विज्ञापन नेटवर्क का गलत इस्तेमाल करना

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


हम चाहते हैं कि 'Google नेटवर्क' पर विज्ञापन उपयोगकर्ताओं के लिए फ़ायदेमंद, तरह-तरह के, प्रासंगिक और सुरक्षित हों. हम उन विज्ञापनदाताओं को विज्ञापन, सामग्री या डेस्टिनेशन चलाने की इजाज़त नहीं देते हैं, जो हमारी विज्ञापन समीक्षा प्रोसेस को धोखा देने या उनसे बचने की कोशिश करते हैं.

नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जिनसे पता चलता है कि अपने विज्ञापनों में किन चीज़ों से बचना चाहिए. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर

"मैलवेयर", एक ऐसा सॉफ़्टवेयर है जो किसी कंप्यूटर, डिवाइस या नेटवर्क को नुकसान पहुंचा सकता है या बिना अनुमति के उन्हें ऐक्सेस कर सकता है.

ये ज़रूरी शर्तें आपके विज्ञापनों और ऐसे किसी भी सॉफ़्टवेयर पर लागू होती हैं जिसे आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर होस्ट किया गया हो या जो उस पर ले जाता हो. इसमें यह बात मायने नहीं रखती कि ऐसे सॉफ़्टवेयर का प्रमोशन, Google के विज्ञापन नेटवर्क के ज़रिए किया गया है या नहीं. इनकी अनुमति नहीं है:

ऐसे सॉफ़्टवेयर या "मैलवेयर" को जान-बूझकर लोगों तक पहुंचाना जो किसी कंप्यूटर, डिवाइस या नेटवर्क को नुकसान पहुंचा सकता है या बिना अनुमति के इनमें से किसी का इस्तेमाल कर सकता है

उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं):

  • कंप्यूटर वायरस, रैंसमवेयर, वर्म, ट्रोजन हॉर्स, रूटकिट, कीलॉगर, डायलर, स्पायवेयर, सुरक्षा के नाम पर नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर, और नुकसान पहुंचाने वाले दूसरे प्रोग्राम या ऐप्लिकेशन
  • बिना सहमति के रीडायरेक्ट: उदाहरण के लिए, किसी विज्ञापन पर क्लिक न करने के बावजूद उपयोगकर्ताओं को किसी अनजान साइट पर रीडायरेक्ट करना जहां पहले से ही नुकसान पहुंचाने वाला कोई सॉफ़्टवेयर हो
  • किसी पब्लिशर के पेज से उपयोगकर्ता के क्रेडेंशियल चुराने वाला HTML5 विज्ञापन

हम इस नीति के उल्लंघनों को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और इन्हें खतरनाक मानते हैं. Google Ads की नीतियों का उल्लंघन गंभीर मामला है. यह गैर-कानूनी है और हमारे उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचाता है. किसी विज्ञापन देने वाले या साइट ने इस नीति का उल्लंघन किया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए हम कई स्रोत से मिली जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं. इनमें आपका विज्ञापन, वेबसाइट, खाते, और तीसरे पक्ष के स्रोत शामिल हो सकते हैं.  इस नीति का उल्लंघन होने पर हम आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. खाता निलंबित करने से पहले चेतावनी भी नहीं दी जाएगी. साथ ही, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर आपको दोबारा विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर आपको लगता है कि किसी तरह की गड़बड़ी हुई है और आपने हमारी नीति का उल्लंघन नहीं किया है, तो अपील सबमिट करें. इसमें बताएं कि गड़बड़ी क्यों हुई. हम सिर्फ़ ज़रूरी वजहों के आधार पर खातों को बहाल करते हैं. अगर आपके पास वाजिब वजह है, तो आप ईमानदारी से सारी बातें बताने के लिए समय निकालें. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

