तीसरे पक्ष के डिवाइस आईडी, उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, क्रॉस-ऐप्लिकेशन/साइट के डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. तीसरे पक्ष के डिवाइस आईडी उपलब्ध न होने पर, पहले पक्ष (ग्राहक) का डेटा जनरेट करके उसे चालू किया जा सकता है. इससे ऐप्लिकेशन में, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा को बेहतर बनाया जा सकता है.
आपसे और आपके ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं से अनुमति मिलने पर, AdMob के पहले पक्ष (ग्राहक) के डेटा सलूशन की मदद से, इन तरीकों से वैल्यू बढ़ाई जा सकती है:
- AdMob, आपकी ओर से पहले पक्ष के आइडेंटिफ़ायर जनरेट करता है. इससे, तीसरे पक्ष के डिवाइस आइडेंटिफ़ायर उपलब्ध न होने पर, आपके ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं की पहचान करने में मदद मिलती है.
- AdMob की पहले पक्ष (ग्राहक) के डेटा से जुड़ी सुविधाओं की मदद से, अपने ऐप्लिकेशन की इन्वेंट्री को बेहतर बनाया जा सकता है. इससे, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा को बेहतर बनाया जा सकता है.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- पब्लिशर के पहले पक्ष (ग्राहक) के आईडी के बारे में जानकारी
- पहचान कंट्रोल (बीटा वर्शन)
- विज्ञापनों की गतिविधि वाली रिपोर्ट - आइडेंटिटी टैब (बीटा वर्शन)
- ऐप्लिकेशन के आंकड़ों वाला कनेक्शन (iOS के लिए बीटा वर्शन)
- उपयोगकर्ता की अहम जानकारी के सर्वे (iOS के लिए बीटा वर्शन)
पब्लिशर के पहले पक्ष (ग्राहक) के आईडी के बारे में जानकारी
पब्लिशर के पहले पक्ष का आईडी, एक आइडेंटिफ़ायर होता है. यह आपके ऐप्लिकेशन में यूनीक उपयोगकर्ता को असाइन किया जाता है. पब्लिशर के पहले पक्ष का आईडी, आपके ऐप्लिकेशन से इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल करके, ज़्यादा काम के और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने में आपकी मदद करता है. इसका इस्तेमाल, आपके ऐप्लिकेशन में हुई उपयोगकर्ता गतिविधि को तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन से लिंक करने के लिए नहीं किया जा सकता.
उपयोगकर्ता, विज्ञापन में मौजूद कंट्रोल का इस्तेमाल करके, पब्लिशर के पहले-पक्ष के आईडी के आधार पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा से ऑप्ट-आउट कर सकते हैं. पब्लिशर के पहले पक्ष के आईडी का इस्तेमाल करके, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, मौजूदा निजता सेटिंग का पालन किया जाता है. इनमें IAB टीसीएफ़ की स्ट्रिंग, एनपीए, आरडीपी, टीएफ़सीडी, और टीएफ़यूए शामिल हैं.
पहचान कंट्रोल (बीटा वर्शन)
तीसरे पक्ष के डिवाइस आईडी मौजूद न होने पर, आपके ऐप्लिकेशन में पब्लिशर के पहले पक्ष का आईडी डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहता है. इसे किसी भी समय अपने SDK टूल (iOS | Android) या AdMob खाते में बंद किया जा सकता है.
पब्लिशर के पहले पक्ष (ग्राहक) के आईडी से जुड़े डेटा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके खाते में मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए यह कंट्रोल चालू होना चाहिए. इस कंट्रोल के चालू होने के बाद ही, AdMob के पहले पक्ष (ग्राहक) के डेटा की सुविधाएं, जैसे कि ऐप्लिकेशन के आंकड़ों वाला कनेक्शन और उपयोगकर्ता की अहम जानकारी के सर्वे इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
विज्ञापनों की गतिविधि वाली रिपोर्ट - आइडेंटिटी टैब (बीटा वर्शन)
अगर आपको यह देखना है कि आपकी इन्वेंट्री में अलग-अलग आइडेंटिफ़ायर कैसा परफ़ॉर्म करते हैं, तो विज्ञापन गतिविधि रिपोर्ट के आइडेंटिटी टैब में जाकर, "आईडी टाइप" डाइमेंशन का इस्तेमाल करें. अपने AdMob खाते के रिपोर्ट पेज पर, Ads ऐक्टिविटी रिपोर्ट को ऐक्सेस करें.
