'फटाफट सेटिंग' में सुलभता सेवाएं जोड़ना

टॉप स्क्रीन से नीचे की ओर स्वाइप करने पर आपको अपनी पसंदीदा सुलभता सेवाएं आसानी से मिल जाएं, इसके लिए उन्हें 'फटाफट सेटिंग' में जोड़ें.

इसमें ये सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं:

'फटाफट सेटिंग' खोलना

  1. सबसे पहले दिखने वाली कुछ सेटिंग देखने के लिए स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. अपने फ़ोन की सभी 'फटाफट सेटिंग' को पाने के लिए, नीचे की ओर फिर से स्वाइप करें.

सेटिंग को चालू या बंद करना

  • किसी सेटिंग को चालू या बंद करने के लिए, उस पर टैप करें. जिन सेटिंग के आइकॉन की रोशनी कम होती है वे बंद होती हैं.
  • किसी सेटिंग के ज़्यादा विकल्पों के लिए, उसके आइकॉन को दबाकर रखें.

किसी सेटिंग को जोड़ना, हटाना या उसकी जगह बदलना

  1. स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर दो बार स्वाइप करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  3. सेटिंग को दबाकर रखें.
  4. सेटिंग को खींचकर वहां छोड़ें जहां आपको इसे रखना है.
    • किसी सेटिंग को जोड़ने के लिए, इसे "टाइल जोड़ने के लिए दबाकर रखें और खींचकर छोड़ें" वाले हिस्से से खींचकर छोड़ें.
    • किसी सेटिंग को हटाने के लिए, इसे खींचकर "हटाने के लिए, खींचकर यहां छोड़ें" वाले हिस्से में छोड़ें.
अहम जानकारी: कुछ ऐप्लिकेशन आपसे पूछ सकते हैं कि क्या उनके आइकॉन को, 'फटाफट सेटिंग' मेन्यू में टाइल के तौर पर जोड़ना है. आपके पास, इन आइकॉन को किसी भी समय हटाने या फिर से जोड़ने का विकल्प होता है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9311938276051437864
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false