मैलवेयर के हमले का शिकार हो चुकी साइटें

जब किसी साइट या डेस्टिनेशन कोड में उसके मालिक या ऑपरेटर की जानकारी के बिना कोई छेड़छाड़ की जाती है, तो इसे साइट या डेस्टिनेशन पर मैलवेयर का हमला माना जाता है. इसका मकसद किसी तीसरे पक्ष को फ़ायदा पहुंचाना होता है. साथ ही, साइट के उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भी ऐसा किया जाता है. मैलवेयर के हमले का शिकार हो चुकी साइटों को विज्ञापन और कीवर्ड के लिहाज़ से, नीचे बताई गई स्थितियों में अस्वीकार किया जा सकता है:

X का लाल निशान हाइजैक और हैक किए गए डेस्टिनेशन

उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): ऐसी स्क्रिप्ट या कोड इंजेक्ट करने वाली साइटें जो उपयोगकर्ता की सहमति के बिना उसका डेटा ट्रांसमिट करती हैं. उदाहरण के लिए, क्रेडिट कार्ड स्किमर, उपयोगकर्ता के डिवाइसों पर मैलवेयर इंस्टॉल करना, पॉप-अप विज्ञापनों को लॉन्च करना, उपयोगकर्ताओं को दूसरी वेबसाइटों पर रीडायरेक्ट करना, और उपयोगकर्ता की सहमति के बिना उसका डेटा इस्तेमाल करना. साथ ही, सुरक्षा से जुड़े जोखिमों वाले ऐसे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करना जिसके ज़रिए किसी वेबसाइट को गलत तरीके से ऑपरेट किया जा चुका हो

समस्या हल करने का तरीका

चार में से पहला चरण

मैलवेयर के हमले का शिकार हो चुकी साइट पर दिखाए जाने के लिए अस्वीकार किए गए विज्ञापन की पुष्टि करें.

  1. Google Ads में, “विज्ञापन और एक्सटेंशन” टैब में विज्ञापन पर जाएं.
  2. “नीति से जुड़ी जानकारी: मैलवेयर के हमले का शिकार हो चुकी साइट” का फ़िल्टर लगाएं.
    मैलवेयर के हमले का शिकार हो चुकी साइट के जवाब की इमेज
  3. अगर मैलवेयर के हमले का शिकार हो चुकी साइट पर दिखाए जाने के लिए अस्वीकार किए गए विज्ञापन हैं, तो आगे बढ़ें.

चार में से दूसरा चरण

अस्वीकार किए जाने की वजह देखें, ताकि आपको यह पता चल सके कि कॉन्टेंट किस डोमेन से लोड किया गया है.

अगर हमें पता चलता है कि आपके Google Ads खाते में ऐसे डोमेन हैं जो मैलवेयर के हमले का शिकार हो चुके हैं, तो हम आपको इसकी जानकारी देते हैं.

एक GIF, जिसमें दिख रहा है कि किसी विज्ञापन को 'शर्तें पूरी न करने वाला' के तौर पर फ़्लैग किए जाने की वजह कैसे देख सकते हैं.

कृपया अपनी साइट देखें और ऐसे डोमेन से जुड़े कोड को हटा दें.

ध्यान दें: Google आपकी साइट को ठीक करने के लिए जानकारी देता है. मदद पाने के लिए, हैक की गई वेबसाइटों के लिए सहायता पेज पर जाएं.

चार में से तीसरा चरण

पॉलिसी मैनेजर का इस्तेमाल करके, नीति के मुताबिक लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.

अस्वीकार किए गए विज्ञापन के लिए अपील करने का तरीका दिखाने वाला GIF.

चार में से चौथा चरण

बाहरी साइट के लिए सुरक्षित ब्राउज़िंग की स्थिति पता करने की Google की सुविधा की मदद से, अस्वीकार किए गए विज्ञापन की वेबसाइट या फ़ाइनल यूआरएल की स्थिति की जांच करें.

सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा की वजह से किसी साइट के बंद होने का मतलब है कि साइट पर असुरक्षित कॉन्टेंट है. साथ ही, ऑर्गैनिक लिस्टिंग वगैरह के ज़रिए यह कॉन्टेंट लोगों को दिख रहा है. कृपया अपनी साइट पर मैलवेयर से जुड़ी समस्या को ठीक करें. इसके बाद, डोमेन को सुरक्षित ब्राउज़िंग सुविधा के तहत खतरे वाली सूची से बाहर निकालने के लिए, Google Search Console के ज़रिए अपील करें. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद, आपकी साइट/लैंडिंग पेज पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा अपने-आप चालू हो जाएगी. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद भी, अगर विज्ञापनों को मंज़ूरी नहीं मिलती है, तो कृपया सहायता टीम से संपर्क करें.

अगर विज्ञापन का डेस्टिनेशन पेज ठीक नहीं किया जा सकता, तो विज्ञापन को अपडेट करके नया डेस्टिनेशन पेज दें जो इस नीति के मुताबिक हो. विज्ञापन में बदलाव करने से विज्ञापन और डेस्टिनेशन, समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएंगे.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

अनचाहा सॉफ़्टवेयर

ज़रूरी शर्तों के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं को उस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करने से बढ़िया अनुभव मिलना चाहिए जिसे आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर होस्ट किया जाता है या जिसका लिंक दिया जाता है. अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी Google की नीति में ऐसे सॉफ़्टवेयर के बारे में कुछ खास बातें बताई गई हैं जिनसे उपयोगकर्ता को नुकसान हो सकता है. जैसे:

  • गुमराह करना. ऐसी खास सुविधा का वादा करना जिसे पूरा नहीं किया जा सकता.
  • उपयोगकर्ताओं को चकमा देने की कोशिश करना, ताकि इंस्टॉल होने की अनुमति मिल जाए. इसके अलावा, किसी दूसरे प्रोग्राम के साथ जुड़कर इंस्टॉल होना.
  • अपने काम के बारे में आधी-अधूरी जानकारी देना. इसके अलावा, अपने असल काम की जानकारी न देना.
  • उपयोगकर्ता के सिस्टम पर गलत तरीकों से असर डालना.
  • आसानी से अनइंस्टॉल न होना.
  • उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना उसकी निजी जानकारी इकट्ठा करना या उसके डिवाइस से दूसरी जगह भेजना.
  • किसी दूसरे सॉफ़्टवेयर के साथ आना और अपनी मौजूदगी को छिपाना.

पक्का करें कि आपके विज्ञापन और डेस्टिनेशन, अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी Google की नीति का उल्लंघन न करते हों.

अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी Google की नीति के तहत, इन स्थितियों में आपके सॉफ़्टवेयर को अनचाहा मानकर उसका विज्ञापन अस्वीकार किया जा सकता है:

X का लाल निशान विज्ञापन या लैंडिंग पेज पर प्रॉडक्ट के बारे में साफ़-साफ़ जानकारी नहीं दी गई है

उदाहरण (ऐसे और भी उदाहरण हो सकते हैं): विज्ञापन या लैंडिंग पेज पर प्रॉडक्ट टाइप (ऐप्लिकेशन, एक्सटेंशन, और सॉफ़्टवेयर) के बारे में कोई जानकारी नहीं है, सॉफ़्टवेयर के काम के बारे में आधी-अधूरी जानकारी है, सॉफ़्टवेयर असल में जो काम करता है वह विज्ञापन या लैंडिंग पेज पर दी गई जानकारी से अलग है

X का लाल निशान सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने के नतीजों के बारे में उपयोगकर्ता को आधी-अधूरी जानकारी दी गई है

