सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपना खाता चालू करना

अपनी साइट को AdSense से कनेक्ट करना

इस लेख में AdSense साइट की समीक्षा की प्रोसेस और अपनी साइट को AdSense से कनेक्ट करने का तरीका बताया गया है. यह आपको बताता है कि अगर आपकी साइट के साथ कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं हैं, तो आपको क्या करना चाहिए.

AdSense को चालू करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आपको अपनी साइट को AdSense से कनेक्ट करना होगा. जब तक आपकी साइट को मंज़ूरी नहीं मिल जाती, तब तक विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते.

साइट को मंज़ूरी देना

आपकी साइट AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन कर रही है या नहीं, यह पता लगाने के लिए हम आपकी पूरी साइट की समीक्षा करते हैं. आम तौर पर, इसमें कुछ ही दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में इसमें दो से चार हफ़्ते लग सकते हैं. अपने AdSense होम पेज के "साइट" कार्ड पर समीक्षा की स्थिति देखी जा सकती है.

सलाह: अगर हमें आपकी साइट को मंज़ूरी देने में ज़्यादा समय लग रहा है, तो नीचे कनेक्शन की समस्याएं सेक्शन देखें. अगर किसी पब्लिशर को, AdSense को चालू करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ता है, तो इसकी वजह यह है कि उसने नियमित रूप से देखे जाने वाले पेज पर विज्ञापन कोड नहीं डाला है.

निर्देश

अगर आपने अपना AdSense खाता बनाने के दौरान साइट नहीं जोड़ी है, तो पहले अपनी साइट जोड़ें. इसके बाद, अपनी साइट को AdSense से जोड़ें.

अपनी साइट जोड़ना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. AdSense होम पेज पर, साइट जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. उस साइट का यूआरएल डालें जिस पर विज्ञापन दिखाना है.
    Blogger, YouTube या दूसरा होस्ट पार्टनर

    आप, अगर Blogger या YouTube (या किसी दूसरे AdSense पार्टनर) का इस्तेमाल करते हैं, तो वहां आपको अपने खाते का इस्तेमाल करते हुए AdSense में साइन अप करना चाहिए. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन प्रॉडक्ट के लिए साइन अप करने की प्रोसेस अलग है.

  4. सेव करें पर क्लिक करें.
    सलाह: अगर आप कई साइटों के मालिक हैं, तो उन्हें भी जोड़ा जा सकता है. AdSense होम पेज पर, साइट सिलेक्टर खोलें और अन्य साइट जोड़ें पर क्लिक करें.

अपनी साइट कनेक्ट करना

  1. AdSense होम पेज पर, "अपनी साइट को AdSense से कनेक्ट करें" कार्ड में, शुरू करें पर क्लिक करें.
  2. AdSense कोड कॉपी करें.
  3. कोड को अपने पेज के एचटीएमएल में, <head> और </head> टैग के बीच चिपकाएं. विज्ञापन कोड को चिपकाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कोड लागू करने की गाइड देखें.
    क्या आप Wordpress यूज़र हैं? अपनी WordPress साइट में विज्ञापन कोड डालने का तरीका जानें.
    नीचे ऐसे एचटीएमएल पेज का उदाहरण दिया गया है जिसमें कोड जोड़ा गया है

    <html>
    <head>
    <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1234567890123456" crossorigin="anonymous"></script>
    यह आपके पेज का शीर्षक है.
    <title>उदाहरण वाला एचटीएमएल पेज</title>
    </head>
    <body>
    यह आपके पेज का मुख्य हिस्सा है.
    </body>
    </html>

  4. समीक्षा का अनुरोध करें पर क्लिक करें.

कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं

अगर हम इस बात की पुष्टि न कर पाए कि कोड आपकी साइट पर अपनी सही जगह पर लगा है, तो आपको अपने AdSense होमपेज पर एक मैसेज दिखेगा. कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए, इन बातों की जांच ज़रूर करें.

कोड मौजूद नहीं है या अधूरा है

  • क्या आपने अपनी साइट के HTML में कोड चिपकाया था?
  • क्या आपने कोड को <head> और </head> टैग के बीच चिपकाया था?
  • क्या आपने कोड को उस साइट पर चिपकाया था जिसका इस्तेमाल, AdSense में साइन अप करने के लिए किया जाता है?
  • क्या आपने किसी ऐसे पेज पर कोड डाला है जिसमें कॉन्टेंट है और जिस पर नियमित रूप से विज़िटर आते हैं?

आपकी साइट को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता

  • जब आपने अपना AdSense खाता बनाया था, तब क्या आपने सही यूआरएल दिया था? अगर आपसे कोई गलती हुई है, तो गलत साइट हटाने और नई साइट जोड़ने के लिए, AdSense होम पेज पर साइट सिलेक्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • क्या आपकी साइट पब्लिश हो गई है और चालू है? यह पक्का करें कि आपकी साइट, वेब पर पब्लिश हो गई है और लाइव है.
  • क्या AdSense, आपकी साइट को पासवर्ड के बिना ऐक्सेस कर सकता है? अगर आपकी साइट को ऐक्सेस करने के लिए लॉगिन करना ज़रूरी है, तो कुछ समय के लिए इस सुविधा को हटा दें, ताकि हम आपकी साइट को ऐक्सेस कर सकें. ध्यान दें कि खाता चालू होने पर, आपके पास लॉगिन के बाद ऐक्सेस किए जाने वाले पेजों पर Google के विज्ञापन दिखाने के लिए, क्रॉलर लॉगिन बनाने का विकल्प होता है.
  • क्या AdSense क्रॉलर, आपकी साइट को ऐक्सेस कर सकता है? पक्का करें कि आपने हमारे क्रॉलर को अपनी robots.txt फ़ाइल में ब्लॉक नहीं किया है. अपनी robots.txt फ़ाइल में हमारे क्रॉलर को ऐक्सेस देने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6957433697080092251
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false