लोकेशन एसेट के बारे में जानकारी

Getting started on Location Assets | Google Ads

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


अपने विज्ञापनों में स्टोर की जगह की जानकारी शामिल करने के लिए, लोकेशन एसेट सेट अप करें. लोकेशन एसेट की मदद से, आपके विज्ञापनों में स्टोर का पता, स्टोर की जगह का मैप या यात्रा की अनुमानित दूरी की जानकारी दिखाई जा सकती है. इससे लोगों को आपके स्टोर ढूंढने में मदद मिलती है.

उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए, लोकेशन एसेट में अब इस्तेमाल के दो उदाहरण शामिल किए गए हैं:

  • पुराने लोकेशन एक्सटेंशन: इसका इस्तेमाल, विज्ञापन देने वाली वे कंपनियां करती हैं जिनके पास सीधे तौर पर अपने स्टोर की जगह का मालिकाना हक है
  • पुराने अफ़िलिएट लोकेशन एक्सटेंशन: इसका इस्तेमाल, विज्ञापन देने वाले वे लोग करते हैं जो उन स्टोर में प्रॉडक्ट या सेवाएं बेचते हैं जिन पर उनका मालिकाना हक नहीं होता. उदाहरण के लिए, मैन्युफ़ैक्चरर और एग्रीगेटर

इस लेख में, लोकेशन ऐसेट के बारे में खास जानकारी दी गई है. साथ ही, उन्हें बनाने और हटाने के तरीके के बारे में भी बताया गया है. इस लेख में, Business Profile खाते को लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है. साथ ही, लोकेशन ऐसेट को Business Profile से लिंक करने के तरीके के बारे में भी बताया गया है.

अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए लोकेशन एसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. भले ही, आप विज्ञापन देने वाले ऐसे व्यक्ति हों जो सीधे तौर पर अपने स्टोर के मालिक हों या फिर आप ऐसे मैन्युफ़ैक्चरर हैं जो मुख्य रीटेल चेन के ज़रिए प्रॉडक्ट बेचते हैं. लोकेशन ऐसेट इस्तेमाल करने के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं.

विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनियां जिनके पास सीधे तौर पर अपने स्टोर का मालिकाना हक है

अगर आपके पास सीधे तौर पर अपने स्टोर का मालिकाना हक है, तो लोकेशन एसेट वाले विज्ञापनों की मदद से, लोग आपके कारोबार से जुड़ सकते हैं और आपके कारोबार तक पहुंच सकते हैं.

Search Network का उदाहरण

सारिका एक बेकरी चलाती हैं और चाहती हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उनकी दुकान पर आएं. वे अपने कैंपेन में लोकेशन एसेट जोड़ती हैं. अब, आस-पास के लोग जब अपने मोबाइल पर उनके दिए गए किसी कीवर्ड (“आस-पास की सबसे अच्छी बेकरी” या “ताज़ा ब्रेड”) खोजते हैं, तो उनका विज्ञापन दिखने लगता है और ब्रेड पसंद करने वालों को यह जानकारी मिलती है:

  • खोज कर रहे व्यक्ति की जगह से सारिका की दुकान की दूरी और उनका शहर (मोबाइल पर)
  • सारिका की दुकान जिस मोहल्ले में है उसका पता (कंप्यूटर पर)
  • क्लिक किया जा सकने वाला "कॉल" बटन
  • उनके स्टोर की जगह की ज़्यादा जानकारी वाले पेज को टैप या क्लिक करके ऐक्सेस करने की सुविधा, जिसमें उनके कारोबार के खुले होने का समय, फ़ोन नंबर, फ़ोटो, और वहां पहुंचने के निर्देश जैसी जानकारी शामिल होती है.

लोकेशन एसेट, YouTube और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के साथ भी काम कर सकती हैं.

