सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

जीडीपीआर मैसेज

ऐप्लिकेशन के लिए, यूरोपीय कानूनों से जुड़ा मैसेज तैयार करना

AdMob में अपने ऐप्लिकेशन जोड़ने के बाद, यूरोपीय कानूनों से जुड़ा मैसेज बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं. यह मैसेज, ईईए (यूरोपियन इकनॉमिक एरिया), यूके (यूनाइटेड किंगडम), और स्विट्ज़रलैंड के उपयोगकर्ताओं को दिखाया जाएगा.
पक्का करें कि आपने सहमति देने के लिए अपने ऐप्लिकेशन में Google User Messaging Platform SDK टूल जोड़ा है.
  1. https://apps.admob.com पर अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
  3. जीडीपीआर पर क्लिक करें.
  4. मैसेज बनाएं पर क्लिक करें. "मैसेज में बदलाव करें" पेज खुलेगा.
  5. वे ऐप्लिकेशन चुनें जिनमें यह मैसेज दिखेगा:
    1. ऐप्लिकेशन चुनें पर क्लिक करें.
    2. अपनी ज़रूरत के हिसाब से ऐप्लिकेशन चुनें.
    3. पुष्टि करें पर क्लिक करें. 
  6. वे भाषाएं चुनें जिनमें यह मैसेज दिखेगा:
    1. डिफ़ॉल्ट भाषा: मैसेज डिफ़ॉल्ट भाषा में तब दिखाया जाता है, जब उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा का पता नहीं चलता या जब उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा, चुनी गई “अन्य भाषाओं” से मैच नहीं होती.
    2. अन्य भाषाएं: मैसेज, उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा से मैच होने वाली किसी भी “अन्य भाषा” में दिखाया जा सकता है. चुनी गई भाषाएं उन भाषाओं से मैच होनी चाहिए जिनमें आपका ऐप्लिकेशन उपलब्ध है. "अन्य भाषाओं" के लिए मैसेज टेक्स्ट में बदलाव किए जा सकते हैं.
      उदाहरण
      "अन्य भाषाएं" फ़ील्ड में "डच" चुनने पर, जिस उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा डच होगी उसे यूरोपीय कानूनों से जुड़े मैसेज का डच वर्शन दिखाया जाएगा.
  7.  तय करें कि "उपयोगकर्ता की पसंद" सेक्शन में, सहमति न दें विकल्प चुनें जाने पर क्या होगा. अगर यह सुविधा चालू है, तो यह मैसेज आपके उपयोगकर्ताओं को यह विकल्प देता है कि वे आपके विज्ञापन पार्टनर और उनके मकसद के लिए सहमति न दें. इसके लिए, उन्हें मैसेज के पहले पेज पर सिर्फ़ एक क्लिक करना होगा.
  8. अपने मैसेज में 'बंद करें' आइकॉन जोड़ने के लिए, बंद करें (सहमति न दें) विकल्प चालू करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं. मैसेज को खारिज करने और आपके विज्ञापन पार्टनर और उनके मकसद को सहमति न देने के लिए उपयोगकर्ता, 'बंद करें' आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं.
  9. "टारगेटिंग" सेक्शन में, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • जीडीपीआर के दायरे में आने वाले देश (ईईए और यूके): ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड में, ऐप्लिकेशन पर आने वाले लोगों को यूरोपीय कानूनों से जुड़ा मैसेज दिखाएं.
    • हर जगह से आने वाले उपयोगकर्ता: ऐप्लिकेशन पर आने वाले सभी लोगों को यूरोपीय कानूनों से जुड़ा मैसेज दिखाएं.
  10. "मैसेज का नाम" फ़ील्ड में, ऐसा नाम डालें जिससे आपको बाद में मैसेज पहचानने में मदद मिले. यह नाम सिर्फ़ निजता और मैसेज सेवा वाले पेज पर दिखाया जाता है. यह उपयोगकर्ताओं को नहीं दिखेगा.
  11. (ज़रूरी नहीं) अपने ऐप्लिकेशन के एडिटोरियल और विज़ुअल स्टैंडर्ड के हिसाब से, मैसेज में बदलाव करें और उसका फ़ॉर्मैट बदलें.
    अगर मैसेज एक से ज़्यादा भाषाओं में दिखाया जाएगा, तो पब्लिश करने से पहले सभी चुनी गई भाषाओं में उस मैसेज की समीक्षा करें.
  12. निजता नीति का यूआरएल जोड़ें.
  13. ड्राफ़्ट सेव करें पर क्लिक करें. 
  14. जब आपको लगे कि आपका मैसेज तैयार है, तब मैसेज पब्लिश करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3026232446188295170
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false