विज्ञापन और एट्रिब्यूशन

[GA4] पब्लिशर के विज्ञापनों की रिपोर्ट

पब्लिशर के विज्ञापनों की रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसमें, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में शामिल किए गए सभी विज्ञापनों और उनसे जुड़ी यूज़र ऐक्टिविटी के साथ-साथ, हर विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी मिलती है.

ध्यान दें: इस लेख में डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाने के लिए, फ़िल्टर लगाएं या तुलनाएं करें. साथ ही, डाइमेंशन, मेट्रिक या चार्ट भी बदले जा सकते हैं. ज़्यादा जानें

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, विज्ञापन चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, पब्लिशर के विज्ञापन > कमाई करने से जुड़ी जानकारी वाली रिपोर्ट पर जाएं.
क्या आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है? पब्लिशर के विज्ञापनों की रिपोर्ट पाने के लिए, आपको अपनी प्रॉपर्टी को कम से कम एक AdMob, Google Ad Manager या Google AdSense खाते से लिंक करना होगा. आपको यह रिपोर्ट, विज्ञापन सेक्शन में दिखेगी. यह सेक्शन सिर्फ़ Google Analytics के डेस्कटॉप वर्शन में मौजूद होता है.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
विज्ञापन फ़ॉर्मैट किसी विज्ञापन का फ़ॉर्मैट. सामान्य फ़ॉर्मैट में, 'बैनर', 'अचानक दिखने वाला (इंटरस्टीशियल)', और 'इनाम वाला विज्ञापन' शामिल है. जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करने के लिए, ad_impression इवेंट भेजना होगा.
विज्ञापन का सोर्स

किसी विज्ञापन को दिखाने वाला सोर्स नेटवर्क. सामान्य सोर्स में 'AdMob नेटवर्क', 'Meta ऑडियंस नेटवर्क', और 'मीडिएट किए गए हाउस विज्ञापन' शामिल हैं.

जब Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह डाइमेंशन, Google Ad Manager नेटवर्क का नाम दिखाता है (उदाहरण के लिए, 'Bloomberg L.P. (Google Ad Manager नेटवर्क 5262)'.

जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करने के लिए, ad_impression इवेंट भेजना होगा.
विज्ञापन यूनिट वह नाम जो आपने विज्ञापन यूनिट के लिए चुना है. Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट करने पर यह डाइमेंशन, विज्ञापन यूनिट (सभी लेवल) को दिखाता है. जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन में डेटा भरने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
पेज का पाथ और स्क्रीन की क्लास

किसी वेबसाइट के यूआरएल में मौजूद पेज का पाथ और मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन क्लास.

डोमेन के बाद जो वैल्यू मौजूद होती है उसे पेज का पाथ कहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति www.googlemerchandisestore.com/Bags पर जाता है, तो 'googlemerchandisestore.com' डोमेन होगा और पेज का पाथ 'Bags' होगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
विज्ञापन यूनिट का एक्सपोज़र किसी उपयोगकर्ता को कोई विज्ञापन यूनिट दिखाए जाने का समय (मिलीसेकंड में). जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह मेट्रिक अपने-आप पॉप्युलेट होती है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन में डेटा भरने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
पब्लिशर के विज्ञापन पर क्लिक की संख्या उपयोगकर्ताओं ने किसी विज्ञापन पर कितनी बार क्लिक किया. जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह मेट्रिक अपने-आप पॉप्युलेट होती है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन में डेटा भरने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
पब्लिशर के विज्ञापन इंप्रेशन की संख्या उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन कितनी बार दिखाया गया. जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह मेट्रिक अपने-आप पॉप्युलेट होती है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन में डेटा भरने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू किसी उपयोगकर्ता के लिए, विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू. जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह मेट्रिक अपने-आप पॉप्युलेट होती है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन में डेटा भरने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17597848994164764312
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false