YouTube से जुड़ा उदाहरण

कपड़े का एक बड़ा खुदरा दुकानदार “फ़ैशन प्रेमी” ऑडियंस सेगमेंट को टारगेट करना चाहता है. उसका मुख्य मकसद ऐसे लोगों को अपने स्टोर तक लाना है जो खरीदारी करने के लिए ऑनलाइन ब्राउज़ करते हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्टोर का खाता मैनेजर, YouTube विज्ञापनों पर लोकेशन एसेट सेट अप करता है. इससे क्या होगा:

  • YouTube विज्ञापन के साथ-साथ, लोकेशन एसेट की मदद से कारोबार की जानकारी का “टीज़र” भी दिखता है.
  • जब कोई उपयोगकर्ता फ़ाइनल विज्ञापन में मौजूद जगह की जानकारी पर क्लिक या टैप करता है, तब यह बड़ा हो जाता है और कारोबार की ज़्यादा जानकारी दिखने लगती है. इसमें, पता, फ़ोन नंबर, और स्टोर के खुले होने का समय जैसी जानकारी शामिल होती है.
  • फ़ाइनल विज्ञापन में दिखाया गया स्टोर, उपयोगकर्ता की जगह या उस जगह के आधार पर चुना जाता है जिसमें उसने दिलचस्पी दिखाई है.

विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो किसी ऐसे स्टोर में प्रॉडक्ट या सेवाएं बेचते हैं जिन पर उनका मालिकाना हक नहीं है (मैन्युफ़ैक्चरर और एग्रीगेटर)

अगर आप मुख्य रीटेल चेन के ज़रिए प्रॉडक्ट बेचने वाले मैन्युफ़ैक्चरर हैं, तो आपके प्रॉडक्ट बेचने वाले स्टोर तक पहुंचने में लोगों की मदद करने के लिए, लोकेशन एसेट का इस्तेमाल करें.

Search Network का उदाहरण

यहां दिए गए उदाहरण से पता चलता है कि लोकेशन ऐसेट, Search Network पर नए ग्राहकों का ध्यान खींचने में आपकी मदद कैसे करती हैं:

  • जब कोई व्यक्ति किसी प्रॉडक्ट को Google पर खोजता है.
  • आपका विज्ञापन, लोकेशन एसेट के साथ दिखाया जाता है.
  • वह व्यक्ति आपका प्रॉडक्ट बेचने वाले नज़दीकी स्टोर का पता लगा लेता है या मैप पर ढूंढ लेता है.
  • व्यक्ति मोबाइल पर टैप करके, स्टोर तक पहुंचने के निर्देश पा सकता है.
  • व्यक्ति, स्टोर पर जाता है और आपका प्रॉडक्ट खरीदता है.

लोकेशन ऐसेट, YouTube और डिसप्ले कैंपेन के साथ भी काम कर सकती हैं.

YouTube से जुड़ा उदाहरण

यहां दिए गए उदाहरण से पता चलता है कि लोकेशन ऐसेट, Display Network या YouTube पर नए ग्राहकों का ध्यान खींचने में आपकी मदद कैसे करती हैं:

  • आपकी टारगेटिंग की शर्तों को पूरा करने वाला कोई व्यक्ति, Display Network पर वेबसाइटों या ऐप्लिकेशन को ब्राउज़ करता है या YouTube पर वीडियो देखता है.
  • वह व्यक्ति उस इलाके के पास मौजूद होता है या उस इलाके में दिलचस्पी दिखाता है जहां आपका प्रॉडक्ट बिकता है.
  • डिसप्ले या वीडियो विज्ञापन आपकी लोकेशन एसेट के साथ दिखता है. इसमें दूरी, कारोबार के खुले होने का समय, और स्टोर की जगह की जानकारी शामिल होती है.
  • व्यक्ति विज्ञापन को देखता है, “निर्देश” पर क्लिक करता है, और आपके प्रॉडक्ट बेचने वाले स्टोर पर पहुंच जाता है.

लोकेशन ऐसेट, कारोबार की जानकारी कहां दिखाती हैं

ये, मोबाइल डिवाइसों और कंप्यूटर पर, Search Network, Display Network, YouTube, और Google Maps पर कई फ़ॉर्मैट में आपके कारोबार की जानकारी दिखाती हैं.

Google Search Network: Search Network पर लोकेशन एसेट वाले विज्ञापन, आपके कारोबार की जगह और फ़ोन नंबर के साथ स्टैंडर्ड टेक्स्ट विज्ञापन के तौर पर दिख सकते हैं. मोबाइल पर, आपके फ़ोन नंबर की जगह “कॉल” बटन दिख सकता है. इसे क्लिक करके आपको कॉल किया जा सकता है.

