सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कपड़े और ऐक्सेसरी के विज्ञापन देने के लिए सबसे सही तरीके

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

खरीदार अब Google का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. वे यहां खरीदारी के आइडिया और सबसे अच्छे प्रॉडक्ट ढूंढ रहे हैं. साथ ही, वे कपड़े और ऐक्सेसरी भी खरीद रहे हैं. अपने प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ करने और अपने कारोबार को सफल बनाने के लिए, यहां दिए गए तरीके आज़माएं. इनमें सबसे ज़रूरी सलाह, सबसे पहले दी गई है. सही जानकारी देकर, अपने प्रॉडक्ट के लिए सबसे सही खरीदारों की पहचान की जा सकती है और उनका ध्यान खींचा जा सकता है. ऐसा करने से, इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि वे खरीदारी के लिए आपके प्रॉडक्ट को ही चुनें.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


डेटा की ज़रूरी शर्तें

आम तौर पर, ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोग कपड़े और ऐक्सेसरी वाले प्रॉडक्ट खरीदने का फै़ैसला लेते समय, किसी प्रॉडक्ट की खास जानकारी देखना चाहते हैं. अगर आपने सही प्रॉडक्ट डेटा सबमिट किया होगा, तो खरीदारों को सोच-समझकर फ़ैसला लेने में मदद मिलेगी.

अच्छी क्वालिटी वाली इमेज देना

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय खरीदार, बेचे जा रहे प्रॉडक्ट का आकलन करने और खरीदारी का फ़ैसला लेने के लिए प्रॉडक्ट की इमेज पर काफ़ी भरोसा करते हैं. इमेज देखकर, खरीदारों को यह फ़ैसला लेने में मदद मिलती है कि आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर क्लिक करना है या नहीं. एक अच्छी क्वालिटी की इमेज का इस्तेमाल करें और पहली बार में ही खरीदारों पर अच्छी छाप छोड़ें.

  • इमेज का रिज़ॉल्यूशन कम से कम 512x512 होना चाहिए. हालांकि, बेहतर क्वालिटी के लिए उसका रिज़ॉल्यूशन 1024 या इससे ज़्यादा होना चाहिए. खरीदार आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को डेस्कटॉप, टैबलेट या मोबाइल फ़ोन पर देख सकते हैं. इसलिए, प्रॉडक्ट की ऐसी बेहतरीन इमेज इस्तेमाल करें जो इन सभी डिवाइसों पर अच्छी दिखे. बेहतर क्वालिटी के लिए, इमेज की चौड़ाई कम से कम 1,500 पिक्सल होनी चाहिए. वर्टिकल इमेज के लिए सबसे सही आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात) 9:11 होता है. वहीं, हॉरिज़ॉन्टल इमेज के लिए यह रेशियो 4:3 होता है. साइज़ बदलने वाले किसी UTM पैरामीटर (उदाहरण के लिए, http://thumbnail.google.com/imageurl.jpg?ex=400x400) को हटाना न भूलें.
  • ऐसी इमेज दिखाएं जिसमें मॉडल ने ये कपड़े पहने हों. खरीदारों को यह दिखाया जा सकता है कि आपका प्रॉडक्ट किसी व्यक्ति पर कैसा लगेगा. इससे आपको खरीदारों को अपना प्रॉडक्ट खरीदने के लिए बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है. अगर पूरे शरीर की इमेज का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो मॉडल के सिर या पैर वाले हिस्से में काट-छांट करने से बचें. अगर पूरी ड्रेस के बजाय उसका एक हिस्सा, जैसे कि सिर्फ़ टॉप बेचा जा रहा है, तो पक्का करें कि इमेज में फ़ोकस आपके प्रॉडक्ट पर हो, ताकि खरीदार समझ सकें कि क्या बेचा जा रहा है. लाइफ़स्टाइल इमेज का लिंक [lifestyle_image_link] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • कपड़ों के अलावा दूसरे प्रॉडक्ट जैसे कि जूते, हैंडबैग या एक्सेसरी को अपनी मुख्य इमेज में दिखाएं. इसके अलावा, बाकी इमेज में ये सभी प्रॉडक्ट, मॉडल को पहने हुए दिखाएं. अपनी मुख्य इमेज में साफ़ तौर पर उस प्रॉडक्ट को दिखाएं जो आप बेच रहे हैं और उसके साथ डाली जाने वाली दूसरी इमेज में प्रॉडक्ट बारे में ज़्यादा जानकारी दें और उसे मॉडल के साथ दिखाएं.
  • बिलकुल सफ़ेद या पारदर्शी बैकग्राउंड का इस्तेमाल करें. इन रंगों का इस्तेमाल करने से आपकी इमेज अलग-अलग फ़ॉर्मैट, स्टाइल या डिज़ाइन में अच्छी दिखती है.
  • मुख्य इमेज के अलावा, अपने प्रॉडक्ट की अन्य इमेज भी शामिल करें. प्रॉडक्ट की ज़्यादा इमेज देने से, लोग आपके प्रॉडक्ट को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं. प्रॉडक्ट की नज़दीक से ली गई और अलग-अलग हिस्सों की इमेज से, लोगों को यह तय करने में मदद मिलती है कि प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए या नहीं. ज़्यादा बारीकियां दिखाने वाली फ़ोटो, प्रॉडक्ट स्टेजिंग या अलग-अलग बैकग्राउंड वाली इमेज भी शामिल की जा सकती है. उदाहरण के लिए, लोगों को लुभाने के लिए एक सुंदर बैकग्राउंड में किसी ड्रेस के साथ ली गई, अपने प्रॉडक्ट की कोई और इमेज दी जा सकती है. दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.
उदाहरण

