अक्टूबर 2017 में हमने एलान किया था कि 1 मार्च से नेटिव एक्सप्रेस को बंद कर दिया जाएगा. सभी नेटिव एक्सप्रेस विज्ञापन यूनिट ने अब विज्ञापन दिखाना बंद कर दिया है और उन्हें AdMob से हटा दिया गया है. इन विज्ञापन यूनिट का पुराना रिपोर्टिंग डेटा उपलब्ध रहेगा.
अगर आपकी कोई चालू नेटिव एक्सप्रेस विज्ञापन यूनिट थी, तो आप उन्हें बैनर विज्ञापन यूनिट से बदल सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप AdMob के नेटिव ऐडवांस मोबाइल विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बीटा प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप उस फ़ॉर्मैट में अपनी नेटिव विज्ञापन यूनिट फिर से बनाएं.