सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Merchant Center में प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center में प्रॉडक्ट की जानकारी अपलोड करने के बाद, उसमें बदलाव किए जा सकते हैं. ऐसा सीधे Merchant Center में जाकर किया जा सकता है. इस लेख में, प्रॉडक्ट की सुविधाओं, उसके ब्यौरे, और दूसरे एट्रिब्यूट में बदलाव करने का तरीका बताया गया है.

निर्देश

Merchant Center में प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू में प्रॉडक्ट चुनें. इसके बाद, सभी प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  3. वह प्रॉडक्ट चुनें जिसकी जानकारी में आपको बदलाव करना है.
  4. प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करने के लिए, पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद, जिस एट्रिब्यूट में बदलाव करना हो उसकी वैल्यू को बदलें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें. Google, प्रॉडक्ट की जानकारी में किए गए बदलावों की समीक्षा करेगा. बदलावों को मंज़ूरी मिलने के बाद, आपका प्रॉडक्ट अपडेट कर दिया जाएगा.

ध्यान दें: बदलाव हमेशा के लिए लागू हो जाते हैं. साथ ही, ये आपके फ़ीड में किए गए अपडेट को भी बदल देते हैं. इन्हें प्रोसेस होने में कुछ मिनट लग सकते हैं. हालांकि, प्रॉडक्ट की कीमत या खरीदारी के लिए उपलब्धता को लेकर, Merchant Center में किए गए किसी भी बदलाव की तुलना में सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा को प्राथमिकता दी जाती है. ऑटोमेटेड फ़ीड की मदद से बनाए गए ऑफ़र के लिए, लिंक [link] एट्रिब्यूट की वैल्यू में बदलाव नहीं किया जा सकता.

Merchant Center में किए गए बदलावों को पहले जैसा करने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू में प्रॉडक्ट चुनें. इसके बाद, सभी प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  3. वह प्रॉडक्ट चुनें जिसकी जानकारी में आपको बदलाव करना है.
  4. प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करने के लिए, पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करें.
  5. बदले गए एट्रिब्यूट के बगल में मौजूद, वापस लाएं Undo आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको वह वैल्यू दिखेगी जो नए फ़ीड अपलोड में एट्रिब्यूट की वैल्यू है.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

Merchant Center में, सामान के लेवल में किए गए बदलावों का फ़ीड के नियमों पर क्या असर होता है

Merchant Center के किसी एट्रिब्यूट में, अगर मैन्युअल तरीके से बदलाव किया जाता है, तो उस पर कभी भी फ़ीड के नियम लागू नहीं होंगे. उदाहरण के लिए, फ़ीड में सामान A के लिए एट्रिब्यूट X की वैल्यू “1” है और फ़ीड के नियम के मुताबिक यह वैल्यू बदलकर "2" हो गई है. हालांकि, मैन्युअल तरीके से भी इसमें बदलाव किए गए हैं और वैल्यू को बदलकर "3" कर दिया गया है, तो एट्रिब्यूट X की वैल्यू “3” हो जाएगी.

ध्यान दें कि अगर सामान A के एट्रिब्यूट X का इस्तेमाल, किसी दूसरे सामान (सामान B) पर असर डालने वाले फ़ीड के नियमों में किया जाता है, तो मैन्युअल तरीके से किए गए बदलाव के बाद, इसके फ़ीड के नियमों में X के लिए जो वैल्यू दिखेगी वह भी "3" होगी.

ध्यान दें: कस्टम एट्रिब्यूट में बदलाव नहीं किया जा सकता.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14406174704416882107
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false