कपड़े के प्रॉडक्ट के लिए मुख्य इमेज के अलावा डाली जाने वाली अन्य इमेज का उदाहरण यहां देखें.

कपड़ों से अलग दूसरे प्रॉडक्ट के लिए, मुख्य इमेज के अलावा डाली जाने वाली अन्य इमेज का उदाहरण यहां देखें.


अपने प्रॉडक्ट के टाइटल को बेहतर बनाना

प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा सटीक टाइटल देकर, खरीदारों का ध्यान खींचना और उन्हें अपने प्रॉडक्ट के खरीदारों में बदलना आसान होता है.

टाइटल के पहले 70 वर्णों में, प्रॉडक्ट के बारे में सबसे अहम जानकारी दें. उन एट्रिब्यूट को शामिल करें जो इमेज में नहीं दिखती हैं, जैसे कि मशहूर ब्रैंड का नाम, साइज़, साइज़ टाइप या मनमुताबिक बनाने के विकल्प. पक्का करें कि आपने उन चीज़ों को थोड़े शब्दों में और साफ़ तौर पर हाइलाइट किया है जो आपके प्रॉडक्ट को उपयोगकर्ता के लिए ज़्यादा काम का बनाती हैं. कपड़े और ऐक्सेसरी के लिए, यहां दिए गए टाइटल [title] एट्रिब्यूट वाले फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें:

ब्रैंड + प्रॉडक्ट टाइप + दूसरे ज़रूरी एट्रिब्यूट

अपने प्रॉडक्ट के टाइटल को ऑप्टिमाइज़ करें, ताकि खोज के नतीजों में आपके प्रॉडक्ट बेहतर तरीके से दिखें और उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव मिल सके. टाइटल [title] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

