सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

जीडीपीआर की खास जानकारी और दिशा-निर्देश

ईईए और यूके में विज्ञापन दिखाने के लिए सहमति मैनेज करने से जुड़ी, Google की नई ज़रूरी शर्तें (पब्लिशर के लिए)

Google AdSense, Ad Manager या AdMob का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर और डेवलपर को 16 जनवरी, 2024 से, सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल करना होगा. यह प्लैटफ़ॉर्म, Google से सर्टिफ़ाइड है और इसे IAB के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क के साथ इंटिग्रेट किया गया है. यूरोपियन इकनॉमिक एरिया और यूके में उपयोगकर्ताओं को अपने विज्ञापन दिखाते समय, इस प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

इन नई ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए यहां दी गई जानकारी पढ़ें. इससे आपको यह पता चलेगा कि ये नई शर्तें कब से लागू होंगी और इनके लिए पब्लिशर के तौर पर आपको किस तरह से तैयारी करनी होगी.

IAB के टीसीएफ़ से जुड़ी नई ज़रूरी शर्तें

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया या यूके में उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाते समय, पब्लिशर को यह पक्का करना होगा कि वे Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी के साथ काम कर रहे हैं. Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी का आकलन, Google सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के हिसाब से किया जाता है. इसमें टीसीएफ़ के पालन पर फ़ोकस किया जाता है. अगर टीसीएफ़ का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली ऐसी कंपनियों के साथ काम करते हैं जो टीसीएफ़ में रजिस्टर नहीं हैं, तो Google अब भी अन्य सहमति से जुड़ी शर्त के ज़रिए ऐसा करने की अनुमति देता है और आगे भी इसकी अनुमति देता रहेगा. सीएमपी के हमारे आकलन में इस बात की समीक्षा की जाएगी कि अन्य सहमति से जुड़ी शर्त को पूरा करने वाले सीएमपी, सही तरीके से ऐसा कर रहे हैं या नहीं. अगर समीक्षा से पता चलता है कि सीएमपी, Google-सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों के मुताबिक है, तो उसे Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी की सूची में शामिल कर लिया जाएगा. Google इस बात की जांच नहीं करता कि सीएमपी, टीसीएफ़ या लागू होने वाले निजता कानूनों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं या नहीं.

इसके अलावा, कृपया इन बातों पर भी ध्यान दें:

  • वेब और ऐप्लिकेशन फ़ॉलबैक व्यवहार: अगर कोई पार्टनर, Google से प्रमाणित सीएमपी को स्वीकार नहीं करता है, तो सिर्फ़ सीमित विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे. Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी से मिलने वाले ट्रैफ़िक का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों, दिलचस्पी के मुताबिक न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों (एनपीए) या सीमित तौर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए किया जाता रहेगा.
  • ऐप्लिकेशन का ऑफ़-प्लैटफ़ॉर्म बनाम ऑन-प्लैटफ़ॉर्म: हमारी सहमति की ज़रूरी शर्तें ऑन-प्लैटफ़ॉर्म और ऑफ़-प्लैटफ़ॉर्म मीडिएशन, दोनों पर लागू होती हैं.

अगर पब्लिशर किसी ऐसे सीएमपी के साथ काम कर रहा है जिसे Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी की इस सूची में शामिल नहीं किया गया है, तो कृपया अपने सीएमपी से संपर्क करके, यह जानें कि वह खुद को सर्टिफ़ाइड कराना चाहता है या नहीं.

साल 2020 में, हमने अपने विज्ञापन सिस्टम को टीसीएफ़ के साथ इंटिग्रेट किया था. पब्लिशर इंटिग्रेशन सहायता केंद्र के हमारे लेख में, आपको IAB के टीसीएफ़ और AdMob के बीच हुए इंटिग्रेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. IAB के टीसीएफ़ की नई ज़रूरी शर्त, उस वादे का अगला कदम है जो हमने 2020 में किया था. उस वादे का मकसद स्टैंडर्ड फ़्रेमवर्क के मुताबिक, इकट्ठा किए गए डेटा के बारे में उपयोगकर्ता को पूरी जानकारी देने की प्रक्रिया और सहमति को मैनेज करने से जुड़ी, इंडस्ट्री की कोशिशों में सहयोग करना था.

Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी

हम अलग-अलग सीएमपी को सर्टिफ़ाई करते रहते हैं. इसलिए, हम पब्लिशर को इस सूची को नियमित तौर पर देखते रहने का सुझाव देते हैं.

