(12 अगस्त, 2024) रूस में हो रही मौजूदा गतिविधियों की वजह से, हम वहां के पब्लिशरों के लिए AdSense, AdMob, और Ad Manager से कमाई करने की सुविधा को रोक रहे हैं.
10 मार्च, 2022: हम रूस में, विज्ञापन दिखाने के लिए Google प्लैटफ़ॉर्म के इस्तेमाल पर लगी रोक का दायरा बढ़ा रहे हैं. अब रूस में AdSense, AdMob, और Google Ad Manager पर नए खाते बनाने पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही, हमने यह फ़ैसला किया है कि रूस में मौजूद विज्ञापन देने वाले लोग, दुनिया में कहीं भी Google प्रॉपर्टीज़ और नेटवर्क पर फ़िलहाल अपने विज्ञापन नहीं दिखा पाएंगे.
(3 मार्च, 2022) यूक्रेन में चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हमने यह फ़ैसला लिया है कि रूस में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को, कुछ समय के लिए विज्ञापन न दिखाए जाएं.
(26 फ़रवरी, 2022) यूक्रेन में चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हम रशियन फ़ेडरेशन के सरकारी मीडिया के लिए, Google से कमाई करने की सुविधा रोक रहे हैं.
इस दौरान, हम हालात पर नज़र बनाए रखेंगे और ज़रूरत के मुताबिक नीति में बदलाव करते रहेंगे.
ये नीतियां, AdSense for search (AFS) में शामिल प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन की सुविधाओं (पीआईएफ़) के इस्तेमाल पर लागू होती हैं. फ़िलहाल, AFS में ये पीआईएफ़ उपलब्ध हैं:
- विज्ञापन इंटेंट
- अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा
- कॉन्टेंट वाले पेजों के लिए मिलती-जुलती खोज
इन नीतियों के लिए:
- "विज्ञापन" का मतलब Google के उपलब्ध कराए गए विज्ञापनों से है. इसका मतलब ऐसे किसी भी विज्ञापन यानी दूसरे विज्ञापन प्रॉडक्ट या सेवाओं से नहीं है जिसे Google ने उपलब्ध नहीं कराया है;
- "कॉन्टेंट" का मतलब है, आपके ज़रिए उपयोगकर्ताओं के लिए पेश की गई हर चीज़, जिसमें पब्लिशर का जनरेट किया गया कॉन्टेंट, सिंडिकेटेड कॉन्टेंट, यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट, ऑर्गैनिक सर्च के नतीजे, Google या किसी तीसरे पक्ष से मिले विज्ञापन, और दूसरी साइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक शामिल हैं; और
- जहां यह बताया गया हो कि Google की अनुमति ज़रूरी है. हालांकि, इस तरह की शर्त सिर्फ़ Google की सेवाओं के इस्तेमाल पर लागू होती है. इनमें वे विज्ञापन शामिल हैं जिन्हें Google ने उपलब्ध कराया है.
आपको यह पक्का करना होगा कि Google की सेवाओं का इस्तेमाल, उसकी नीतियों के मुताबिक हो. साथ ही, जिन प्रॉपर्टी पर Google की सेवाएं लागू की गई हैं उनका कॉन्टेंट भी इन नीतियों के मुताबिक होना चाहिए. Google किसी भी नीति का उल्लंघन होने पर, उसमें सुधार करने के लिए कार्रवाइयां कर सकता है. हालांकि, कई अलग-अलग कार्रवाइयां भी कर सकता है, जैसे: (1) Google की किसी भी सेवा के प्रावधान को निलंबित करना, (2) आपको Google की किसी भी सेवा को इस्तेमाल करने या उसे लागू करने से रोकना या उसमें बदलाव करना या (3) Google की सेवाओं के कानूनी समझौते या Google AdSense की ऑनलाइन सेवा की शर्तों के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना. इसके अलावा, आपके और Google के बीच हुए किसी अन्य कानूनी समझौते का इस्तेमाल करना.
पीआईएफ़ से जुड़ी सामान्य नीतियां
AFS में शामिल पीआईएफ़ का इस्तेमाल करने के लिए, इन नीतियों का पालन करना होगा:
- उन प्रॉपर्टी पर AFS में शामिल पीआईएफ़ लागू नहीं करने चाहिए जिन पर मौजूद कॉन्टेंट, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के मुताबिक न हो. यह भी हो सकता है कि Google उन प्रॉपर्टी पर विज्ञापन न दिखाए जिन पर Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के मुताबिक पाबंदी वाला कॉन्टेंट मौजूद हो. इस बारे में ज़्यादा जानकारी यहां देखें:
- Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां और Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां, पीआईएफ़ दिखाने वाली प्रॉपर्टी के कॉन्टेंट पर लागू होती हैं. भले ही, कॉन्टेंट में "Google के प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापन" (जैसा कि Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों में बताया गया है) मौजूद हों या नहीं.
- Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां, Google विज्ञापन कोड का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट से कमाई करने के सभी तरीकों पर लागू होती हैं. इनमें पीआईएफ़ भी शामिल है.
- Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों में, "विज्ञापन के सोर्स" में इन नीतियों के तहत तय किए गए "विज्ञापन" शामिल हैं.
- आसान शब्दों में, AFS में शामिल पीआईएफ़ का इस्तेमाल, AFS के इस्तेमाल पर लागू होने वाली सभी नीतियों के मुताबिक होना चाहिए. जैसे, Google AdSense Program की नीतियां, AdSense for search (AFS) की नीतियां, Google कार्यक्रम के दिशा-निर्देश या कार्यक्रम से जुड़ी लागू होने वाली अन्य नीतियां.
- किसी भी पीआईएफ़ एलिमेंट में बदलाव, संशोधन या उसे फ़िल्टर करने का काम, अपने AdSense खाते में उपलब्ध अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की सेटिंग और मिलती-जुलती खोज की सेटिंग के ज़रिए ही किया जा सकता है. आपको किसी और तरीके से ऐसा करने की अनुमति नहीं है.
- आपको AFS में शामिल पीआईएफ़ के प्लेसमेंट इस तरह से नहीं करने चाहिए कि उपयोगकर्ताओं से अनजाने में उन पर क्लिक हो जाए. इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए आपको धोखाधड़ी वाले तरीकों या अनचाहे तरीकों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उदाहरण के लिए, पीआईएफ़ के साथ इंटरैक्ट करने के लिए गुमराह करने वाला टेक्स्ट या एलिमेंट, जैसे कि "सबसे अच्छा ऑफ़र ऐक्सेस करने के लिए यहां क्लिक करें" या ऐसे डिज़ाइन जो कॉन्टेंट का फ़ोकल पॉइंट हों.
इन सामान्य नीतियों के अलावा, कुछ पीआईएफ़ के लिए अन्य नीतियां भी तय की गई हैं. इनके बारे में यहां जानकारी दी गई है.
कॉन्टेंट वाले पेजों के लिए मिलती-जुलती खोज
कॉन्टेंट वाले पेजों के लिए मिलती-जुलती खोज सुविधा का इस्तेमाल करते समय, पीआईएफ़ की सामान्य नीतियों के साथ-साथ, इन नीतियों का भी पालन करना ज़रूरी है. आपको बता दें कि यहां "मिलती-जुलती खोज" का मतलब, कॉन्टेंट वाले पेजों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा से है.
सामान्य
- अगर AFS के इस्तेमाल पर Google AdSense की ऑनलाइन सेवा की शर्तें लागू होती हैं, तो मिलती-जुलती खोज की सुविधा सिर्फ़ ऐसी साइटों या ऐप्लिकेशन के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है जिन पर Search Network में दिखने वाले विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
- यह ज़रूरी है कि मिलती-जुलती खोज से जुड़े शब्दों पर होने वाले हर क्लिक से, आपकी साइट पर खोज नतीजों का पेज खुले. इस पेज पर, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द से मिलते-जुलते नतीजे मौजूद होने चाहिए.
- विज्ञापन अनुरोध में भेजे जाने वाले, मिलती-जुलती खोज से जुड़े शब्द बिलकुल वही होने चाहिए जिनका इस्तेमाल उपयोगकर्ता ने किया है. जब कोई उपयोगकर्ता, मिलती-जुलती खोज यूनिट में दिखाए गए किसी शब्द (जैसे, "फूलों का गुलदस्ता") पर क्लिक करता है, तो Google को भेजे गए अनुरोध में वही शब्द होना चाहिए जिस पर उपयोगकर्ता ने क्लिक किया था. इस उदाहरण में, यह शब्द "फूलों का गुलदस्ता" होना चाहिए, न कि "फूल" या "फूलों के गुलदस्ते की डिलीवरी".
पार्टनर की ओर से उपलब्ध कराए गए शब्द
“पार्टनर की ओर से उपलब्ध कराए गए शब्द” आपके ऐसे सुझाव होते हैं जो आपकी मिलती-जुलती खोज यूनिट के लिए, Google की ओर से जनरेट किए गए खोज वाले शब्दों की जगह पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. टर्म पैरामीटर का इस्तेमाल करके, इन सुझावों को मिलती-जुलती खोज के अनुरोध में उपलब्ध कराया जाता है. Google अपने विवेक से यह तय करेगा कि इन शब्दों का इस्तेमाल करना है या नहीं. पार्टनर की ओर से उपलब्ध कराए गए शब्द इन नीतियों के मुताबिक होने चाहिए:
- सुझावों में ऐसा कोई कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए जिस पर Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के तहत पाबंदी लगी हो. इसके अलावा, अगर सुझावों में ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जिस पर Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां लागू हैं, तो हो सकता है कि Google, विज्ञापन न दिखाए.