उदाहरण (ऐसे और भी उदाहरण हो सकते हैं): उपयोगकर्ता की सहमति और जानकारी के बिना ब्राउज़र सेटिंग या सिस्टम में बदलाव करना, उपयोगकर्ताओं के लिए सॉफ़्टवेयर को बंद या अनइंस्टॉल करना मुश्किल बनाना, जानकारी में सेवा की शर्तें या असली उपयोगकर्ता को लाइसेंस देने के लिए कानूनी समझौता शामिल न करना, उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना दूसरे सॉफ़्टवेयर या ऐप्लिकेशन शामिल करना, उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना निजी जानकारी को उसके डिवाइस से दूसरी जगह भेजना

समस्या हल करने का तरीका

दो में से पहला चरण

विज्ञापन या विज्ञापन का डेस्टिनेशन ठीक करें

पक्का करें कि विज्ञापन में प्रॉडक्ट टाइप और प्रॉडक्ट के काम के बारे में एक लाइन का सही-सही ब्यौरा, दोनों हों.

पक्का करें कि विज्ञापन के डेस्टिनेशन पेज पर भी प्रॉडक्ट टाइप और प्रॉडक्ट के काम के बारे में एक लाइन का सही-सही ब्यौरा हो. साथ ही, सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने के नतीजों के बारे में पूरी जानकारी हो. यह भी बताया गया हो कि उपयोगकर्ता के ब्राउज़र या सेटिंग में क्या बदलाव हो सकते हैं. सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने के नतीजों के बारे में दी गई पूरी जानकारी या डिसक्लेमर, साफ़-साफ़ दिखने चाहिए, बड़े फ़ॉन्ट साइज़ में होने चाहिए, और ऐसी जगह पर होने चाहिए कि उपयोगकर्ताओं को आसानी से दिखें. साथ ही, आसान शब्दों में लिखे होने चाहिए जिन्हें उपयोगकर्ताओं को समझने में परेशानी न हो, खास तौर पर जिन उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी की ज़्यादा जानकारी नहीं है.

दो में से दूसरा चरण

नीति के मुताबिक लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें

विज्ञापन में बदलाव करने से विज्ञापन और डेस्टिनेशन, समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएंगे. अगर बदलाव सिर्फ़ लैंडिंग पेज पर किया गया है, तो उन विज्ञापनों के लिए अपील करते समय, “नीति का पालन करने के लिए बदलाव कर दिए गए हैं” बटन चुनें.

An animation demonstrating how to appeal a disapproved ad due to unwanted software, by making changes to comply with Google’s policy.

अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो अपने Google Ads खाते का इस्तेमाल करके, नीति से जुड़े फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें. इसके लिए, पॉलिसी मैनेजर में जाएं और “विरोध करें” बटन पर क्लिक करें. यह पुष्टि करने के बाद कि विज्ञापन और विज्ञापन का डेस्टिनेशन, दोनों हमारी नीतियों के मुताबिक है, हम आपके विज्ञापनों को मंज़ूरी दे सकते हैं.

An animation demonstrating how to appeal a disapproved ad due to unwanted software by disputing the decision.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

गलत फ़ायदा उठाना

इसकी अनुमति नहीं है:

नीलामी में भाग लेने वाले दूसरे लोगों के मुकाबले, ट्रैफ़िक का गलत फ़ायदा उठाने के लिए Google नेटवर्क का इस्तेमाल करना

उदाहरण: ऐसे सहयोगी (अफ़िलिएट) जो अफ़िलिएट प्रोग्राम के लागू नियमों के ख़िलाफ़ Google Ads पर विज्ञापन दिखाते हैं. इसके अलावा, एक ही या एक जैसी क्वेरी पर कई खातों से एक ही या एक जैसी सामग्री का प्रचार करना, एक बार में अपने कारोबार, ऐप्लिकेशन या साइट के एक से ज़्यादा विज्ञापन दिखाने की कोशिश करना वगैरह

