एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके जानें कि आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने के बाद से, उपयोगकर्ता उसके साथ किस तरह इंटरैक्शन कर रहे हैं. इससे यह भी पता चलता है कि उनसे कैसे कमाई की जा रही है.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट के बारे में खास जानकारी
- एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट इस्तेमाल करने के फ़ायदे
- एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के बारे में जानकारी हासिल करना
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट के बारे में खास जानकारी
एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप में वे लोग शामिल होते हैं जिन्होंने एक ही समयावधि में आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया और खोला. उदाहरण के लिए, सभी उपयोगकर्ता जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन 1 जुलाई को इंस्टॉल किया और खोला, उन्हें इंस्टॉल करने वाले एक जैसे उपयोगकर्ताओं के एक ही ग्रुप में रखा जाएगा.
इस रिपोर्ट से एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की लाइफ़टाइम वैल्यू (एलटीवी) के साथ-साथ इन चीज़ों का भी पता चलता है:
- लाइफ़टाइम वैल्यू: यह एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की कुल लाइफ़टाइम वैल्यू होती है. इसमें इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, विज्ञापनों, और सदस्यताओं से होने वाली आय शामिल होती है.
- आईएपी की लाइफ़टाइम वैल्यू: यह एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप से होने वाली इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की लाइफ़टाइम वैल्यू होती है.
अगर आप अपने Android ऐप्लिकेशन के लिए, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के आजीवन मूल्य (एलटीवी) का डेटा देखना चाहते हैं, तो आपको:
- अपने ऐप्लिकेशन को Firebase प्रोजेक्ट से जोड़ना होगा.
- अपने Google Play खाते को Firebase प्रोजेक्ट से जोड़ना होगा.
- विज्ञापनों की लाइफ़टाइम वैल्यू: एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के लिए, विज्ञापनों से होने वाली आय की लाइफ़टाइम वैल्यू. विज्ञापनों से होने वाली आय में, आपके AdMob नेटवर्क और बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोतों से होने वाली कुल आय और तीसरे पक्ष से होने वाली अनुमानित आय शामिल होती है.
- सदस्यता की लाइफ़टाइम वैल्यू: एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप ने जो सदस्यताएं ली हैं उनसे हुई आय की लाइफ़टाइम वैल्यू.
एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट में, इस बात की भी जानकारी होती है कि इन उपयोगकर्ताओं में से कितने प्रतिशत, किसी खास समय बाद भी आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना जारी रखते हैं. एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप में, उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़े रखने का मतलब ऐसे उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत है जो आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, उसे खोलने का सिलसिला जारी रखते हैं. ज़्यादा जानें.
एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट इस्तेमाल करने के फ़ायदे
एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप को ट्रैक करके, अपने उपयोगकर्ताओं के व्यवहार के बारे में जानना आसान हो जाता है. इस रिपोर्ट से जो डेटा मिलता है उसकी मदद से यूज़र ऐक्टिविटी, उपयोगकर्ता हासिल करने, और कमाई करने की रणनीतियों के बारे में फ़ैसले लिए जा सकते हैं.
इस रिपोर्ट का इस्तेमाल इन कामों के लिए करें:
- जानकारी के आधार पर उपयोगकर्ता हासिल करने की रणनीति बनाना. जैसे: मुझे क्या बोली सेट करनी चाहिए?
- पहचानें कि कौनसे देश सबसे ज़्यादा अहम हैं. किन देशों में लाइफ़टाइम वैल्यू सबसे ज़्यादा मिलती है?
- जानें कि कहां से कितनी आय हो रही है. जैसे: आईएपी से ज़्यादा आय हो रही है या विज्ञापनों से?
- अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करें. नए ऐप्लिकेशन की D1 लाइफ़टाइम वैल्यू की तुलना किसी पुराने ऐप्लिकेशन की D1 लाइफ़टाइम वैल्यू से करें
- समझें कि उपयोगकर्ताओं को आपके ऐप्लिकेशन में बदलाव कैसे लगते हैं. क्या ऐप्लिकेशन में कुछ बदलाव करने के बाद लाइफ़टाइम वैल्यू बढ़ जाती है?
एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के बारे में जानकारी हासिल करना
उपयोगकर्ताओं को उस दिन के आधार पर एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप में डाला जाता है जिस दिन वे आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करते हैं और पहली बार खोलते हैं. इसे D0 कहा जाता है. Dx से पता चलता है कि ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए कितने दिन बीत चुके. आपको एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के लिए इन अलग-अलग माइलस्टोन पर, हर उपयोगकर्ता का औसत डेटा दिखेगा:
- D1: जिस दिन उपयोगकर्ता ने आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किया उसके अगले दिन.
- D3: इंस्टॉल किए जाने के तीन दिन बाद.
- D7: इंस्टॉल किए जाने के सात दिन बाद.
- D14: इंस्टॉल किए जाने के 14 दिन बाद.
- D28: इंस्टॉल किए जाने के 28 दिन बाद.
- D60: इंस्टॉल किए जाने के 60 दिन बाद.
ऊपर, उदाहरण के तौर पर दी गई रिपोर्ट में D3 की लाइफ़टाइम वैल्यू 0.013 डॉलर है. यह वैल्यू, इंस्टॉल किए जाने के हफ़्ते 8/3/2020 - 14/3/2020 के लिए है. इसका मतलब है कि औसत रूप से, उस हफ़्ते ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले एक उपयोगकर्ता से 0.013 डॉलर की कुल आय मिलती है. यह आय, इंस्टॉल करने के दिन से लेकर उसके तीन दिन बाद तक विज्ञापनों से या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से हुई आय होती है.
यह भी ध्यान दें कि ऊपर दिए गए उदाहरण की कुछ लाइनों में सभी मेट्रिक का डेटा नहीं दिखता है. इसका मतलब है कि ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के उस हफ़्ते में, एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप में शामिल लोग, सभी माइलस्टोन तक नहीं पहुंचे हैं.
एक जैसे उपयोगकर्ताओं के कुछ ग्रुप की लाइफ़टाइम वैल्यू "आंशिक" के तौर पर दिखती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि उस ग्रुप में शामिल सभी उपयोगकर्ता, माइलस्टोन पर नहीं पहुंचे हैं. उदाहरण के तौर पर दी गई रिपोर्ट में, आंशिक के तौर पर दिखने वाले, एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप को देखें. मान लें कि रिपोर्ट 1/4/2020 को चलाई गई.
22/3/2020 - 28/3/2020 के दौरान किए गए इंस्टॉल के मामले में जिन उपयोगकर्ताओं ने 28/3/2020 को इंस्टॉल किए वे D7 माइलस्टोन पर नहीं पहुंचे हैं (वे D7 माइलस्टोन पर 4/4/2020 को पहुंचेंगे). इसलिए, उन्हें D7 की लाइफ़टाइम वैल्यू में शामिल नहीं किया गया है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मुझे D28 और D60 जैसे ऊंचे माइलस्टोन के लिए, लाइफ़टाइम वैल्यू में कमी क्यों दिख रही है?
एक जैसे उपयोगकर्ताओं के कुछ ग्रुप की लाइफ़टाइम वैल्यू "आंशिक" के तौर पर दिखती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि उस ग्रुप में शामिल सभी उपयोगकर्ता, माइलस्टोन पर नहीं पहुंचे हैं. उदाहरण के लिए, एक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहले ग्रुप ने 7 दिन पहले इंस्टॉल किया, जबकि एक जैसे उपयोगकर्ताओं के दूसरे ग्रुप ने 30 दिन पहले इंस्टॉल किया. इसका मतलब है कि एक जैसे उपयोगकर्ताओं के दूसरे ग्रुप का डेटा D28 माइलस्टोन में शामिल है. हालांकि, एक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहले ग्रुप का डेटा इसमें शामिल नहीं है, क्योंकि इस ग्रुप के उपयोगकर्ता अब तक D28 माइलस्टोन पर नहीं पहुंचे हैं.
इसलिए, D28 और D60 जैसे ऊंचे माइलस्टोन की लाइफ़टाइम वैल्यू में, निचले माइलस्टोन की तुलना में कमी दिख सकती है. इसकी वजह यह है कि ऊंचे माइलस्टोन के आकलन में, एक जैसे उपयोगकर्ताओं के कुछ ग्रुप को ही शामिल किया जाता है.
इंस्टॉल के दिन (D0) उपयोगकर्ताओं को जोड़े रखने की दर 100% से कम क्यों है?