  • अगर लागू हो, तो साइज़ टाइप जोड़ें. साइज़ टाइप दिखाने से, उन खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट ढूंढने में मदद मिलेगी जो किसी खास साइज़ की तलाश कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, “प्लस साइज़”, “छोटी कद-काठी की महिला के लिए कपड़े” या “गर्भवती या हाल ही में मां बनी महिला के लिए कपड़े” को अपने टाइटल [title] एट्रिब्यूट में शामिल करें.
  • अगर प्रॉडक्ट को मनमुताबिक बनाने की सुविधा दी जाती है, तो कुछ ऐसा करें कि खरीदारों को इसके बारे में विज्ञापन या लिस्टिंग देखते ही पता चल जाए. पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा, आपके प्रॉडक्ट को दूसरों से अलग बना सकती है. टाइटल एट्रिब्यूट में “पसंद के मुताबिक”, “मनमुताबिक” या “मोनोग्राम वाला प्रॉडक्ट” जोड़ें. पसंद के मुताबिक बनाए जाने वाले प्रॉडक्ट के विज्ञापन देने के सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • मशहूर ब्रैंड के नाम को सबसे पहले रखें. कुछ ब्रैंड, उन्हें पसंद करने वाले खरीदारों का ध्यान खींच सकते हैं. ब्रैंड का नाम मशहूर है या नहीं, यह पता लगाने के लिए, Google Trends का इस्तेमाल करके देखें कि खरीदार आम तौर पर ब्रैंड का नाम खोजते हैं या नहीं.
  • अगर आपके प्रॉडक्ट की इमेज में लिंग या उम्र समूह की जानकारी साफ़ तौर पर नहीं दिख रही है, तो उसकी जानकारी अलग से दें. टाइटल [title] एट्रिब्यूट की वैल्यू में लैंगिक जानकारी शामिल करें. जैसे, महिलाओं के लिए, पुरुषों के लिए, लड़कियों के लिए या लड़कों के लिए. हालांकि, अगर आपका प्रॉडक्ट छोटे बच्चों या शिशुओं के लिए बनाया गया है, तो प्रॉडक्ट के टाइटल में उम्र समूह [age_group] एट्रिब्यूट के लिए भी वैल्यू जोड़ें. जैसे, शिशु, छोटे बच्चे या नवजात शिशु. खरीदारों की मदद के लिए, यूनिसेक्स प्रॉडक्ट में भी उम्र समूह बताया जा सकता है, जैसे कि वयस्क या बच्चे.
  • रंग, साइज़, सामग्री, और/या पैटर्न एट्रिब्यूट शामिल करें. जब खरीदार कपड़ों और ऐक्सेसरी की खरीदारी करते हैं, तो इन एट्रिब्यूट से उन्हें यह तय करने में मदद मिलती है कि आपका प्रॉडक्ट उनके लिए सही है या नहीं. सही रंग, साइज़, और/या सामग्री, खरीदारों के लिए आपका प्रॉडक्ट खरीदने की सबसे अहम वजह हो सकती है.

अपने प्रॉडक्ट के टाइटल को ऑप्टिमाइज़ और टेस्ट करने के लिए फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करना

ध्यान दें: फ़िलहाल, फ़ीड के नियम Merchant Center के क्लासिक वर्शन में ही उपलब्ध हैं.

फ़ीड के नियमों से, एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़ने या अपने टाइटल [title] एट्रिब्यूट को, दूसरे एट्रिब्यूट की जानकारी से बदलने में मदद मिलती है. यहां दिए गए कुछ उदाहरण देखें और फ़ीड के नियमों को सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

  • अहम एट्रिब्यूट की वैल्यू को मिले-जुले रूप में इस्तेमाल करके, टाइटल में दी गई मौजूदा वैल्यू को बदला जा सकता है. उदाहरण के लिए, टाइटल [title] एट्रिब्यूट की वैल्यू को ब्रैंड [brand] + “ , “ + टाइटल [title] + “ , “ + रंग [color] + “, “ + साइज़ [size] एट्रिब्यूट की वैल्यू से बदलें.

  • कैटगरी [category] या ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट में “मनमुताबिक” या “पसंद के मुताबिक” शब्दों को खोजकर, उन्हें टाइटल [title] एट्रिब्यूट की शुरुआत में जोड़ें.
  • प्रॉडक्ट के लिए, लिंग [gender] या उम्र समूह [age_group] एट्रिब्यूट की वैल्यू के आधार पर, टाइटल [title] एट्रिब्यूट में “पुरुषों के लिए” या “लड़कियों के लिए” जैसे कभी न बदलने वाले शब्द जोड़ें. उदाहरण के लिए, अगर उम्र समूह [age_group] = adult और लिंग = male है, तो आपके पास टाइटल [title] एट्रिब्यूट में “पुरुषों के लिए” जोड़ने का नियम बनाने का विकल्प है.


रंगों के लिए एक जैसे नाम इस्तेमाल करना

प्रॉडक्ट ढूंढते समय, खरीदार पहले से कुछ रंग सोच चुके होते हैं. प्रॉडक्ट के लिए, टाइटल [title], ब्यौरा [description], और रंग [color] एट्रिब्यूट की वैल्यू में रंग का नाम शामिल करने से, हम खरीदारों को उनके पसंदीदा रंग के प्रॉडक्ट आसानी से दिखा पाएंगे.

