सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपना खाता चालू करना

AdSense में अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी जोड़ना

AdSense को चालू करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आपको अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी देनी होगी. यह ज़रूरी है कि आप यह जानकारी सही तरीके से डालें, ताकि आपको पेमेंट मिल सके.

अपनी जगह के आधार पर, AdSense खाता चालू करते समय, आपको एक मान्य फ़ोन नंबर भी देना पड़ सकता है. Google, फ़ोन नंबर की पुष्टि करता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपकी जानकारी सही और अप-टू-डेट है. ज़्यादा जानकारी के लिए, फ़ोन नंबर की पुष्टि से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी डालना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. "पेमेंट" कार्ड में नीचे दिए गए फ़ील्ड भरें:
    • खाता टाइप: चुनें कि आपको "निजी" AdSense खाता चाहिए या "कारोबारी".
      ध्यान दें: निजी और कारोबारी खातों में सेवाओं या पेमेंट करने के तरीके में कोई अंतर नहीं है. निजी खातों के लिए खाते के मालिक के नाम से पैसे चुकाए जाते हैं, जबकि कारोबारी खातों के लिए कंपनी के नाम से पैसे चुकाए जाते हैं.
    • नाम: निजी खातों के लिए, अपना पूरा नाम ठीक वैसा डालें, जैसा वह आपकी बैंकिंग जानकारी पर दिखता है. कारोबारी खातों के लिए, "कारोबार का नाम" फ़ील्ड में अपनी कंपनी का नाम और "नाम" फ़ील्ड में अपनी कंपनी का संपर्क नाम डालें.

      नाम के उन फ़ॉर्मैट के उदाहरण देखें जिन्हें हम स्वीकार और अस्वीकार कर सकते हैं:

      स्वीकार किए जाने वाले फ़ॉर्मैट
      • जेन स्मिथ
      स्वीकार न किए जाने वाले फ़ॉर्मैट
      • जेन एस॰
      • जेन
      • जेनस्मिथ
      • जेन और जॉन स्मिथ
    • पता: अपना पूरा पता डालें.

      हम Google डेटाबेस में मौजूद जानकारी के हिसाब से आपके पते की जांच करते हैं. अगर आपका पता नया है और अभी तक हमारे डेटाबेस में नहीं जोड़ा गया या गलत टाइप हुआ है और इन वजहों से हम उसकी पुष्टि नहीं कर पाते हैं, तो:

      • अपना पता बदलें और फिर से कोशिश करें
      • पुष्टि किया गया कोई पता चुनें (अगर हमारे डेटाबेस में मौजूद पते से मिलता-जुलता कोई पता हो)
      • अपने मौजूदा पते का इस्तेमाल करें. Google आपके पते को डेटाबेस में जोड़ देगा.
      ध्यान दें: आपको वही पता डालना है जिस पर आपको डाक मिल सके. आपके खाते में बाकी बैलेंस पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंच जाएगा, तो हम आपको एक व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) भेजेंगे. आपको अपने AdSense खाते में यह पिन डालना होगा. इसके बाद ही, हम आपको पैसे भेज पाएंगे.
    • फ़ोन नंबर: सही फ़ोन नंबर डालें.
  3. सबमिट करें पर क्लिक करें.

अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करना

  1. AdSense होम पेज पर, "अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करें" कार्ड में अपना फ़ोन नंबर, अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में डालें: +(देश का कोड)(एरिया कोड)(फ़ोन नंबर).
    ध्यान दें: AdSense में साइन अप करते समय, आपके फ़ोन नंबर के देश का कोड, आपके चुने गए देश/इलाके से मेल खाना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर आपने साइन अप करते समय "यूनाइटेड किंगडम" चुना था, तो आपका फ़ोन नंबर +44 से शुरू होना चाहिए.
  2. चुनें कि आपको पुष्टि कोड को टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए चाहिए या वॉइस कॉल से.
  3. पुष्टि करने के लिए कोड पाएं पर क्लिक करें.
  4. हमने जो छह अंकों वाला पुष्टि कोड भेजा है उसे डालें और सबमिट करें पर क्लिक करें.

पेमेंट के पते की जानकारी का उदाहरण

यहां एक उदाहरण दिया गया है, जिससे आपको "पेमेंट" कार्ड भरने में मदद मिलेगी. पक्का करें कि आपने अपनी जगह के लिए, डाक से जुड़ी ज़रूरतों के मुताबिक ही अपने पते की जानकारी दी है.

Google AdSense में, ग्राहक की जानकारी वाले सेक्शन में पेमेंट के पते का ब्यौरा देने वाले कार्ड का उदाहरण.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7649272162429051724
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false