Reports

[GA4] ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट के बारे में जानकारी

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट, ऐसी रिपोर्ट होती है जिसमें किसी उपयोगकर्ता के पसंदीदा विषय के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है. आम तौर पर, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में दो चार्ट और एक टेबल होती है. उदाहरण के लिए, यहां दी गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, यह विश्लेषण किया जा सकता है कि आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर नए उपयोगकर्ता कहां से आ रहे हैं.

An example of a detail report

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट के बारे में जानकारी

रिपोर्ट के पहले हिस्से में मौजूद चार्ट में टेबल दिखाई गई है, जिसमें डेटा की खास जानकारी को एक नज़र में देखा जा सकता है. वहीं, दूसरे हिस्से में मौजूद टेबल से, डेटा का विश्लेषण किया जा सकता है, उसे क्रम से लगाया जा सकता है, और उसे बेहतर तरीके से समझा जा सकता है.

टेबल के सबसे ऊपर बाईं ओर, एक डाइमेंशन चुना जा सकता है. चुने गए डाइमेंशन के नीचे की लाइनों में उसकी वैल्यू दिखती हैं. डाइमेंशन कॉलम की दाईं ओर मेट्रिक कॉलम होता है. टेबल में, इन मेट्रिक के हिसाब से डेटा को क्रम में लगाने के लिए, किसी मेट्रिक पर क्लिक किया जा सकता है. टेबल में किसी एक डाइमेंशन का डेटा बेहतर तरीके से देखने के लिए, डाइमेंशन पिकर के ऊपर खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें.

चार्ट में दिखने वाला डेटा बदला जा सकता है. इसके लिए, टेबल में मौजूद डाइमेंशन को बदलें, टेबल में किसी दूसरी मेट्रिक के हिसाब से डेटा को क्रम में लगाएं या टेबल में पेज बदलें.

रिपोर्ट के कॉम्पोनेंट के बारे में जानकारी

रिपोर्ट में दिखने वाले डेटा को मैनेज करने, समझने, और शेयर करने के लिए, इन कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल करें:

  1. फ़िल्टर: रिपोर्ट में डेटा के किसी सबसेट पर फ़ोकस करें. उदाहरण के लिए, सिर्फ़ Android डिवाइसों से जनरेट हुए डेटा पर फ़ोकस किया जा सकता है.
  2. डेटा क्वालिटी: जानें कि रिपोर्ट में आपका कितना डेटा दिखता है. उदाहरण के लिए, यह पता लगाया जा सकता है कि डेटा थ्रेशोल्ड या Google Analytics की सीमाओं की वजह से, कितना डेटा नहीं दिख रहा.
  3. तारीख की सीमा: किसी रिपोर्ट में तारीख की सीमा में बदलाव करें या तारीख की दो अलग-अलग सीमाओं के डेटा की तुलना करें.
  4. तुलना: डेटा के अलग-अलग सबसेट का एक साथ आकलन करें. उदाहरण के लिए, आपके पास Android डिवाइसों और iOS डिवाइसों से जनरेट हुए डेटा की तुलना करने का विकल्प है.
  5. शेयर करें और एक्सपोर्ट करें: किसी रिपोर्ट का लिंक शेयर करें या किसी रिपोर्ट को PDF या CSV के तौर पर एक्सपोर्ट करें.
  6. इनसाइट: कॉन्फ़िगर की गई शर्तों और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को समझें और उस पर कार्रवाई करें.
  7. ज़रूरत के मुताबिक बनाएं: रिपोर्ट में दिखने वाले डाइमेंशन, मेट्रिक, और चार्ट को अपनी ज़रूरत के मुताबिक सेट करें. सिर्फ़ एडिटर और एडमिन ही यह विकल्प देख सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1172889452413093559
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false