इस सूची में दी गई जानकारी के लिए गाइड

  • सर्टिफ़ाइड सीएमपी: Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी का नाम.
  • टीसीएफ़ के लिए सीएमपी आईडी: ऐसा यूनीक आइडेंटिफ़ायर जिसे IAB ने टीसीएफ़ से पुष्टि हो चुके सीएमपी के लिए असाइन किया.
  • प्लैटफ़ॉर्म: ऐसी वेबसाइट और ऐप्लिकेशन जिनमें सीएमपी से सहायता मिलती है और जिनमें Google ने सीएमपी को सर्टिफ़ाइड किया है.

Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी की सूची

सर्टिफ़ाइड सीएमपी टीसीएफ़ के लिए सीएमपी आईडी प्लैटफ़ॉर्म
1&1 Mail & Media GmbH CMP (Private) 167 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Adevinta Spain S.L.U. CMP (Private) 129 वेबसाइट
adjoe GmbH CMP (Private) 409 ऐप्लिकेशन
AdMetricsPro CMP 77 वेबसाइट
Admiral CMP 9 वेबसाइट
AdOcean CMP 104 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
AdOpt 430 वेबसाइट
Adtelligent Inc. CMP 396 वेबसाइट
Alma CMP (Private) 84 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
ALPRED SL CMP (Private) 237 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Associated Newspapers Ltd CMP 27 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Automattic, Inc. CMP (Private) 258 ऐप्लिकेशन
AutoScout24 GmbH CMP (Private) 397 वेबसाइट
AVACY CMP 297 वेबसाइट
Axel Springer Deutschland GmbH CMP (Private) 345 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Axeptio 260 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Blasting SA CMP (Private) 292 वेबसाइट
Borlabs Cookie CMP 323 वेबसाइट
BurdaForward GmbH CMP (Private) 35 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
CCM19 CMP 343 वेबसाइट
Ceneo.pl sp. z o.o. (Private) 434 वेबसाइट
CHEQ Privacy CMP 224 वेबसाइट
Ciao people s.r.l. CMP (Private) 58 वेबसाइट
CIVIC COMPUTING LTD CMP 259 वेबसाइट
Clickio CMP 63 वेबसाइट
Clym Inc. 213 वेबसाइट
Commanders Act CMP 90 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Complianz CMP 332 वेबसाइट
Consentmanager CMP 31 वेब, ऐप्लिकेशन, और सीटीवी
Cookie Information CMP 162 वेबसाइट
Cookie Script CMP 374 वेबसाइट
Cookiebot CMP 134 वेबसाइट
CookieFirst CMP 382 वेबसाइट
CookieHub CMP 354 वेबसाइट
CookieMan 429 वेबसाइट
CookieYes CMP 401 वेबसाइट
Dailymotion CMP (Private) 105 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
DataReporter GmbH CMP 426 वेबसाइट
Deezer CMP (Private) 59 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Didomi CMP 7 वेब, ऐप्लिकेशन, और सीटीवी
DPG Media CMP (Private) 411 वेबसाइट
Easybrain CMP (Private) 350 ऐप्लिकेशन
Ebay CMP (Private) 125 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
eBay Kleinanzeigen GmbH CMP (Private) 309 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Ekspress Meedia AS CMP (Private) 363 वेबसाइट
Enzuzo, Inc. 418 वेबसाइट
Ethyca Inc CMP 407 वेबसाइट
Ezoic CMP 299 वेबसाइट
Fandom CMP (Private) 141 वेबसाइट
Farlex CMP (Private) 282 वेबसाइट
FastCMP 388 वेबसाइट
freenet.de GmbH CMP (Private) 385 ऐप्लिकेशन
FunCorp CMP (Private) 327 ऐप्लिकेशन
Geek Software GmbH CMP (Private) 423 वेबसाइट
Google LLC सीएमपी 300 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Gravito CMP 302 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Grupa RMF CMP (Private) 330 वेबसाइट
Guardian News and Media CMP (Private) 112 वेबसाइट
Healthline CMP (Private) 227 वेबसाइट
illow CMP 406 वेबसाइट
ILOVEPDF SL CMP (Private) 417 वेबसाइट
Impala CMP 303 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Infor Biznes Sp. Z o.o. CMP (Private) 294 वेबसाइट
