Reports

[GA4] Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले ट्रैफ़िक की रिपोर्ट

Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले ट्रैफ़िक की रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसमें लिंक की गई Search Console वाली प्रॉपर्टी के लिए, Search Console से मिला लैंडिंग पेज का डेटा और Analytics की मेट्रिक दिखती हैं. डेटा को देश और डिवाइस वाले डाइमेंशन के आधार पर देखा जा सकता है. यह डेटा, Search Console में भी देखा जा सकता है.

Search Console में पिछले 16 महीनों का डेटा सेव रहता है. इसलिए, Analytics की रिपोर्ट में भी ज़्यादा से ज़्यादा 16 महीनों का डेटा ही दिखेगा.

Search Console के डेटा इकट्ठा करने के 48 घंटों के बाद, यह डेटा Search Console और Analytics में दिखता है.

इन रिपोर्ट में दिखने वाले डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.

आपको रिपोर्ट कहां मिल सकती है

यह रिपोर्ट, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध नहीं होती. Search Console की रिपोर्ट का कलेक्शन, डिफ़ॉल्ट रूप से पब्लिश नहीं होता है. इसमें Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले ट्रैफ़िक की रिपोर्ट भी शामिल होती है. आपको यह कलेक्शन, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में, लाइब्रेरी में मिलेगा. वहां जाकर इसे पब्लिश किया जा सकता है. कलेक्शन को पब्लिश करने पर, आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में रिपोर्ट दिखेगी.

कलेक्शन को पब्लिश करने का तरीका जानें.

डेटा की उपलब्धता

Analytics में, Search Console के डेटा की उपलब्धता दो बातों पर निर्भर करती है. पहली, वेबसाइट डेटा स्ट्रीम कब बनाई गई. दूसरी, Search Console में साइट की पुष्टि कब की गई:

  • अगर वेबसाइट डेटा स्ट्रीम बनाने के बाद, साइट की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी की जाती है, तो साइट की पुष्टि होने के बाद से डेटा उपलब्ध हो जाता है.
  • अगर साइट की पुष्टि करने के बाद, वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम बनाई जाती है, तो डेटा स्ट्रीम बनाने की तारीख से डेटा उपलब्ध हो जाता है.

पक्का करें कि आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Search Console प्रॉपर्टी, जिन वेब पेजों का डेटा इकट्ठा कर रही हैं वे एक ही हों.

Search Console की रिपोर्ट में, उस वेब डेटा स्ट्रीम का डेटा दिखता है जिसे Search Console खाते को Analytics खाते से लिंक करने के दौरान चुना जाता है. अगर मौजूदा लिंक को मिटाकर, ऐसा लिंक बनाया जाता है जो किसी दूसरी वेबसाइट डेटा स्ट्रीम का इस्तेमाल करता है, तो रिपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली तारीख की सभी सीमाएं, उस वेब स्ट्रीम का इस्तेमाल करेंगी जिसे आपने नए लिंक के लिए चुना है.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

Search Console की मेट्रिक, सिर्फ़ Search Console के डाइमेंशन और इन Analytics डाइमेंशन के साथ काम करती हैं:

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
लैंडिंग पेज + क्वेरी स्ट्रिंग किसी सेशन के पहले पेज व्यू से जुड़ा पेज का पाथ और क्वेरी स्ट्रिंग. इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
देश वह देश जहां उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. उदाहरण के लिए, अगर अमेरिका में रहने वाला कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'अमेरिका' दर्ज हो जाएगा.     इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डिवाइस की कैटगरी वह डिवाइस जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. डिवाइस की कैटगरी में 'डेस्कटॉप', 'मोबाइल', और 'टैबलेट' शामिल हैं. इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले क्लिक Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले उन क्लिक की संख्या जिनका डेटा Search Console से मिलता है. Search Console और Analytics के लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक से जुड़ा डेटा इकट्ठा होगा.
Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले इंप्रेशन Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले उन इंप्रेशन की संख्या जिनका डेटा Search Console से मिलता है. Search Console और Analytics के लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक से जुड़ा डेटा इकट्ठा होगा.
Google पर ऑर्गैनिक सर्च से क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

Search Console से रिपोर्ट की गई, Google पर ऑर्गैनिक सर्च से क्लिक मिलने की दर (सीटीआर). हर इंप्रेशन पर मिलने वाले क्लिक को क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कहते हैं.

इस मेट्रिक का डेटा, फ़्रैक्शन में दिखता है. उदाहरण के लिए, 0.0588 का मतलब है कि करीब 5.88% इंप्रेशन पर एक क्लिक मिला.

Search Console और Analytics के लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक से जुड़ा डेटा इकट्ठा होगा.
Google पर ऑगैनिक सर्च से मिलने वाली औसत रैंकिंग

Search Console से रिपोर्ट की गई क्वेरी के लिए, आपकी वेबसाइट के यूआरएल की औसत रैंकिंग.

उदाहरण के लिए, अगर आपकी साइट का यूआरएल किसी क्वेरी के लिए रैंक 3 पर दिखता है और दूसरी क्वेरी के लिए रैंक 7 पर दिखता है, तो औसत रैंकिंग 5 (3+7/2) होगी.

Search Console और Analytics के लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक से जुड़ा डेटा इकट्ठा होगा.
उपयोगकर्ता

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले अलग-अलग तरह के उपयोगकर्ताओं की संख्या. सक्रिय उपयोगकर्ता, उसे कहते हैं जो दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन का हिस्सा रहा हो या वेबसाइट पर तब मौजूद रहा हो, जब Analytics ने इन पैरामीटर को इकट्ठा किया हो:

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन

ऐसे सेशन की संख्या जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चलते हैं या जिनमें एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिलते हैं.

दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन, दर्शकों के कम जुड़ाव वाले सेशन से बिलकुल उलट होते हैं.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
दर्शकों के जुड़ाव की दर

दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन का प्रतिशत. ज़्यादा जानें

दर्शकों के जुड़ाव की दर = दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन / कुल सेशन

दर्शकों के जुड़ाव की दर, बाउंस रेट के बिलकुल उलट होती है.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय

किसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में, आपकी वेबसाइट के खुले रहने का औसत समय या किसी डिवाइस की स्क्रीन (फ़ोरग्राउंड) पर ऐप्लिकेशन के खुले रहने का औसत समय.

दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय = उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का कुल समय / सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
इवेंट की संख्या उपयोगकर्ताओं ने किसी इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
कन्वर्ज़न उपयोगकर्ताओं ने किसी कन्वर्ज़न इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू किसी उपयोगकर्ता के लिए, विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू. AdMob या Google Ad Manager के साथ अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को इंटिग्रेट करने पर, इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन का डेटा जनरेट करने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10338598086786607352
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false