यहां दो उदाहरण दिए गए हैं, एक विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनी के लिए जिसके स्टोर की अपनी लोकेशन है और दूसरा, उन मैन्युफ़ैक्चरर के लिए जिनका अफ़िलिएट स्टोर लोकेशन है.

विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनियां जिनके पास सीधे तौर पर अपने स्टोर का मालिकाना हक है

एमहर्स्ट आइसक्रीम पार्लर - आर्टीसन सॉफ़्ट सर्व
विज्ञापन www.example.com
ऊपर लगे पिस्ता और भूरे मक्खन किशमिश के साथ. बेक की गई ताज़ा कुकीज़.
 
100 डार्डेनेल्स रोड, एमहर्स्ट MA
This illustration shows the location extensions of your Google Search Ad.

विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो किसी ऐसे स्टोर में प्रॉडक्ट या सेवाएं बेचते हैं जिन पर उनका मालिकाना हक नहीं है (मैन्युफ़ैक्चरर और एग्रीगेटर)

This animation shows the affiliate store location extension of your Google Search Ad.

  • Google Search में दिखने वाली साइटें, जैसे कि Google Maps: आपकी जगह की जानकारी, Google Maps और Maps ऐप्लिकेशन के खोज के नतीजों के बगल में, ऊपर या नीचे दिख सकती है.
  • सर्च पार्टनर नेटवर्क: जब लोग आपके आस-पास होते हैं या आपके आस-पास के इलाके में दिलचस्पी दिखाते हैं, तब आपकी जगह की जानकारी, सर्च पार्टनर नेटवर्क पर मौजूद साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिख सकती है.
  • Google Display Network: जब लोग आपके आस-पास होते हैं या आपके आस-पास के इलाके में दिलचस्पी दिखाते हैं, तब आपकी जगह की जानकारी, Display Network पर मौजूद साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिख सकती है.
    ध्यान दें: लोकेशन एसेट, Display Network में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए सिर्फ़ स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों वाले लोकल कैंपेन या परफ़ॉर्मेंस मैक्स वाले कैंपेन के लिए ही उपलब्ध हैं.
  • YouTube वीडियो विज्ञापन: जब लोग आपके आस-पास होते हैं या आपके आस-पास के इलाके में दिलचस्पी दिखाते हैं, तब आपकी जगह की जानकारी, YouTube के TrueView इन-स्ट्रीम और बंपर विज्ञापनों में दिख सकती है.
    आपकी जगहें वीडियो विज्ञापनों में दिखने लगेंगी. इसका मतलब है कि आपके वीडियो विज्ञापनों में यह जानकारी दिखेगी कि आपका कारोबार कहां है. यह जानकारी तब तक दिखेगी, जब तक इस सुविधा से पूरी तरह ऑप्ट-आउट नहीं किया जाता.

लोकेशन एसेट बनाने का तरीका

किसी खाते में, सिर्फ़ एक तरह की लोकेशन एसेट चुनी जा सकती है. लोकेशन ऐसेट का टाइप चुनने के बाद, आपसे जगह की जानकारी के डेटा सोर्स को अपने खाते में लिंक करने के लिए कहा जाएगा.

लोकेशन ऐसेट का टाइप जगह की जानकारी का डेटा सोर्स
जगहों का मालिकाना हक सीधे आपके पास है Google Business Profile या चेन स्टोर
आपके पास जगहों का मालिकाना हक नहीं है, लेकिन वे आपके प्रॉडक्ट या सेवाएं बेचते हैं चेन स्टोर (कई तरह के प्रॉडक्ट बेचने वाला खुदरा दुकानदार या ऑटो डीलर) या ग्लोबल लोकेशन ग्रुप (उदाहरण के लिए, फ़्रांस में मौजूद फ़ार्मेसी)

इनमें से आप जो भी तरीका चुनें, आपकी जोड़ी हुई जगहें आपके खाते में मौजूद सर्च विज्ञापन, डिसप्ले विज्ञापन या वीडियो विज्ञापन में दिखेंगी. हालांकि, इसके लिए यह माना जाएगा कि उन्हें पूरी सुरक्षा की पुष्टि की प्रक्रिया से मंज़ूरी मिली है.

