आपके विज्ञापन अनुरोधों को पूरा करने के लिए, बिडिंग विज्ञापन स्रोत, रीयल-टाइम नीलामी में हिस्सा लेते हैं. इससे उन्हें सिंगल, यूनिफ़ाइड नीलामी में मुकाबला करने का मौका मिलता है. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि इंप्रेशन से आपकी ज़्यादा से ज़्यादा कमाई हो सके.
बिडिंग विज्ञापन स्रोतों के टाइप
बिडिंग स्रोत दो टाइप के होते हैं:
-
ऐसे बिडिंग विज्ञापन स्रोत जिनका इस्तेमाल करने से पहले उन्हें सेटअप करना ज़रूरी होता है. इन विज्ञापन स्रोतों का इस्तेमाल करने के लिए, पहले आपको एक पार्टनरशिप सेट अप करनी होगी और विज्ञापन स्रोत को अपने AdMob खाते में जोड़ना होगा. अपने खाते में विज्ञापन स्रोत जोड़ने के बाद, वह विज्ञापन स्रोत पेज के साइडबार में दिखेगा. आपको अपने विज्ञापन स्रोत, पार्टनर के SDK टूल से इंटिग्रेट करने पड़ सकते हैं और/या अपने विज्ञापन यूनिट को मैप करना पड़ सकता है. इन विज्ञापन स्रोतों को किसी मीडिएशन ग्रुप में जोड़ना ज़रूरी है, ताकि वे आपकी इन्वेंट्री पर बिड कर सकें.
इन विज्ञापन स्रोतों के लिए ज़रूरी अतिरिक्त सेटअप के बारे में ज़्यादा जानें.
-
ऐसे बिडिंग विज्ञापन स्रोत जिन्हें सेटअप नहीं करना पड़ता. ये विज्ञापन स्रोत आपके खाते में पहले से शामिल होते हैं और आपकी इन्वेंट्री के लिए अपने-आप बिड करते हैं. कोई और विज्ञापन स्रोत सेट अप करने से पहले, ये विज्ञापन स्रोत विज्ञापन स्रोत पेज के साइडबार में दिखते हैं. अपनी विज्ञापन गतिविधि रिपोर्ट में भी इन विज्ञापन स्रोतों की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण किया जा सकता है. ये विज्ञापन स्रोत, मीडिएशन ग्रुप में नहीं जोड़े जाते, क्योंकि ये AdMob नेटवर्क के हिस्से के तौर पर शामिल होते हैं.
-
इस कैटगरी के कुछ खरीदार अतिरिक्त वैकल्पिक सेटअप की सुविधा भी देते हैं. जैसे, उनके SDK टूल से इंटिग्रेट करने और विज्ञापन यूनिट को मैप करने की सुविधा. डिफ़ॉल्ट रूप से, ये विज्ञापन स्रोत आपकी इन्वेंट्री के लिए अपने-आप बिड करेंगे. इसके अलावा, आपके पास मीडिएशन ग्रुप में अतिरिक्त सेटअप पूरा करने का विकल्प भी होता है.
बिडिंग में हिस्सा लेने वाले जिन विज्ञापन स्रोतों के लिए अतिरिक्त सेटअप की ज़रूरत नहीं होती वे AdMob नेटवर्क का हिस्सा होते हैं. पहले, हम इन विज्ञापन स्रोतों को अलग से सूची में नहीं रखते थे. हालांकि, अब अपने विज्ञापन स्रोतों के पेज और विज्ञापन गतिविधि रिपोर्ट में, वे विज्ञापन स्रोत देखे जा सकते हैं जो AdMob नेटवर्क का हिस्सा होते हैं.
-
बिडिंग विज्ञापन स्रोतों के लिए, विज्ञापन फ़िल्टर करने की सुविधा
बिडिंग में हिस्सा लेने वाले ऐसे विज्ञापन स्रोतों के लिए विज्ञापन फ़िल्टर करने की सेटिंग में बदलाव किए जा सकते हैं जिन्हें मंज़ूरी मिल चुकी है. यहां तक कि आपके खाते में पहले से जोड़े गए विज्ञापन स्रोतों के लिए भी बदलाव किए जा सकते हैं. बिडिंग विज्ञापन स्रोतों के लिए, विज्ञापन फ़िल्टर करने की सेटिंग में बदलाव करने का तरीका जानें.
ऐसे बिडिंग विज्ञापन स्रोत जिन्हें सेटअप करना ज़रूरी होता है
नीचे दिए गए विज्ञापन स्रोतों के लिए अतिरिक्त सेटअप ज़रूरी होता है, ताकि वे आपके विज्ञापन अनुरोधों पर बिड कर सकें. हर विज्ञापन स्रोत के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐसे विज्ञापन स्रोत जिनमें बिडिंग की सुविधा काम करती है और जिन्हें सेट अप करना ज़रूरी है लेख पढ़ें.
विज्ञापन स्रोत | पार्टनरशिप ज़रूरी है | AdMob में पार्टनरशिप सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है | तीसरे पक्ष के SDK टूल की ज़रूरत होती है | विज्ञापन यूनिट को मैप करना ज़रूरी होता है |
Ad Generation |
||||
AppLovin |
||||
Equativ (पुराना नाम Smart AdServer है) |
||||
Fluct |
||||
Improve Digital |
||||
Index Exchange |
||||
InMobi Exchange |
||||
Liftoff Monetize | ||||
Media.net |
||||
Meta Audience Network |
||||
Mintegral (बीटा) | ||||
Mobfox |
||||
Nexxen | ||||
OneTag Exchange | ||||
OpenX |
||||
Pangle | ||||
PubMatic |
||||
Rubicon (Magnite) |
||||
Sharethrough |
||||
Smaato |
||||
Sonobi |
||||
TripleLift (बीटा) |
||||
Verve Group | ||||
Yieldmo |
||||
YieldOne |
बिडिंग विज्ञापन स्रोत सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें. कुछ विज्ञापन स्रोतों के साथ सीधे AdMob खाते में भी पार्टनरशिप की जा सकती है.