- सुझावों को सबसे काम की सर्च क्वेरी का सुझाव देने के लिए डिज़ाइन किया जाना चाहिए. इन्हें कुछ विज्ञापन (उदाहरण के लिए, हर क्लिक की ज़्यादा लागत (ज़्यादा सीपीसी) देने वाले विज्ञापन) जनरेट करने या इंप्रेशन, क्लिक, और/या कन्वर्ज़न को आर्टिफ़िशियल तरीके से बढ़ाने के लिए डिज़ाइन नहीं किया जाना चाहिए.
- आपको यह पक्का करना होगा कि सुझावों को अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) या शेयर किए गए अन्य एट्रिब्यूट (जैसे, डेमोग्राफ़िक्स यानी उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह की जानकारी) के आधार पर, चुनिंदा उपयोगकर्ताओं या उपयोगकर्ताओं के ग्रुप को टारगेट करने के लिए डिज़ाइन न किया गया हो. इस बारे में यहां ज़्यादा जानें कि सुझावों में क्या-क्या शामिल किया जा सकता है:
- अफ़िनिटी ऑडियंस या अन्य एट्रिब्यूट से जुड़ी ऐसी जानकारी जो सीधे और साफ़ तौर पर पेज के कॉन्टेंट से ली गई हो या
- उपयोगकर्ता की ओरिजनल सर्च क्वेरी में इस्तेमाल की गई भाषा के शब्द.
Google इन मामलों में भी पार्टनर की ओर से उपलब्ध कराए गए शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा:
- अगर किसी पेज को Google के सिस्टम ने क्रॉल और लॉग नहीं किया है, तो उसके लिए कैश मेमोरी में सेव किए गए कॉन्टेंट के सिग्नल उपलब्ध नहीं होते. हालांकि, अगर किसी पेज को
ignoredPageParams
के ज़रिए सबमिट किया गया है, तो उसके लिए कैश मेमोरी में सेव किए गए कॉन्टेंट के सिग्नल उपलब्ध होते हैं. - अगर मिलती-जुलती खोज यूनिट दिखाने वाले आपके पेज के लिए ट्रैफ़िक हासिल किया जा रहा है और आपने मिलती-जुलती खोज के अनुरोध में
referrerAdCreative
पैरामीटर के साथ "विज्ञापन क्रिएटिव टेक्स्ट" को हूबहू नहीं भेजा है.
ट्रैफ़िक हासिल करना
अगर मिलती-जुलती खोज यूनिट (इसका मतलब है कि जब कोई उपयोगकर्ता किसी दूसरी साइट (हर साइट को "ट्रैफ़िक सोर्स" कहा जाता है) पर मौजूद विज्ञापन या लिंक पर क्लिक करके, मिलती-जुलती खोज यूनिट दिखाने वाले डेस्टिनेशन पेज पर पहुंचता है) दिखाने वाले अपने पेज के लिए ट्रैफ़िक हासिल किया जा रहा है, तो आपको इन नीतियों का पालन करना होगा:
- ट्रैफ़िक सोर्स, डेस्टिनेशन पेज पर उपयोगकर्ता को दिखने वाले कॉन्टेंट से संबंधित होने चाहिए और उपयोगकर्ताओं को इनसे सटीक जानकारी मिलनी चाहिए.
- ट्रैफ़िक सोर्स को ऐसे प्रॉडक्ट, सेवाओं या प्रमोशनल ऑफ़र का वादा नहीं करना चाहिए जो उपलब्ध नहीं हैं या जो डेस्टिनेशन पेज पर आसानी से नहीं मिलते, जैसे कि ऑफ़र देखने के लिए बहुत ज़्यादा नेविगेट करने की ज़रूरत हो. साथ ही, प्रॉडक्ट, सेवाओं या प्रमोशनल ऑफ़र के बारे में गुमराह करने वाली जानकारी या दावे शामिल नहीं होने चाहिए.
- आपको यह पक्का करना होगा कि हर डेस्टिनेशन पेज, ऑर्गैनिक तरीके से पेज पर आने वाले उपयोगकर्ता को दिखने वाले पेज जैसा ही हो. इसका मतलब है कि उपयोगकर्ता किसी ट्रैफ़िक सोर्स के ज़रिए पेज पर न आया हो.
किसी भी ट्रैफ़िक सोर्स की ज़िम्मेदारी आपकी होगी. इसमें आपके साथ काम करने वाली किसी भी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी या अफ़िलिएट की ज़िम्मेदारी भी शामिल है.