सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए, AdMob खाते से जुड़े AdSense खाते को अपग्रेड करना

सिर्फ़ AdMob प्रकाशकों के लिए

जब आपने AdMob में साइन अप किया था, तब ही हमने आपका AdSense खाता भी बना दिया था. हमने ऐसा इसलिए किया, ताकि आपको आसानी से पेमेंट किया जा सके. अगर आपको अपनी साइट से पैसे कमाने हैं, तो अपने AdSense खाते को "AdSense for Content" से जोड़कर अपग्रेड करने के लिए अनुरोध करें. खाता अपग्रेड होने के बाद, अपनी साइट पर Google विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए जा सकते हैं.

अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए:

  1. https://adsense.google.com/start/ पर जाएं.
  2. शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. उस Google खाते से साइन इन करें जो आपके AdSense खाते से जुड़ा है.
  4. AdSense के आवेदन फ़ॉर्म को पूरा भरें.
  5. AdSense का इस्तेमाल करना शुरू करें पर क्लिक करें.
  6. AdSense होम पेज पर, अपनी साइट को AdSense से कनेक्ट करने के लिए दिया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद, हो गया पर क्लिक करें.
ध्यान दें: खाता अपग्रेड होने पर आपको पुष्टि के लिए ईमेल मिलेगा. अब आप अपनी साइट पर विज्ञापन सेट अप कर सकते हैं. कृपया अपने विज्ञापनों पर क्लिक न करें, क्योंकि यह AdSense कार्यक्रम की नीतियों के ख़िलाफ़ है. आप विज्ञापनों को टेस्ट करने के लिए भी उन पर क्लिक नहीं कर सकते.

AdSense खाते के लिए आपका आवेदन अस्वीकार किया गया है

अगर आपको अपने सक्रिय AdSense खाते के लिए आवेदन करने पर मंज़ूरी नहीं मिली है, तो सबसे पहले आवेदन की स्थिति का वह मैसेज देखें जो हमने आपको ईमेल किया है. उसमें आपके आवेदन को मंज़ूरी न देने के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3317328755570988919
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false