तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं पर 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करते समय, मुमकिन है कि आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़े. इसके अलावा, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं को अपने खाते में मौजूद कुछ डेटा का ऐक्सेस देने में भी समस्याएं आ सकती हैं. इन समस्याओं को हल करने में, यह गाइड आपकी मदद कर सकती है. तीसरे पक्ष का मतलब है, Google से बाहर की कोई कंपनी या डेवलपर.
Google से साइन इन करें सुविधा और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के साथ अपने Google खाते में मौजूद कुछ डेटा का ऐक्सेस शेयर करने का तरीका के बारे में ज़्यादा जानें.
खाते में लॉगिन करने से जुड़ी समस्याएं हल करना
अहम जानकारी:
- 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने या अपने कुछ डेटा का ऐक्सेस शेयर करने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा.
- 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करके साइन करने पर या अपने कुछ डेटा का ऐक्सेस शेयर करने पर, आपका Google खाता और तीसरे पक्ष का खाता अलग-अलग रहता है.
अगर आपको तीसरे पक्ष के कनेक्शन से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो यह पता लगाएं कि समस्या आपके Google खाते की वजह से है या तीसरे पक्ष के खाते की वजह से.
गड़बड़ी के कोड समझना और गड़बड़ियां ठीक करना
ऐसा हो सकता है कि अपने Google खाते में साइन इन करने के बाद भी आपको 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने या तीसरे पक्ष को अपने खाते में मौजूद डेटा का ऐक्सेस देने में समस्या आ रही हो. अगर ऐसा है, तो आपको गड़बड़ी का कोड और मैसेज मिल सकता है.
यह मुमकिन है कि आपको कुछ ऐसी समस्याओं की वजह से गड़बड़ी का मैसेज मिले जिन पर Google का कंट्रोल न हो. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपको जिस ऐप्लिकेशन या सेवा का इस्तेमाल करना है उसे ऐसे असुरक्षित तरीके से सेट अप किया गया हो जिसकी अनुमति Google नहीं देता. गड़बड़ी के कोड से यह समझने में मदद मिलती है कि आपको साइन इन करने या अपने डेटा का ऐक्सेस देने में समस्या क्यों आ रही है. गड़बड़ी को समझने से समस्या को हल किया जा सकता है या समाधान पाने के लिए डेवलपर से सीधे संपर्क किया जा सकता है.
तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा से जुड़ी दूसरी समस्याएं ठीक करना
कभी-कभी यह मुमकिन है कि आप 'Google से साइन इन करें' सुविधा की मदद से, तीसरे पक्ष की किसी साइट पर साइन इन कर लें, लेकिन उसके ऐप्लिकेशन या सेवा का इस्तेमाल न कर पाएं. तीसरे पक्ष की सेवाओं को उपलब्ध कराना, Google की ज़िम्मेदारी नहीं है. इसलिए, इसकी ज़्यादातर वजहें Google के कंट्रोल से बाहर हैं. हम सिर्फ़ आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए, ऐप्लिकेशन या साइट की मदद करते हैं.
ऐप्लिकेशन या सेवा से जुड़ी समस्याओं के कुछ उदाहरण:
- आपने तीसरे पक्ष की सेवा पर फ़िल्म खरीदी, लेकिन उसे देखा नहीं जा सकता.
- आपको तीसरे पक्ष की साइट से किसी चीज़ को खरीदने में समस्या आ रही है.
- आपने Google Calendar का डेटा किसी कैलेंडर ऐप्लिकेशन के साथ शेयर किया है, लेकिन आपके इवेंट उस ऐप्लिकेशन पर नहीं दिख रहे हैं.
- आपने Google Photos से फ़ोटो एडिटिंग ऐप्लिकेशन पर कोई फ़ोटो शेयर की है, लेकिन फ़ोटो लोड नहीं हो रही है.
अगर आपको ऐसी समस्याएं आ रही हैं, तो सीधे तौर पर डेवलपर से संपर्क करें.
तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन डेवलपर से संपर्क करना
तीसरे पक्ष के किसी डेवलपर की संपर्क जानकारी खोजने के लिए:
- ऐप्लिकेशन या सेवा पर जाएं.
- Google खाते से जुड़ा कुछ डेटा शेयर करने के लिए, Google से साइन इन करें या कॉल-टू-ऐक्शन बटन पर क्लिक करें.
- 'Google से साइन इन करें' स्क्रीन पर जाने के लिए, आपको ऐप्लिकेशन या सेवा से साइन आउट करना पड़ सकता है.
डेवलपर का ईमेल पाने के लिए, अगली स्क्रीन पर सबसे ऊपर ऐप्लिकेशन या वेबसाइट का नाम चुनें. कुछ मामलों में, हो सकता है कि डेवलपर का ईमेल उपलब्ध न हो.
हैक किए गए खाते को सुरक्षित करना
- अगर आपको लगता है कि किसी ने आपका Google खाता हैक कर लिया है, तो: हैक किए गए Google खाते को सुरक्षित करने के लिए यह तरीका अपनाएं.
- अगर आपका Google खाता हैक हो जाता है, तो कोई दूसरा व्यक्ति तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा पर साइन इन करने के लिए, आपके खाते का इस्तेमाल कर सकता है. अपने खाते की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए, दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू करें.
- सभी खातों की सुरक्षा प्रोग्राम की मदद से, Google आपके लिंक किए गए खातों को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करता है. यह प्रोग्राम, संदिग्ध गतिविधि का पता लगाता है और सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं शेयर करता है. ये सूचनाएं, आपके Google खाते से जुड़े तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं के साथ शेयर की जाती हैं.
- अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके तीसरे पक्ष के खाते को हैक कर लिया है, तो डेवलपर से सीधे संपर्क करें.
इसी विषय से जुड़े लिंक
- अपने Google खाते और तीसरे पक्षों के बीच के कनेक्शन को मैनेज करना
- 'Google से साइन इन करें' सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें
- 'Google से साइन इन करें' सुविधा, डेटा को सुरक्षित तरीके से शेयर करने में आपकी मदद कैसे करती है
- अपने Google खाते का ऐक्सेस, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के साथ शेयर करना
- तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं के साथ Google खाता लिंक करना
- Google खाते को लिंक करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, सुरक्षित तरीके से डेटा शेयर करने में Google आपकी मदद कैसे करता है