[GA4] होम पेज के बारे में जानकारी

Analytics के सेट अप और इस्तेमाल के आधार पर जनरेट हुए डेटा से अपने काम की जानकारी पाएं

होम पेज पर, आपके लिए काम की जानकारी दिखती है. Analytics को सेट अप और इस्तेमाल करने के तरीके के आधार पर यह जानकारी जनरेट होती है. इस पेज का इस्तेमाल, ट्रैफ़िक को मॉनिटर करने और Analytics में नेविगेट करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, इस पेज से अपनी वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्लिकेशन के बारे में अहम जानकारी भी मिलती है. Analytics की सुविधाओं का जितना ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, होम पेज पर आपके काम की उतनी ज़्यादा जानकारी दिखने लगती है.

अगर आपकी प्रॉपर्टी में अभी डेटा इकट्ठा नहीं हो रहा है, तो आपको ऊपर एक बैनर दिखेगा. इसमें डेटा स्ट्रीम बनाने या डेटा कलेक्शन सेट अप करने के निर्देश होंगे. प्रॉपर्टी के लिए जब डेटा इकट्ठा होने लगेगा, तब होम पेज के कार्ड में वह डेटा दिखने लगेगा.

होम पेज ऐक्सेस करना

होम पेज को ऐक्सेस करने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में होम पर क्लिक करें.

बाएं नेविगेशन का स्क्रीनशॉट, जिसमें होम बटन हाइलाइट है.

खास जानकारी

खास जानकारी वाले कार्ड में आपके काम की मेट्रिक दिखती हैं. हर मेट्रिक के साथ एक ट्रेंडलाइन दिखती है. यह उपयोगकर्ता, रेवेन्यू, कन्वर्ज़न रेट वगैरह के बारे में होती है. Analytics, खास जानकारी वाले कार्ड में मेट्रिक अपडेट करता है. ये अपडेट, Analytics को सेट अप और इस्तेमाल करने के तरीके के आधार पर किए जाते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर खाते में कुल रेवेन्यू मेट्रिक को अक्सर देखा जाता है, तो Analytics खास जानकारी वाले कार्ड में एक टैब जोड़ देगा. इसमें पिछले सात दिनों में रेवेन्यू में हुए बदलाव दिखेंगे. इस टैब पर क्लिक करके, ट्रेंडलाइन देखी जा सकती है. यह एक सॉलिड लाइन होती है और इसमें पिछले सात दिनों के लिए, हर दिन का डेटा पॉइंट मौजूद होता है. साथ ही, इस टैब में डैश वाली लाइन से, इससे पहले के सात दिनों के डेटा पॉइंट भी दिखाए जाते हैं, ताकि आपके लिए दोनों लाइनों के डेटा पॉइंट की तुलना करना आसान हो जाए.

खास जानकारी वाले कार्ड का स्क्रीनशॉट, जिसमें कुल आय टैब को चुना गया है.

मौजूदा मेट्रिक को बदलने के लिए, उस पर कर्सर घुमाकर ड्रॉप-डाउन मेन्यू खोलें और कोई दूसरी मेट्रिक चुनें. खास जानकारी वाले कार्ड को अपने हिसाब से बनाने पर, आपकी प्रॉपर्टी में मौजूद दूसरे लोगों को आपके बदलाव नहीं दिखेंगे. अगर आपने कार्ड की मेट्रिक या तारीख बदली, तो हम आने वाले सेशन में आपके चुने हुए विकल्पों को वापस ले आएंगे.

