सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

शुरू करना

ऐप्लिकेशन पब्लिशर, Google AdMob का इस्तेमाल क्यों करते हैं

AdMob, ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए अपने ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का एक मुफ़्त तरीका है. AdMob, विज्ञापनों के लुक और स्टाइल पर कस्टमाइज़ेशन और कंट्रोल के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं को काम के विज्ञापन दिखाने के लिए टारगेटिंग के विकल्प मुहैया कराता है.

AdMob की मदद से, ऐप्लिकेशन डेवलपर को कई तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट और टाइप का ऐक्सेस मिलता है. AdMob, रिपोर्टिंग और डैशबोर्ड की सुविधा भी देता है. इनकी मदद से, ऐप्लिकेशन डेवलपर अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को समझ सकते हैं. साथ ही, यह पता लगा सकते हैं कि कारोबार को कैसे आगे बढ़ाना है.

AdMob के लिए साइन अप करने का तरीका देखें.

Google AdMob के फ़ायदे

कस्टमाइज़ेशन और कंट्रोल

  • अपने विज्ञापनों के लुक और स्टाइल में बदलाव करें, ताकि वे आपके ऐप्लिकेशन के हिसाब से हो सकें. साथ ही, यह भी तय करें कि विज्ञापनों को कहां दिखाना है
  • टारगेटिंग के बेहतर विकल्पों की मदद से, उपयोगकर्ताओं को काम के विज्ञापन दिखाएं
  • खास कैटगरी के विज्ञापन या विज्ञापन देने वालों को ब्लॉक करने के विकल्पों के साथ-साथ, कई तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट और टाइप चुनें

आसानी से ऐक्सेस की जा सकने वाली सहायता

  • ज़रूरत के मुताबिक सहायता और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए सुझाव
  • अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए सलाह और सबसे सही तरीके
  • अपने खाते को सेट अप करने और उसे चलाने का तरीका जानने के लिए, सहायता केंद्र और ऑनलाइन लर्निंग टूल

Google Ads का ऐक्सेस

  • AdMob से आपको विज्ञापन देने वाले के हिसाब से, कई सोर्स का तुरंत और अपने-आप ऐक्सेस मिलता है
  • विज्ञापन देने वाले लोगों की संख्या ज़्यादा होने का मतलब है कि आपके ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के लिए विज्ञापन अनुरोधों, ज़्यादा काम के विज्ञापनों, और विज्ञापनों के लिए प्रतिस्पर्धा

परफ़ॉर्मेंस टूल

आपके हिसाब से बनाई गई रिपोर्ट और डैशबोर्ड की मदद से, अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को आसानी से समझा जा सकता है. साथ ही, आगे बढ़ने के अवसरों की पहचान की जा सकती है.

अतिरिक्त सुविधाएं

  • खास तौर पर वीडियो, गेम, और ऐप्लिकेशन के लिए डिज़ाइन किए गए विज्ञापन दिखाएं
  • Firebase के लिए Google Analytics की मदद से, आसान इंटिग्रेशन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

क्या आपके AdMob खाते में सबकुछ ठीक है?

'मेरा AdMob पेज' पर जाकर, अपने AdMob खाते से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी एक ही पेज पर देखें. इस पेज से, आपको अपने खाते का स्टेटस देखने के साथ-साथ यह पक्का करने में मदद मिलती है कि पेमेंट का सेट अप पूरा हो गया हो और ऐप्लिकेशन में सभी नीतियों का पालन किया जा रहा हो. साथ ही, ज़्यादा रेवेन्यू पाने के लिए, आपकी ज़रूरत के हिसाब से खाते को ऑप्टिमाइज़ करने से जुड़ी सलाह मिलती है!

ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17986446524869477003
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false