[GA4] Floodlight के ज़रिए Campaign Manager 360 का इंटिग्रेशन

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Campaign Manager 360 के Floodlight कॉन्फ़िगरेशन से लिंक करें
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Campaign Manager 360 के Floodlight कॉन्फ़िगरेशन से लिंक करने पर, आपको ये फ़ायदे मिलते हैं:
  • Analytics के कन्वर्ज़न, लिंक किए गए Campaign Manager 360 के Floodlight कॉन्फ़िगरेशन में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. एक्सपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न, उन Display & Video 360 और/या Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र खातों के लिए उपलब्ध हैं जो बिडिंग और रिपोर्टिंग के लिए, Floodlight कॉन्फ़िगरेशन से जुड़े हैं.
  • Floodlight कॉन्फ़िगरेशन से जुड़ा Campaign Manager 360 ऐडवर्टाइज़र, Analytics के अलग-अलग चैनल की रिपोर्ट में ट्रैफ़िक सोर्स के तौर पर दिखता है. GA4 रिपोर्ट, Campaign Manager 360 के ट्रैफ़िक के लिए सिर्फ़ क्लिक-थ्रू मेज़रमेंट के साथ काम करती हैं.
  • Campaign Manager 360 के कैंपेन और लागत का डेटा, Analytics में इंपोर्ट हो जाता है.
  • विज्ञापन सेक्शन में, Campaign Manager 360 की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में अपने कैंपेन का लागत डेटा देखें.
  • रिपोर्ट सेक्शन में मौजूद, Campaign Manager 360 की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके जानें कि कैंपेन से हासिल किए गए लोग, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कैसे जुड़ते हैं.
  • एक्सप्लोर, ऑडियंस बिल्डर, सेगमेंट बिल्डर, और कस्टम रिपोर्ट में, Campaign Manager के हिसाब से डाइमेंशन ऐक्सेस करें.

कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट करना

Campaign Manager 360 के Floodlight कॉन्फ़िगरेशन में एक्सपोर्ट किए गए Analytics कन्वर्ज़न, Floodlight गतिविधियों के तौर पर दिखेंगे. साथ ही, उन्हें लिंक किए गए Display & Video 360 और Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र खातों के साथ शेयर किया जाएगा.

ध्यान दें: अगर Campaign Manager 360 का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो Display & Video 360 के Floodlight कॉन्फ़िगरेशन को Google Analytics 4 से भी जोड़ा जा सकता है.

बिड ऑप्टिमाइज़ेशन और रिपोर्टिंग के लिए एक्सपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न के लिए, Google Analytics 4 के क्रॉस-चैनल लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल या किसी भी Floodlight एट्रिब्यूशन मॉडल को लागू किया जा सकता है.

ध्यान दें: Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र, GA4 कन्वर्ज़न में सिर्फ़ Search Ads 360 या Floodlight एट्रिब्यूशन मॉडल लागू कर सकते हैं. GA4 एट्रिब्यूशन पर आधारित ऑप्टिमाइज़ेशन और रिपोर्टिंग, Google Analytics 4 के Search Ads 360 इंटिग्रेशन के ज़रिए उपलब्ध है.

Analytics के अलग-अलग चैनल की रिपोर्ट में Campaign Manager 360 का डेटा

Campaign Manager 360 का डेटा Analytics में, ट्रैफ़िक और उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट में उपलब्ध होने पर, सोर्स, मीडियम, कैंपेन, और डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप जैसे ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, के लिए, उपयोगकर्ता, सेशन, और कन्वर्ज़न मेट्रिक देखी जा सकती हैं.

लिंक करना

अगर आपके पास Analytics प्रॉपर्टी के लिए एडिटर और Campaign Manager 360 ऐडवर्टाइज़र के लिए एडमिन की भूमिका है, तो Floodlight लिंकिंग की प्रोसेस को पूरा करें.

अगर आपके पास सिर्फ़ Analytics प्रॉपर्टी के लिए एडिटर की भूमिका है, तो लिंक करने की प्रोसेस शुरू करें. इसके बाद, जिस ऐडवर्टाइज़र खाते को लिंक करना है उसके Floodlight कॉन्फ़िगरेशन आईडी के एडमिन ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ता को अनुरोध भेजें.

ध्यान दें: आप चाहें, तो लिंक करने की प्रोसेस, Campaign Manager 360 या Display & Video 360 से भी शुरू और पूरी की जा सकती है. ऐसा करने के लिए, आपको चालू GA4 प्रॉपर्टी आईडी, Floodlight कॉन्फ़िगरेशन आईडी, CM360 ऐडवर्टाइज़र (सिर्फ़ Campaign Manager 360 से सीधे लिंक करने के लिए ज़रूरी), Display & Video 360 ऐडवर्टाइज़र (सिर्फ़ Display & Video 360 से सीधे लिंक करने के लिए ज़रूरी) की ज़रूरत होगी.

किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को ज़्यादा से ज़्यादा 200 ऐडवर्टाइज़र खातों से लिंक किया जा सकता है. एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 20 ऐडवर्टाइज़र खातों को लिंक किया जा सकता है.

  1. एडमिन पेज पर, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर Floodlight लिंक पर क्लिक करें.
  2. प्रॉडक्ट लिंकिंग की जानकारी दिखाने वाली टेबल में, लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपके पास एक या इससे ज़्यादा Floodlight कॉन्फ़िगरेशन के लिए एडमिन ऐक्सेस है, तो इन कॉन्फ़िगरेशन को अपनी प्रॉपर्टी से लिंक किया जा सकता है. इसके लिए, उन Floodlight कॉन्फ़िगरेशन से लिंक करें जिन्हें मैनेज करने का ऐक्सेस मेरे पास है में जाकर, कॉन्फ़िगरेशन चुनें पर क्लिक करें.