Business Profile में अपने कारोबार या काम करने की किसी जगह को, कुछ समय या हमेशा के लिए बंद करने का विकल्प चुनने पर, आपके फ़ाइनल विज्ञापन में उन जगहों के लिए Google Ads की लोकेशन एसेट ग्राहकों को नहीं दिखेंगी. Business Profile में, कारोबार की जगह को बंद के तौर पर मार्क करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपको कुछ खास कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लिए जगहें असाइन करनी हैं, तो लोकेशन एसेट बनाते समय लोकेशन ग्रुप सेट अप करें.


वैकल्पिक सेटिंग

कॉल रिपोर्टिंग चालू करने का विकल्प चुनें (सुझाया गया). लोकेशन एसेट से मिलने वाले कॉल की रिपोर्ट देखने के लिए, आपको खाता-लेवल की रिपोर्टिंग चालू करनी होगी. अपने कैंपेन की कॉल रिपोर्टिंग मैनेज करने का तरीका जानें.

अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करना

लोकेशन एसेट वाले फ़ोन नंबर की पुष्टि करके यह पक्का किया जाएगा कि वे उसी कारोबार से जुड़े हैं जिसका प्रमोशन किया जा रहा है. कॉल और लोकेशन एसेट के लिए फ़ोन नंबर की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.


निर्देश

लोकेशन एसेट जोड़ना

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, + लोकेशन ऐसेट पर क्लिक करें.
  5. सीधे अपने Google Ads खाते में चेन लोकेशन या Business Profile जोड़ने के लिए, नीचे दिया गया तरीका देखें.

Google Ads में चेन लोकेशन का इस्तेमाल करना

ध्यान रखें: स्टोर के खुलने, जगह बदलने या बंद होने पर, चेन लोकेशन की जानकारी अपने-आप अपडेट हो जाती है. हालांकि, आपके Google Ads खाते में Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में जगहों की जानकारी के बारे में अपडेट दिखने में एक दिन लग सकता है.

  1. लोकेशन एसेट सेट करते समय, एक या ज़्यादा चेन स्टोर चुने जा सकते हैं. चुनिंदा जगहें चुनें पर क्लिक करके, पहले से चुने गए वे चेन स्टोर देखें जिन्हें उस देश के लिए बेहतर माना गया है जिससे आपका खाता जुड़ा है.
  2. निर्देशों का पालन करके, चेन स्टोर की वे जगहें जोड़ें जहां आपके प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर, अपनी जगहों में अपने हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं. आपके पास सभी खाता लेवल लोकेशन जोड़ने, लोकेशन ग्रुप का इस्तेमाल करके खाता लेवल की जगहों के सिर्फ़ एक सबसेट का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, किसी खास कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लिए एसेट न दिखाने के लिए, "कोई अफ़िलिएट रीटेल चेन नहीं", विकल्प चुना जा सकता है.

अपना Business Profile ढूंढना और उसे लिंक करना

चेन लोकेशन के विकल्प के तौर पर या अगर Google की सूची में आपकी चेन लोकेशन मौजूद नहीं हैं, तो अपने Google Ads खाते को भी Business Profile खाते से जोड़ा जा सकता है. साथ ही, Business Profile की जगहों को, Google Ads में लोकेशन एसेट के तौर पर दिखाया जा सकता है. इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास उस Business Profile मैनेजर का ऐक्सेस होना चाहिए जिसमें आपकी जगहों की जानकारी दी गई है.

ध्यान दें: Business Profile का इस्तेमाल करके लोकेशन एसेट (जिन्हें पहले, लोकेशन एक्सटेंशन कहा जाता था) बनाने से, Google Ads को आपकी Business Profile में मौजूद डेटा का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलती है. इससे आपके Google Ads खाते में मौजूद कैंपेन के लिए, विज्ञापन को फ़ॉर्मैट किया जा सकता है. डेटा में इनके अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं: मोहल्ले का पता, फ़ोन नंबर, कारोबार के खुले होने का समय, और व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो और वीडियो.

