[UA] किसी वेबसाइट के लिए Universal Analytics सेट अप करना

Universal Analytics की जगह Google Analytics 4 ने ले ली है. आपकी बनाई Universal Analytics प्रॉपर्टी, आने वाले समय में डेटा को प्रोसेस नहीं करेगी. सिर्फ़ उन संगठनों के Google Analytics 360 खातों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी जहां Google Marketing Platform और Google Analytics 360 का बिलिंग प्लान, इस्तेमाल हो रहा है.

Analytics के मौजूदा वर्शन Google Analytics 4 का इस्तेमाल करने के लिए, [GA4] किसी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए Analytics सेट अप करना लेख पढ़ें.

Analytics खाता बनाने के बारे में जानकारी

अगर आपके पास Analytics खाता नहीं है, तो सबसे पहले एक Analytics खाता बनाएं. अगर आपको अपनी वेबसाइट के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाएं सेक्शन पर जाएं. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट किसी दूसरे कारोबार से जुड़ी है, तो शायद आप एक और खाता बनाना चाहें.

  1. एडमिन पेज पर, खाता कॉलम में, खाता बनाएं पर क्लिक करें.
  2. खाते को कोई नाम दें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  3. खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

 प्रॉपर्टी बनाना

  1. क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं.  या फिर,
    • एडमिन पेज में खाता कॉलम देखें और यह पक्का करें कि आपने सही खाता चुना है. इसके बाद, प्रॉपर्टी कॉलम में जाकर प्रॉपर्टी बनाएं पर क्लिक करें.
  2. प्रॉपर्टी का कोई नाम रखें (उदाहरण के लिए, "My Business, Inc वेबसाइट") और रिपोर्टिंग का टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. अगर आपकी वेबसाइट पर कोई व्यक्ति अपने टाइम ज़ोन के मुताबिक मंगलवार को आता है, लेकिन आपके टाइम ज़ोन के हिसाब से उस दिन सोमवार है, तो ऐसे में इसे सोमवार को हुई विज़िट के तौर पर रिकॉर्ड किया जाएगा.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले अंतर को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट में कुछ देर तक पुराने टाइम ज़ोन के हिसाब से डेटा दिख सकता है. दरअसल, इस बदलाव को प्रोसेस करने में Analytics के सर्वर को थोड़ा समय लगता है.
  3. प्रॉपर्टी सेट अप फ़ील्ड के नीचे ऐडवांस विकल्प दिखाएं पर क्लिक करें.
  4. Universal Analytics प्रॉपर्टी बनाएं के बगल में दिए गए स्विच को चालू करें.
  5. वेबसाइट का यूआरएल डालें. प्रोटोकॉल (एचटीटीपी या एचटीटीपीएस) चुनें.
    ज़्यादातर डोमेन होस्ट में, यूआरएल में सिर्फ़ UTF-8 वर्णों का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने डोमेन के नाम में, निशान या बिना UTF-8 वर्णों (जिनमें सिरिलिक वर्ण भी शामिल हैं) की जगह UTF-8 वर्णों या punycode का इस्तेमाल करें. इसमें मदद पाने के लिए punycode में बदलने वाला टूल आज़माएं.
  6. अब यहां से,
    • Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Universal Analytics प्रॉपर्टी को बनाने का विकल्प चुनें. यह विकल्प
      • पैरलल Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेट अप करता है, जो आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी के साथ डेटा इकट्ठा करती है. साइट पर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए टैग जोड़ने के बाद, आपकी दोनों प्रॉपर्टी को डेटा भेजा जाएगा.  प्रॉपर्टी सिलेक्टर या एडमिन स्क्रीन का इस्तेमाल करके एक प्रॉपर्टी से दूसरी प्रॉपर्टी पर स्विच किया जा सकता है.
      • दोनों प्रॉपर्टी को एक-दूसरे से कनेक्ट करता है, जिससे बाद में Universal Analytics प्रॉपर्टी की कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में माइग्रेट किया जा सकता है.
        दोनों प्रॉपर्टी की पहचान कैसे करें: अगर आपने दूसरे चरण में अपनी प्रॉपर्टी का नाम "उदाहरण" रखा है, तो आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी का नाम "उदाहरण (UA-1234567)" और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का नाम "उदाहरण - GA4 (98765432)" होगा.
    • सिर्फ़ Universal Analytics प्रॉपर्टी. अगर आपको सिर्फ़ Universal Analytics प्रॉपर्टी चाहिए, तो यह विकल्प चुनें.
      अगर आपको "UA-" ट्रैकिंग आईडी की ज़रूरत है, तो यह विकल्प चुनें.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करें और अपने कारोबार की जानकारी दें. 
  8. बनाएं पर क्लिक करें.