InMobi Choice CMP 10 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Interia CMP (Private) 231 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Internetowy Dom Mediowy net S.A. CMP (Private) 225 वेबसाइट
Iubenda CMP 123 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Kayak Software Corporation CMP (Private) 413 वेबसाइट
Ketch CMP 340 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Lawwwing CMP 405 वेबसाइट
Learnings CMP 387 ऐप्लिकेशन
legal web GmbH 410 वेबसाइट
LegalBlink 428 वेबसाइट
Legally ok CMP 420 वेबसाइट
Liveramp CMP 3 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Match Group LLC CMP (Private) 415 ऐप्लिकेशन
MBEX LTD CMP (Private) 414 ऐप्लिकेशन
Mediavine CMP 46 वेबसाइट
Microsoft Corporation CMP (Private) 198 ऐप्लिकेशन
mobile.de CMP (Private) 306 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Moonee Publishing LTD CMP (Private) 421 ऐप्लिकेशन
Mozilor Limited (Trading as WebToffee) 404 वेबसाइट
Multimedia Internet Services GmbH 316 वेबसाइट
My Agile Privacy CMP 403 वेबसाइट
Network SAS di Andrea Bettoni & co 425 वेबसाइट
NextRoll, Inc CMP 54 वेबसाइट
NitroPay CMP 242 वेबसाइट
One Consent CMP 273 ऐप्लिकेशन
Onesecondbefore B.V. CMP 355 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Onetrust / Cookiepro CMP 28 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
OptAd360 CMP 305 वेबसाइट
Osano CMP 279 वेबसाइट
Outfit7 CMP (Private) 348 ऐप्लिकेशन
Overwolf Ltd. CMP (Private) 246 ऐप्लिकेशन
Paruvendu CMP (Private) 222 वेबसाइट
PrivacyPillar CMP 335 वेबसाइट
Pubtech CMP 352 वेबसाइट
RCS CMP 218 वेबसाइट
Real Cookie Banner CMP 367 वेबसाइट
Ringier Axel Springer Polska (Private) 280 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
RTP SA CMP (Private) 193 वेबसाइट
Secure Privacy CMP 264 वेबसाइट
Securiti, Inc. CMP 312 वेबसाइट
Setupad CMP 379 वेबसाइट
Seven.One Entertainment Group GmbH CMP (Private) 318 वेब, ऐप्लिकेशन, और सीटीवी
Seznam.cz CMP 247 वेबसाइट
SFBX CMP 2 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Sibbo CMP 76 वेब, ऐप्लिकेशन, और सीटीवी
Singlespot 212 ऐप्लिकेशन
Sirdata CMP 92 वेबसाइट
Skyscanner UK Limited CMP (Private) 419 वेबसाइट
Snigel Adconsent CMP 229 वेबसाइट
Société Éditrice du Monde (Private) 371 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Sourcepoint Dialogue CMP 6 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Springer Nature AG & Co. KGAA CMP (Private) 416 वेबसाइट
Syrenis Limited CMP 200 वेबसाइट
Termly CMP 412 वेबसाइट
Traffective CMP 21 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Transcend CMP 399 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Tri-table Sp. z o.o. CMP 61 वेबसाइट
TRUENDO CMP 304 वेबसाइट
Trustarc CMP 47 वेबसाइट
TVP S.A. CMP (Private) 351 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Ultimate GDPR and CCPA Plugin by createIT CMP 408 वेबसाइट
Uniconsent CMP 68 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
UserCentrics CMP 5 वेब, ऐप्लिकेशन, और सीटीवी
Viber Media CMP (Private) 171 ऐप्लिकेशन
WebAds CMP 236 वेबसाइट
wetter.com GmbH CMP (Private) 329 ऐप्लिकेशन
Wirtualna Polska Media S.A. CMP (Private) 72 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
X-FLOW LTD CMP (Private) 436 ऐप्लिकेशन
Yahoo EMEA CMP (Private) 14 वेबसाइट और ऐप्लिकेशन
Beginning January 16, 2024, if a partner does not adopt a Google-certified CMP, only limited ads will be eligible to serve on EEA and UK traffic. Traffic from a Google-certified CMP will continue to be eligible for personalized ads, non-personalized ads (NPA), or limited ads.