स्थानीय विज्ञापनों में, व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो का इस्तेमाल करने की अनुमति देने से ऑप्ट आउट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

देख लें कि कहीं आपका कारोबार, Business Profile पर पहले से तो मौजूद नहीं है, जैसे कि बहुत से कारोबार पहले से ही मौजूद हैं. Business Profile की पुष्टि होने में समय लगता है. इसलिए, अगर आपके कारोबार के पास पहले से ही Business Profile खाता है, तो नया खाता सेट अप न करें.

अगर आपका कारोबार, Business Profile के लिए नया है, तो खाता बनाकर शुरुआत करें. निर्देशों के लिए, Business Profile इस्तेमाल करना शुरू करें पर जाएं.

उस Business Profile से जोड़ना जिसे मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आप पर है

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें और लोकेशन एसेट चुनें.
  5. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड वाले खाते को चुनें चुनें. ड्रॉप-डाउन से एक खाता चुनें.
  6. जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. अगर ज़रूरी हो, तो अपने कारोबार का नाम या लेबल वाले फ़िल्टर लागू करें. पूरा करें पर क्लिक करें.

ईमेल पते का इस्तेमाल करके Business Profile से लिंक करें

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें और लोकेशन एसेट चुनें.
  5. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड वाले किसी दूसरे खाते को ऐक्सेस करने का अनुरोध करें चुनें. खाते का ईमेल पता डालें.
  6. जारी रखें पर क्लिक करें. Business Profile के ईमेल पते पर अनुरोध भेजा जाएगा. अनुरोध मंज़ूर हो जाने पर उस खाते की जगहों को, आपके विज्ञापनों के साथ लोकेशन एसेट के तौर पर दिखाने की मंज़ूरी मिल जाएगी.

किसी भी Business Profile से जोड़ना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें और लोकेशन एसेट चुनें.
  5. आपका डोमेन अपने-आप दिखना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो संभावित Business Profile खोजने के लिए डोमेन डालें.
  6. पेंसिल आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके देश चुनें . सेव करें पर क्लिक करें.
  7. नीचे दी गई सूची में, वह Business Profile खोजें जो आपके कारोबार से सबसे अच्छी तरह मिलता है. चुनें पर क्लिक करें.
  8. पुष्टि करें कि झलक में Business Profile दिख रही है. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.

आपका अनुरोध उस ईमेल पते पर भेजा जाएगा जिसे आपने Business Profile के लिए चुना है. आपका अनुरोध मंज़ूर होने पर उस खाते की जगहों को, आपके विज्ञापनों के साथ लोकेशन एसेट के तौर पर दिखाने की मंज़ूरी मिल जाएगी.

Business Profile में, जगह या जगह के लेबल में बदलाव करना

  1. उस व्यक्ति की पहचान करें जो आपके कारोबार के Business Profile को मैनेज करता है. इसके बाद, उनसे कहें कि वह आपके Google Ads खाते से जुड़े ईमेल पते को मालिक या मैनेजर के तौर पर जोड़ें. शायद आप उन्हें Business Profile के निर्देश भेजना चाहें: लोकेशन ग्रुप के मालिक और मैनेजर को जोड़ें और हटाएं.
  2. जब Business Profile का मैनेजर आपको Business Profile से जुड़ने का न्योता देगा, तब आपके Google Ads खाते से जुड़े ईमेल पते पर एक न्योता भेजा जाएगा. उस न्योते को स्वीकार करें.
  3. Business Profile से मिला न्योता स्वीकार करने के बाद, अपने Business Profile में साइन इन करके अपने पतों में बदलाव करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google पर अपने Business Profile में बदलाव करें पर जाएं.

Business Profile का मैनेजर बनने के बाद, "जिस Business Profile को मैनेज करने की ज़िम्मेदारी मुझ पर है उसे ढूंढें और उससे जुड़ें" के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों का इस्तेमाल करके, Google Ads से लिंक करें

स्थानीय विज्ञापनों में, व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो इस्तेमाल करने की सुविधा से ऑप्ट आउट करना

