[GA4] सीएमएस (कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम) से होस्ट की गई वेबसाइट के लिए Analytics सेट अप करना

यह लेख उन सभी लोगों के लिए है जिन्हें कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम यानी सीएमएस से होस्ट की गई वेबसाइट के लिए, Google Analytics 4 सेट अप करना है. उदाहरण के लिए, Wix, WordPress, Drupal, Squarespace, GoDaddy, Woo, Shopify, Magento, Awesome Motive, HubSpot वगैरह का इस्तेमाल करके बनाई गई कोई वेबसाइट.

कौनसे प्लैटफ़ॉर्म पर Google टैग आईडी काम करता है?

नीचे दी गई टेबल में उन प्लैटफ़ॉर्म की जानकारी दी गई है जो Google Analytics 4 के साथ काम करते हैं. अगर आपकी वेबसाइट के लिए इनमें से किसी एक प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो Analytics सेट अप करने के लिए, सिर्फ़ अपना Google टैग आईडी देना होगा. आम तौर पर, यह टैग "G-" से शुरू होता है. अगर आपका प्लैटफ़ॉर्म "G-" आईडी के साथ काम नहीं करता, तो आपको अपने प्लैटफ़ॉर्म के कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में, Google टैग (gtag.js) स्निपेट को मैन्युअल तरीके से चिपकाना होगा. इसका तरीका नीचे बताया गया है.

प्लैटफ़ॉर्म का नाम "G-" आईडी के साथ काम करता है
Awesome Motive हां
Blogger हां
Drupal हां
Duda हां
GoDaddy हां
Google Sites हां
HubSpot हां
Magento हां
One.com हां
RebelMouse हां
Shopify हां
Site Kit (WordPress प्लग इन) हां
Squarespace हां
TYPO3 हां
Wix हां
Woo हां
WordPress.com हां
Cart.com नहीं
PrestaShop नहीं
Salesforce (Demandware) नहीं
VTEX नहीं
Weebly नहीं

अगर मेरा प्लैटफ़ॉर्म सिर्फ़ "UA-" आईडी को स्वीकार करे, तो क्या होगा?

अगर आपका प्लैटफ़ॉर्म Google Analytics 4 पर काम नहीं करता है, तो हमारा सुझाव है कि आप:

  1. अपनी साइट को टैग करने के लिए, अपने वेबसाइट बिल्डर/कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करें. अपने प्लैटफ़ॉर्म के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. अपना "G-" आईडी उस फ़ील्ड में न चिपकाएं जिसे आपका कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम-Analytics इंटिग्रेशन उपलब्ध कराता है.
  2. आपका प्लैटफ़ॉर्म, Google के नए Google टैग का इस्तेमाल करके Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के साथ काम कर सके, इसके लिए अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की तकनीकी सहायता टीम से संपर्क करें. उन्हें ज़्यादा जानकारी देने के लिए, हमारे डेवलपर दस्तावेज़ का लिंक शामिल करें. अपने प्लैटफ़ॉर्म के कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में, Google टैग (gtag.js) स्निपेट को मैन्युअल तरीके से चिपकाकर अपनी साइट को सेट अप किया जा सकता है. हालांकि, बेहतर यह होगा कि आपका प्लैटफ़ॉर्म "G-" आईडी स्वीकार करे और Google Analytics 4 के साथ काम करे. इससे, आने वाले समय में आपके प्लैटफ़ॉर्म को Analytics से जुड़ी नई और बेहतर सुविधाओं का फ़ायदा मिलेगा.

हर प्लैटफ़ॉर्म के लिए निर्देश

Awesome Motive (Monster Insights & Exact Metrics)

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

Awesome (Monster Insights & Exact Metrics) से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Blogger

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

Blogger से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Drupal

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

Drupal से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Duda

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

Duda से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

GoDaddy

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

GoDaddy से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Google Sites

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

Sites से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

HubSpot

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

HubSpot से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (HubSpot के लिए निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Magento

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

Magento से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (Magento के लिए निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

One.com

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

One.com से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (One.com के लिए निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

RebelMouse

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

RebelMouse से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (RebelMouse के लिए निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयलटाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके यह पुष्टि करें कि आपको डेटा मिल रहा है.

