सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

जिन वैरिएंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता उन्हें सबमिट करने के सबसे सही तरीके

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

प्रॉडक्ट के सबसे आम तरह के वैरिएशन में, रंग [color], साइज़ [size], पैटर्न [pattern], सामग्री [material], उम्र समूह [age_group], लिंग [gender], साइज़ टाइप [size_type], और साइज़ सिस्टम [size_system] के लिए पूरी जानकारी वाले प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

अगर आप ग्राहक की पसंद के मुताबिक ऑर्डर पर प्रॉडक्ट बनाकर बेचते हैं, तो शायद आप अपने वैरिएंट की पूरी जानकारी देने के लिए, इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न कर पाएं. ऐसा तब भी हो सकता है, जब आप ऐसे प्रॉडक्ट बेचते हैं जो दूसरी क्वालिटी के मुताबिक अलग होते हैं. यहां कुछ सबसे सही तरीके बताए गए हैं, जिनमें आपके लिए सलाह दी गई हैं. इनमें बताया गया है कि प्रॉडक्ट के वैरिएंट तब कैसे सबमिट किए जाएंगे, जब Google के बताए गए प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, आपके प्रॉडक्ट के लिए नहीं किया जा सकता.

अगर आपको यहां इस्तेमाल किए जा रहे शब्दों के बारे में नहीं पता है, तो प्रॉडक्ट की जानकारी देने वाले एट्रिब्यूट और वैरिएंट के बारे में ज़्यादा जानें.

ऐसे प्रॉडक्ट जो इस्तेमाल न किए जा सकने वाले वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हैं, उन्हें सबमिट करने के सबसे सही तरीके

  • साथ काम करने वाले, तीसरे पक्ष के हर प्रॉडक्ट के लिए एक ही प्रॉडक्ट को कई बार सबमिट न करें. उदाहरण के लिए, ऐसे विंडशील्ड वाइपर जो कई तरह की कार के साथ काम करते हैं. इसके अलावा, ऐसे फ़ोन केस जो अलग-अलग फ़ोन के साथ काम करते हैं. इसके बजाय, प्रॉडक्ट के साथ काम करने वाले सभी प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी दें.
  • अगर किसी मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के अलग-अलग वैरिएंट बेचे जा रहे हों और डिज़ाइन के हिसाब से हर प्रॉडक्ट को एक अलग प्रॉडक्ट माना जाता हो, तो इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें:
    • शीर्षक और ब्यौरे में, अंतर बताएं.
    • यह पक्का करें कि हर प्रॉडक्ट का उससे जुड़ा कोई जीटीआईएन या दूसरा यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर हो, जिससे यह पता चल सके कि वह प्रॉडक्ट, दूसरे प्रॉडक्ट से कैसे अलग है.

उदाहरण

आप गाड़ी के पुर्ज़े बेचने वालों में से हैं और बेचा जाने वाला हर पुर्ज़ा, उस कार के निर्माता और मॉडल के हिसाब से अलग है जिसमें उस पुर्ज़े का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रॉडक्ट फ़ीड की खास बातों में निर्माता और मॉडल के लिए एट्रिब्यूट नहीं दिए गए हैं. इसलिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, वैरिएंट सबमिट नहीं किए जा सकते. इसके बजाय, आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा में हर यूनीक प्रॉडक्ट को सिर्फ़ एक बार सबमिट करना चाहिए. साथ ही, ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट में हर प्रॉडक्ट के लिए, यह जानकारी भी देनी चाहिए कि दोनों प्रॉडक्ट साथ में कैसे काम करते हैं. जैसे, पुर्ज़े को कार के किस निर्माता और मॉडल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. ध्यान दें कि यूनीक प्रॉडक्ट की पहचान, उसके मैन्युफ़ैक्चरर पार्ट नंबर [mpn] और मैन्युफ़ैक्चरर की ओर से असाइन किए गए ब्रैंड [brand] से की जाती है. इसके अलावा, मैन्युफ़ैक्चरर से लिए गए मान्य GTIN [gtin] से भी यूनीक प्रॉडक्ट की पहचान की जाती है.

साथ काम करने वाले या नए जैसे किए गए तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट सबमिट करने के सबसे सही तरीके

  • आप अपने प्रॉडक्ट डेटा में, पूरी तरह से कॉन्फ़िगर किया गया प्रॉडक्ट सबमिट कर सकते हैं. इसके अलावा, प्रॉडक्ट के कॉम्पोनेंट सबमिट कर सकते हैं.
  • अगर पूरी तरह से कॉन्फ़िगर किया गया प्रॉडक्ट सबमिट किया जाता है, तो उन प्रॉडक्ट को सबमिट करें जो आसानी से उपलब्ध हैं और सबसे ज़्यादा बिकते हैं.
  • किसी प्रॉडक्ट का कॉम्पोनेंट सबमिट करने पर, पक्का करें कि प्रॉडक्ट की इमेज, ब्यौरे, और कीमत से उस कॉम्पोनेंट के बारे में पता चलता हो जिसे बेचा जा रहा है. कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट के लिए, सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अगर आपकी इन्वेंट्री और कीमतें दिन में बार-बार बदलती हैं, तो सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें.

उदाहरण

ऐसे मैन्युफ़ैक्चरर जो खरीदार की पसंद के मुताबिक गहने बनाते हैं और फ़ाइनल प्रॉडक्ट बनाने के लिए, अपनी वेबसाइट पर खरीदारों को सेटिंग और पत्थरों के विकल्प चुनने की सुविधा देते हैं. आपके प्रॉडक्ट के कई कॉम्बिनेशन हो सकते हैं और आप उन सभी को अपने प्रॉडक्ट डेटा में सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट के साथ, वैरिएंट के तौर पर सेट नहीं करना चाहते. इसके बजाय, Google पर प्रॉडक्ट के सिर्फ़ सबसे ज़्यादा बिकने वाले कॉन्फ़िगरेशन का प्रमोशन करने का फ़ैसला लिया जाता है. जब कोई खरीदार आपके गहने का विज्ञापन देखता है, तो उसे पूरी तरह से कॉन्फ़िगर किए गए प्रॉडक्ट की कीमत और इमेज दिखती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1386648012333032611
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false