लोकेशन एसेट को Business Profile की लिस्टिंग से जोड़ने के बाद, आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, स्थानीय विज्ञापन व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो का अपने-आप इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ मामलों में, हो सकता है कि आपको अपनी फ़ोटो के इस्तेमाल पर ज़्यादा कंट्रोल चाहिए. अगर आपकी इच्छा है कि लोकेशन एसेट को बनाए रखते हुए भी स्थानीय विज्ञापनों में व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो का इस्तेमाल नहीं किया जाए, तो ऑप्ट आउट करने के लिए यह तरीका अपनाएं.
ध्यान दें: अगर स्थानीय विज्ञापनों में व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो को इस्तेमाल करने की सुविधा से ऑप्ट आउट किया जा रहा है, तो Google आपके खाते में ओरिजनल लोकेशन ऐसेट को बनाए रखेगा. इसका मतलब है कि स्थानीय विज्ञापन, व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो के बिना सब-ऑप्टिमल तरीके से दिखना जारी रह सकता है. आपके व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो का इस्तेमाल तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक आप उन्हें Google Ads पर मैन्युअल तरीके से अपलोड नहीं करते. Google पर ऑर्गैनिक खोज नतीजों में इनका इस्तेमाल होता रहेगा.
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. “टेबल व्यू” ड्रॉपडाउन मेन्यू से, असोसिएशन चुनें.
  5. दाईं ओर दिए गए तीन बिंदु वाले मेन्यू आइकॉन 3 dot icon पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट चुनें.
  6. दाईं ओर फिर से तीन बिंदु वाले मेन्यू आइकॉन 3 dot icon पर क्लिक करें. इसके बाद, बेहतर सेटिंग चुनें.
  7. “ऑटोमेटेड लोकेशन” एंट्री को बड़ा करें.
  8. ऑप्ट आउट करने के लिए, “Google Ads को, व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो का इस्तेमाल करने की अनुमति दें” चेकबॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.

कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर लोकेशन एसेट सेट अप करना

नीचे दिए गए चरणों का इस्तेमाल करने से पहले, पक्का करें कि आपने खाता लेवल पर लोकेशन एसेट सेट अप की हों.

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें और लोकेशन एसेट चुनें.
  5. आपके पास कोई कैंपेन जोड़ने का विकल्प होता है. कोई विज्ञापन ग्रुप जोड़ने के लिए, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से "इसमें जोड़ें" पर क्लिक करें. इसके बाद, वे कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिनमें लोकेशन एसेट जोड़नी हैं.
  6. "मेरा विज्ञापन इसके साथ दिखाएं" मेन्यू में दिए गए चार विकल्पों में से एक का इस्तेमाल करके, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर लोकेशन एसेट सेट अप की जा सकती हैं.
    • सिंक की गई सभी जगहें: खाते के लेवल पर सिंक की गई सभी लोकेशन एसेट का इस्तेमाल करें.
    • लोकेशन ग्रुप: कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में इस्तेमाल की जाने वाली अलग-अलग जगहें चुनें. ज़्यादा से ज़्यादा 20 जगहें चुनी जा सकती हैं.
    • कोई लोकेशन एसेट नहीं है: कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में लोकेशन एसेट बंद करें. यह विकल्प चुनने पर, चुने गए कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में लोकेशन एसेट नहीं दिखेंगी.
  7. सेव करें पर क्लिक करें. कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लेवल की लोकेशन एसेट सेटिंग, एसेट पेज के “असोसिएशन” व्यू में देखी जा सकती है.

लोकेशन एसेट हटाना

कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर, लोकेशन एसेट बंद करने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से लोकेशन ऐसेट चुनें.
  5. ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करके, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर लोकेशन एसेट हटाने का विकल्प चुनें.
  6. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, जिन कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप से लोकेशन एसेट हटानी है उनके बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  7. कोई लोकेशन एसेट नहीं चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

पूरे खाते से लोकेशन एसेट हटाने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. अब आपको सभी एसेट वाली टेबल दिखेगी. “टेबल व्यू” ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, असोसिएशन (लेगसी) चुनें.
  5. टेबल टूलबार के ऊपर मौजूद सूची से, जगह चुनें.
  6. खाता लेवल की लोकेशन एसेट के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  7. सबसे ऊपर मौजूद नीले बार में, हटाएं पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: अपने खाते से लोकेशन एसेट हटाने पर, टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) या बिडिंग के लिए, कारोबार की जगह का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. साथ ही, स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न भी ट्रैक नहीं किए जा सकेंगे. इसलिए, हमारा सुझाव है कि ऐसा न करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12313167453724539597
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false