टाइमलाइन

  • मई 2023 और उसके बाद: Google ने हमारे पब्लिशर पार्टनर के साथ काम करने वाले सीएमपी को सर्टिफ़िकेट देने की प्रोसेस शुरू कर दी है. सीएमपी को सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों के हिसाब से सर्टिफ़िकेट देने के लिए, Google उनके साथ काम करेगा.
  • 16 जनवरी, 2024 से: यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) या यूके में उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए, Google AdSense, Ad Manager या AdMob का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर और डेवलपर को हमारी ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करने के साथ-साथ सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल भी करना होगा. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि सीएमपी, Google से सर्टिफ़ाइड हो और उसे IAB के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क (टीसीएफ़) के साथ इंटिग्रेट किया गया हो. हम इसकी समयावधि के बारे में ज़्यादा जानकारी के साथ आपसे संपर्क करेंगे.

अगले चरण

  • पहले से किसी सीएमपी के साथ काम करने वाले पब्लिशर: किसी सीएमपी के साथ पहले से काम कर रहे पब्लिशर को, आसान ट्रांज़िशन के लिए सर्टिफ़िकेशन की प्रक्रिया के बारे में अपने सीएमपी से बात करनी चाहिए. 
  • ऐसे पब्लिशर जिनके पास अपना सीएमपी है: जिन पब्लिशर के पास अपना सीएमपी है वे सर्टिफ़िकेट पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीएमपी के लिए सर्टिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें
  • ऐसे पब्लिशर जिन्हें सीएमपी चाहिए: नए सीएमपी पार्टनर की तलाश करने वाले पब्लिशर, Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी की ऊपर दी गई सूची देख सकते हैं. हम इस सूची को लगातार नए सर्टिफ़ाइड सीएमपी से अपडेट करते रहेंगे.
  • Google की निजता और मैसेज सेवा टूल की मदद से, यूरोप के कानूनों के बारे में बताने वाले मैसेज का इस्तेमाल करने वाले पब्लिश: हम पब्लिशर को यह तय करने का सुझाव देते हैं कि कौनसा सीएमपी उनके लिए सबसे अच्छा है. यूरोप के कानूनों के बारे में बताने वाले ये मैसेज Ad Manager, AdSense, और AdMob पर निजता और मैसेज सेवा टैब में उपलब्ध हैं. पब्लिशर की मदद करने वाले ये मैसेज, टीसीएफ़ की नई ज़रूरी शर्त के मुताबिक सर्टिफ़ाइड हैं. जीडीपीआर से जुड़ी सहायता और टीसीएफ़ के साथ, निजता और मैसेज सेवा टूल के इंटिग्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें
    • ऐप्लिकेशन पब्लिशर: ऊपर बताई गई सुविधाओं के अलावा Google, ऐप्लिकेशन पब्लिशर को User Messaging Platform (UMP) SDK टूल की सुविधा भी देता है. अपने ऐप्लिकेशन (Ad Manager, AdMob) में Google User Messaging Platform (UMP) SDK टूल जोड़ने और ऐप्लिकेशन (Ad Manager, AdMob) के लिए, यूरोप के कानूनों के बारे में बताने वाले मैसेज बनाने के बारे में ज़्यादा जानें. 
  • बच्चों के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन के पब्लिशर: सहमति के सिग्नल मिलने के बाद भी Google, उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन नहीं दिखाएगा. ऐसा इन मामलों में होगा: अगर पब्लिशर ने यह इंडिकेट किया हो कि उपयोगकर्ता कोई बच्चा है, अगर पब्लिशर ने किसी कॉन्टेंट को बच्चों के लिए बने कॉन्टेंट के तौर पर लेबल किया हो या Google को किसी अन्य सिग्नल से यह पता चला हो कि उपयोगकर्ता कोई बच्चा है. Google Play की परिवार से जुड़ी नीतियों का पालन करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा अपने-आप ही बंद हो जाती है.
    • User Messaging Platform (UMP) SDK (Android, iOS) का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर की ज़िम्मेदारी बनती है कि अगर उनके ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं की उम्र, सहमति देने की मान्य उम्र से कम है, तो वे अपने विज्ञापन अनुरोध में टीएफ़यूए सिग्नल की टैगिंग करें. ऐसा करने से उपयोगकर्ता को जीडीपीआर से जुड़े मैसेज नहीं दिखेंगे.
    • उपयोगकर्ता कोई बच्चा है, इस बात की जानकारी देने वाले फ़्लैग को UMP SDK (Android, iOS) में कैसे शामिल किया जाए या हटाया जाए, यह जानने के लिए डेवलपर का दस्तावेज़ पढ़ें.
    • Google से सर्टिफ़ाइड किसी अन्य सीएमपी का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर को सीएमपी की सेवा देने वाली कंपनी के साथ काम करना चाहिए. इससे उन्हें पता चलता है कि सहमति देने की मान्य उम्र से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए, मैसेज को दिखने से कैसे रोका जाए या कैसे मैनेज किया जाए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Show your support to promote DEI in Gaming by turning intentions into action!

Check out the newly launched Diversity in Gaming website, where you can find video stories and written pledges from global gaming developers. This campaign centers on 3 pillars: diverse teams, diverse games and diverse audiences showing how diversity is not just good for gamers, but for business as well. Show your support by taking the pledge to promote DEI in Gaming and share it on social!

Learn More

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3762863734716219325
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false