आपके प्रॉडक्ट डेटा में सबमिट किया गया रंग का नाम, आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर इस्तेमाल किए गए रंग के नाम से मेल खाना चाहिए. अपने प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज और शॉपिंग विज्ञापन में, रंग का अलग-अलग नाम न दिखाएं. ऐसा करने से, प्रॉडक्ट अस्वीकार होने से बचा जा सकता है और खरीदारों को भी कोई दुविधा नहीं होगी. उदाहरण के लिए, अगर आपका प्रॉडक्ट “हल्के नीले” रंग का है, तो रंग का नाम “नीला” लिखने के बजाय टाइटल [title], ब्यौरा [description], और रंग [color] एट्रिब्यूट की वैल्यू में “हल्का नीला” ही जोड़ें.

अगर आपके प्रॉडक्ट (जैसे, गहने) में कई रंग हैं, तो “/” से अलग करके तीन रंगों की जानकारी सबमिट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपका प्रॉडक्ट फ़िरोज़ी रंग के स्टोन वाला सोने का हार है, तो रंग [color] एट्रिब्यूट की वैल्यू “gold/turquoise” सबमिट करें. “multicolor”, “multi” या ऐसी ही अन्य वैल्यू का इस्तेमाल न करें. प्रॉडक्ट में रंगों की जानकारी साफ़ तौर पर देने से, इनका मिलान उन प्रॉडक्ट से कराने में आसानी होती है जिन्हें लोग रंगों के आधार पर ढूंढते हैं. रंग [color] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.


अपना प्रॉडक्ट टाइप तैयार करना

अपने प्रॉडक्ट डेटा में प्रॉडक्ट को अलग-अलग कैटगरी में रखने से, शॉपिंग कैंपेन के लिए अच्छा स्ट्रक्चर मिलता है. इससे प्रॉडक्ट को मैनेज करने और उसके लिए बिडिंग करने का काम असरदार तरीके से किया जा सकता है. प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट के लिए, ज़्यादा जानकारी वाली वैल्यू दें. उदाहरण के लिए, कपड़े और ऐक्सेसरी > कपड़े > ऊपर से पहने जाने वाले कपड़े > कोट और जैकेट > डेनिम जैकेट. साथ ही, Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] एट्रिब्यूट की दो से तीन लेवल तक की वैल्यू सबमिट करें.

'प्रॉडक्ट टाइप' एट्रिब्यूट को बदलने के लिए, फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करना

ध्यान दें: फ़िलहाल, फ़ीड के नियम Merchant Center के क्लासिक वर्शन में ही उपलब्ध हैं.

फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट डेटा में दी गई दूसरी वैल्यू के आधार पर प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट को बदला जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट की वैल्यू apparel पर सेट है, तो हो सकता है कि इतनी जानकारी काफ़ी न हो. इसलिए, इसे ज़्यादा जानकारी वाली वैल्यू से बदला जा सकता है, जैसे कि पुरुषों के लिए > कपड़ा > पैंट. हालांकि, ऐसा तभी किया जा सकता है, जब लिंग [gender] एट्रिब्यूट की वैल्यू male पर सेट हो और टाइटल [title] एट्रिब्यूट में "पैंट" शब्द शामिल किया गया हो. फ़ीड के नियम अप सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.


साइज़ टाइप और साइज़ सिस्टम के बारे में जानकारी देना

कपड़े और ऐक्सेसरी खोजते समय, अगर खरीदारों को प्रॉडक्ट सही साइज़ और सही फ़िटिंग में नहीं मिलेगा, तो वे उसे नहीं खरीदेंगे. साइज़ [size], साइज़ टाइप [size_type], और साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, साफ़ तौर पर अपने प्रॉडक्ट के साइज़ की जानकारी दें. साइज़ [size] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

हालांकि, साइज़ टाइप [size_type] और साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट जोड़ना ज़रूरी नहीं है, लेकिन इनसे खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी मिलती है और उन्हें सही साइज़ चुनने में आसानी होती है. अगर आपने ये एट्रिब्यूट नहीं दिए हैं, तो सिस्टम डिफ़ॉल्ट वैल्यू इस्तेमाल करेगा.