रीयलटाइम

रीयलटाइम कार्ड, रीयलटाइम रिपोर्ट में मौजूद डेटा का इस्तेमाल करके, गतिविधि होने के तुरंत बाद उसे दिखाता है. इस कार्ड में हर मिनट के हिसाब से, पिछले 30 मिनट के उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है. इसके अलावा, उन पांच देशों के नाम भी दिखते हैं जहां से गतिविधि शुरू हुई थी. जगह की जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें

रीयलटाइम कार्ड पर, ड्रॉप-डाउन मेन्यू की मदद से डाइमेंशन (उदाहरण के लिए, ऑडियंस, शहर) या मेट्रिक (उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता, नए उपयोगकर्ता) चुनी जा सकती हैं या हमें आपके लिए एक डाइमेंशन और मेट्रिक चुनने की अनुमति दें (यानी, मेरे लिए यह विकल्प चुनें).

रीयल टाइम कार्ड को अपने हिसाब से बनाने पर, आपकी प्रॉपर्टी में मौजूद दूसरे लोगों को आपके बदलाव नहीं दिखेंगे. अगर आपने कार्ड की मेट्रिक, डाइमेंशन या तारीख बदली, तो हम आने वाले सेशन में आपके चुने गए विकल्पों को वापस ले आएंगे.

हाल ही में ऐक्सेस किए गए

'हाल ही में ऐक्सेस किए गए' सेक्शन में, आपके Analytics खाते के उन हिस्सों के लिंक दिखते हैं जिन्हें आपने हाल ही में ऐक्सेस किया था. उदाहरण के लिए, अगर आपने हाल ही में एडमिन पेज को ऐक्सेस किया था, तो इस सेक्शन के एक कार्ड में यह जानकारी दिखेगी:

  • एडमिन पेज का लिंक
  • आपने आखिरी बार एडमिन पेज कब ऐक्सेस किया था
  • एडमिन पेज को ऐक्सेस करने के लिए, आपने कौनसा पाथ चुना था
  • एडमिन पेज की एक इमेज

चार बुकमार्क के साथ, हाल ही में देखे गए सेक्शन का स्क्रीनशॉट.

'हाल ही में ऐक्सेस किए गए' सेक्शन का इस्तेमाल करके, किसी रिपोर्ट पर वापस जाने पर, आपको अपनी रिपोर्ट में किए गए बदलाव दिखेंगे. इसकी मदद से, अपने पिछले विश्लेषण पर तुरंत वापस जाया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, आपने ट्रैफ़िक हासिल करने की रिपोर्ट देखी और प्राइमरी सेशन को, डिफ़ॉल्ट सेशन के डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग डाइमेंशन की जगह सेशन मीडियम डाइमेंशन में बदला. आपने रिपोर्ट के क्रम को भी, घटते क्रम में उपयोगकर्ता मेट्रिक की जगह घटते क्रम में दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन में बदला. अगले दिन, आपने 'हाल ही में देखे गए' सेक्शन में ट्रैफ़िक हासिल करने की रिपोर्ट पर क्लिक किया, ताकि आपको पिछले दिन लागू किए गए बदलावों के हिसाब से रिपोर्ट दिख सके.

आपके लिए सुझाए गए

आपके Google Analytics इस्तेमाल करने के तरीके के हिसाब से, इस सेक्शन में वे कार्ड शामिल किए जाते हैं जिन्हें अक्सर देखा जाता है. भले ही, आपने उन्हें हाल ही में न देखा हो. उदाहरण के लिए, 'पहले उपयोगकर्ता मीडियम से मिले नए उपयोगकर्ता' कार्ड को उपयोगकर्ता हासिल करने वाली रिपोर्ट में नियमित तौर पर देखने से, Analytics 'आपके लिए सुझाए गए' सेक्शन में यह कार्ड दिखाता है.

इनसाइट और सुझाव

'इनसाइट और सुझाव' सेक्शन में, आपको इनसाइट और सुझाव दिखते हैं.

