इस लेख में, ऑटोमैटिक या मैन्युअल पेमेंट के लिए, Google Ads खाते में पेमेंट का नया तरीका जोड़ने के बारे में बताया गया है.
Google Ads में पेमेंट करने के बारे में ज़्यादा जानें:
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
शुरू करना
नया कार्ड जोड़ते समय, आपको दिख सकता है कि आपके खाते में, पैसों के इस्तेमाल पर कुछ समय के लिए पहले से रोक लगी है. इसके लिए, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. साथ ही, पेमेंट पर लगी रोक एक हफ़्ते में अपने-आप हट जाएगी.
अगर Google Ads में बिलिंग की जानकारी पहली बार डाली जा रही है, तो पेमेंट का तरीका जोड़ने की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है. इसके अलावा, अगर किसी मौजूदा Google Ads खाते में पेमेंट का नया मुख्य तरीका जोड़ा जा रहा है, तो भी यह प्रक्रिया अलग हो सकती है.
अगर कार्ड जारी करने वाली संस्था या बैंक, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया में है, तो हो सकता है कि आपको अपने कार्ड के मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, किसी अतिरिक्त प्रक्रिया से गुज़रना पड़े. जैसे: आपके फ़ोन पर भेजा जाने वाला वन-टाइम कोड. कार्ड जारी करने वाली संस्था या बैंक, पेमेंट के समय या नया क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ते समय, इस तरह की पुष्टि कर सकता है. इसके अलावा, कार्ड जारी करने वाली संस्था या बैंक अपने विवेक के आधार पर भी इस तरह की पुष्टि कर सकता है.
Google, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया में बैंकों और पेमेंट प्रोसेस करने वाली कंपनियों पर Payment Services Directive 2 (PSD2) की लगाई गई सुरक्षा से जुड़ी नई ज़रूरतों का पालन करता है. अगर आपका कोई सवाल है, तो कृपया कार्ड जारी करने वाली संस्था या बैंक से सीधे संपर्क करें.
पेमेंट का कोई नया तरीका जोड़ना
Google Ads खाते में पहली बार बिलिंग की जानकारी डालने का तरीका
- किसी नए Google Ads खाते के लिए साइन अप करते समय, आपसे कारोबार की जानकारी जोड़ने और कोई नया कैंपेन बनाने के लिए कहा जाएगा. अपना पहला कैंपेन सेट अप करने का तरीका जानें.
- सभी ज़रूरी जानकारी सबमिट करने के बाद, आपको “अपने खाते और पेमेंट के तरीके की जानकारी डालें” पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
- “अपने खाते और पेमेंट के तरीके की जानकारी डालें” पेज पर, बिलिंग देश ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, आपका बिलिंग पता जिस देश या इलाके का है वह चुनें.
- ध्यान दें: बिलिंग देश की जानकारी से, बिलिंग के वे विकल्प तय होते हैं जो आपकी जगह और मुद्रा के लिए उपलब्ध हैं. अगर बिलिंग देश चुनने के बाद, आपको अपनी बिलिंग जानकारी डालने का प्रॉम्प्ट नहीं मिलता, तो खाता बनाने के बाद आपको Google Ads में अपनी बिलिंग जानकारी डालनी होगी. जब तक आप ऐसा नहीं करेंगे, तब तक आपका विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा.
- पक्का करें कि सही समय क्षेत्र चुना गया है. अगर ऐसा नहीं है, तो इसे बदलने के लिए ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: आपके चुने गए देश और टाइम ज़ोन का असर, आपकी रिपोर्ट, आंकड़े, और बिलिंग वगैरह पर पड़ता है. इसलिए, इन्हें सावधानी से चुनें.
- अगर आपके पास कोई प्रोमो कोड (जिन्हें कूपन या वाउचर भी कहा जाता है) है, तो "शुरुआती ऑफ़र" फ़ील्ड में अपना प्रचार कोड डालकर लागू करें पर क्लिक करें.
- नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाएं पर क्लिक करें. आपको एक पॉप-अप विंडो दिखेगी.
- आपका “प्रोफ़ाइल टाइप”, डिफ़ॉल्ट रूप से "संगठन" पर सेट होता है, लेकिन अपने देश में लगने वाले टैक्स को ध्यान में रखते हुए इसे "व्यक्तिगत" के तौर पर सेट किया जा सकता है.
- संगठन का नाम, अपना कानूनी नाम, और अपना पता डालें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
- “अपने खाते और पेमेंट के तरीके की जानकारी डालें” पेज पर, पेमेंट का तरीका जोड़ें पर क्लिक करें.
