[GA4] सेटअप असिस्टेंट की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी GA4 प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करना

अपनी GA4 प्रॉपर्टी के कॉन्फ़िगरेशन को पूरा करने के लिए, सेटअप असिस्टेंट की सुविधा का इस्तेमाल करें

अपनी GA4 प्रॉपर्टी से, सेटअप असिस्टेंट की सुविधा को ऐक्सेस करें. इससे वे सभी सेटिंग मिलती हैं जिनकी ज़रूरत आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करने के लिए होती है.

  1. स्क्रीन की बाईं ओर मौजूद, सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें.

सेटिंग

सेटअप असिस्टेंट की सुविधा को सभी उपयोगकर्ता ऐक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, इसमें कोई भी बदलाव करने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

ध्यान दें: 'सेटअप असिस्टेंट' सुविधा से, आपकी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में Universal Analytics का पुराना डेटा बैकफ़िल नहीं होता. आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी सिर्फ़ नया डेटा इकट्ठा करती है.

डेटा कलेक्शन

वेबसाइट और ऐप्लिकेशन का डेटा इकट्ठा करना
अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में कुछ मेज़रमेंट कोड जोड़कर, डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. मेज़रमेंट कोड, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन से उपयोगकर्ता का डेटा इकट्ठा करता है.

वेबसाइटों के लिए

खाता और प्रॉपर्टी बनाने के बाद, यह तरीका अपनाएं:
  1. अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम जोड़ें.
  2. अपनी वेबसाइट पर मेज़रमेंट कोड सेट अप करें.

ऐप्लिकेशन के लिए

खाता और प्रॉपर्टी बनाने के बाद, यह तरीका अपनाएं:
  1. अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम जोड़ें.
  2. अपने ऐप्लिकेशन में Firebase SDK टूल जोड़ें.
  3. अपने ऐप्लिकेशन में Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल जोड़ें.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “वेबसाइट और ऐप्लिकेशन का डेटा इकट्ठा करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

प्रॉपर्टी की सेटिंग

Google सिग्नल चालू करना
Google सिग्नल चालू करके, उन उपयोगकर्ताओं के बारे में अतिरिक्त डेटा इकट्ठा किया जा सकता है जिन्होंने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा चालू की है और जिन्होंने अपने Google खातों में साइन इन किया है. Google सिग्नल के बारे में ज़्यादा जानें

Google सिग्नल चालू करना

  1. सेटअप असिस्टेंट में, “Google सिग्नल चालू करें” लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें.
  2. Google सिग्नल मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. डेटा कलेक्शन में जाकर, Google सिग्नल का डेटा कलेक्शन चालू करें.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “Google सिग्नल चालू करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

मुख्य इवेंट सेट अप करना

मुख्य इवेंट, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर Google Analytics का ऐसा इवेंट होता है जो आपके कारोबार के लिए अहम है. मुख्य इवेंट, अपने-आप इकट्ठा होने वाले, सुझाए गए, और कस्टम इवेंट का ग्रुप है. ये आपके कारोबार के लिए सबसे अहम हैं. मुख्य इवेंट के उदाहरण हैं, उपयोगकर्ता का आपके स्टोर से खरीदारी करना या आपके न्यूज़लेटर की सदस्यता लेना.

Google Analytics के एडमिन के तौर पर, आपके पास किसी भी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का विकल्प होता है. जब कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर इवेंट ट्रिगर करता है, तो वह Google Analytics में मुख्य इवेंट के तौर पर रिकॉर्ड हो जाता है और Google Analytics रिपोर्ट में दिखता है.

किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना

  1. एडमिन में पर जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: ऊपर दिया गया लिंक, उस Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है जिसे पिछली बार ऐक्सेस किया गया था. प्रॉपर्टी को खोलने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करना होगा. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास मार्केटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर बनाएं.
  2. नया मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
    अगर आपको यह बटन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं.
  3. नए इवेंट का नाम डालें.
    • ध्यान दें: नए इवेंट का नाम देते समय, खास वर्णों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

किसी मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना

  1. एडमिन में में जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद इवेंट पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: ऊपर दिया गया लिंक, उस Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है जिसे पिछली बार ऐक्सेस किया गया था. प्रॉपर्टी को खोलने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करना होगा. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें.
  2. मौजूदा इवेंट की टेबल में, मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें के नीचे मौजूद टॉगल बटन को चालू करें.
    अगर टॉगल बटन चालू नहीं हो पा रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं

अगर आपने हाल ही में कोई इवेंट बनाया है या अब तक कोई इवेंट नहीं बनाया है, तो इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना लेख पढ़ें. इससे, आपको नए और मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का तरीका पता चलेगा.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “मुख्य इवेंट सेट अप करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

ऑडियंस तय करना
ऑडियंस, आपके उपयोगकर्ताओं के ऐसे ग्रुप होते हैं जो एट्रिब्यूट शेयर करते हैं. आपने Google Ads जैसे जिन विज्ञापन प्रॉडक्ट को चुना है उनके साथ ऑडियंस शेयर की जा सकती हैं. इनकी मदद से, खास तरह के उपयोगकर्ताओं को मार्केटिंग के लिए टारगेट किया जा सकता है. ऑडियंस बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें संग्रहित करने का तरीका जानें.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “ऑडियंस तय करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
सहमति की सेटिंग की पुष्टि करें
यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के असली उपयोगकर्ताओं से मिली सहमति को रिकॉर्ड करने के लिए, अपनी प्रॉपर्टी को सेट अप करें. इससे उन्हें विज्ञापन दिखाने के लिए उनका निजी डेटा, Google के साथ शेयर करने की अनुमति मिल जाएगी. यह पक्का करने के लिए कि दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग और मेज़रमेंट पर कोई असर न पड़े, Google टैग और अन्य डेटा सोर्स के लिए, सहमति की सेटिंग की पुष्टि करें. Google Analytics में सहमति की सेटिंग की पुष्टि और अपडेट करने का तरीका जानें.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “सहमति की सेटिंग की पुष्टि करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

Google Ads

Google Ads से लिंक करना

Google Analytics को Google Ads खाते से लिंक करके, Analytics और Google Ads के बीच डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads में कन्वर्ज़न बनाए जा सकते हैं. Analytics में Google Ads कैंपेन और Google Ads डाइमेंशन देखे जा सकते हैं. साथ ही, Analytics ऑडियंस को Google Ads में उपलब्ध कराया जा सकता है, ताकि उनका इस्तेमाल रीमार्केटिंग सूचियों के तौर पर किया जा सके. Google Ads खाते से लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें Google Ads खाते से लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आपके पास Google Ads खाता नहीं है या आपको अपना खाता लिंक नहीं करना है, तो इस चरण को छोड़ा जा सकता है.

अपना Google Ads खाता लिंक करना

  1. सेटअप असिस्टेंट में, “Google Ads से लिंक करें” लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें.
  2. Google Ads के लिंक मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. Google Ads खाते चुनें पर क्लिक करें.
  5. लिंक किए जाने वाले Google Ads खातों को चुनें.
  6. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  8. (सुझाया गया) डिफ़ॉल्ट सेटिंग चालू रहने दें और फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  9. अपनी सेटिंग देखें और सबमिट करें पर क्लिक करें.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “Google Ads से लिंक करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

GA4 कन्वर्ज़न के आधार पर बिड करना
मुख्य इवेंट सेट अप करने के बाद, Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads कन्वर्ज़न बनाए जा सकते हैं, ताकि कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट की जा सके. इससे, कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए मैन्युअल या स्मार्ट बिडिंग से जुड़े फ़ैसले लेने में मदद मिलती है.
मुख्य इवेंट पर आधारित Google Ads कन्वर्ज़न पर बिड करने का तरीका जानने के लिए, Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads में कन्वर्ज़न बनाने से जुड़े लेख में दिया गया तरीका अपनाएं.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “GA4 कन्वर्ज़न पर बिडिंग” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

विज्ञापनों को GA4 की ऑडियंस के लिए टारगेट करना
रीमार्केटिंग के मकसद से अपनी ऑडियंस को Google Ads में उपलब्ध कराने के लिए, उन्हें Google Ads से जोड़ें, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें को डिफ़ॉल्ट विकल्प के तौर पर सेट रखें, और Google सिग्नल को चालू करें. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने पर भी, ऑडियंस को Google Ads में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. हालांकि, उनका इस्तेमाल दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए नहीं किया जा सकता.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “GA4 ऑडियंस के लिए विज्ञापन टारगेट करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