ध्यान दें: कीवर्ड, आपकी टारगेट ऑडियंस की दिलचस्पी के हिसाब से होने चाहिए. आप जिन वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का प्रचार करते हैं वे उपयोगकर्ताओं के लिए खास होने चाहिए. उदाहरण के लिए: मिलते-जुलते डेस्टिनेशन में एक जैसे उत्पादों और कीमतों का प्रचार करने से बचें.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन का ऐसा कॉन्टेंट जिसमें साफ़ तौर पर जानकारी न दी गई हो

X का लाल निशान पहचान किए जाने और / या नीति उल्लंघन ठीक करने (एनफ़ोर्समेंट) की कार्रवाई से बचने की कोशिश में, विज्ञापन के टेक्स्ट कॉम्पोनेंट (टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, डोमेन या सबडोमेन) में हेर-फेर करना.

उदाहरण (ऐसी सूची जिसमें पूरी जानकारी नहीं है): विज्ञापन को अस्वीकार होने से बचाने के लिए पाबंदी वाले शब्दों या वाक्यांशों की गलत वर्तनी देना. साथ ही, ट्रेडमार्क के इस्तेमाल पर पाबंदी से बचने के लिए, विज्ञापन टेक्स्ट, डोमेन, सबडोमेन या लोगो में ट्रेडमार्क के शब्दों में हेर-फेर करना और विज्ञापनों में नहीं दिखने वाले ऐसे यूनिकोड वर्णों का इस्तेमाल करना जिनसे उपयोगकर्ताओं के विज्ञापन के कॉन्टेंट को कोई फ़ायदा नहीं होता. इसके अलावा, नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को छिपाने के लिए इमेज या वीडियो में फेरबदल करना.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

सिस्टम को गच्चा देना

इसकी अनुमति नहीं है:

ऐसे कामों में शामिल होना जो Google के विज्ञापन सिस्टम और प्रोसेस को गच्चा देते हैं, उनमें रुकावट डालते हैं या फिर ऐसा करने की कोशिश करते हैं.

उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं):

  • Google के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं को भी एक ही साइट का कॉन्टेंट अलग-अलग तरीके से दिखाना. इसको क्लोकिंग कहा जाता है. इसका मकसद Google के समीक्षा करने वाले सिस्टम में रुकावट डालना है. क्लोकिंग का इस्तेमाल करके उन मामलों को छुपाया जाता है या छुपाने की कोशिश की जाती है जहां कॉन्टेंट Google Ads की नीतियों का पालन नहीं करता है, जैसे:
    • उपयोगकर्ताओं को ऐसे कॉन्टेंट पर रीडायरेक्ट करना जो Google Ads की नीतियों के मुताबिक न हो
    • पेज या विज्ञापन का कॉन्टेंट स्विच करने के लिए डाइनैमिक डीएनएस का इस्तेमाल करना
    • साइट के कॉन्टेंट में हेर-फेर करना या अपने कई लैंडिंग पेजों तक ऐक्सेस इतना सीमित कर देना कि आपके विज्ञापन, साइट या खाते की सही तरीके से समीक्षा करना मुश्किल हो जाए
    • नुकसान पहुंचाने वाली साइटों पर उपयोगकर्ताओं को रीडायरेक्ट करने के लिए क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल करना

    ध्यान दें: क्लोकिंग में कॉन्टेंट को मनमुताबिक बनाने की ऐसी कोई सुविधा शामिल नहीं है जो कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए वाकई मायने रखती है. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता को इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के हिसाब से, एक ही कॉन्टेंट के अलग-अलग भाषा में वर्शन या अलग-अलग वर्शन. हालांकि, यह सुविधा ऐसे कॉन्टेंट के लिए उपलब्ध होगी जो ठीक वही हो जिसका आपकी तरफ़ से दावा किया गया हो और जिसमें फ़ेरबदल उसी हद तक किया गया हो जो Google Ads की नीतियों के मुताबिक हो और Google, कॉन्टेंट के वर्शन की समीक्षा कर सकता हो

