अपनी GA4 प्रॉपर्टी से, सेटअप असिस्टेंट की सुविधा को ऐक्सेस करें. इससे वे सभी सेटिंग मिलती हैं जिनकी ज़रूरत आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करने के लिए होती है.
- Google Analytics में जाकर, एडमिन पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि आप सही खाते और प्रॉपर्टी में हों..
- स्क्रीन की बाईं ओर मौजूद, सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें.
सेटिंग
सेटअप असिस्टेंट की सुविधा को सभी उपयोगकर्ता ऐक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, इसमें कोई भी बदलाव करने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.
डेटा कलेक्शन
वेबसाइट और ऐप्लिकेशन का डेटा इकट्ठा करनावेबसाइटों के लिए
- अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम जोड़ें.
- अपनी वेबसाइट पर मेज़रमेंट कोड सेट अप करें.
ऐप्लिकेशन के लिए
- अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम जोड़ें.
- अपने ऐप्लिकेशन में Firebase SDK टूल जोड़ें.
- अपने ऐप्लिकेशन में Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल जोड़ें.
आगे क्या करना है
इन चरणों को पूरा करने के बाद, “वेबसाइट और ऐप्लिकेशन का डेटा इकट्ठा करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
प्रॉपर्टी की सेटिंग
Google सिग्नल चालू करनाGoogle सिग्नल चालू करना
- सेटअप असिस्टेंट में, “Google सिग्नल चालू करें” लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू
पर क्लिक करें.
- Google सिग्नल मैनेज करें पर क्लिक करें.
- डेटा कलेक्शन में जाकर, Google सिग्नल का डेटा कलेक्शन चालू करें.
आगे क्या करना है
इन चरणों को पूरा करने के बाद, “Google सिग्नल चालू करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
मुख्य इवेंट, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर Google Analytics का ऐसा इवेंट होता है जो आपके कारोबार के लिए अहम है. मुख्य इवेंट, अपने-आप इकट्ठा होने वाले, सुझाए गए, और कस्टम इवेंट का ग्रुप है. ये आपके कारोबार के लिए सबसे अहम हैं. मुख्य इवेंट के उदाहरण हैं, उपयोगकर्ता का आपके स्टोर से खरीदारी करना या आपके न्यूज़लेटर की सदस्यता लेना.
Google Analytics के एडमिन के तौर पर, आपके पास किसी भी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का विकल्प होता है. जब कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर इवेंट ट्रिगर करता है, तो वह Google Analytics में मुख्य इवेंट के तौर पर रिकॉर्ड हो जाता है और Google Analytics रिपोर्ट में दिखता है.
किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना
- एडमिन में पर जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ऊपर दिया गया लिंक, उस Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है जिसे पिछली बार ऐक्सेस किया गया था. प्रॉपर्टी को खोलने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करना होगा. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास मार्केटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर बनाएं.
- नया मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
अगर आपको यह बटन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं.
- नए इवेंट का नाम डालें.
- ध्यान दें: नए इवेंट का नाम देते समय, खास वर्णों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
- सेव करें पर क्लिक करें.
किसी मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना
- एडमिन में में जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद इवेंट पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ऊपर दिया गया लिंक, उस Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है जिसे पिछली बार ऐक्सेस किया गया था. प्रॉपर्टी को खोलने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करना होगा. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें.
- मौजूदा इवेंट की टेबल में, मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें के नीचे मौजूद टॉगल बटन को चालू करें.
अगर टॉगल बटन चालू नहीं हो पा रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं
अगर आपने हाल ही में कोई इवेंट बनाया है या अब तक कोई इवेंट नहीं बनाया है, तो इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना लेख पढ़ें. इससे, आपको नए और मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का तरीका पता चलेगा.
आगे क्या करना है
इन चरणों को पूरा करने के बाद, “मुख्य इवेंट सेट अप करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
आगे क्या करना है
आगे क्या करना है
Google Ads
Google Ads से लिंक करनाGoogle Analytics को Google Ads खाते से लिंक करके, Analytics और Google Ads के बीच डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads में कन्वर्ज़न बनाए जा सकते हैं. Analytics में Google Ads कैंपेन और Google Ads डाइमेंशन देखे जा सकते हैं. साथ ही, Analytics ऑडियंस को Google Ads में उपलब्ध कराया जा सकता है, ताकि उनका इस्तेमाल रीमार्केटिंग सूचियों के तौर पर किया जा सके. Google Ads खाते से लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें Google Ads खाते से लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें
अगर आपके पास Google Ads खाता नहीं है या आपको अपना खाता लिंक नहीं करना है, तो इस चरण को छोड़ा जा सकता है.
अपना Google Ads खाता लिंक करना
- सेटअप असिस्टेंट में, “Google Ads से लिंक करें” लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू
पर क्लिक करें.
- Google Ads के लिंक मैनेज करें पर क्लिक करें.
- लिंक करें पर क्लिक करें.
- Google Ads खाते चुनें पर क्लिक करें.
- लिंक किए जाने वाले Google Ads खातों को चुनें.
- पुष्टि करें पर क्लिक करें.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- (सुझाया गया) डिफ़ॉल्ट सेटिंग चालू रहने दें और फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अपनी सेटिंग देखें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
आगे क्या करना है
इन चरणों को पूरा करने के बाद, “Google Ads से लिंक करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
आगे क्या करना है
इन चरणों को पूरा करने के बाद, “GA4 कन्वर्ज़न पर बिडिंग” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
आगे क्या करना है
(ज़रूरी नहीं) बेहतर सेटअप
उपयोगकर्ताओं को मैनेज करेंकिसी प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ताओं को जोड़ना
- सेटअप असिस्टेंट में, “उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें” लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू
पर क्लिक करें.
- उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
- प्रॉपर्टी ऐक्सेस मैनेजमेंट में जाकर, पहले + पर और फिर उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें.
- उपयोगकर्ता के Google खाते या Google Workspace खाते का ईमेल पता डालें.
- उपयोगकर्ता को मैसेज भेजने के लिए नए उपयोगकर्ताओं को ईमेल से सूचित करें को चुनें.
- उपयोगकर्ता के लिए अनुमतियां चुनें. अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
- जोड़ें पर क्लिक करें.
उपयोगकर्ता को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया ईमेल पता और उससे जुड़ा पासवर्ड, उस उपयोगकर्ता के लिए Analytics का लॉगिन क्रेडेंशियल बन जाता है.
आगे क्या करना है
इन चरणों को पूरा करने के बाद, “उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
आगे क्या करना है
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से सभी रॉ इवेंट को BigQuery में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. इसके बाद, SQL जैसे सिंटैक्स का इस्तेमाल करके उस डेटा के लिए क्वेरी की जा सकती है. BigQuery में, अपने डेटा को बाहरी स्टोरेज में एक्सपोर्ट किया जा सकता है या बाहरी डेटा को अपने Analytics डेटा के साथ मिलाने के लिए, उसे इंपोर्ट किया जा सकता है.
BigQuery से लिंक करने से जुड़े निर्देशों के लिए, BigQuery Export सेट अप करना लेख पढ़ें.
आगे क्या करना है
इन चरणों को पूरा करने के बाद, “BigQuery से लिंक करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
आगे क्या करना है
आगे क्या करना है
सारे काम पूरे होने पर, “मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए ऐक्शन मेन्यू पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.