    अगर आपके पास उस ऐडवर्टाइज़र खाते का एडमिन ऐक्सेस नहीं है जिसे लिंक करना है, तो अन्य Floodlight कॉन्फ़िगरेशन को ऐक्सेस करने का अनुरोध करें वाली लाइन में जाएं. इसके बाद, उस ऐडवर्टाइज़र खाते के लिए अनुरोध भेजें पर क्लिक करें. अपने हिसाब से हर कॉन्फ़िगरेशन के लिए, Campaign Manager 360 का Floodlight कॉन्फ़िगरेशन आईडी और एडमिन का ईमेल पता डालें. अपने Floodlight कॉन्फ़िगरेशन आईडी का पता लगाएं

    ज़्यादातर मामलों में, आपका Floodlight कॉन्फ़िगरेशन आईडी और Campaign Manager 360 ऐडवर्टाइज़र आईडी एक ही होता है. यह आपके Campaign Manager 360 खाते में सबसे ऊपर दिखता है.

    Location of Advertiser ID

    हालांकि, अगर किसी शेयर किए गए कॉन्फ़िगरेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपका Floodlight कॉन्फ़िगरेशन आईडी और पैरंट ऐडवर्टाइज़र खाते का आईडी एक ही होता है. यह आपके Campaign Manager 360 खाते में, Floodlight कॉन्फ़िगरेशन टैब में दिखता है. अगर किसी पैरंट ऐडवर्टाइज़र के साथ कॉन्फ़िगरेशन शेयर किया जा रहा है, तो Campaign Manager 360 यह मैसेज दिखाता है: "यह कॉन्फ़िगरेशन, पैरंट ऐडवर्टाइज़र के साथ शेयर किया गया है..."

  4. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  5. अगला पर क्लिक करें.
  6. ये सेटिंग कॉन्फ़िगर करें:
    • लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू है. इस सेटिंग की मदद से, Analytics के डेटा का इस्तेमाल लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए किया जा सकता है.
    • कैंपेन एट्रिब्यूशन चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. Campaign Manager 360 के कैंपेन का डेटा इंपोर्ट करने के लिए, इस सेटिंग को चालू करें.
    • लागत डेटा की रिपोर्टिंग चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. Campaign Manager 360 की लागत का डेटा इंपोर्ट करने के लिए, इस सेटिंग को चालू करें.
    • ऑटो-टैगिंग चालू करें: डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इस सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता.

      जब उपयोगकर्ता आपके विज्ञापनों पर क्लिक करके आपकी साइट के पेजों पर जाते हैं, तब ऑटो-टैगिंग की सुविधा आपके लैंडिंग पेज यूआरएल में dclid पैरामीटर जोड़ देती है. dclid पैरामीटर की मदद से, Analytics को सोर्स, मीडियम, कैंपेन, सोर्स प्लैटफ़ॉर्म वगैरह के साथ-साथ ट्रैफ़िक सोर्स की भी जानकारी मिलती है.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करके, अपनी कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग की समीक्षा करें और उन्हें सबमिट करें.
  8. Campaign Manager 360 में जाकर पक्का करें कि Campaign Manager 360 ऐडवर्टाइज़र के लिए, बेहतर एट्रिब्यूशन विकल्प चालू हो. ज़्यादा जानें. अगर आपके ऐडवर्टाइज़र खाते में Display & Video 360 ऐडवर्टाइज़र खाते की एट्रिब्यूशन सेटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको Display & Video 360 में बेहतर एट्रिब्यूशन विकल्प चालू करना होगा. ज़्यादा जानें.

लिंक मैनेज करना

Google Analytics 4 के लिंकिंग सेक्शन में, ये काम भी किए जा सकते हैं:

  • इस्तेमाल किए जा चुके लिंक की जानकारी देखना.
  • इस्तेमाल किए जा चुके लिंक में बदलाव करना. हालांकि, इसके लिए एडिटर की भूमिका ज़रूरी है.
    ध्यान दें: कैंपेन/लागत डेटा की रिपोर्टिंग चालू करें में बदलाव करने के लिए, आपके पास Campaign Manager 360 का एडमिन ऐक्सेस होना चाहिए. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ Campaign Manager 360 में ही किया जा सकता है.
  • इस्तेमाल किए जा चुके लिंक मिटाना. ऐसा Campaign Manager 360 में भी किया जा सकता है.
  • आपकी वेबसाइट से लिंक करने के लिए किसी दूसरी वेबसाइट की तरफ़ से किए गए जिन अनुरोधों को अभी स्वीकार नहीं किया गया है उन्हें स्वीकार या अस्वीकार करना. हालांकि, इसके लिए, एडिटर की भूमिका ज़रूरी है.
  • अपनी वेबसाइट को किसी दूसरी वेबसाइट से लिंक करने का आपके जिन अनुरोधों को अभी स्वीकार नहीं किया गया है उन्हें देखना या अनुरोध वापस लेना.
  • रद्द किए गए लिंक देखना.
ध्यान दें: खाते को जोड़ने के अनुरोधों की समयसीमा 30 दिन बाद खत्म हो जाती है. हालांकि, रद्द किए गए लिंक 30 दिनों तक रद्द किए गए टैब में दिखेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18179307833144457396
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false