(ज़रूरी नहीं) बेहतर सेटअप

उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें
एडमिन के तौर पर, आपके पास अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ताओं को जोड़ने, हटाने, और उनके ऐक्सेस में बदलाव करने का विकल्प होता है. उपयोगकर्ताओं, संगठनात्मक संरचनाओं, और अनुमतियों को अलाइन करने की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए, आपके पास उपयोगकर्ताओं के ग्रुप बनाने, उन्हें हटाने, और उनके ऐक्सेस में बदलाव करने का भी विकल्प होता है. उपयोगकर्ताओं और उपयोगकर्ता के ग्रुप को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

किसी प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ताओं को जोड़ना

  1. सेटअप असिस्टेंट में, “उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें” लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें.
  2. उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. प्रॉपर्टी ऐक्सेस मैनेजमेंट में जाकर, पहले + पर और फिर उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. उपयोगकर्ता के Google खाते या Google Workspace खाते का ईमेल पता डालें.
  5. उपयोगकर्ता को मैसेज भेजने के लिए नए उपयोगकर्ताओं को ईमेल से सूचित करें को चुनें.
  6. उपयोगकर्ता के लिए अनुमतियां चुनें. अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
  7. जोड़ें पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ता को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया ईमेल पता और उससे जुड़ा पासवर्ड, उस उपयोगकर्ता के लिए Analytics का लॉगिन क्रेडेंशियल बन जाता है.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

डेटा इंपोर्ट करना
बाहरी सोर्स से कीमत, आइटम, उपयोगकर्ता, और ऑफ़लाइन इवेंट का डेटा इंपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, Google Analytics प्रॉपर्टी में मौजूद डेटा को इंपोर्ट किए गए इस डेटा के साथ जोड़ा जा सकता है. Google Analytics में डेटा इंपोर्ट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डेटा इंपोर्ट के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “डेटा इंपोर्ट करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
BigQuery से जोड़ना
BigQuery एक क्लाउड डेटा वेयरहाउस है. इसकी मदद से, बड़े डेटासेट की ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाली क्वेरी चलाई जा सकती हैं.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से सभी रॉ इवेंट को BigQuery में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. इसके बाद, SQL जैसे सिंटैक्स का इस्तेमाल करके उस डेटा के लिए क्वेरी की जा सकती है. BigQuery में, अपने डेटा को बाहरी स्टोरेज में एक्सपोर्ट किया जा सकता है या बाहरी डेटा को अपने Analytics डेटा के साथ मिलाने के लिए, उसे इंपोर्ट किया जा सकता है.

BigQuery से लिंक करने से जुड़े निर्देशों के लिए, BigQuery Export सेट अप करना लेख पढ़ें.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “BigQuery से लिंक करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

यूज़र आईडी सेट अप करना
User-ID सुविधा की मदद से, आपके आइडेंटिफ़ायर अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के साथ जोड़े जा सकते हैं. इससे, आपको यह समझने में मदद मिलती है कि अलग-अलग सेशन में, अलग-अलग डिवाइसों और प्लैटफ़ॉर्म पर उपयोगकर्ताओं का व्यवहार कैसा है.
Analytics में, हर यूज़र आईडी को एक अलग उपयोगकर्ता की तरह गिना जाता है. इसलिए, यूज़र आईडी को किसी उपयोगकर्ता के साथ जोड़कर, उपयोगकर्ताओं की संख्या के बारे में ज़्यादा सटीक जानकारी मिल सकती है. साथ ही, आपको इस बात की भी बेहतर जानकारी मिलती है कि आपके कारोबार के साथ उपयोगकर्ता का कैसा जुड़ाव है.
User-ID सुविधा सेट अप करने के तरीके के बारे में जानने के लिए यूज़र आईडी भेजना लेख पढ़ें.

आगे क्या करना है

इन चरणों को पूरा करने के बाद, “User-ID सेट अप करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने पर, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.
मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करना
Google Analytics 4 के लिए, Google Analytics मेज़रमेंट प्रोटोकॉल की मदद से, डेवलपर अपनी वेब और ऐप्लिकेशन स्ट्रीम बेहतर बनाने के लिए, एचटीटीपी अनुरोधों के ज़रिए सीधे Google Analytics सर्वर पर इवेंट भेज सकते हैं. इससे, सर्वर-टू-सर्वर और ऑफ़लाइन होने वाले इंटरैक्शन को मेज़र करना आसान हो जाता है.
मेज़रमेंट प्रोटोकॉल सेट अप करने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानने के लिए, मेज़रमेंट प्रोटोकॉल (Google Analytics 4) लेख पढ़ें.

आगे क्या करना है

सारे काम पूरे होने पर, “मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करें” लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने के लिए ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16679736463355081452
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
69256
false
false
false
false