और विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म पर दिखेगा.

    नाम में हाइफ़न का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. हालांकि, अंडरस्कोर और स्पेस का इस्तेमाल किया जा सकता है.

    स्कोप

    इवेंट के स्कोप वाला कस्टम डाइमेंशन बनाने के लिए, इवेंट चुनें.

    नए डाइमेंशन को सेव करने के बाद, इस फ़ील्ड को नहीं बदला जा सकता.

    जानकारी ऐसा टेक्स्ट जो इवेंट के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन के बारे में बताता है. यह टेक्स्ट देना ज़रूरी नहीं होता.
    इवेंट पैरामीटर

    कस्टम इवेंट पैरामीटर का वह नाम डालें जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के कोड में इस्तेमाल हुआ है.

    नए डाइमेंशन को सेव करने के बाद, इस फ़ील्ड को नहीं बदला जा सकता.

  5. सेव करें पर क्लिक करें.

उदाहरण

सुझाए गए add_payment_info इवेंट के लिए, सुझाए गए payment_type इवेंट पैरामीटर को कॉन्फ़िगर करें. अलग-अलग पेमेंट टाइप का विश्लेषण करने के लिए, इवेंट के स्कोप वाला यह कस्टम डाइमेंशन बनाएं:

  • डाइमेंशन का नाम: पेमेंट टाइप
  • स्कोप: इवेंट
  • जानकारी: पेमेंट का चुना गया तरीका
  • इवेंट पैरामीटर: payment_type

अगले चरण

किसी रिपोर्ट में कस्टम डाइमेंशन का विश्लेषण करना

अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास किसी भी रिपोर्ट में कस्टम डाइमेंशन को जोड़ने का विकल्प होता है. कस्टम डाइमेंशन बनाने और कस्टम डेटा भेजने के 24 से 48 घंटे बाद, रिपोर्ट में कस्टम डाइमेंशन जोड़ा जा सकता है.

किसी एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) में कस्टम डाइमेंशन का विश्लेषण करना

किसी फ़्री फ़ॉर्म एक्सप्लोरेशन में कस्टम डाइमेंशन जोड़ने के लिए:
  1. Google Analytics में, बाईं ओर एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें.
  2. कोई फ़्री फ़ॉर्म एक्सप्लोरेशन बनाएं या खोलें.
  3. बाईं ओर मौजूद वैरिएबल कॉलम में, डाइमेंशन के बगल में मौजूद + पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद कस्टम टैब पर क्लिक करें.
  5. कस्टम डाइमेंशन चुनें.
  6. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  7. डाइमेंशन को वैरिएबल कॉलम से खींचें.
  8. डाइमेंशन को सेटिंग कॉलम में, लाइनों या कॉलम में छोड़ें.

डाइमेंशन का इस्तेमाल करके ऑडियंस बनाना

कस्टम डाइमेंशन का इस्तेमाल करके ऑडियंस बनाने के लिए:
  1. एडमिन पेज पर डेटा डिसप्ले में जाकर, ऑडियंस पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, नई ऑडियंस पर क्लिक करें.
  3. कस्टम ऑडियंस बनाएं पर क्लिक करें.
  4. नई शर्त जोड़ें ड्रॉप-डाउन को बड़ा करें.
  5. कस्टम चुनें. इसके बाद, कस्टम डाइमेंशन चुनें.
  6. फ़िल्टर जोड़ने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16174594077372950794
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false