अगर आपसे Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट स्वीकार करने के लिए कहा जाए, तो उन्हें स्वीकार करके पूरा करें पर क्लिक करें.

डेटा कलेक्शन की सुविधा सेट अप करना यानी अपनी साइट में Google टैग जोड़ना

Google टैग को किसी वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम से होस्ट की गई वेबसाइट में जोड़ें, जैसे कि WordPress, Shopify वगैरह

अगर आपने GA4 और Universal Analytics प्रॉपर्टी के बजाय, सिर्फ़ Universal Analytics प्रॉपर्टी को सेट अप करने का विकल्प चुना है, तो अपने वेबसाइट बिल्डर से मिलने वाले Google Analytics ट्रैकिंग आईडी फ़ील्ड में अपना "UA-" ट्रैकिंग आईडी चिपकाएं.

या

अगर Google Analytics 4 (GA4) प्रॉपर्टी और Universal Analytics प्रॉपर्टी, दोनों को सेट अप करने का विकल्प चुना जाता है, तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. साथ ही, अपने वेबसाइट बिल्डर से मिलने वाले कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में पूरे Google टैग को चिपकाना होगा. ऐसा करने पर, Google Analytics 4 (GA4) और Universal Analytics प्रॉपर्टी, दोनों में डेटा दिखेगा. इसके उलट, अपने "UA-" आईडी को वेबसाइट बिल्डर में डालने पर सिर्फ़ Universal Analytics प्रॉपर्टी का डेटा दिखेगा.

  1. प्रॉपर्टी कॉलम में जाकर, डेटा स्ट्रीम > वेब पर क्लिक करें.
  2. अपनी वेबसाइट के लिए किसी डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  3. Google टैग में जाकर, टैग के निर्देश देखें पर क्लिक करें.
  4. इंस्टॉल करने के निर्देश वाले पेज पर, मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें को चुनें:
    • स्क्रीन पर, आपको अपने खाते के Google टैग का JavaScript स्निपेट दिखेगा. Google टैग, कोड का वह पूरा सेक्शन होता है जो दिखता है. इसकी शुरुआत यहां से होती है:

      <!-- Google tag (gtag.js) -->

      और यह

      </script> पर खत्म होता है

अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, Google टैग को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट में चिपकाएं.

रीयल-टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, इस बात की पुष्टि करें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

वेबसाइट बिल्डर / सीएमएस कस्टम एचटीएमएल जोड़ने के विकल्प
Blogger निर्देश
Cart.com निर्देशों के लिए Cart.com की सहायता टीम से संपर्क करें
Salesforce (Demandware) निर्देशों के लिए Salesforce की सहायता टीम से संपर्क करें
VTEX निर्देशों के लिए VTEX की सहायता टीम से संपर्क करें
Weebly निर्देश

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

Google टैग को अपने वेब पेजों में सीधे जोड़ना

इसके लिए, आपके पास अपने वेब पेजों के एचटीएमएल का ऐक्सेस होना ज़रूरी है. अगर आपको इन चरणों को पूरा करने में समस्या आ रही है, तो अपने वेब डेवलपर से इन्हें पूरा करने के लिए कहें.

  1. Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. खाता कॉलम के मेन्यू से खाता चुनें.
  4. प्रॉपर्टी कॉलम के मेन्यू से एक प्रॉपर्टी चुनें.
  5. प्रॉपर्टी में जाकर, ट्रैकिंग की जानकारी > ट्रैकिंग कोड पर क्लिक करें.

    आपका ट्रैकिंग आईडी, पेज में सबसे ऊपर दिखता है.

    आपका Google टैग, पेज में सबसे नीचे वेबसाइट ट्रैकिंग > Google टैग (gtag.js) में एक टेक्स्ट बॉक्स में दिखता है

Google टैग

Google टैग कई लाइनों वाला कोड होता है. इसे आपको हर उस वेबपेज में चिपकाना होगा जिसे मेज़र करना है:

<!-- Google tag (gtag.js) -->

... (several lines of code) ...

</script>

अपने वेबपेजों में Google टैग जोड़ने के लिए:

  1. टेक्स्ट बॉक्स का सारा कॉन्टेंट कॉपी करें.
  2. इसे हर उस पेज के शुरुआती <head> टैग के बाद चिपकाएं जिसे आपको मेज़र करना है.

डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10940163251651369095
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false