'इनसाइट' सेक्शन में, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन के बारे में असामान्य बदलाव, उभरते रुझान, और दूसरी इनसाइट दिखती हैं. उदाहरण के लिए, कुछ अनियमितताओं को देखकर, डेटा में हुए ऐसे बदलावों को तुरंत पहचानने में मदद मिल सकती है जिनका विश्लेषण करना और जिन पर कार्रवाई करना ज़रूरी हो सकता है. किसी एक इनसाइट को खोलने के लिए, 'बड़ा करें' बड़ा करें पर क्लिक करें या सभी इनसाइट खोलने के लिए, सभी इनसाइट देखें पर क्लिक करें. इनसाइट के बारे में ज़्यादा जानें

'सुझाव' सेक्शन में, आपकी ज़रूरत के हिसाब से सुझाव होते हैं. इनसे आपको काम का और सटीक डेटा पाने में मदद मिलती है. साथ ही, नई और काम की सुविधाओं के उपलब्ध होने पर, उनका फ़ायदा मिलता है. Google, आपकी प्रॉपर्टी के इतिहास, सेटिंग, और Google Analytics के रुझानों के मुताबिक सुझाव दिखाता है.

अगर आपकी प्रॉपर्टी हाल ही में चालू हुई है, तो हो सकता है कि आपको कोई सुझाव न दिखे. हालांकि, कुछ समय बाद दोबारा ज़रूर देख लें. Google Analytics, नियमित तौर पर नए सुझाव तैयार करता है और उन्हें आपको दिखाता है. सुझावों के बारे में ज़्यादा जानें

तारीख की सीमा में बदलाव करना

खास जानकारी वाला कार्ड और अक्सर देखे जाने वाले सेक्शन में, डिफ़ॉल्ट रूप से पिछले सात दिनों का डेटा दिखता है. किसी कार्ड के निचले बाएं हिस्से में मौजूद ड्रॉपडाउन का इस्तेमाल करके, तारीख की सीमा एडजस्ट की जा सकती है. किसी एक कार्ड पर तारीख की सीमा घटाने या बढ़ाने से, होम पेज पर मौजूद दूसरे कार्ड की तारीख की सीमा में कोई बदलाव नहीं होता.

स्क्रीनशॉट, जिसमें ड्रॉपडाउन से पिछले 7 दिन को चुना गया है और तारीख के दूसरे विकल्प उपलब्ध हैं.

सुझाव या राय देना, शिकायत करना

अगर Analytics, 'आपके लिए सुझाए गए' या 'इनसाइट और सुझाव' सेक्शन में कोई ऐसा कार्ड दिखाता है जो आपके लिए काम का है, तो कार्ड के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद थंब्स अप यानी 'पसंद आया' बटन पर क्लिक करके, यह बताएं कि कार्ड आपके लिए मददगार साबित हुआ.

अगर Analytics, इन सेक्शन में कोई ऐसा कार्ड दिखाता है जो आपके काम का नहीं है, तो कार्ड के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद थंब्स डाउन यानी 'पसंद नहीं आया' बटन पर क्लिक करके, उस कार्ड को खारिज करें. आपसे मिली जानकारी के आधार पर, Google Analytics आने वाले समय में आपके लिए होम पेज को और बेहतर बना सकता है.

किसी कार्ड पर मौजूद थंब्स डाउन बटन पर क्लिक करने से, वह कार्ड आपके होम पेज से हट जाएगा और अगले 30 दिनों तक, वह दोबारा नहीं दिखेगा. ध्यान दें कि थंब्स डाउन बटन पर क्लिक करने के बाद, शिकायत, सुझाव या राय भेजने वाला फ़ॉर्म दिखेगा. अगर इसे सबमिट नहीं किया जाता है, तो कार्ड मौजूदा सेशन में दिखता रहेगा. हालांकि, आने वाले समय के सेशन के लिए इस कार्ड को हटा दिया जाएगा.

इनसाइट हब से, अब भी सभी इनसाइट और सुझावों को ऐक्सेस किया जा सकता है. इसमें, खारिज किए गए इनसाइट और सुझाव भी शामिल हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4607218262474167969
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false