अगर कोई कपड़ा किसी खास साइज़ में आता है, तो ज़्यादा काम के खोज नतीजों में अपने प्रॉडक्ट को दिखाने के लिए, साइज़ टाइप [size_type] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. यहां दिए गए उदाहरण में, साइज़ [size] और साइज़ टाइप [size_type] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के कुछ तरीके देखें. साइज़ टाइप [size_type] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

महिलाओं की, 4P साइज़ की बिना आस्तीन वाली कॉटन ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
टाइटल [title] साइज़ [size] साइज़ टाइप [size_type]
महिलाओं के लिए बिना आस्तीन की कॉटन की ड्रेस - 4P 4P छोटी कद-काठी की महिला के लिए कपड़े
महिलाओं के लिए बिना आस्तीन की कॉटन की ड्रेस - 4P 4, छोटी कद-काठी की महिला के लिए कपड़े छोटी कद-काठी की महिला के लिए कपड़े

इसी तरह, साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट के इस्तेमाल से खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट के बारे में काम की जानकारी मिलती है और वे खरीदारी से जुड़े फ़ैसले ले पाते हैं. अगर ऐक्सेसरी या कपड़े कई देशों में बनते हैं और हर देश के हिसाब से उनका अलग-अलग साइज़ तय किया जाता है, तो पक्का करें कि आपने अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट की वैल्यू साफ़ तौर पर सबमिट की हो. साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.


प्रॉडक्ट के वैरिएंट को, सामान के ग्रुप के किसी एक आईडी के तहत, अलग-अलग सामान के तौर पर सबमिट करना

प्रॉडक्ट के वैरिएंट को, एक ही सामान के ग्रुप के आईडी [item_group_id] में एक साथ रखकर, ज़्यादा आसानी से मैनेज किया जा सकता है.

अगर आपके प्रॉडक्ट के कई वैरिएंट हैं, तो इसके हर रंग, साइज़, सामग्री, और पैटर्न को अलग प्रॉडक्ट के रूप में सबमिट करें. प्रॉडक्ट के वैरिएंट के उदाहरण यहां देखें:

  • अगर कोई ड्रेस एक साइज़ और पांच रंगों में आती है, तो प्रॉडक्ट के पांच वैरिएंट होते हैं.
  • अगर जूतों की कोई जोड़ी तीन साइज़, चार रंगों, और दो तरह की सामग्री में आती है, तो इस हिसाब से जूतों की उस जोड़ी के 24 वैरिएंट होते हैं.
  • अगर एक बैग दो साइज़, तीन रंगों, और दो पैटर्न में आता है, तो प्रॉडक्ट के 12 वैरिएंट होते हैं.

प्रॉडक्ट से जुड़े एट्रिब्यूट की वैल्यू में, वैरिएंट के सभी विकल्पों को एक ही वैल्यू के रूप में न दिखाएं. यहां दिए गए उदाहरण में देखें कि शर्ट एक साइज़ और तीन रंगों में आती है, लेकिन वे सभी एक ही सामान के ग्रुप के आईडी [item_group_id] में शामिल हैं.

उदाहरण

बड़े साइज़ की, कई रंगों में उपलब्ध, और कॉलर के नीचे बटन वाली चौड़ी पट्टी की शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
आईडी [id] टाइटल
[title]
सामान के ग्रुप का आईडी
[item_group_id]
साइज़
[size]
रंग
[color]
8842 कॉलर के नीचे बटन वाली चौड़ी पट्टी की शर्ट - L 8842 L नीला, हरा, और नारंगी

इसके बजाय, हर प्रॉडक्ट वैरिएंट को फ़ीड में एक अलग सामान के तौर पर सबमिट करना चाहिए. ऐसा हो सकता है कि उपलब्ध एट्रिब्यूट, आपके हर प्रॉडक्ट वैरिएंट के बारे में बताने के लिए काफ़ी न हों. जिन वैरिएंट के लिए एट्रिब्यूट उपलब्ध नहीं हैं उनकी जानकारी सबमिट करने के सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

