[GA4] कन्वर्ज़न गिनने के तरीके के बारे में जानकारी

हर इवेंट के लिए कन्वर्ज़न की गिनती और हर सेशन के लिए सिर्फ़ एक बार कन्वर्ज़न की गिनती में फ़र्क़ जानें.

इस लेख में, उन दो तरीकों की जानकारी दी गई है जिनका इस्तेमाल करके यह तय किया जा सकता है कि Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, आपके कन्वर्ज़न किस तरह से गिने जाएं. कन्वर्ज़न के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Analytics कन्वर्ज़न के बारे में जानकारी देखें.

गिनती करने के तरीके

किसी कन्वर्ज़न इवेंट की गिनती के दो अलग-अलग तरीके होते हैं, जिनमें से किसी को भी चुना जा सकता है:

  • हर इवेंट के लिए एक बार गिनती (सुझाया गया)

    इस सेटिंग का मतलब है कि जब भी कोई इवेंट होता है, तो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए उसे हर बार कन्वर्ज़न के तौर पर गिना जाता है.

    उदाहरण
    कोई उपयोगकर्ता एक सेशन में पांच कन्वर्ज़न करता है. यह सेटिंग पांच कन्वर्ज़न रिकॉर्ड करती है.

    इस विकल्प का सुझाव इसलिए दिया जाता है, क्योंकि इससे आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं के व्यवहार के बारे में जानकारी मिलती है. इसकी मदद से, एक कन्वर्ज़न वाले सेशन को कई कन्वर्ज़न वाले सेशन से अलग करने में मदद मिलती है.

  • हर सेशन में सिर्फ़ एक बार गिनती(लेगसी)

    इस सेटिंग का मतलब है कि Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, किसी खास सेशन में हुए किसी इवेंट को सिर्फ़ एक बार कन्वर्ज़न के तौर पर गिना जाता है.

    उदाहरण
    कोई उपयोगकर्ता एक सेशन में पांच कन्वर्ज़न करता है. यह सेटिंग उनकी गिनती सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न के तौर पर करती है.

    Universal Analytics प्रॉपर्टी, हर सेशन में सिर्फ़ एक बार लक्ष्यों की गिनती करती हैं. यह विकल्प सिर्फ़ तब चुनें, जब आपके GA4 कन्वर्ज़न की संख्या का UA कन्वर्ज़न की संख्या से मेल खाना ज़रूरी हो. अगर ऐसा नहीं है, तो हर इवेंट के लिए गिनती का विकल्प चुनें.

जानकारी: गिनती करने का डिफ़ॉल्ट तरीका
अगर गिनती के लिए कोई तरीका नहीं चुना जाता है, तो Google Analytics अपने-आप डिफ़ॉल्ट तरीके का इस्तेमाल करेगा. डिफ़ॉल्ट तरीका, इस बात से तय होता है कि आपने कन्वर्ज़न इवेंट कैसे बनाए थे.

यह पता लगाना कि किसी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए, गिनती करने का कौनसा तरीका चुना गया है

एडमिन > कन्वर्ज़न में, कन्वर्ज़न इवेंट टेबल पर जाकर आसानी से यह पता लगाया जा सकता है कि हर कन्वर्ज़न इवेंट के लिए, गिनती का कौनसा तरीका चुना गया है.

जिस भी कन्वर्ज़न के आगे आइकॉन है, तो इसका मतलब है कि उसके लिए गिनती करने का तरीका, हर सेशन में सिर्फ़ एक बार चुना गया है. अगर कन्वर्ज़न नाम कॉलम में कोई आइकॉन नहीं है, तो इसका मतलब है कि उस कन्वर्ज़न इवेंट के लिए, हर इवेंट के लिए गिनती का विकल्प चुना गया है.

निर्देश

अगर किसी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए गिनती का तरीका बदलना है, तो आपके पास उस प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  2. कन्वर्ज़न इवेंट टेबल में, किसी लाइन के दाईं ओर मौजूद, तीन बिंदु वाले आइकॉन ज़्यादापर क्लिक करें.
  3. गिनती का तरीका बदलें पर क्लिक करें.
  4. अपनी पसंद के हिसाब से, गिनती करने का तरीका चुनें.
    ध्यान दें: अगर कोई विकल्प चुनने में समस्या हो रही है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

अपने किसी भी कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए, इस सेटिंग को जब चाहें, तब बदलें.

ध्यान दें: किसी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए गिनती के तरीके में किया गया कोई भी बदलाव, सिर्फ़ भविष्य में होने वाले कन्वर्ज़न पर लागू होगा. इस बदलाव का असर कन्वर्ज़न के पुराने डेटा पर नहीं पड़ेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11299316630935779298
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false