विज्ञापन समीक्षा केंद्र, आपको अपनी साइट पर दिखने वाले विज्ञापनों पर ज़्यादा पारदर्शिता और नियंत्रण देता है. यह, टारगेटिंग के सभी टाइप (कॉन्टेक्स्ट, व्यक्ति, और प्लेसमेंट के हिसाब) के विज्ञापनों पर काम करता है. आपके पास अलग-अलग विज्ञापनों के दिखने के बाद उनकी समीक्षा करने का विकल्प होता है. साथ ही, यह भी तय किया जा सकता है कि आपको उन्हें अपने पेजों पर दिखाते रहना है या नहीं.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
शुरू करने के लिए, विज्ञापन समीक्षा केंद्र का इस्तेमाल करके विज्ञापनों की समीक्षा करने से जुड़ी हमारी गाइड देखें.
विज्ञापन समीक्षा केंद्र खोलें
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- ब्लॉक करने के कंट्रोल पर क्लिक करें.
- विज्ञापन समीक्षा केंद्र पर जाएं पर क्लिक करें.
अगर विज्ञापन समीक्षा केंद्र का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है, तो आपको चालू करें पर क्लिक करना पड़ सकता है.
काम के विकल्पों के बारे में जानकारी
1. फ़िल्टर | इससे आपको अपनी खोज को, स्थिति के हिसाब से सटीक बनाने की सुविधा मिलती है: समीक्षा नहीं की गई, अनुमति है या ब्लॉक किया गया. |
2. फ़िल्टर करना या खोजना | आपको टेक्स्ट के ज़रिए खास विज्ञापनों को खोजने या विज्ञापन ढूंढने के लिए अतिरिक्त फ़िल्टर का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. |
3.इमेज से खोजना | इसकी मदद से, किसी विज्ञापन को इमेज से खोजा या ब्लॉक किया जा सकता है. तीन एमबी से कम साइज़ की एक PNG फ़ाइल अपलोड करें. इमेज सर्च के बारे में ज़्यादा जानें |
4. सभी चुनें | इससे मौजूदा पेज के सभी विज्ञापनों में, "ब्लॉक करें", "ब्लॉक करें और शिकायत करें" या "समीक्षा किए गए के तौर पर मार्क करें" जैसे एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं. |
5. इसके हिसाब से क्रम में लगाएं | इसकी मदद से, विज्ञापनों को क्रम से लगाने का तरीका चुना जा सकता है. |
6. विज्ञापन देखने की जगह. | इसकी मदद से, एक बार में विज्ञापनों के पेजों की समीक्षा की जा सकती है. इसके बाद, नीचे दिए गए कंट्रोल का इस्तेमाल करके, यह तय किया जा सकता है कि आपको हर पेज पर कितने विज्ञापन देखने हैं और एक पेज से दूसरे पेज पर कैसे जाना है. |
7. विज्ञापन की जानकारी देखें | विज्ञापन के बारे में ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, किसी विज्ञापन पर क्लिक करें. जैसे, इमेज/फ़ॉर्मैट के क्रिएटिव, मेटाडेटा, मेट्रिक, मिलते-जुलते विज्ञापन वगैरह. ज़्यादा जानकारी वाले व्यू में विज्ञापनों की समीक्षा के बारे में ज़्यादा जानें. |
8. विज्ञापन ब्लॉक करना | इसकी मदद से, विज्ञापन को तुरंत ब्लॉक किया जा सकता है. |
9. ज़्यादा कार्रवाइयां | अन्य कार्रवाइयां, जैसे कि किसी विज्ञापन को ब्लॉक करना, उसकी शिकायत करना या मिलते-जुलते विज्ञापन ढूंढना. |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
विज्ञापन देने वाले के यूआरएल या विज्ञापन की कैटगरी के हिसाब से किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने पर, विज्ञापन समीक्षा पूरी होने तक विज्ञापन समीक्षा केंद्र में दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि विज्ञापन समीक्षा केंद्र में हम वे सभी विज्ञापन दिखाते हैं जिन्हें पिछले 30 दिनों में कम इंप्रेशन मिले हैं.
इसलिए, यूआरएल या कैटगरी के हिसाब से ब्लॉक किए गए विज्ञापन को विज्ञापन समीक्षा केंद्र से तुरंत नहीं हटाया जाता, क्योंकि उसमें अब भी पिछले 30 दिनों में मिले इंप्रेशन मौजूद हैं. इसके बजाय, वह विज्ञापन, समीक्षा के लिए मौजूद विज्ञापनों की सूची में नीचे चला जाता है. इस सूची में किसी विज्ञापन की रैंकिंग उसको मिलने वाले इंप्रेशन की संख्या के आधार पर की जाती है. कोई विज्ञापन इस सूची में नीचे तब जाता है, जब उसे ज़रूरत के मुताबिक इंप्रेशन मिलना बंद हो जाता है. बाद में वह विज्ञापन, सूची से बाहर हो जाता है.
आपकी तरफ़ से किसी विज्ञापन को ब्लॉक किए जाने के बाद, उसे आपकी साइट से हटने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है. ऐसा तब भी होता है, जब आपने विज्ञापन के लिए पहले सीधे तौर पर अनुमति दी हो या किसी और तरह से अनुमति दी हो.