सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

जीडीपीआर की खास जानकारी और दिशा-निर्देश

तीसरे पक्ष के आरटीबी खरीदारों को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोध भेजना

Google 20 जनवरी, 2022 से लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले और सीमित डेटा प्रोसेसिंग के तहत दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, आरटीबी का इस्तेमाल करने वाले तीसरे पक्ष के लोगों को बोली अनुरोध भेजना शुरू कर देगा.

यह सहायता केंद्र समय-समय पर अपडेट किया जाएगा, ताकि आपको ताज़ा जानकारी मिल सके.

लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन, ऐसे विज्ञापन होते हैं जो उपयोगकर्ता के पिछले व्यवहार पर आधारित नहीं होते. इन्हें काम की जानकारी के आधार पर टारगेट किया जाता है. इसमें, उपयोगकर्ता की मौजूदा जगह की जानकारी और मौजूदा साइट या ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के आधार पर जियो-टारगेटिंग की साधारण जानकारी शामिल है. Google, डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करने के साथ-साथ, पसंद के आधार पर ऑडियंस टारगेटिंग की अनुमति नहीं देता.

AdSense ऐसे टूल मुहैया कराता है जिनकी मदद से उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं का ध्यान रखा जा सकता है. साथ ही, ये स्थानीय नियमों का पालन करने में भी आपकी मदद करते हैं:

  • आईएबी के टीसीएफ़ का 2.2 वर्शन: टीसी स्ट्रिंग में उन विज्ञापन पार्टनर के बारे में जानकारी होती है जिन्हें उपयोगकर्ता ने सहमति दी है. टीसीएफ़ के 2.2 वर्शन और लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें
  • यूरोपीय कानून: ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड से मिलने वाले विज्ञापन अनुरोधों के लिए, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन चुने जा सकते हैं. इसके लिए, विज्ञापन अनुरोधों को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के तौर पर टैग करना होगा. इसके अलावा, निजता और मैसेज सेवा में यूरोपीय कानून की सेटिंग सेक्शन में जाकर, अपने खाते को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के लिए सेट किया जा सकता है. सेटिंग को ऐक्सेस करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा and then यूरोपीय कानून and then सेटिंग पर क्लिक करें. मान्य टीसी स्ट्रिंग का पता चलने पर Google, आईएबी के टीसीएफ़ फ़्रेमवर्क के 2.2 वर्शन के साथ पब्लिशर इंटिग्रेशन में बताए गए तरीके के हिसाब से विज्ञापन अनुरोध को हैंडल करेगा.
  • सीपीआरए: विज्ञापन अनुरोध पर डेटा प्रोसेसिंग को सीमित किया जा सकता है. इसके लिए, आपको विज्ञापन अनुरोध को सीमित डेटा प्रोसेसिंग के रूप में टैग करना होगा. इसके अलावा, आपके पास निजता और मैसेज सेवा पेज के सीपीआरए सेटिंग वाले सेक्शन में जाकर, खाते को सीमित डेटा प्रोसेसिंग पर सेट करके डेटा प्रोसेसिंग को सीमित करने का भी विकल्प है. सेटिंग ऐक्सेस करने के लिए, निजता और मैसेज सेवाand then सीपीआरए and then सेटिंग पर क्लिक करें.

मान्य टीसी स्ट्रिंग का पता नहीं चलने पर, अलग-अलग इलाकों से मिलने वाले, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोधों को अलग-अलग तरीके से हैंडल किया जा सकता है:

  • ईईए, यूके, स्विट्ज़रलैंड, और कैलिफ़ोर्निया: निजता और मैसेज सेवा में यूरोपीय कानून और सीपीआरए सेटिंग का इस्तेमाल करके ऐसे पार्टनर चुने जा सकते हैं जिन्हें इन इलाकों में, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन और सीमित डेटा प्रोसेसिंग वाले विज्ञापन अनुरोध मिलेंगे. अगर आपने लोगों के हिसाब से विज्ञापन की अनुमति दी है, तो ये सेटिंग लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोधों और लोगों के हिसाब से विज्ञापन अनुरोधों, दोनों पर लागू होंगी.
  • ब्राज़ील: ब्राज़ील से मिलने वाले विज्ञापन अनुरोधों के लिए, सभी बोली अनुरोध, बोली लगाने वाले उन लोगों को भेजे जाएंगे जो LGPD की विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों का हिस्सा हैं.
  • अन्य इलाके: लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के ऐसे अनुरोध जो ऊपर बताए गए इलाकों से नहीं मिले हैं, बोली लगाने वाले सभी लोगों को भेजे जाएंगे. हालांकि, इन पर सुरक्षा के दूसरे नियम लागू होंगे.

लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, आरटीबी का इस्तेमाल करने वाले तीसरे पक्ष के लोगों को जो बोली अनुरोध भेजे जाते हैं उन्हें निजता के सही सिग्नल के साथ लेबल किया जाएगा. साथ ही, उपयोगकर्ता के आइडेंटिफ़ायर को, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बोली अनुरोधों से हटा दिया जाएगा. उपयोगकर्ता के आइडेंटिफ़ायर ये हो सकते हैं: google_user_id, hosted_match_data, किसी भी डिवाइस का विज्ञापन आईडी, और session_id. हालांकि, टारगेटिंग या अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दूसरे सिग्नल भेजे जाते रहेंगे. जैसे, user_agent या छोटा किया गया आईपी पता. लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के बोली अनुरोधों के बारे में ज़्यादा जानें

अपवाद

  • जिन विज्ञापनों पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव लागू किया जाता है वे तीसरे पक्ष के आरटीबी बोली लगाने वालों को नहीं भेजे जा सकते. उदाहरण: childDirectTreatment या underAgeOfConsent से टैग किए गए विज्ञापन अनुरोध

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4787659622695441649
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false