- इस खाते के लिए आप पैसे चुकाने का कौनसा तरीका इस्तेमाल करना चाहेंगे, इसकी जानकारी डालें, जैसे कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड.
- ध्यान दें: क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर, आपको अपने कार्ड खाते में, पुष्टि के लिए अस्थायी शुल्क दिख सकता है. आम तौर पर, इसे एक हफ़्ते के अंदर हटा दिया जाता है. साइन-अप के दौरान, आपके Ads खाते में शुल्क की सटीक जानकारी दिखेगी.
- मैं Google Ads की शर्तों से सहमत हूं चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- सबमिट करें पर क्लिक करें.
- अगर आपकी पेमेंट सेटिंग, ऑटोमैटिक पेमेंट की सुविधा पर सेट है: आपका खाता चालू हो जाने और बिलिंग की जानकारी प्रोसेस होने के बाद, आपके बनाए गए सभी नए कैंपेन, Google पर चलाए जा सकते हैं और सभी नए विज्ञापन, Google पर दिखाए जा सकते हैं. अगर आपको नए विज्ञापन तुरंत नहीं दिखाने हैं या नए कैंपेन तुरंत नहीं चलाने हैं, तो अपने कैंपेन रोकना न भूलें.
- अगर आपकी पेमेंट सेटिंग मैन्युअल पेमेंट पर सेट है: विज्ञापन तब ही दिखेंगे, जब आपके खाते में पैसे होंगे. बिलिंग आइकॉन
पर क्लिक करके, खास जानकारी चुनें. इसके बाद, पैसे जोड़ने के लिए 'उपलब्ध फ़ंड' कार्ड पर, फ़ंड जोड़ें पर क्लिक करें.
अगर आपको खाते का शुरुआती सेटअप करने के बाद, नई पेमेंट प्रोफ़ाइल बनानी है, ताकि मौजूदा पेमेंट प्रोफ़ाइल से जुड़ी समस्याओं को हल किया जा सके (जैसे कि खाते का गलत टाइप या बिलिंग की जानकारी), तो पक्का करें कि आपके पास नई पेमेंट प्रोफ़ाइल से जुड़ी ज़रूरी जानकारी हो. इसमें आपका बिलिंग पता, वैट का स्टेटस, और संपर्क जानकारी शामिल है. अपने खाते में पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बदलने के बारे में ज़्यादा जानें.
Google Ads खाते में, पेमेंट का नया मुख्य तरीका जोड़ना
- बिलिंग आइकॉन
में जाकर, पेमेंट के तरीके पर जाएं.
- पैसे चुकाने का तरीका जोड़ें चुनें.
- आपको पैसे चुकाने के वे तरीके दिखेंगे जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
- ध्यान दें: ये तरीके आपके कारोबार के पते, खाते की मुद्रा, पेमेंट सेटिंग के मुताबिक होते हैं. अगर पैसे चुकाने का कोई तरीका आपके खाते के लिए कुछ समय तक मौजूद नहीं है, तो ऐसे में ये विकल्प बदल भी सकते हैं.
- पैसे चुकाने के तरीके की जानकारी डालने के बाद Google Ads के नियम और शर्तें स्वीकार करें.
- अगर आपको इसे पेमेंट के मुख्य तरीके के तौर पर चुनना है, तो यह पक्का कर लें कि इसे पैसे चुकाने का मुख्य तरीके के तौर पर सेट करें के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगा हो.
- सेव करें को चुनें.
- बिलिंग आइकॉन
में जाकर, सेटिंग पर जाएं
- “पेमेंट के तरीके” सेक्शन में जाकर, पेमेंट का तरीका जोड़ें पर क्लिक करें.
- आपको पैसे चुकाने के वे तरीके दिखेंगे जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
- ध्यान दें: ये तरीके आपके कारोबार के पते, खाते की मुद्रा, पेमेंट सेटिंग के मुताबिक होते हैं. अगर पैसे चुकाने का कोई तरीका आपके खाते के लिए कुछ समय तक मौजूद नहीं है, तो ऐसे में ये विकल्प बदल भी सकते हैं.
- पैसे चुकाने के तरीके की जानकारी डालने के बाद Google Ads के नियम और शर्तें स्वीकार करें.
- अगर आपको इसे पेमेंट का मुख्य तरीका बनाना है, तो उससे जुड़े कार्रवाइयां ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, पेमेंट के मुख्य तरीके के तौर पर सेट करें चुनें.
- सेव करें को चुनें.