  • आपके किसी भी खाते में बार-बार या एक साथ नीति का उल्लंघन होना. इसमें, इस नीति या Google Ads की किसी दूसरी नीति का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों को पोस्ट करने के लिए, दो या उससे ज़्यादा खातों को इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी है. उदाहरण के लिए, इस नीति या Google Ads की किसी दूसरी नीति के उल्लंघन की वजह से अस्वीकार किए गए विज्ञापनों से मिलते-जुलते विज्ञापन पोस्ट करने के लिए, नए डोमेन या खाते बनाना.
  • नीति उल्लंघन ठीक करने (एनफ़ोर्समेंट) और उसका पता लगाने की प्रक्रिया को बायपास करना. ऐसा, इस नीति या Google Ads की किसी दूसरी नीति के उल्लंघन की वजह से अस्वीकार किए गए विज्ञापनों, डोमेन या कॉन्टेंट के अलग-अलग वर्शन बनाकर किया जाता है. इसके अलावा, टेक्स्ट, इमेज या वीडियो में तकनीकों का इस्तेमाल करके साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट को इस तरह शामिल करना कि वह पकड़ में न आए
  • खाता निलंबित होने के बाद, Google Ads सिस्टम का फिर से इस्तेमाल करने के लिए नए खाते बनाना
  • उपयोगकर्ताओं को नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट दिखाने और/या ज़्यादा ट्रैफ़िक पाने के लिए, Google Ads प्रॉडक्ट की सुविधाओं का गलत इस्तेमाल करना
  • पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान गलत जानकारी सबमिट करना

हम इस नीति के उल्लंघनों को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और इन्हें खतरनाक मानते हैं. Google Ads की नीतियों का उल्लंघन गंभीर मामला है. यह गैर-कानूनी है और हमारे उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचाता है. किसी विज्ञापन देने वाले या साइट ने इस नीति का उल्लंघन किया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए हम कई स्रोत से मिली जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं. इनमें आपका विज्ञापन, वेबसाइट, खाते, और तीसरे पक्ष के स्रोत शामिल हो सकते हैं.  इस नीति का उल्लंघन होने पर हम आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. खाता निलंबित करने से पहले चेतावनी भी नहीं दी जाएगी. साथ ही, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर आपको दोबारा विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर आपको लगता है कि किसी तरह की गड़बड़ी हुई है और आपने हमारी नीति का उल्लंघन नहीं किया है, तो अपील सबमिट करें. इसमें बताएं कि गड़बड़ी क्यों हुई. हम सिर्फ़ ज़रूरी वजहों के आधार पर खातों को बहाल करते हैं. अगर आपके पास वाजिब वजह है, तो आप ईमानदारी से सारी बातें बताने के लिए समय निकालें. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: हम विज्ञापन देने वाले के खाते पर कुछ चीज़ों के आधार पर कार्रवाई कर सकते हैं, जैसे कि नियमों का पालन न करने से जुड़ी चेतावनियां या विज्ञापन देने वाले के कारोबार के तरीकों से जुड़े फ़ैसले. इसके अलावा, हम उपयोगकर्ताओं और कारोबार से मिली शिकायतों के आधार पर भी कार्रवाई कर सकते हैं.

Google Web Search के लिए स्पैम से जुड़ी नीतियां

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे कामों में शामिल होना जो Google Web Search की स्पैम से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करते हों

उदाहरण: कीवर्ड स्टफ़िंग (बार-बार एक जैसे कीवर्ड डालना), क्लोकिंग, स्नीकी रीडायरेक्ट (बिना बताए रीडायरेक्ट करना), डोरवे पेज, सोशल नेटवर्क साइटों को स्पैम करना वगैरह

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या आपको मदद की ज़रूरत है?

हमारी नीतियों के बारे में अगर आपका कोई सवाल हो, तो: Google Ads सहायता से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16295076104328318784
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false