सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज के बारे में जानकारी

निजता और मैसेज सेवा और इससे जुड़ी Funding Choices की सुविधाओं का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को दिखाने के लिए मैसेज बनाया जा सकता है. इससे विज्ञापन रोकने वाले सॉफ़्टवेयर की वजह से हुए, रेवेन्यू के नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलती है. विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं से अपनी साइट पर विज्ञापन देखने के लिए कहा जा सकता है या उन्हें अपनी साइट से जुड़ने के दूसरे तरीके उपलब्ध कराए जा सकते हैं.

मैसेज में क्या-क्या शामिल है

विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में एक "स्क्रीन" (या "पेज") होता है. इसे उपयोगकर्ताओं को तब दिखाया जाता है, जब वे आपके मैसेज देखते हैं.

विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में ये एलिमेंट शामिल होते हैं:

  1. लोगो: आपकी साइट का लोगो. यहां लोगो दिखाने के लिए, अपने मैसेज में लोगो जोड़ें.
  2. "विज्ञापनों को अनुमति दें" बटन: इससे, उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन रोकने वाले सॉफ्टवेयर की सेटिंग में बदलाव करने की अनुमति मिलती है, ताकि वे आपकी साइट पर विज्ञापन देख सकें. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है.
  3. (ज़रूरी नहीं) 'पसंद के मुताबिक विकल्प' बटन: इससे, उपयोगकर्ता पसंद के मुताबिक बनाए गए उस विकल्प को चुन सकते हैं जिसे आपने अपनी साइट पर लागू किया है. उदाहरण के लिए, "सदस्यता लें" बटन की मदद से उपयोगकर्ता, उस सुविधा के लिए ऑप्ट इन कर सकते हैं जिन्हें आपने लागू किया है. इससे, वे विज्ञापन देखे बिना ही आपकी साइट की सदस्यता ले सकते हैं. पसंद के हिसाब से विकल्प चुनने की सुविधा को लागू करने का तरीका जानें
    पसंद के मुताबिक विकल्प के लिए ज़रूरी है कि अपने मैसेज को पब्लिश करने से पहले, आप Funding Choices JavaScript API का googlefc.controlledMessagingFunction फ़ंक्शन लागू करें. सैंपल कोड स्निपेट की समीक्षा करने के लिए, कोड देखें पर क्लिक करें.
 

Site Kit की मदद से विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी टैग को डिप्लॉय करना

Google के आधिकारिक WordPress प्लगिन का इस्तेमाल करने वाले AdSense पब्लिशर के तौर पर, कोडिंग में बदलाव किए बिना, Site Kit की मदद से अपनी साइट पर विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी टैग को डिप्लॉय किया जा सकता है. इस इंटिग्रेशन के लिए आपको Site Kit खाते में सिर्फ़ कुछ क्लिक करने होंगे.

Site Kit की मदद से विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी टैग को कॉन्फ़िगर करने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, https://sitekit.withgoogle.com/documentation/ पर जाएं. 

इस इंटिग्रेशन का इस्तेमाल करने के लिए, आपको AdSense के निजता और मैसेज सेवा टैब में, अब भी विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज बनाना और पब्लिश करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18164699028985724280
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false