एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट में ऐप्लिकेशन कैंपेन के डाइमेंशन की मदद से, अपने हर Google Ads ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए, लाइफ़टाइम वैल्यू और निजी डेटा का रखरखाव देखा जा सकता है. इससे, आपको अपने कैंपेन के असर का आकलन करने में मदद मिलती है. साथ ही, आपको विज्ञापन कैंपेन की रणनीति की जानकारी भी मिल सकती है.
ऐप्लिकेशन कैंपेन का डाइमेंशन चालू करना
ऐप्लिकेशन कैंपेन का डाइमेंशन चालू करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है:
- AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करें.
- इस ऐप्लिकेशन से जुड़े Firebase प्रोजेक्ट को अपने Google Ads खाते से जोड़ें.
ध्यान दें: पक्का करें कि आप Firebase प्रोजेक्ट को सही Google Ads खाते से जोड़ रहे हैं. आपको Firebase प्रोजेक्ट, उस Google Ads खाते से जोड़ना चाहिए जिसमें उस ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापन कैंपेन हैं जिसे आप एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट में देखना चाहते हैं.
AdMob और Google Ads के डेटा में मौजूद गड़बड़ियों को ठीक करना
AdMob की एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट में दर्ज ऐप्लिकेशन कैंपेन इंस्टॉल होने की संख्या, Firebase प्रोजेक्ट में first_open कन्वर्ज़न की संख्या से मेल खानी चाहिए. अगर आपको इस संख्या और Google Ads खाते के डेटा में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो गड़बड़ियों की संभावित वजहें वाला लेख पढ़ें.