जब आपने AdMob में साइन अप किया था, तब ही हमने आपका AdSense खाता भी बना दिया था. हमने ऐसा इसलिए किया, ताकि आपको आसानी से पेमेंट किया जा सके. अगर आपको अपनी साइट से पैसे कमाने हैं, तो अपने AdSense खाते को "AdSense for Content" से जोड़कर अपग्रेड करने के लिए अनुरोध करें. खाता अपग्रेड होने के बाद, अपनी साइट पर Google विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए जा सकते हैं.
अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए:
- https://adsense.google.com/start/ पर जाएं.
- शुरू करें पर क्लिक करें.
- उस Google खाते से साइन इन करें जो आपके AdSense खाते से जुड़ा है.
- AdSense के आवेदन फ़ॉर्म को पूरा भरें.
- AdSense का इस्तेमाल करना शुरू करें पर क्लिक करें.
- AdSense होम पेज पर, अपनी साइट को AdSense से कनेक्ट करने के लिए दिया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद, हो गया पर क्लिक करें.
AdSense खाते के लिए आपका आवेदन अस्वीकार किया गया है
अगर आपको अपने सक्रिय AdSense खाते के लिए आवेदन करने पर मंज़ूरी नहीं मिली है, तो सबसे पहले आवेदन की स्थिति का वह मैसेज देखें जो हमने आपको ईमेल किया है. उसमें आपके आवेदन को मंज़ूरी न देने के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है.