Shopify

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

Shopify से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.

Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Site Kit(WordPress प्लग इन)

Site Kit का इस्तेमाल करने पर, GA4 खाता, प्रॉपर्टी, और वेब डेटा स्ट्रीम के साथ-साथ डेटा इकट्ठा करने की सुविधा, Site Kit की सेट अप प्रोसेस के दौरान बनाई जाती है. ऐसा करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

Squarespace

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

Squarespace से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

TYPO3

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

TYPO3 से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (TYPO3 के लिए निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल-टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके यह देखा जा सकता है कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Wix

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

Wix से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (Wix के लिए निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Woo

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

अपनी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डेटा देखना शुरू करने के लिए, आपको अपने वेब पेजों में Analytics टैग जोड़ना होगा.

कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (Woo के लिए निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Wordpress.com

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

अपनी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डेटा देखना शुरू करने के लिए, आपको अपने वेब पेजों में Analytics टैग जोड़ना होगा.

कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम से मिले अपने "G-" आईडी को Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं (Wordpress.com के लिए निर्देश). अपना "G-" आईडी ढूंढने के लिए, वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले पेज पर जाकर, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
Measurement ID in the Web stream details pane

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Cart.com

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, पूरे Google Analytics पेज टैग को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट में चिपका दें. इस प्रोसेस को पूरा करने का तरीका जानने के लिए, Cart.com की सहायता टीम से संपर्क करें.

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयलटाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके यह पुष्टि करें कि आपको डेटा मिल रहा है.

PrestaShop

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, पूरे Google Analytics पेज टैग को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट में चिपका दें. इस प्रोसेस को पूरा करने का तरीका जानने के लिए, PrestaShop की सहायता टीम से संपर्क करें.

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Salesforce(Demandware)

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, पूरे Google Analytics पेज टैग को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट में चिपका दें. इस प्रोसेस को पूरा करने का तरीका जानने के लिए, Salesforce की सहायता टीम से संपर्क करें.

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयलटाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके यह पुष्टि करें कि आपको डेटा मिल रहा है.

VTEX

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, पूरे Google Analytics पेज टैग को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट में चिपका दें. इस प्रोसेस को पूरा करने का तरीका जानने के लिए, VTEX की सहायता टीम से संपर्क करें.

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयलटाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके यह पुष्टि करें कि आपको डेटा मिल रहा है.

Weebly

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आप सबसे पहले यह खाता बनाएं. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाना छोड़ दें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से संबंधित है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.

  1. https://analytics.google.com पर जाएं.
  2. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता चुनें.
  3. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  4. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर खाता आपने बनाया है, तो आपको बदलाव करने की अनुमति अपने-आप मिल जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
    • एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी को कोई नाम दें और रिपोर्टिंग के लिए टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. टाइम ज़ोन से, रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा का दिन तय होता है. यहां इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि डेटा कहां से आया है.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले बदलाव को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट का डेटा थोड़े समय तक पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक Analytics के सर्वर इस बदलाव को प्रोसेस नहीं करते.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics इस्तेमाल करने का मकसद चुनें.
    ध्यान दें: Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "ज़्यादा लीड जनरेट करें" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  5. बनाएं पर क्लिक करें और अगर आपको नया खाता सेट अप करना है, तो Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करें.
  6. डेटा इकट्ठा करना शुरू करने के लिए, डेटा स्ट्रीम जोड़ना पर जाएं.

डेटा स्ट्रीम जोड़ना

  1. वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें. जैसे, "example.com". साथ ही, स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
  3. आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
  4. स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.

डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, पूरे Google Analytics पेज टैग को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट में चिपका दें. इस प्रोसेस को पूरा करने का तरीका जानने के लिए, Weebly से जुड़े निर्देश देखें. 

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयलटाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके यह पुष्टि करें कि आपको डेटा मिल रहा है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17986797961014511930
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false