बड़े साइज़ की, कई रंगों में उपलब्ध, और कॉलर के नीचे बटन वाली चौड़ी पट्टी की शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
आईडी
[id]
टाइटल
[title]
सामान के ग्रुप का आईडी
[item_group_id]
साइज़
[size]
रंग
[color]
8842-lb कॉलर के नीचे बटन वाली चौड़ी पट्टी की शर्ट - L 8842 L नीला
8842-lg कॉलर के नीचे बटन वाली चौड़ी पट्टी की शर्ट - L 8842 L हरा
8842-lo कॉलर के नीचे बटन वाली चौड़ी पट्टी की शर्ट - L 8842 L नारंगी

खरीदारों को बेहतर अनुभव देने के लिए, आपके सबमिट किए गए इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट को, प्रॉडक्ट के वैरिएंट से मेल खाना चाहिए. साथ ही, आपके विज्ञापन या लिस्टिंग पर उस लैंडिंग पेज का लिंक होना चाहिए जिस पर पहले से सही वैरिएंट चुना गया हो. अगर दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके कोई फ़ोटो सबमिट की जाती है, तो उसमें भी वही वैरिएंट दिखना चाहिए.

प्रॉडक्ट वैरिएंट को, सामान के ग्रुप का आईडी[item_group_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, एक साथ रखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको तीन साइज़ (छोटा, मीडियम, बड़ा) और दो रंगों में कोई टॉप बेचना है, तो प्रॉडक्ट के इन छह वैरिएंट के लिए सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट की एक ही वैल्यू सबमिट करनी चाहिए.

उदाहरण

ब्लैक या हेदर रंग और छोटे, मीडियम या बड़े साइज़ के, छोटी और ढीली आस्तीन वाले महिलाओं के टॉप का प्रॉडक्ट डेटा
आईडी
[id]
टाइटल
[title]
सामान के ग्रुप का आईडी
[item_group_id]
साइज़
[size]
रंग
[color]
72025-s-hth महिलाओं का छोटी और ढीली बांह वाला टॉप - हेदर 72025 S हेदर
72025-s-blk महिलाओं का छोटी और ढीली बांह वाला टॉप - ब्लैक 72025 S ब्लैक
72025-m-hth महिलाओं का छोटी और ढीली बांह वाला टॉप - हेदर 72025 M हेदर
72025-m-blk महिलाओं का छोटी और ढीली बांह वाला टॉप - ब्लैक 72025 M ब्लैक
72025-l-hth महिलाओं का छोटी और ढीली बांह वाला टॉप - हेदर 72025 L हेदर
72025-l-blk महिलाओं का छोटी और ढीली बांह वाला टॉप - ब्लैक 72025 L ब्लैक

सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल उन प्रॉडक्ट के लिए न करें जो प्रॉडक्ट वैरिएंट नहीं हैं. यहां दिए गए उदाहरण देखें:

  • रिलेटेड प्रॉडक्ट का ग्रुप: किसी ऐसे कोऑर्डिनेटेड आउटफ़िट को एक ही प्रॉडक्ट वैरिएंट ग्रुप में नहीं रखना चाहिए जिसके पीस अलग-अलग बेचे जाते हों, जैसे कि मैचिंग ट्राउज़र और टॉप.
  • किसी प्रॉडक्ट की अलग-अलग स्टाइल: जैसे, छोटी आस्तीन वाली टी-शर्ट, लंबी आस्तीन वाली टी-शर्ट, और एक जैसे डिज़ाइन वाले स्वेटर, एक ही प्रॉडक्ट वैरिएंट ग्रुप में शामिल नहीं करने चाहिए. कपड़ों की हर कैटगरी, खुद में एक प्रॉडक्ट वैरिएंट ग्रुप होती है. इसलिए, हर तरह के साइज़ और रंग के वैरिएंट के लिए अलग-अलग सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट होता है.

हालांकि, बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, कपड़ों के इन अलग-अलग पीस को एक सामान के तौर पर दिखाया जा सकता है. साथ ही, एक साइज़ और रंग की वैल्यू वाले बंडल के तौर पर बेचा जा सकता है. बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18371672819696896976
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false