इस डाइमेंशन के विकल्पों में ये शामिल हैं:
- तीसरे पक्ष का आईडी: ऐसे विज्ञापन जिन्हें तीसरे पक्ष के डिवाइस आईडी, जैसे कि आईडीएफ़ए या विज्ञापन आईडी का इस्तेमाल करके लोगों के हिसाब से बनाए गए थे.
- पहले पक्ष का आईडी: ऐसे विज्ञापन जो पब्लिशर के पहले पक्ष के आईडी का इस्तेमाल करके, लोगों के हिसाब से बनाए गए थे.
- दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन न दिखाना: आईडी मौजूद था, लेकिन दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि उपयोगकर्ता ने डिवाइस, नियम लागू करने के तरीकों, पब्लिशर के दिए गए कंट्रोल या किसी दूसरे तरीके से ऑप्ट आउट किया था.
- कोई आईडी नहीं: अनुरोध में कोई आईडी शामिल नहीं था.
ऐप्लिकेशन के आंकड़ों वाला कनेक्शन (iOS के लिए बीटा वर्शन)
दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन से AdMob को आंकड़े भेजकर, पब्लिशर के पहले-पक्ष के आईडी प्रोफ़ाइलों को बेहतर बनाएं.
ऐप्लिकेशन के आंकड़ों के कनेक्शन का इस्तेमाल करने के लिए, आपके ऐप्लिकेशन को 'Google Analytics for Firebase के साथ इंटिग्रेट करना होगा. साथ ही, उन्हें AdMob से लिंक करना होगा. अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने का तरीका जानें. लिंक करने के बाद, पब्लिशर के डेटा टैब में ऐप्लिकेशन के आंकड़ों का कनेक्शन चालू करें.
उपयोगकर्ता की अहम जानकारी के सर्वे (iOS के लिए बीटा वर्शन)
दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए, आपके ऐप्लिकेशन में बनाई गई उपयोगकर्ता की अहम जानकारी की मदद से, पब्लिशर के पहले-पक्ष की आईडी प्रोफ़ाइल को बेहतर बनाएं.
उपयोगकर्ता की अहम जानकारी के सर्वे, स्टैंडर्ड इनाम वाले विज्ञापन यूनिट में अपने-आप दिखाए जाते हैं. इससे उपयोगकर्ताओं के आपके ऐप्लिकेशन से बाहर जाए बिना पहले पक्ष (ग्राहक) का डेटा जनरेट होता है. लोगों को काम के विज्ञापन दिखाने के लिए, उपयोगकर्ता की अहम जानकारी के सर्वे में उपयोगकर्ताओं से उनकी दिलचस्पी या खरीदारी की इच्छा जैसे विषयों के बारे में पूछा जा सकता है.
अफ़िनिटी और इन-मार्केट ऑडियंस टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
पब्लिशर डेटा टैब में दिए गए कंट्रोल का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता की अहम जानकारी के सर्वे चालू किए जा सकते हैं.
यह सुविधा चालू होने पर AdMob, रेवेन्यू जनरेट करने वाले विज्ञापन के बजाय, आपकी इन्वेंट्री में उपयोगकर्ता की अहम जानकारी के सर्वे दिखाता है. रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए AdMob, खुली नीलामी में दूसरी बिड के मुताबिक, उपयोगकर्ता की अहम जानकारी के सर्वे की डिलीवरी को ऑप्टिमाइज़ करता है.
यह समझने के लिए कि उपयोगकर्ता की अहम जानकारी के सर्वे, कमाई करने की आपकी रणनीति पर कैसे असर डालते हैं, कंट्रोल के पास सर्वे की रिपोर्ट की खास जानकारी में तीन मेट्रिक होती हैं:
- सर्वे के कुल इंप्रेशन: उपयोगकर्ता को दिखाए गए सर्वे की संख्या.
- जवाब देने की दर: यह उन सर्वे का प्रतिशत है जिनका जवाब दिया गया.
- अवसर लागत: अनुमानित रेवेन्यू, जो आपको उन विज्ञापन अनुरोधों को पूरा करने पर मिल सकता था जिनकी जगह उपयोगकर्ता की अहम जानकारी का सर्वे दिखाया गया.